Placeholder canvas

LLC 2023 FINAL WINNERS: हरभजन सिंह की टीम ने सुरेश रैना की टीम को 5 विकेट से दी शिकस्त, रैना का फ्लॉप शो जारी

LLC 2023 FINAL

लीजेंड्स क्रिकेट लीग के फाइनल (LLC 2023 Final) मैच में मणिपाल टाइगर्स ने अर्बनराइजर्स हैदराबाद (Manipal Tigers vs Urbanrisers Hyderabad) को धूल चटाई। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की टीम ने सुरेश रैना (Suresh Raina) की टीम को फाइनल में 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 5 विकेट खोकर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में खेलते हुए टाइगर्स (Manipal Tigers) ने 5 विकेट पर 193 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच में रिकी क्लार्क (Ricky Clark) और गुरकीरत सिंह (Gurkeerat Singh) की शानदार बल्लेबाजी रही। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली।

अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने खड़ा किया 187 रनों का विशाल स्कोर

दरअसल, LLC 2023 के फाइनल मैच में अर्बनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से रिकी क्लार्क और गुरकीरत सिंह ने अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन इनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी हुई।

क्लार्क के बल्ले से 52 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन निकले, जबकि गुरकीरत सिंह ने 64 रनों की आतिशी पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर अर्बनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 187 रन का स्कोर खड़ा किया।

असेला गुणारत्ने की वजह से जीती मणिपाल टाइगर्स

इसके जवाब में टाइगर्स टीम के लिए मैच विनर असेला गुणारत्ने बनकर उभरी, जिन्होंने 29 गेंदों में 5 छक्के जड़ते हुए नाबाद 51 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

असेला के अलावा थिसारा परेरा ने नाबाद 13 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। रॉबिन उथप्पा के बल्ले से 40 रन निकले। इस तरह मणिपाल टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया।

ALSO READ: ‘OUT OF THIS WORLD…’ टी20 का नंबर 1 गेंदबाज बनने के बाद रवि बिश्नोई ने दी पहली प्रतिक्रिया

“उन्होंने मुझे फिक्सर कहा और फिर….” एस श्रीसंत ने बताया क्यों गौतम गंभीर के साथ मैदान पर आई हाथापाई की नौबत

GAUTAM GAMBHIR AND S SREESHANT

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में लाइव मैच के दौरान भारत के दो पूर्व क्रिकेटर्स गौतम गंभीर और श्रीसंत भिड़ गए। बुधवार को सूरत में इस लीग के एलिमिनेटर मैच में गुजरात जाएंट्स और इंडिया कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थीं। जहां गंभीर कैपिटल्स के कप्तान हैं, वहीं श्रीसंत गुजरात के गेंदबाज हैं। इस मैच के दौरान गंभीर और श्रीसंत के बीच जमकर बवाल हुआ।

इतना ही नहीं, मैच के बाद श्रीसंत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो डाल गंभीर पर निशाना साधा है और बड़े खुलासे किए हैं। श्रीसंत का कहना है कि गंभीर के कथित बुरे व्यवहार से वह इतने नाराज हुए कि उन्हें वीडियो पोस्ट करना पड़ा।

लाइव मैच में आपस में भिड़े गौतम गंभीर और श्रीसंत

दरअसल, इस मैच के दौरान गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंडिया कैपिटल्स के लिए कर्क एडवर्ड्स और गंभीर ओपनिंग के लिए आए। अपनी 30 गेंद में 51 रन की पारी में कैपिटल्स के कप्तान गंभीर ने श्रीसंत को कुछ चौके लगाए। वीडियो में ऐसा दिख रहा है कि इसके बाद श्रीसंत ने हताशा में गंभीर की ओर देखा और कुछ शब्द कहे।

इसके जवाब में गंभीर ने इस तेज गेंदबाज को घूरकर देखा और इशारा किया। यह विवाद यहीं नहीं रुका। एक फैन ने सोशल मीडिया पर स्टैंड से रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो पोस्ट किया जो कि कैपिटल्स के किसी बल्लेबाज के आउट होने के समय का है। उस ब्रेक के दौरान गंभीर और श्रीसंत के बीच फिर से शब्दों का आदान-प्रदान हुआ।

श्रीसंत ने मैच के बाद गौतम गंभीर पर लगाए बड़े आरोप

श्रीसंत इस वीडियो में यह कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं-
“मिस्टर फाइटर के साथ जो कुछ हुआ, उसके बारे में मैं कुछ स्पष्ट करना चाहता था। मिस्टर फाइटर बिना किसी कारण के अपने सभी साथियों से लड़ता है। वह वीरू भाई (वीरेंद्र सहवाग) समेत अपने सीनियर खिलाड़ियों और कई लोगों का सम्मान भी नहीं करते। ठीक ऐसा ही हुआ। बिना किसी उकसावे के वह मुझे कुछ ऐसा कहते रहे जो बहुत असभ्य है। यह बात गौतम गंभीर को कभी नहीं कहनी चाहिए थी।”
श्रीसंत ने कहा कि वह खुलासा करेंगे कि गंभीर ने मैच के दौरान उनसे क्या कहा था। उन्होंने कहा कि शब्दों ने उन्हें और उनके परिवार को आहत किया है। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा,
‘मेरी कोई गलती नहीं है। देर-सबेर आपको पता चल जाएगा कि उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया और जो चीजें उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कही, वे स्वीकार्य नहीं हैं। मैंने अपने परिवार के साथ बहुत कुछ झेला है। मैंने आपके समर्थन से अकेले वह लड़ाई लड़ी है। अब कुछ लोग मुझे बिना किसी कारण के नीचा दिखाना चाहते हैं। उन्होंने ऐसी बातें कहीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी।’

