ICC WTC Point Table: पाकिस्तान की जीत के बाद पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, भारत को हुआ जबरदस्त फायदा, देखें नयी रैंकिंग
ICC WTC Point Table: पाकिस्तान की जीत के बाद पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, भारत को हुआ जबरदस्त फायदा, देखें नयी रैंकिंग

भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC 2021-2023 ) में फायदा पहुंचा है। श्रीलंका क्रिकेट को इस जीत से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया को दो मैच की सीरीज दूसरा मैच हराने के बाद आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC 2021-2023 ) में काफी फायदा हुआ था।

लेकिन इस फायदे से भारतीय टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत के बाद भारतीय टीम को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC 2021-2023 ) में फायदा पहुंचा है। जानिए क्या है अपडेट प्वाइंट टेबल…

पाकिस्तान ने पहले मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

t26tlujo babar azam dimuth karunaratne

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC 2021-2023 ) के तहत खेली जा रही है। जिसके पहले मैच में पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका को चार विकेट से मात दी है। जिसके बाद पाक टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना चुकी है।

इसका बड़ा फायदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC 2021-2023 ) में मिला है, जबकि श्रीलंका टीम को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में हार का काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

Also Read :ICC world test championship के फाइनल में अब बस इस समीकरण से पहुंच सकती है टीम इंडिया, समझे पूरा समीकरण

पाकिस्तान टीम के साथ भारत को भी मिला फायदा

Pakistan squad 1 1260x657 1

श्रीलंका को पहला मैच हराने का फायदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला है। इस मैच में जीत के बाद पाक टीम को 6 प्रतिशत अंक का फायदा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप  में मिला है। पाक टीम के अब 58.33 प्रतिशत अंक हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC 2021-2023 ) में अब तीसरे स्थान पर है।

जबकि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्रमश पहले और दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है तो वहीं भारतीय टीम को अप्रत्यक्ष तौर पर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में फायदा मिला है। भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में चौथे स्थान पर आ गयी है.

यहाँ देखें पूरा ICC WTC का पूरा पॉइंट टेबल

WTC POINT TABLE
WTC POINT TABLE

श्रीलंका का हुआ तीन स्थान का घाटा

Sri Lanka Test team 1260x656 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से चार विकेट से हराने के बाद आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC 2021-2023 ) में श्रीलंका टीम को तीन स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। अब श्रीलंका टीम छठे स्थान पर खिसक गई है। श्रीलंका के पास आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC 2021-2023 ) में 48.15 प्रतिशत अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 ( WTC 2021-2023 ) में वर्तमान में 71.43 प्रतिशत अंक के साथ शिखर पर मौजूद है। पिछले लंबे समय से शिखर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया 70.0 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

वहीं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC 2021-2023 ) प्वाइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज 50 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें, इंग्लैंड (33.33 प्रतिशत अंक) 7वें, टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड (25.93 प्रतिशत अंक) 8वें और बांग्लादेश (13.33 प्रतिशत अंक) 9वें पायदान पर है। वेस्टइंडीज को छोड़कर अन्य तीन टीमों का फाइनल में पहुंचना लगभग ना मुमकिन है।

Also Read :ICC ODI RANKING: इंग्लैंड सीरीज जीत के बाद भारत की चांदी ही चांदी, पाकिस्तान को पछाड़ रैंकिंग में लगायी बम्पर छलांग

Published on July 20, 2022 5:27 pm