Placeholder canvas

Ind Vs Eng: इस बल्लेबाज के आउट होने पर विराट कोहली रिएक्शन देख सब हुए दंग, देखें वीडियो

Ind Vs Eng: इस बल्लेबाज के आउट होने पर विराट कोहली रिएक्शन देख सब हुए दंग, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पिछले सत्र के अंतिम टेस्ट मैच के खेल का चौथा दिन का खेल चल रहा हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही बल्ले से रन मशीन विराट कोहली जैसा प्रदर्शन दोनों पारियों में कमाल न दिखा सकें हो लेकिन मैदान पर फील्डिंग के दौरान कई बार युवा अक्रामक और एनर्जेटिक विराट कोहली चर्चा का हिस्सा रहे।

जॉनी बेयरस्टो और विराट कोहली के बीच मैदान में हुई तकरार के बाद अब विराट कोहली का एक और विडियो काफी वायरल हो रहा है। विराट कोहली ने ना थ्रो किया, न ही कैच लिया लेकिन सेलिब्रेट करने का अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है। जानिए क्या है पूरी बात…

फील्डर विराट कोहली ने जीता सभी का दिल

IND vs ENG: ना कैच पकड़ा ना रन आउट किया, फिर भी विराट के जश्न का यह अंदाज देख डरी इंग्लैंड टीम, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जोकि टेस्ट क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी माने जाते हैं। सफेद कपड़ों में विराट कोहली ने एक बार अपनी फील्डिंग के दौरान भारत बनाम इंग्लैंड के टेस्ट मैच में एक बार फिर सभी चाहनेवालो का दिल जीत लिया है। पांच दिन के टेस्ट मैच के चौथे दिन विरोधी टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस रन आउट हुए। उनके आउट होने का बाद विराट कोहली ने जिस तरह से मैदान पर जश्न मनाया वो चर्चा का विषय बन गया।

फैंस के बीच चर्चा का मुख्य कारण था कि ना तो विराट कोहली ने थ्रो किया और ना गिल्लियां बिखेरी। लेकिन अपने साथी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर काफी खुश हुए। वीडियो में इस देखा जा सकता है कि किस तरह अपने साथी खिलाड़ियों ने खिलाड़ी को आउट किया, जिसका उत्साह विराट कोहली के चेहरे पर नजर आया।

यहाँ देखें वीडियो

 

Also Read : IND vs ENG: वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच, राहुल द्रविड़ की लेंगे जगह!

जोश आया वापस अब फॉर्म की बारी

विराट कोहली
विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग के बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, खासतौर पर विराट कोहली को। विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर रेस्ट के दौरान की ट्रैवल की तस्वीरे भी शेयर की। जिसके बाद सीधे विराट कोहली इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच में नजर आ रहें हैं। विराट कोहली मैदान पर काफी उत्साह से भरे नजर आए है।

आक्रामक, फील्डिंग के दौरान काफी उत्साह और खिलाड़ियों के साथ हसी मजाक। लेकिन बल्ले से विराट कोहली दोनो पारियों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। पहली पारी में 19 गेंद में 11 रन और दुसरी पारी में 40 गेंद पर 20 रन की पारी खेली है। जिसके बाद मैदान पर फील्डिंग के दौरान पुराने विराट कोहली के हाव भाव की वापसी के बाद बल्ले से भी रन मशीन विराट कोहली की वापसी की उम्मीद है।

Also Read : IND vs ENG: खत्म हुआ इस घातक बल्लेबाज का इंतजार, 31 साल की उम्र में रोहित शर्मा की कप्तानी में करेगा डेब्यू

IND vs ENG: ना कैच पकड़ा ना रन आउट किया, फिर भी विराट के जश्न का यह अंदाज देख डरी इंग्लैंड टीम, देखें वीडियो

IND vs ENG: ना कैच पकड़ा ना रन आउट किया, फिर भी विराट के जश्न का यह अंदाज देख डरी इंग्लैंड टीम, देखें वीडियो

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस समय आखरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारत ने दूसरी पारी के बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 378 का पीछा कर रही है। इस दौरान मैच में कुछ रोमांचक देखने को मिला। 

