कागज के टुकड़े पर क्या लिखा था? वेस्टइंडीज को रौंदने के बाद स्कॉटलैंड के कप्तान मार्क वॉट ने किया खुलासा
कागज के टुकड़े पर क्या लिखा था? वेस्टइंडीज को रौंदने के बाद स्कॉटलैंड के कप्तान मार्क वॉट ने किया खुलासा

इस बार के टी20 विश्व कप में लगातार उलटफेर हो रहा है. पहले नामीबिया ने श्रीलंका को हराया और अब स्कॉटलैंड ने 2 बार के चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रन से हरा दिया है. टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाया.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज सिर्फ 118 रन ही बना सकी. मैच के दौरान स्कॉटलैंड के एक गेंदबाज ने एक कागज पढ़ा, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बात हो रही है कि आखिर इसमें लिखा क्या था.

आखिर क्या लिखा था कागज पर

जब कागज वाला सवाल स्कॉटलैंड के कप्तान से पूछा गया कि तो उन्होंने कहा कि,

‘मुझे नहीं पता उसमें क्या था. आपको शायद उनसे ही यह सवाल पूछना होगा. ईमानदारी से कहूं तो मुझे यकीन नहीं है कि इसका क्रिकेट से कोई लेना-देना है. जैसा कि मुझे पता है कि वो अपने खेल में टॉप पर रहता है. वह हमेशा आगे रहना चाहता है और ऐसा करने के लिए वो अलग-अलग तरीके ढूंढता है कि बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहे हैं.’

लेकिन बाद में गेंदबाज मार्क वॉट ने बाद में सोशल मीडिया पर आकर उस कागज की तस्वीर भी शेयर की. उस कागज पर लिखा था कि ‘डोंट बॉल स्लॉट.’

ALSO READ: भारत को मिल गया जसप्रीत बुमराह जीतना खतरनाक एक और गेंदबाज, मात्र 3.2 ओवर में 5 विकेट चटका खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

जॉर्ज मुनसे बने मैन ऑफ द मैच

मुनसे ने स्कॉटलैंड के तरफ से शानदार अर्द्धशतक लगाया जो इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने. मैन ऑफ द मैच जॉर्ज मुनसे ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि,

‘चोट, ठीक है. हम देखेंगे कि हम आज रात कैसे जाते हैं और कोशिश करते हैं और बाकी सप्ताह के लिए हम क्या कर सकते हैं. मैं हमेशा सुधार करना चाहता हूं, मुझे लगा कि लोगों ने वास्तव में अच्छा किया है. हम मैदान में हर चीज की तरह लड़े, लोगों ने उनके कैच लपके और वाटी (मार्क वॉट) अपने आंकड़ों और जिस तरह से गेंदबाजी करते थे, वह क्लास के साथ उत्कृष्ट थे.’

उन्होंने आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि

‘यह वास्तव में अच्छा प्रदर्शन था. बारिश की देरी के बाद खिलाड़ियों ने मुझ पर से दबाव हटा लिया, मैंने शुरुआत का आनंद लिया और ब्रेक के बाद इसे थोड़ा मुश्किल पाया, लेकिन मुझे हमेशा ऑस्ट्रेलिया में यहां खेलने में मजा आया. हमें पता था कि हमारे पास बचाव करने के लिए पर्याप्त रन है और इसी तरह हम इसके बारे में गए.’

ALSO READ: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव हुए खतरनाक हादसे का शिकार, बाल-बाल बची क्रिकेटर की जान

Published on October 18, 2022 9:30 pm