इस खिलाड़ी को बना दिया कप्तान तो दुनिया पर राज करेगा भारतीय क्रिकेट, खुद भारतीय दिग्गज ने कर दी मांग
इस खिलाड़ी को बना दिया कप्तान तो दुनिया पर राज करेगा भारतीय क्रिकेट, खुद भारतीय दिग्गज ने कर दी मांग

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में भारत का दौरा खत्म हुआ। तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़ने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant की हर कोई खूब तारीफ कर रहा है। अब हाल ही में बंगाल क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में पद छोड़ने वाले 66 वर्षीय अरुण लाल ने Rishabh Pant को लेके एक बड़ा बयान दिया है। 

बन सकते हैं फ्यूचर कप्तान

अरुण लाल ने बताया है कि रोहित शर्मा के बाद पंत भारत के अगले कप्तान बन सकते हैं। लाल का मानना है कि पंत दबाव को संभाल सकते हैं और वह अपने स्वाभाविक खेल को खेलने से भी डरते नहीं हैं। पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। अरुण लाल ने जागरण टीवी को बताया, 

“मुझे हमेशा लगता है कि कप्तान को टीम में शीर्ष तीन में अपनी जगह बनानी चाहिए। वह (पंत) ऐसा व्यक्ति है जो खेलने से नहीं डरते हैं। उनका खेल, दबाव को अच्छी तरह से संभाल सकता है, टीम को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाल सकता है और ऐसा खिलाड़ी एक महान लीडर हो सकता है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा होगा, अगर हमारे पास पंत जैसा आक्रामक खिलाड़ी टीम का कप्तान हो।”

ALSO READ:IND vs WI: जगह 1 ओपनर 3 किसे मौका देंगे कोच राहुल द्रविड़, सामने आया सबसे बड़े सवाल का जवाब, फाइनल हुआ नाम!

शानदार रहे हैं पंत के आक्रामक तेवर

अरुण लाल का मानना है कि विराट कोहली ने टेस्ट मैच की कप्तानी की सोच को बदल दिया जिससे पंत जैसे खिलाड़ी प्रेरित होकर ऐसी कप्तानी करना जारी रखेंगे। लाल ने आगे कहा,

“एक समय था, जब टेस्ट क्रिकेट में जीत पर विचार किया जाता था, जब आप ड्रॉ करने के लिए खेलते थे, लेकिन अब यह सोच बदल गई है और मैं इसका पूरा श्रेय विराट कोहली को देता हूं। उन्होंने टीम की मानसिकता को बदल दिया और टीम को बिना डरे जीतने के लिए प्रेरित किया। विराट ने उस आक्रामकता को टीम में लाए और अगर पंत इसे जारी रखते हैं, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।”

ALSO READ:दुनिया के 3 बेखौफ बल्लेबाज जिसने कभी नहीं की गेंदबाजो की इज्जत, बल्ले से जमकर उड़ाई धज्जियां, लिस्ट में 1 भारतीय दिग्गज