विराट कोहली ने दिखाया गुस्सैल रूप

विराट कोहली
विराट कोहली

इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने बेहद अच्छी और तेज शुरुआत देते हुए 22 ओवर में 107 रन बना दिए थे। इस दौरान एलेक्स लीस ने आक्रमक खेल अपनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड ने लगातार 3 विकेट भी गंवा दिए और तीसरा विकेट एलेक्स लीस का रन आउट के रूप में आया।

लीस के आउट होने के बाद विराट कोहली ने जमकर जश्न मनाया और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लीस ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए। 

यहाँ देखें वीडियो

 

 

उन्हें मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने रन आउट किया। लीस के रन आउट होने के बाद कोहली ने जोरदार जश्न मनाया और बेहद आक्रामक तरीके से सेलिब्रेट किया विराट कोहली मैदान में भागते हुए और हवा में मुक्के मारते हुए विकेट को सेलिब्रेट करते हुए नजर आए।

ALSO READ:IND vs ENG: खत्म हुआ इस घातक बल्लेबाज का इंतजार, 31 साल की उम्र में रोहित शर्मा की कप्तानी में करेगा डेब्यू

भारत ने दूसरी पारी में जोड़े 245

WhatsApp Image 2022 07 03 at 11.24.31 AM

इससे पहले टीम इंडिया दूसरी पारी में 245 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के पास 377 रनों की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों की जरूरत है।

दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा चेतेश्वर पुजारा ने 66 और ऋषभ पंत ने 57 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने चार विकेट लिए। इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड और मैथ्यू पॉट्स ने दो-दो विकेट लिए। जेम्स एंडरसन और जैक लीच को एक-एक विकेट मिला।

ALSO READ:36 साल बाद चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा यह रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

जॉनी बेयरस्टो और विराट कोहली के विवाद के बीच अब कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल, फ्लाइंग KISS करते वीडियो हुआ वायरल

जॉनी बेयरस्टो और विराट कोहली के विवाद के बीच अब कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल, फ्लाइंग KISS करते वीडियो हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच एक जुलाई से पांच दिन का टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शुरुआती दो दिन भारतीय टीम के शुरुआती उतार चढ़ाव के बाद भारतीय टीम के पक्ष में पूरी तरह से रहा है। इंग्लैंड के बल्लेबाजी ने मैच को बचाने के लिए अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने की कोशिश की।

लेकिन पहली पारी में 284 रन पर ऑल आउट होना पड़ा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच में इंग्लिश बल्लेबाज के आउट होने के बाद एक तकरार देखने को मिली। जोकि विराट कोहली का जॉनी बेयरस्टो के आउट होने पर नजर आ रहा सेलिब्रेशन था। जानिए क्या है पूरी बात….

जॉनी बेयरस्टो ने तकरार के बाद बनाया शतक

WhatsApp Image 2022 07 04 at 2.37.30 PM

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच तीसरे दिन टेस्ट मैच में मैदान में एक तकरार देखने को मिली। ये मामला विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच हुआ। तीसरे दिन की शुरआत ही विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच भिड़त से हुई। जिसका खामियाजा भारतीय टीम को ही झेलना पड़ा था। धीमी बल्लेबाजी कर रहे जॉनी बेयरस्टो ने विराट कोहली के साथ भिड़त ओ बाद अचानक से रौद्र रूप धारण का लिया।

भारतीय टीम के गेंदबाजी की काफी पिटाई की। जिसके साथ ही जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक जड़ा। इसके बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर विराट कोहली ने बेहतरीन कैच पकड़ा। विराट कोहली ने कैच पकड़ने के साथ ही एक रिएक्शन दिया। जोकि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। उनका रिकेशन का ये वीडियो क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी वायरल है।

यहाँ देखें वीडियो

दरअसल, पारी का 54वा ओवर मोहम्मद शमी में डाला। जिसकी पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो का विकेट गिर गया। पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ऑफ साइड में शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारे से लगती हुई पहली स्लिप के हाथो में पहुंच गई। जहां पर विराट कोहली मौजूद थे। उन्होंने शानदार कैच पकड़ा और तुरंत ही रिएक्शन भी दिया। इस दौरान जॉनी बेयरस्टो ने 140 गेंद में 106 रन बनाए। जिसमें 14 चौके और दो छक्के भी लगाए।

