Placeholder canvas

T20 WC 2022 में हार के बाद कप्तानी से होगी बाबर आजम की छुट्टी? ये 3 खिलाड़ी हैं नये कप्तान बनने के दावेदार

BABAR AZAM

आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 (ICC T20 WC 2022) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अंतिम मैच खेलना है, लेकिन टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी। ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है। जिसके बाद टी20 फॉर्मेट से क्या बाबर आज़म की छुट्टी हो सकती है? अगर ऐसा होता है तो टीम का कौन सा खिलाड़ी कप्तान बन सकता है।

आईसीसी रैंकिंग में टॉपर पाकिस्तान के कारण बाबर आजम के लिए आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 पूरी तरह से फ्लॉप रहा है। आईसीसी टी20 विश्वकप में बाबर आज़म कुल चार मैच में 14 रन ही बना सके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए थे।

मोहम्मद रिजवान ( Mohammad Rizwan)

टीम पाकिस्तान का कप्तान बनाने के मामले में बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम पहले स्थान पर आता है। मोहम्मद रिजवान मौजूदा वक्त में पाकिस्तानी टीम में काफी सबसे अनुभवी खिलाड़ी है।

अच्छी बल्लेबाजी करने के साथ ही खिलाड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग में टीम मुल्तान सुल्तान के लिए कप्तानी भी की है। उनकी कप्तानी में ही टीम पिछले साल ही चैंपियन बनी थी।

Also Read : सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की तरह टी20 में फैंसी शॉट क्यों नही खेलते हैं विराट कोहली, वजह जानकर बढ़ जाएगी इस दिग्गज के लिए और इज्जत

शादाब खान (Shadab Khan)

बाबर आज़म के स्थान पर टीम की कप्तानी का दारोमदार युवा खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) को भी दिया जा सकता है। शादाब खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है।

इसी के साथ वो पाकिस्तानी टी20 टीम के नियमित खिलाड़ी भी हैं। इसी के साथ पाक टीम के उप कप्तान भी हैं। जिसके बाद बाबर आजम के स्थान पर शादाब खान कप्तान का एक विकल्प हैं।

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi)

बाबर आज़म को स्थान पर कप्तान बनाने के लिए शाहीन शाह अफरीदी भी एक अच्छा विकल्प साबित ही सकते हैं। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट में अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

उनकी गेंदबाजी का लोहा पूरी दुनिया मानती है। शाहीन शाह अफरीदी बाबर आज़म के स्थान पर एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

Also Read : टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म है इस युवा भारतीय खिलाड़ी का करियर, रोहित शर्मा नहीं देंगे खेलने का मौका

जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में छाया था मातम, जमीन पर बैठकर रोने लगा ये खिलाड़ी, देखें UNSEEN वीडियो

shadab khan cry

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इस वक्त पाकिस्तान की टीम बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रही है, जहां शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद इस टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो चुकी है. जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार को मिली हार के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों का बेहद ही बुरा हाल रहा.

जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी टीम के उपकप्तान शादाब खान मैच हारने के बाद घुटने पर बैठ कर रोते बिखलते नजर आए जो इस बात को साफ दर्शा रहा है कि इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान के लिए अपने आप को स्थापित करना काफी मुश्किल हो चुका है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DBTV Sports (@dbtvsports)

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में लगातार दूसरा मुकाबला हारने के बाद इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उप कप्तान शादाब खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जहां वह ड्रेसिंग रूम के पास घुटने के बल बैठ कर रोते नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर बाकी खिलाड़ियों ने समझाया जिसके बाद वह थोड़े शांत रहें.

इस मुकाबले की अगर बात करें तो जिंबाब्वे के खिलाफ शादाब खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.

अभी भी बाकी है उम्मीद

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के अपने दूसरे मुकाबले में कप्तान शादाब खान ने भले ही गेंदबाजी में तीन विकेट हासिल किए हो लेकिन जब बल्लेबाजी करने का वक्त आया तो वह केवल 14 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए.

