गौतम गंभीर ने निकाला तोड़, कहा अगर शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ अपनाएं ये रणनीति तो भारत के सामने गेंदबाजी करने से भी घबराएगा AFRIDI
गौतम गंभीर ने निकाला तोड़, कहा अगर शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ अपनाएं ये रणनीति तो भारत के सामने गेंदबाजी करने से भी घबराएगा AFRIDI

ICC टी20 वर्ल्ड कप बेहद नजदीक आ चुका है और भारत का सामना मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम से होना है। घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर रहे शाहीन शाह अफरीदी को आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती माना जा रहा है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय बलीबाजों को अफरीदी से निपटने के तोड़ बताए हैं। 

अफरीदी के खिलाफ होना पड़ेगा आक्रामक: गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने बताया कि भारत को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का आक्रामक ढंग से सामना करना चाहिए न कि उसके सामने विकेट बचाने के बारे में सोचना चाहिए। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘गेमप्लान’ में कहा, 

“शाहीन अफरीदी के सामने विकेट बचाने की मत सोचो। उसके खिलाफ रन बनाने के बारे में सोचो। जब आप विकेट बचाने के लिए खेलने लगोगे तो सब कुछ बहुत छोटा हो जाएगा। बैकलिफ्ट, फुटवर्क सब। टी20 क्रिकेट में इस सोच के साथ नहीं खेला जा सकता।”

बाबर और रिजवान के सामने रखें ये प्लान

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में अफरीदी ने टीम इंडिया की शुरुआत बिगाड़ दी थी। इसके कारण पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को हराने में सफल हुई थी। गौतम गंभीर ने कहा,

“मुझे पता है कि वह खतरनाक गेंदबाज है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को उसके खिलाफ रन बनाने ही होंगे। भारत के पास टॉप तीन या चार शानदार बल्लेबाज हैं, जो अफरीदी के सामने रन बना सकते हैं।” 

ALSO READ: सिर्फ 3 मैच खिलाकर टीम इंडिया ने कर दिया है बाहर, अब 55 गेंदों में तूफानी शतक ठोक खिंचा चयनकर्ताओं का ध्यान

इसके अलावा, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भारतीय गेंदबाजों को सलाह देते हुए कहा, 

“बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान को जगह मत दो। रिजवान पावरप्ले में काफी आक्रामक खेलता है। बाबर को समय लगता है। इनके खेल को समझकर गेंदबाजी करनी होगी।”

पाकिस्तान की गेंदबाजी इस बार भी शानदार है। शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की तीकड़ी की फॉर्म और काबिलियत किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकती है। भारत को खास ध्यान रखना होगा वह उन्हे हावी ना होने दे। 

ALSO READ: NZ vs BAN: 24 गेंदों में 60 रन, ‘मैदान छोड़’ भागने वाले बल्लेबाज ने बांग्लादेश के होश उड़ाए

Published on October 14, 2022 12:07 am