Also Read : ENG vs IND: ‘चल-चल अपने बाप को मत सिखा’, विराट कोहली- बेयरस्टो में हुई जबरदस्त झड़प, फैंस बोले- टेस्ट का ब्रांड एंबेसडर

32वें ओवर में हुई थी झड़प

kohli bairstow sixteen nine

इंग्लैंड बनाम भारत मैच के तीसरे दिन 32वें ओवर में विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच काफी तीखी नोकझोक हुई। विराट कोहली खिलाड़ी को चुप रहने का इशारा कर रहे थे वहीं जानी बेयरस्टो भी चुप नहीं रहे और अपनी बात रखते हुए नजर आ रहे थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच गर्म होते माहौल के बीच अंपायर और इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने बीच बचाव करते हुए माहौल को शांत कराया।

Also Read : IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरकार कप्तान बने विराट कोहली! बीच मैच में उठाई टीम की जिम्मेदारी, देखें

ENG vs IND: विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच हुई गहमा-गहमी का खुला राज, बेयरस्टो ने बताया पूरे विवाद का कारण

ENG vs IND: विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच हुई गहमा-गहमी का खुला राज, बेयरस्टो ने बताया पूरे विवाद का कारण

इंडिया इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे रिशेड्यूल टेस्ट मैच में तीसरे दिन की शुरुआत में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो (JONNY BAIRSTOW) के बीच कुछ नोक झोंक देखने को मिली.

दोनों के बीच नोक झोंक इतनी बढ़ गई थी कि बीच बचाव के लिए फील्ड पर मौजूद अंपायर्स को आना पढ़ गया. इस झड़प को लेकर जॉनी बेयरस्टो(JONNY BAIRSTOW) ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने पूरे मामले को बताया है.

जॉनी बेयरस्टो ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली
विराट कोहली

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जॉनी बेयरस्टो(JONNY BAIRSTOW) से विराट कोहली(VIRAT KOHLI) को लेकर सवाल किया गया कि क्या उन्होंने भालू को उकसा दिया था. इस बात पर बेयरस्टो बोले ये तो काफी अच्छी लाइन है. इसके बाद बेयरस्टो ने मज़ाकिआ अंदाज़ में कहा, ‘दरसल क्या हुआ कि मैंने उनको डिनर पर बुलाने से मना कर दिया था.’ बेयरस्टो ने सीरियस मूड में जवाब देते हुए कहा,

‘जैसा कि मैंने आप सभी को बताया कि हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं हुआ है. सच मानिए हम दोनों के बीच सबकुछ बिल्कुल ठीक है. हमारे बीच 10 सालों से ज़्यादी की जान पहचान है. एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए इतना वक़्त हो चुका है इसी वजह से कहे रहा हूं भरोसा रखिए कि मुझे इस बात पर यकीन है कि बहुत जल्दी दोनों साथ में एक जगह पर डिनर करते हुए नज़र आएंगे. इस बात को लेकर चिंता करने जैसा कुछ नहीं है.’

ALSO READ:Ind Vs Eng: दूसरे दिन बल्ले से गेंदबाजी तक बुमराह का कहर, भारतीय गेंदबाजो के सामने लुढ़की इंग्लैंड, भारत ने लिए 332 का लीड

सहवाग ने भी दी थी प्रतिक्रिया

दोनों की झड़प के बाद पूर्व क्रिकेट सहवाग ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. सहवाग ने ट्वीट कर लिखा था, स्लेजिंग से पहले बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट 21 का था, स्लेजिंग के बाद 150 का हो गया. पुजारा की तरह खेल रहा था. कोहली ने पंत बनवा दिया बेवजह स्लेज करके.’

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का कप्तान होता यह खिलाड़ी, सेलेक्टर्स ने उपकप्तान लायक भी नहीं समझा

लाइव मैच में वीरेंद्र सहवाग ने पार की सारी हदें, कोहली को बोला- ‘छमिया नाच रही है..’ फैंस ने किया बवाल, देखें वीडियो

WhatsApp Image 2022 07 04 at 12.32.34 PM

भारतीय पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) अपने तीखे बयानों और ट्वीट्स को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. सहवाग अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) ने बेबाकी दिखाई है. लेकिन इस बार की बेबाकी फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आयी.

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 284 रनों पर आलआउट हो गई. इंग्लैंड के आउट होते ही स्पिल पर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली(VIRAT KOHLI) खुशी के मारे नाचने लगे. विराट के इस डांस को देखकर वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) ने उन्हें सीधी छमिया बोल दिया.