अब पाकिस्तान को अपनी स्थिति सुधारने और टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी के बचे तीन मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे तभी जाकर कुछ संभव हो सकता है.

ALSO READ: भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी अब साउथ अफ्रीका पर ‘हमले’ को है तैयार, VIDEO में जाहिर किए मंसूबे

1 रन से गंवाया दूसरा मुकाबला

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ये लगातार पाकिस्तान की दूसरी हार है. आपको बता दें कि सबसे पहले भारत के खिलाफ पाकिस्तान को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 रन से पाकिस्तानी टीम को हार मिली जहां अब टीम धीरे-धीरे सेमीफाइनल की रेस से बाहर होती नजर आ रही है.

जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मुकाबले में सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम केवल 129 रन बना पाई.

ALSO READ: T20 World Cup 2022: विराट कोहली को नकल उतारती हुई नजर आई श्रीसंत की बेटी, वायरल हुआ वीडियो

“हमसे टकराने से डरेंगी टीमें” भारत के खिलाफ मैच से पहले शादाब खान ने धमकी भरे लहजे में कहा उन दोनों के वापस आने के बाद बात अलग होगी

"हमसे टकराने से डरेंगी टीमें" भारत के खिलाफ मैच से पहले शादाब खान ने धमकी भरे लहजे में कहा उन दोनों के वापस आने के बाद बात अलग होगी

पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वार्म-अप मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान ने 19 ओवर में (बारिश के वजह से मैच 19 ओवर का था) 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 4 विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया.

हार के बाद कप्तान शादाब खान ने इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

इस मैच में पाकिस्तान बिना बाबर आजम और बिना मोहम्मद रिजवान के मैदान पर उतरी थी. इस मैच के लिए पाकिस्तान टीम के कप्तान शादाब खान थे, जो पाकिस्तान के उपकप्तान भी हैं. इंग्लैंड से मिली हार के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए शादाब खान ने कहा कि,

‘मुझे लगता है कि हम सभी विभाग में खराब थे. लेकिन फिर भी फील्डिंग हमारे लिए एक आंख खोलने वाला पक्ष था, हमने कैच नहीं पकड़ा और बहुत मिसफील्ड किया. उम्मीद है कि हम एक साथ बैठकर इन बिन्दुओं पर बात करेंगे. शाहीन अफरीदी हमारे शीर्ष श्रेणी के गेंदबाज हैं और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं, उन्होंने सिर्फ दो ओवर फेंके, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी लय पाई. मुझे लगता है कि सब कुछ शार्टआउट किया गया है, सभी संयोजनों को शार्टआउट किया गया है, जब बाबर और रिजवान वापस आएंगे तो सब कुछ ठीक हो जाएगा. हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन यह अच्छी बात है कि यह अभ्यास मैच था.’

ALSO READ: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव हुए खतरनाक हादसे का शिकार, बाल-बाल बची क्रिकेटर की जान

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया

वार्म-अप मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान के तरफ से सबसे ज्यादा रन शान मसूद ने बनाया. मसूद ने 22 गेंदो में 7 विकेट खोकर 39 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के तरफ से डेविड विली को दो सफलताएं मिली. इस लक्ष्य का पीछा इंग्लैंड ने आसानी के साथ किया और मैच 6 विकेट से जीत लिया.

इंग्लैंड के तरफ से हैरी ब्रुक ने 24 गेंदो में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड को पहले वार्म-अप मैच में जीत दिलाया.

