सिर्फ 1 बार ही विश्व कप खेल गुमनाम हो गये ये 2 देश, दोबारा WORLD CUP में नजर नहीं आई इनकी टीम
सिर्फ 1 बार ही विश्व कप खेल गुमनाम हो गये ये 2 देश, दोबारा WORLD CUP में नजर नहीं आई इनकी टीम

क्रिकेट के इतिहास में दो ऐसी भी टीमें रहीं, जिन्होंने एक बार विश्व कप खेला उसके बाद दोबारा वो दिखाई नहीं दी. विश्व कप खेलना और जीतना हर टीम का एक सपना होता है. भारतीय टीम अब तक दो विश्व कप (WORLD CUP) अपने नाम कर चुकी है. पहला साल 1983 में कपिल देव (KAPIL DEV) की कप्तानी में और दूसरा महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की कप्तानी में साल 2011 में. वहीं, हम आपको दो ऐसी टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक बार विश्व कप (WORLD CUP) खेलने के बाद दोबारा इस टूर्नामेंट में नहीं दिखीं.

1. ईस्ट अफ्रीका

EAST AFRICA CRICKET TEAM

ईस्ट अफ्रीका (EAST AFRICA) क्रिकेट टीम ने पहले साल 1975 के विश्व कप (WORLD CUP) में भाग लिया था, इसके बाद टीम विश्व कप (WORLD CUP) में दोबारा कभी नहीं दिखाई दी. अपने पहले विश्व कप में अफ्रीका ने लगातार तीनो मैच न्यूज़ीलैंड, भारत और इंग्लैंड से हारे थे. इसके बाद ईस्ट अफ्रीका टीम फिर कभी नहीं दिखाई दी.

2. बरमूडा

bermuda cricket team

बरमूडा (BERMUDA) दूसरे नंबर ऐसी टीम आती है, जिसने सिर्फ एक बार ही विश्व कप (WORLD CUP) में हिस्सा लिया था. उसके बाद वो दोबारा विश्व कप (WORLD CUP) में दिखाई नहीं दिए. बरमूडा (BERMUDA) ने साल 2007 में पहली बार वर्ल्ड में हिस्सा लिया था. इस वर्ल्ड में बरमूडा अपने तीनों मैच लगातार श्रीलंका, इंडिया और बांग्लादेश के खिलाफ हारे थे. 2007 के बाद से बरमूडा ने दोबारा विश्व कप खेलने की हिम्मत नहीं की.

ALSO READ:90s में खेलने वाले ये 4 भारतीय खिलाड़ी अगर टी20 खेलते तो भारत को हराना होता मुश्किल, आज भी इनके नाम से खौफ खाती हैं विरोधी टीमें

साल 1975 में खेला गया था पहला विश्व कप

WORLD CUP 1975

बता दें, क्रिकेट की दुनिया में वनडे क्रिकेट की शुरुआत साल 1971 में हुई थी. पहला वनडे मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इसके बाद पहला वनडे विश्व कप साल 1975 में खेला गया था. पहले वनडे मैच 50 नहीं 60 ओवरों के खेले जाते थे. अभी तक सबसे ज़्याद वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है.

ALSO READ: कभी जीरो पर आउट ही नहीं हुआ ये भारतीय बल्लेबाज, विकेट के लिए तरसते रहे गेंदबाज

Published on June 25, 2022 3:59 pm