भारतीय टीम की मज़बूत हुई पकड़

INDIA TEAM

आखिरी टेस्ट मैच में 3 दिन पूरे हो चुके हैं, इन तीन दिनों में इंडिया इंग्लैंड पर हावी दिखाई दे रही है. इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड अपनी पहली पारी में तीसरे दिन तक 284 रन ही बना सकी. इसके बाद इंडिया ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की और तीसरे दिन के खत्म होते-होते इंडिया ने 3 विकेट खोकर 125 रन बना लिए.

इन रनों के साथ इंडिया ने 257 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अब चौथे दिन के खेल में इंडिया अच्छी खासी बढ़त बनाकर इंग्लैंड को देना चाहेगी. इंडिया की तरफ से चौथे दिन की शुरुआत चेतेश्वर पुजारा(CHETESWAR PUJARA) और ऋषभ पंत(RISHAB PANT) करेंगे. पुजारा अर्धशतक लगाकर क्रीज़ पर खड़े हुए हैं.

ALSO READ:‘भारतीय टीम टेस्ट मैच से ज्यादा तो आईपीएल खेलना पसंद है’ इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने लगाए आरोप

सहवाग ने पारी की सारी हदें

https://twitter.com/Priyesh_py29/status/1543587360038080513

वहीं इस मैच के तीसरे दिन मैच की हिन्दी कॉमेंट्री मोहम्मद कैफ(MOHAMMAD KAIF) और वीरेंद्र सहवाग(VIRENDRA SEHWAG) कर रहे थे. वीरेंद्र सहवाग सोनी के ऑफिशियल कॉमेंट्री पैनल में शामिल हैं.

वीरेंद्र सहवाग ने चुना T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाज, कोहली को किया बाहर

वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को जो बोला वो किसी को भी पसंद नहीं आया. दरसल, इंग्लैंड के ऑलआउट होने की खुशी में विराट कोहली खुशी से झूम उठे. इस पर कैफ ने सहवाग से कहा, कोहली का डांस देखिए ज़रा. इसके जवाब में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, देखो छमिया नाच रही है. सहवाग ये शब्द किसी को नहीं पसंद आए हैं.

ALSO READ:वीरेंद्र सहवाग ने चुना T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टॉप 3 बल्लेबाज, जो दिला सकते है भारत को वर्ल्ड कप, कोहली को किया बाहर

ENG vs IND: ‘चल-चल अपने बाप को मत सिखा’, विराट कोहली- बेयरस्टो में हुई जबरदस्त झड़प, फैंस बोले- टेस्ट का ब्रांड एंबेसडर

ENG vs IND: 'चल-चल अपने बाप को मत सिखा', विराट कोहली- बेयरस्टो में हुई जबरदस्त झड़प, फैंस बोले- टेस्ट का ब्रांड एंबेसडर

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है और इस दिन की शुरुआत थोड़ी गरमा-गरमी से हुई. विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच तीसरे दिन के शुरुआत में कुछ कहा सुनी देखनो को मिली. इंग्लैंड मैच दूसरे दिन ही 84 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे. इग्लैंड पूरी तरह से इंडिया के काबू में दिखाई दे रही है. इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड कुछ कमज़ोर पड़ती दिखाई दे रही है.

दूसरे दिन डाले थे हाथ में हाथ और अब खिलाफ

टेस्ट मैच के दूसरे दिन जॉनी बेयरस्टो और विराट कोहली एक दूसरे के गले में हाथ डाले दिखाई दिए थे. इन मूमेंट को देखकर लगा था कि दोनों के बीच कितनी अच्छी दोस्ती है और तीसरे दिन की शुरुआत में ही दोनों एक बीच एक करारी तकरार देखने को मिली. दोनों की इस तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

31वें ओवर में हुआ ये काम

इंग्लैंड की पारी के 31वें ओवर में दोनों के बीच ये तकरार देखने को मिली. 31वां ओवर फेंकने के लिए मोहम्मद शमी आए और इस ओवर की पहली ही गंदे पर ऐसा नज़ारा देखने को मिला. लोग इस कहासुनी को लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. विराट को स्लेजिंग का किंग कहा जाता है और आप विराट से इस मुकाबले में शायद नहीं जीत सकते. आइए देखते हैं कि फैंस ने किस तरह से इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का प्लेइंग XI हुआ ऐलान, वसीम जाफर ने मयंक अग्रवाल समेत इन्हें बाहर