ALSO READ: कागज के टुकड़े पर क्या लिखा था? वेस्टइंडीज को रौंदने के बाद स्कॉटलैंड के कप्तान मार्क वॉट ने किया खुलासा

T20 World Cup 2022: बाबर आजम ने चल दिया बड़ा दांव, टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी होगी भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम ने चल दिया बड़ा दांव, टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी होगी भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिनों का वक्त बाकी रह गया है, जहां भारत को अपना सबसे पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. देखा जाए तो यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के लिए काफी अहम माना जा रहा है, जहां एक तरफ टीम इंडिया अपनी पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की यही रणनीति होगी कि एक बार फिर से टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में पटखनी दे.

इसके लिए पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की प्लेइंग इलेवन में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो पल में खेल बदल सकते हैं.

हर किसी को महा मुकाबले का इंतजार

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले भी कई और मुकाबले होने वाले हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को 23 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, जो इस बात को साफ दर्शाता है कि यूं ही नहीं पाकिस्तान और भारत के मुकाबले को महा मुकाबला कहा जाता है.

इस मैच को देखने के लिए फैंस कुछ भी दांव पर लगाने को तैयार रहते हैं और अपनी- अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए सात समुंदर पार पहुंच जाते हैं और इस बार तो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) है जिसकी वजह से फैंस की दीवानगी और सर चढ़कर बोल रही है.

इस कॉन्बिनेशन के साथ उतरेगी पाकिस्तानी टीम

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अगर पाकिस्तान टीम की ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो हमेशा की तरह मोहम्मद रिजवान के साथ कप्तान बाबर आजम ओपनिंग करने उतरेंगे. आपको बता दें कि इस वक्त मोहम्मद रिजवान बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जो आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन चुके हैं.

ऐसे में भारत के लिए उनका फॉर्म चिंता का विषय बन सकता है, लेकिन बाबर आजम बीते कई वक्त से अपने बल्ले से वह कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद और आसिफ अली को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा शान मसूद भी टीम में है.

वहीं अगर ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर देखा जाए तो शादाब खान, मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम को भी मैदान पर उतारा जा सकता है जिसमें बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी के कौशल भी मौजूद है.

ALSO READ: अभ्यास मैच में 36 रनों से मिली हार के बाद उसी पिच पर विराट कोहली ने शुरू किया जमकर प्रैक्टिस, वीडियो हुआ वायरल

इन गेंदबाजों पर होगी अधिक जिम्मेदारी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अगर पाकिस्तान की गेंदबाजी पर चर्चा की जाए तो इसमें शाहीन शाह आफरीदी पर हर किसी की निगाहें टिकी होंगी जो काफी समय के बाद चोट से वापसी करेंगे. इसके अलावा हरीश रऊफ और मोहम्मद हसनैन को भी टीम में शामिल किया जा सकता है.

एशिया कप में जिस तरह नसीम शाह ने अपने गेंदबाजी से धमाल मचाया था उसे देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि 23 अक्टूबर को होने वाले महा मुकाबले में कप्तान बाबर आजम इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं.

ALSO READ: IND vs PAK: गौतम गंभीर ने निकाला तोड़, कहा अगर शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ अपनाएं ये रणनीति तो भारत के सामने गेंदबाजी करने से भी घबराएगा AFRIDI

टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका 2 सबसे खतरनाक खिलाड़ी हुए चोटिल, तो इंग्लैंड का ये दिग्गज स्ट्रेचर पर पहुंचा अस्पताल

टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका 2 सबसे खतरनाक खिलाड़ी हुए चोटिल, तो इंग्लैंड का ये दिग्गज स्ट्रेचर पर पहुंचा अस्पताल

इंग्लैंड टीम इन दिनों पाकिस्तान सात टी20 मैचों की सीरीज़ के लिए पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच सीरीज़ का पहला मैच 20 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच से पहले ही इंग्लैंड के खेमे से एक बुरी खबर सामने आई है. इंग्लैंड टीम के असिस्टेंट कोच घायल हो गए हैं. इंग्लैंड के कोच के अलावा दो खिलाड़ी और एक कोच के घायल होने की खबर आई है. बताया जा रहा है कि पहले मैच की प्रैक्टिस के दौरान ये हादसा हुआ है.

