IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे की प्लेइंग XI आई सामने, शिखर धवन इस खिलाड़ी का कराएंगे डेब्यू, देखें प्लेइंग XI
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे की प्लेइंग XI आई सामने, शिखर धवन इस खिलाड़ी का कराएंगे डेब्यू, देखें प्लेइंग XI

इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज़(IND vs WI) खेलेगी. इस सीरीज़ का पहला मैच 22 जुलाई, शुक्रवार को खेला जाएगा. इस सीरीज़ में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे विराट कोहली(VIRAT KOHLI), ऋषभ पंत (RISHAB PANT) और जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में टीम की प्लेइंग इलेवन देखने वाली होगी. आखिरी प्लेइंग इलेवन के साथ शिखर धवन दिखाई देंगे.

ऐसी होगी ओपनिंग

shikhar-dhawan

ओपनिंग पर शिखर धवन के साथ कौन आएगा? इस बात पर अभी भी सवाल बना हुआ है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम के पास शुभमन गिल(SHUBHMAN GILL), ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन मौजूद हैं. ऐसे में धवन के साथ शुभमन गिल का ओपनिंग आना तय माना जा रहा है और ईशान किशन टीम से बाहर होंगे ऐसी उम्मीद की जा रही है.

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर ही पक्का हो जायेगा 5 खिलाड़ियों का T20 WORLD CUP में जगह, हुए फ्लॉप तो चकनाचूर होगा सपना

मध्यक्रम में होंगे ये धाकड़

suryakumar-yadav

मध्यक्रम की ज़िम्मेदारी संभालते हुए टीम में आपको नंबर तीन पर सूर्युकमार यादव(SURYAKUMAR YADAV), जो पूरी तरह से फॉर्म में हैं. इसके बाद नंबर चार पर श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER), नंबर पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन(SANJU SAMSON) ईशान किशन(ISHAN KISHAN) की जगह दिखाई दे सकते हैं. आखीर में दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) को फिनिशर के तौर पर टीम में लिया जा सकता है.

ALSO READ:India vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत को मिला नया कप्तान! अगले महीने में संभालेंगा टीम की कमान

ऑलराउंडर

Ravindra jadeja

टीम में रविंद्र जड़ेजा आपको इकलौत ऑलराउंडर देखने को मिलेंगे. इन दिनों जड़ेजा भी अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. न सिर्फ गेंद और बल्ला बल्कि जड़ेजा फील्डिंग में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहें हैं. कहा जाए तो वो फुल फॉर्म में हैं.

गेंदबाज़

टीम में गेंदबाज़ी के लिए अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और स्पिनर युजवेंद्र चहल दिखाई देंगे. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और आवेश खान को शामिल किया जा सकता है. आवेश खान ने टीम के लिए पिछले मैचों में अच्छा किया है.

इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.

ALSO READ:12 कप्तानों की कप्तानी में खेल चुका ये भारतीय खिलाड़ी अभी भी टीम में बरपा रहा है कहर, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Published on July 21, 2022 9:46 pm