इस तरह की दी गईं प्रतिक्रियाएं

ALSO READ:5 भारतीय बल्लेबाज जो इंग्लैंड के खिलाफ बनाये वनडे में सबसे ज्यादा रन, कोहली नहीं इस बल्लेबाज का सबसे ज्यादा औसत

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरकार कप्तान बने विराट कोहली! बीच मैच में उठाई टीम की जिम्मेदारी, देखें

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरकार कप्तान बने विराट कोहली! बीच मैच में उठाई टीम की जिम्मेदारी,

इंडिया इंग्लैंड के आखिरी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के कोविड पॉजिटिव हो जान के बाद टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) को दी गई है. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंडिया ने 416 रन बनाए. इस एडबेस्टन के मैदान पर कई कारनामें देखने को मिले. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह(JASPRIT BUMRAH) ने स्टुअर्ट ब्रॉड (STUART BROAD) के ओवर में 35 रन ले लिए. इसके अलावा टीम में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देख लोग कहने लगे बुमराह नहीं बल्कि विराट कोहली (VIRAT KOHLI) है इस मैच के कप्तान.

विराट कोहली इस मैच के असल कप्तान

virat kohli with team

इस मैच में कई ऐसी झलकियां दिखाई दी, जिसे देख सभी को यही महसूस हुआ, जैसे इस टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि विराट कोहली(VIRAT KOHLI) हैं. दूसरी इनिंग के शुरु होने से पहले विराट कोहली(VIRAT KOHLI) टीम टीम हडल में सभी खिलाड़ियों को बातचीत करते हुए दिखाई दिए. ऐसा काम अक्सर टीम का कप्तान करता है, लेकिन यहां विराट कोहली इस काम को करते हुए दिखाई दिए.

विराट कोहली

विराट(VIRAT KOHLI) को इस तरह देखकर कई लोग कहने लगे कि एक कप्तान हमेशा कप्तान होता है. अब देखना ये अहम कि फील्ड पर मैच के फैसले लेते हुए कौन दिखाई देता है. विराट कोहली(VIRAT KOHLI) या जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का कप्तान होता यह खिलाड़ी, सेलेक्टर्स ने उपकप्तान लायक भी नहीं समझा

विराट को कप्तान बनाने की हुई थी मांग

342027

रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव हो जाने के बाद विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाने के लिए जोरों-शोरों से मांग हुई थी. विराट कोहली को टेस्ट कप्तानी खासा अनुभव है. विराट कोहली ने इंडिया के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 40 मैचों में इंडिया ने जीत हासिल की है. विराट कोहली अभी तक इंडियन क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. इतना ही नहीं. इस सीरीज में पिछले साल विराट कोहली ही कप्तान थे. विराट की अगुवाई वाली टीम ने ही सीरीज में 2-1 बढ़त हासिल की थी. हालांकि इस बार टीम की कप्तानी के लिए जसप्रीत बुमराह को चुना गया.

ALSO READ:दिनेश कार्तिक बने टी20 टीम इंडिया के कप्तान, इंग्लैंड में हार्दिक पांड्या नहीं कार्तिक संभालेंगे टीम की कमान

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की ताबड़तोड़ हिटिंग देख विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ कोहली का रिएक्शन, देखें वीडियो

बुमराह की ताबड़तोड़ हिटिंग देख विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ कोहली का रिएक्शन, देखें वीडियो

पहली इनिंग के खत्म होने के दौरान एक अदभुद नज़ारा देखने को मिला. मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह(JASPREET BUMRAH) ने 16 गेंदों में 31 रनों की एक शानदार पारी खेलकर टीम को 400 रनों से उपर पहुंचाया. इंडिया ने अपनी पहली पारी 416 रनों पर खत्म की. इस पारी के खत्म होने से कुछ देर पहले एक ऐसा कारनामा देखने को मिला जिसे देख सब हैरान हो गए. जसप्रीत बुमराह (JASPREET BUMRAH) ने स्टुअर्ट ब्रॉड (STUART BROAD) के 84वें ओवर में 35 रन ले लिए. इसके बाद सभी का रिएक्शन देखने लायक था.