इंग्लैंड के कोच स्ट्रेचर पर गए बाहर

17 सितंबर को प्रैक्टिस के दौरान इंग्लैंड टीम के असिस्टेंट कोच रिचर्ड डाउसन को हिप इंजरी हुई. इसके बाद उन्हें मैदान से सीधा स्ट्रेचर पर ही बाहर ले जाया गया. इसके अलावा पाकिस्तान के बॉलिगं कोच शॉन टेट भी बीमारी के चलते मैदान पर नहीं दिखाई दिए. दोनों ही टीम के कोचिंग स्टाफ परेशानी में दिखाई दे रहा है.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने कर लिया ये काम तो टी20 विश्व कप में आधी हो जायेगी हिटमैन की टेंशन

पाकिस्तान के खिलाड़ी हैं घायल

इंग्लैंड टीम के सिर्फ कोच ही घायल हुए हैं. पाकिस्तान के तो दो खिलाड़ी इंजर्ड हो चुके हैं. टीम के स्टार स्पिनर शादाब खान(SHADAB KHAN) प्रैक्टिस के बाद अपने मेडिकल ऑफिसर नजीबउल्लाह के साथ खड़े दिखाई दिए.

बॉलिंग सेशन करने के बाद शादाब खान बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर नहीं दिखाई दिए. शादाब गेंदबाज़ी के बाद अपना सामान समेट कर सीधा ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए.

वहीं, पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान(MOHAMMAD RIZWAN) एशिया कप 2022 से ही परेशान दिखाई दे रहे थे. एशिया कप में एक मैच के दौरान उनके पैर में कुछ चोट आई थी, इस चोट का असर उनके प्रैक्टिस सेशन में दिखाई दिया.

रिज़वान प्रैक्टिस के लिए मैदान पर दिखाई नहीं दिए. अगर रिज़वान की हालत ठीक नहीं हो पाई तो पाकिस्तान के लिए ये अच्छी खबर नहीं होगी.

ALSO READ: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने सुधारी एशिया कप की गलती, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों को मौका!

Asia Cup Final 2022: ‘मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं, मैंने अपने टीम को निराश किया’, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हार के लिए खुद को बताया कसूरवार

‘मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं, मैंने अपने टीम को निराश किया’, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हार के लिए खुद को बताया कसूरवार

एशिया कप (ASIA CUP 2022) खत्म हो गया. इस बार बाज़ी मारने वाली टीम श्रीलंका बनी. श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर 23 रनों से जीत दर्ज कर एशिया कप 2022 (ASIA CUP 2022) का खिताब अपने नाम किया.

इस मैच में पाकिस्तान की फील्डिंग और बल्लेबाज़ी में काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला. पहले फील्डिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम के स्टार स्पिनर शादाब खान (SHADAB KHAN) ने एक कैच छोड़ा, जिसने पाकिस्तान को हराने में बड़ा रोल अदा किया. मैच खत्म होने के बाद शादाब खान (SHADAB KHAN) इस हार के लिए खुद को ज़िम्मेदार माना.

इस खिलाड़ी का छोड़ा कैच

बता दें, इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज़ भानुका राजपक्षे (BHANUKA RAJAPAKSA) ने 45 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली. इस पारी की बदौलत श्रीलंका टीम 20 ओवरों में 170 रन बोर्ड पर लगा पाई. इस पारी के दौरान भानुका राजपक्षे (BHANUKA RAJAPAKSA) को नहीं बल्कि दो जीवनदान मिले.

भानुका राजपक्षे का एक कैच शादाब खान की गलती से छूटा. इस गेंद पर उन्हें छक्का भी हासिल हुआ. इस घटना के बाद शादाब खान (SHADAB KHAN) ने मैच की सारी ज़िम्मदेरी अपने उपर ली और सबसे माफी मांगी.

खुद को ठहराया कसूरवार

मैच खत्म होने के बाद शादाब खान (SHADAB KHAN) ने एक ट्वीट कर खुद को इस मैच का कसूरवार ठहराया. शादाब खान (SHADAB KHAN) ने एक ट्वीट करते हुए लिखा,

“कैच मैच जीताते हैं. माफी चाहूंगा. मैं इस हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं. मैंन अपनी टीम को नीचे किया. नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज़ और पूरा गेंदबाज़ी अटैक टीम के लिए पॉजिटिव था. मोहम्मद रिज़वान ने कड़ी मेहनत की. पूरी टीम ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. श्रीलंका को बधाई.”

ALSO READ: 3 खिलाड़ी जो नहीं थे टी20 विश्व कप खेलने के हकदार फिर भी चयनकर्ताओं ने दिया मौका

इस मैच में फ्लॉप रहे शादाब खान

बता दें, पाकिस्तान टीम के स्टार स्पिनर शादाब खान इस मैच में फ्लॉप दिखाई दिए. उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया. वहीं, बल्लेबाज़ी करते हुए भी वो टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए. बुरे वक़्त में वो अपनी टीम के लिए 6 गेंदों में सिर्फ 8 रन बना पाए.

ALSO READ: 3 खिलाड़ी जिन्हें मिलना चाहिए था टी20 विश्व कप में मौका, चयनकर्ताओं ने दिखाया सौतेलापन

Asia Cup 2022: शादाब खान ने बताया विश्व की नंबर 1 टीम होने के बावजूद भी क्यों शानदार शुरुआत के बाद बिखर गई भारत की बल्लेबाजी

शादाब खान ने बताया विश्व की नंबर 1 टीम होने के बावजूद भी क्यों शानदार शुरुआत के बाद बिखर गई भारत की बल्लेबाजी

भारत और पाकिस्‍तान के बीच दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में Asia Cup 2022 के सुपर-4 चरण का मुकाबला खेला जा रहा है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने लीग चरण में अपने दोनों मुकाबले जीतते हुए सुपर-4 में जगह बनाई। वहीं पाकिस्‍तान को लीग चरण में एक जीत और एक हार मिली। 

पाकिस्तान को मिला 182 का लक्ष्य

India

भारत ने पाकिस्तान के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा है। विराट कोहली पुराने रंग में लौट आए हैं। उन्होंने 44 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। अपनी पारी में कोहली ने चार चौके और एक छक्का लगाया। आखिरी ओवर में वह आउट हुए।

20वें ओवर में हारिस ने पहली चार गेंद पर दो रन गिए और विराट कोहली रन आउट हुए। इसके बाद आखिरी दो गेंद पर रवि बिश्नोई बल्लेबाजी के लिए और उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो चौके लगाए। 

दोनों बार फखर जमान की खराब फील्डिंग देखने को मिली। आखिरी गेंद पर फखर ने बिश्नोई का आसान कैच छोड़ दिया। इस तरह भारत ने आखिरी ओवर में 10 रन बटोरे।

ALSO READ: ASIA CUP 2022, IND vs PAK: मोहम्मद रिजवान ने खोला राज कहा बाबर आजम ने कही थी ये बात जिसकी वजह से भारत को 5 ही विकेट से हराकर लिया बदला

शादाब खान की शानदार गेंदबाजी

Shadab Khan

एक बार फिर शादाब खान गेंद से कमाल करते दिखे। अपने 4 ओवरों में उन्होंने 31 रन देते हुए 2 अहम विकेट लिए। मिड इनिंग्स ब्रेक में उन्होंने बातचीत में कहा,