विराट कोहली ने दिया ऐसा अनोखा रिएक्शन

विराट कोहली(VIRAT KOHLI) सहित डग-आउट में बैठे तमाम भारतीय खिलाड़ियों का रिएक्शन देखने वाला था. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली(VIRAT KOHLI) डग-आउट में बैठे से एक दम उठ गए. हंसते हुए विराट कोहली ने अनोखा रिएक्शन दिया.

विराट के इस रिएक्शन को देखकर सभी हैरान हो गए. विराट कोहली (VIRAT KOHLI) पूरे ओवर के दौरान बस खड़े होकर एक मुस्कुराहट के साथ जसप्रीत बुमराह(JASPREET BUMRAH) को देखते रहे.

ALSO READ: India Vs England: ‘मैं गेंदबाज पर नहीं गेंदबाजी को देख कर मारता हूँ’ शतक लगाने के आबाद ऋषभ पंत का आया बयान

टेस्ट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर

जसप्रीत बुमराह(JASPREET BUMRAH) ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन लिए. यह ओवर टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. ब्रॉड के इस ओवर में जसप्रीत बुमराह(JASPREET BUMRAH) ने 4 चौके और 2 छक्के ज़डे. ब्रॉड ने अपने इस ओवर में एक वाइड और एक नो बॉल भी फैंकी. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने यॉर्कर फेंकी, जिस पर सिर्फ एक ही रन आया.

इससे पहले साल 2007 में युवराज सिंह ने टी20 के एक मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड पर 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे. पहले युवराज सिंह अब गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह दोनों मिलकर ब्रॉड के उपर एक-एक रिकॉर्ड बनाया.

पंत और जड़ेजा ने किया कमाल

टीम की पहली पारी में इंडिया के 98 रनों पर 5 विकेट गिर गए थे. इसके बाद लगने लगा था कि अब टीम ज़्यादा लंबा स्कोर नहीं बना पाएगी. क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी करने आए ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने अपनी शकतीय पारी से टीम को 416 रनों तक पहुंचने में मदद की. ऋषभ पंत ने 146 और रविंद्र जड़ेजा ने 104 रनों की पारी खेली.

ALSO READ: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में जड़ दिए 35 रन, देखें वीडियो

IND vs ENG: ‘छोड़ूं या खेलू में फिर फंस गए विराट कोहली’ मैथ्यू पॉट्स ने उखाड़े स्टंप विराट भी रह गये हैरान, देखें वीडियो

IND vs ENG: 'छोड़ूं या खेलू में फिर फंस गए विराट कोहली' मैथ्यू पॉट्स ने उखाड़े स्टंप विराट भी रह गये हैरान, देखें वीडियो

इंडिया इंग्लैंड के बीच ऐजबेस्टन में आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंडिया काफी खराब हालत में दिखाई दे रही है. इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. इंडिया की तरफ से ओपनिंग करने आए शुभमन गिल (SHUBHMAN GILL) और चेतेश्वर पुराजा (CHETESWAR PUJARA) को जेम्स एंडरसन (JEMS ANDERSON) ने अपना शिकार बना लिया दोनों 20 ओवर से पहले ही पवेलियन की ओर लौट गए. दोनों के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आए विराट कोहली(VIRAT KOHLI) और हननुमा विहारी(HANUMA VIHARI).

एक बार विराट कोहली ने उम्मीदें चकनाचूर, देखें वीडियो 

पिच पर आए विराट कोहली(VIRAT KOHLI) ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाए. और 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू पॉट्स (MATTHEW POTTS) ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. पॉट्स की गेंद पर विराट कुछ इस तरह फंसते दिखाई, जिसे देख सब दंग रहे गए. पॉट्स की शानदार इनस्विंग को विराट कोहली पढ़ने में बिल्कुल नाकाम रहे.

विराट कोहली

पॉट्स की इस गेंद को खेलते हुए विराट कोहली(VIRAT KOHLI) दो मूड में दिखाई दिए. पहले विराट ने गेंद पर शॉट खेलने का फैसला किया, लेकिन अंत में उन्होंने अपने फैसले में बदलाव करते हुए गेंद को रोकने का प्रयास किया. बस उनका यही डबल मूड और प्रयास कोहली को ले डूबा. विराट कोहली 19 गेंदों में सिर्फ 11 रन ही बना सके. इस बार विराट कोहली जेम्स एंडरसन का नहीं बल्कि मैथ्यू पॉट्स का शिकार बने.