“टी20 में ऐसा होता है, टी20 में पावरप्ले इतना महत्वपूर्ण है, उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन हमने अंतिम ओवर में एक विकेट हासिल किया और फिर अच्छी वापसी की। मैं बस कोशिश करता हूं और इसे सरल रखता हूं, चीजों को जटिल नहीं करता, मैंने कई बार ऐसा करने में संघर्ष किया है। अगर आपकी सटीकता अच्छी है, तो विकेट आएंगे। हमने अंत में अच्छा प्रदर्शन किया, दो चौकों ने कुछ गति छीन ली, लेकिन अगर हम बल्लेबाजी पावरप्ले में अच्छी शुरुआत करते हैं, तो हम इस लक्ष्य का पीछा कर पाते हैं। पिच अच्छी है, गेंद बल्ले पर आ रही है और आप अपने शॉट खेल सकते हैं।”

ALSO READ: Asia Cup 2022, IND vs PAK: “अगर वो दोनों बेवकूफी नहीं करते तो भारत की जीत पक्की थी” पाकिस्तान से मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने इन 2 खिलाड़ियों को माना जिम्मेदार, कोहली को कही विराट बात

ASIA CUP 2022, IND vs PAK: मैच से पहले पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी हुई जगजाहिर, टीम इंडिया उठाएगी पूरा फायदा

मैच से पहले पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी हुई जगजाहिर, टीम इंडिया उठाएगी पूरा फायदा

Ind vs Pak : भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप (Asia Cup 2022) में 28 अगस्त को एक दूसरे के सामने भिड़ते नजर आयेंगे। अब लंबे वक्त के बाद एक दूसरे के समाने नजर आ रहीं हैं ऐसे में दोनों ही टीम के प्रदर्शन, खिलाड़ियों और मैच को लेकर चर्चा का बाजार काफी गर्म है।

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीम प्रतियोगिता में जीत से शुरुआत करना चाहेंगे। दोनों टीम के आंकलन में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में टीम इंडिया को आखिरी बार की भिड़त जोकि आईसीसी टी20 विश्व कप में हुई थी, 10 विकेट से मात दी थी।

पाकिस्तान की कमजोरी हुई जगजाहिर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारत बनाम पाकिस्तान ( India Vs Pakistan) मैच से पहले पाकिस्तान टीम की कमजोरियों की बात की। जिसमें पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि

“बाबर आजम की टीम में युजवेंद्र चहल और राशिद खान जैसे बेहतरीन स्पिनर की कमी नज़र आती है। जबकि दुबई की पिच पर स्पिनर खिलाड़ियों का काफी अहम रोल रहने वाला है, ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अच्छे स्पिनर की कमी खल सकती है।”

शाबाद खान के बारे में कह दी ये बात

आकाश चोपड़ा ने अपनी बातचीत में आगे पाकिस्तान के खिलाड़ी शादाब खान के बारे में बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास विकेट टेकिंग स्पिनर नहीं है। उनके पास स्पिन गेंदबाजों के ऑप्शन हैं, लेकिन इन स्पिन खिलाड़ियों में विकेट टेकर लगभग ना के बराबर है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस बेहद साफ नजर आ रही कमजोरी का फायदा उनकी विरोधी टीमें जरूर उठा सकती है। शादाब खान ने पीएसएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इंटरनेशनल मैच में वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहें हैं।

Also Read : Asia Cup 2022: एक नजर में देखें एशिया कप की सभी टीमें, स्क्वाड और शेड्यूल, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं फ्री में लाइव

पाकिस्तान के युवा स्पिनर को मौका?

पाकिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज उस्मान कादिर स्क्वाड का हिस्सा हैं। भारतीय कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि उस्मान कादिर विकेट ले सकते हैं। लेकिन उनके पास अनुभव बिल्कुल नहीं है। उनेक अनुभव की कमी के कारण शायद खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका ही न मिले। स्पिन गेंदबाजों को बीच के ओवरों में आकर विकेट लेना होता है जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास मौजूदा समय में इस तरह का कोई गेंदबाज दिखाई नहीं पड़ता है।

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की स्क्वाड :

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह , शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।

Also Read : Asia Cup 2022: स्कॉट स्टायरिस ने बताया कौन सी टीम बनेगी एशिया कप की विजेता, टी20 विश्व कप की भारत की बताई कमियां

पाकिस्तान के इन 5 खिलाड़ियों को अगर मिले आईपीएल खेलने का मौका तो 10 करोड़ पार हो सकती है नीलामी में बोली

पाकिस्तान के इन 5 खिलाड़ियों को अगर मिले आईपीएल खेलने का मौका तो 10 करोड़ पार हो सकती है नीलामी में बोली

आईपीएल (IPL) के पहले और दूसरे सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा थे, लेकिन साल 2009 के बाद उन्हें आईपीएल (IPL) से बैन कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें आईपीएल (IPL) जैसी शानदार और दुनिया की नंबर वन लीग में खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं, हम आपको ऐसे पांच पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें मौका मिलने पर मेगा ऑक्शन में अच्छी खासी कीमत मिल सकती है.

1. बाबर आज़म

babar azam

मौजूदा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (BABAR AZAM) इन दिनों अपना कहर बरपा रहे हैं. वो एक बाद एक रिकॉर्ड बनाए चले जा रहे हैं. बाबर इन दिनों वनडे और टी20 में आईसीसी रैंकिंग (ICC RANKING) में नंबर वन पर हैं. बाबर आज़म को आईपीएल (IPL) में मौका मिले तो वो 10 करोड़ से उपर की कीमत पर आराम से बिक सकते हैं.

2. मोहम्मद रिजवान

Mohammad Rizwan

मोहम्मज रिज़वान पाकिस्तान के अच्छे और लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में शुमार हैं. उन्होंने साल 2021 में टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया था. रिज़वान ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका टी20 क्रिकेट में 50.36 का औसत है. अगर रिज़वान को मेगा ऑक्शन में बिकने का मौका मिले तो उन्हें कोई भी टीम 10 करोड़ से उपर की कीमत में खरीद सकती है.

3 शाहीन शाह अफरीदी

Shaheen shah Afridi

पाकिस्तान के मौजूदा वक़्त में एक शानदार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ही हैं. सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि उनके चर्चे दूर-दूर तक हैं. शाहीन अफरीदी तीनो फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 पर मौजूद हैं. शाहीन अफरीदी को मौका मिलने पर आईपीएल ऑक्शन में अच्छी कीमत हासिल हो सकती है.

4 शादाब खान

shadab khan

क्रिकेट में कोई भी लीग हो टूर्नामेंट हो, हर जगह ऑलराउंडर्स की बहुत कद्र की जाती है. शादाब खान इस वक़्त पाकिस्तान के शानदार ऑलराउंडर हैं. शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए 64 टी20 मैचों में 7.12 की इकॉनमी के साथ 73 विकेट लिए हैं. वहीं, बल्लेबाज़ी में उन्होंने 136.82 के स्ट्राइक रेट से 275 रन बनाएं हैं. आईपीएल में मौका मिलने पर उन्हें कोई भी टीम अच्छी कीमत दे सकती है.

ALSO READ: ऐसे 3 खिलाड़ी जिन्हें दोबारा टीम इंडिया में मौका देने की है जरूरत, गलतियों से सीखकर बन चुके हैं सोना

5. फखर जमान

fakhar zaman

पीएसएल में लोहौर कलंदर्स की तरफ से खेलने वाले फखर जमान ने साल 2022 में इस लीग में सबसे ज़्यादा रन बनाए थे. उनकी टीम ने 2022 में पीएसएल की खिताब भी जीता था. फखर जमान को आईपीएल में कोई भी आसानी से खरीद सकती है.