ALSO READ :पूर्व इंग्लिश कप्तान ने किया ऐलान, दुनिया के सबसे धाकड़ खिलाड़ी भारतीय टीम में, बताया 2 खिलाड़ियों के नाम

तीन सालों का सूखा रहा बरकरार

virat kohli

इस टेस्ट मैच में विराट कोहली से काफी उम्मीदें की जा रही थी कि वो इस मैच में अपना 71वां शतक लगाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. वो सिर्फ 11 बनाकर ही पवेलियन लौट गए. विराट कोहली के फैंस साल 2019 से उनके शतक का इंतज़ार कर रहे हैं. साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपना 70वां शतक लगाया था.

विराट कोहली को शतक लगाए हुए कुल 950 दिन हो गए. हालांकि, अभी इस मैच में एक और इनिंग बाकी है, शायद उसमें विराट कुछ कारनामा कर दें.

ALSO READ :IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, हार्दिक पांड्या नहीं इन्हें बनाया गया कप्तान

5 भारतीय बल्लेबाज जो इंग्लैंड के खिलाफ बनाये वनडे में सबसे ज्यादा रन, कोहली नहीं इस बल्लेबाज का सबसे ज्यादा औसत

खत्म हुआ इस घातक बल्लेबाज का इंतजार, 31 साल की उम्र में रोहित शर्मा की कप्तानी में करेगा डेब्यू

इंग्लैड जैसी टीम के खिलाफ खेलना हमेशा से मुश्किल भरा काम रहा है. लेकिन इस काम को भारतीय बल्लेबाज़ों ने हमेशा आसानी से किया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हमेशा आतिशी पारियां ही खेली हैं. हम आपको ऐसे ही पांच बल्लेबाज़ों के बारे में बताने जा रहें हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाएं हैं.

1. रोहित शर्मा

ROHIT SHARMA

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) हमेशा से इंग्लैंड के खिलाफ आक्रमक रहे हैं. रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) ने इंग्लैंड के लिए अब तक 24 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 66.67 की औसत से 1335 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है. रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) ने साल 2011 में इंग्लैड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था.

2. विराट कोहली

Virat Kohli

विराट कोहली(VIRAT KOHLI) ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने न सिर्फ इंग्लैंड बल्कि हर टीम के खिलाफ अच्छा स्कोर बनाया है. विराट के आगे सारी टीमों ने घुटने टेके हैं. विराट अब तब इंग्लैड के खिलाफ 31 वनडे मैचों में 54.83 के औसत से 1316 रन बनाएं हैं. उनकी इन पारियों में 12 अर्धशतक और एक शतक शामिल है.

3. राहुल द्रविड़

Rahul dravid

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़(RAHUL DRAVID) दीवार के नाम से जाने जाते थे. उनका विकेट लेना हर गेंदबाज़ का सपना होता था. राहुल द्रविड़ ने इंग्लैड के खिलाफ 32 मैचों में 45.85 की औसत से 1238 रन बनाए हैं. राहुल की इन पारियों में 2 शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल हैं.

4 शिखर धवन

Shikhar dhawan

भारती बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शिखर धवन(SHIKHAR DHAWAN) इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में शामिल हैं. उन्होंने इंग्लैड के खिलाफ 19 मैचों में 64.76 की औसत से 1101 रन बनाए हैं. धवन की इन पारियों में 4 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं.

ALSO READ: IND vs ENG: आख़िरकार भारतीय टीम के मिला नया उपकप्तान, इस खिलाड़ी को बनाया भारत का नया उपकप्तान

5. सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर(SACHIN TENDULKAR) ने इंग्लैंड के खिलाफ 26 वनडे मैचों में 43.79 की औसत से 1051 रन बनाए हैं. सचिन की इन पारियों में 3 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. सचिन ने साल 2007 में आखिरी बार इंग्लैड की सरज़मी पर क्रिकेट खेला था.

ALSO READ:IND vs IRE: दूसरे टी20 में इन 2 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी भारतीय टीम, ऐसी होगी आज हार्दिक पांड्या की प्लेइंग XI