ALSO READ: सिर्फ 1 बार ही विश्व कप खेल गुमनाम हो गये ये 2 देश, दोबारा WORLD CUP में नजर नहीं आई इनकी टीम

ICC T20 WORLD CUP: लगातार तीन चौका खाने के बाद अपने हदें भूले शादाब खान, लाइव मैच में बल्लेबाज को दी गाली

शादाब खान

Pak vs NewZealand : 13वें ओवर की अंतिम तीन गेंदों में शादाब खान के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने लगातार तीन 4,4,4 लगाए। ओवर खत्म होते ही पाक क्रिकेटर गुस्से में चौके खाने के बाद अपशब्द कहते नजर आए। क्या था पूरा मामला आइए जानते हैं….

क्या हुआ ओवर में? सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

 

यह घटना है 13 ओवर की अंतिम 3 गेंदों की है। जब न्यूजीलैंड टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रहा था। न्यूजीलैंड की टीम 3 विकेट गवाकर 78 रन पर बैटिंग कर रही थी। शादाब खान ने अपने इस ओवर में पहली तीन गेंदों पर सिर्फ तीन रन खर्चे थे। लेकिन चौथे  बाल पर बल्लेबाज ने डीप मिडविकेट स्क्वेयर लेग पर करारा शॉट लगाया जोकि फील्डर के हाथ में आकर बॉड्री पर पहुंच गया। एक मिसफील्डिंग ने मैच का मोमेंटम बदल दिया। उसके बाद पांचवी गेंद पर स्वीप करते हुए उसे सीमारेखा तक पहुंचा दिया। अंतिम गेंद पर भी बल्लेबाज ने चार रन बटोरे, जिसके चलते बॉलर को गुस्सा आ गया और उन्होंने बैट्समैन को भला बुरा कहा, लेकिन बल्लेबाज ने इसका जवाब नही दिया। जिससे कोई खास विवाद नहीं हुआ।
लेकिन सोशल मीडिया पर आईसीसी ने जब ये वीडियो 3 लगातार 4 के चलते साझा किया। जब फैंस ने शादाब की ये हरकत पकड़ ली और लगातार इसको गलत बताया।

पहली बार नहीं किया पाकिस्तान ने ऐसा, भारत से भी हो चुकी है मैदान पर बहस।

a4 6

क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका नहीं था जब ऐसा किया गया था। इससे पहले भी पाकिस्तान की टीम मैदान पर ऐसा कर चुकी है। बात अगर भारत की करे तो 2007 में ग्रीनपार्क में खेला भारत बनाम पाक का मुकाबला शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूले। जब फील्ड पर गौतम गंभीर 1 रन लेने के लिए दौड़ रहे थे और अफरीदी उनके रास्ते में आय थे। गौतम को लगा अफरीदी ने ऐसा जानबूझ कर दिया। जिसके मैच दोनो के बीच काफी विवाद हो गया था। 2010 में एक बार फिर गौतम और विकेटकीपर कामरान अकमल के बीच बहस हो गई थी। जिसको फील्ड में मौजूद धोनी ने गौतम को रोककर खत्म किया था।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का दौरा किया गया था रद्द। जानिए क्यों।

a2 6

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच 3 वन डे इंटरनेशनल और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी। पहले वनडे से ठीक पहले न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा का हवाला देते हुए टीम ने मैदान पर उतरने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद यह दौरा रद्द कर दिया था। टी20 विश्वकप में दोनो टीम उस घटना के बाद पहली बार भिड़ी थीं।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत के लिए आई खुशखबरी, बाहर हुआ ये विस्फोटक खिलाड़ी

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान 

a5 1

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर विरोधी टीम न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबारी के लिए आमंत्रित किया था। न्यूजीलैंड ज्यादा कमाल न दिखा सकी और 8 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी। बदले में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर रन बना लिए। न्यूजीलैंड टीम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम से शिकस्त हो गई।

ALSO READ: हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर की लड़ाई ने ट्वीटर पर पार की सभी हदें, भारत की हार से सातवें आसमान पर है पाकिस्तान का घमंड