Legends League: गौतम गंभीर की पारी क्रिस गेल पर भारी, 13 गेंद में 60 रन भी नहीं आए काम, टूर्नामेंट से होना पड़ा बाहर

LLC 23

लीजेंड्स लीग (Legends League Cricket) क्रिकेट के एलिमिनेटर मुकाबले में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. इस मैच में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और पार्थिव पटेल की टीमों के बीच जंग देखने को मिली. कप्तान पार्थिव ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पूर्व भारतीय दिग्गज ने पुराने अंदाज में बैटिंग की.

उन्होंने भले ही 51 रन बनाए, लेकिन ये फिफ्टी यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की आतिशी पारी पर भारी पड़ गई. क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आतिशी अंदाज में 84 रन ठोके लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके.

गौतम गंभीर की बदौलत इंडिया कैपिटल्स ने बनाया 223 रन

इंडिया कैपिटल्स की तरफ से गौतम गंभीर ने टीम को शानदार शुरुआत दी. उन्होंने महज 30 गेंद में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन की पारी. इसके बाद टीम के बाकी बल्लेबाजों ने भी बहुमूल्य पारियों को अंजाम दिया. इन पारियों की बदौलत टीम ने 223 रन का विशाल स्कोर टांग दिया.

जवाबी कार्यवाही में बैटिंग करने उतरे क्रिस गेल ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने चौकों और छक्कों से ही महज 13 गेंद में 60 रन ठोक दिए. 84 रन की पारी में 9 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे.

इंडिया कैपिटल्स ने सिर्फ 2 गेंदों में पलट दिया पूरा मैच

इंडिया कैपिटल्स के दो गेंदबाजों ने बाजी पूरी तरह से पलट दी. उडाना ने क्रिस गेल को पवेलियन भेजकर मैच में जान डाल दी. गेल के अलावा केविन ओ ब्रायन भी आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते दिख रहे थे.

उन्होंने महज 33 गेंद 57 रन ठोक दिए. लेकिन ईश्वर पांडे ने उनकी पारी पर ब्रेक लगाकर ब्रेक थ्रू दिला दिया. इस मुकाबले को इंडिया कैपिटल्स ने 12 रन से अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: IPL 2024: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर विराट कोहली की RCB ने की बड़ी गलती, हर हाल में इन्हें आईपीएल नीलामी में खरीदेंगे धोनी

LLC 2023: गेल और जैक कालिस की टीम ने बरसाए 193 रन, ड्वेन स्मिथ ने काटा गदर, श्रीसंत ने अंतिम ओवर में पलटा मैच, 1 रन से हारी सुरेश रैना की टीम

LLC 2023 GUJARAT GIANTS vs Urbanisers hyderabad

लीजेंड्स लीग 2023 में जमकर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. ऐसा ही कल एक मुकाबला खेला गया. जिसमे सुरेश रैना की टीम अर्बनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गुजरात जायन्ट्स से हुआ. इस मुकाबले जैक कालिस की कप्तानी में गुजरात की टीम 193 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद  हैदराबाद की टीम ने इसे अंतिम गेंद तक कड़ी टक्कर दी मगर 1 रन से हार मिली.

क्रिस गेल और लेवी की बदौलत सम्मानजक स्कोर तक पहुंची गुजरात

टॉस जीत कर गुजरात जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और सिर्फ 11 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद क्रिस गेल और रिचर्ड लेवी ने मिलकर जबरदस्त शुरुआत दी। लेवी ने ताबड़तोड़  19 गेंद में 49 रन कूट दिए।

इस बीच क्रिस गेल ने 29 रनों का योगदान दिया। इन दोनों का विकेट स्टुअर्ट बिन्नी ने निकाला. वहीं आखिरी में रजत भाटिया की मदद से 39 और ध्रुव रावल ने 29 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 193 रनों तक पहुंचाया.

अर्बनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अर्बनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग करने उतरे मार्टिन गुप्टिल फ्लॉप हो गये सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए, हालाँकि ड्वेन स्मिथ ने 39 गेंद में 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके भी लगाए। इसके बाद गुरकीरत सिंह मान (22) और सुरेश रैना (13) जल्दी आउट हो गए।

लेकिन पीटर ट्रेगो ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए 25 गेंद में 59 कूट दिए। जिसके बाद टीम लक्ष्य के करीब तो पहुंची. लेकिन अंतिम ओवर में 13 रन चाहिए था. गेंद श्रीसंत के हाथ में थमाई. और उनके सामने 12 रन ही बना सकी.  मगर 1 रन से सुरेश रैना की टीम को हार मिली.

ALSO READ: “ऐसा क्या टैलेंट है उसमे जो….” भारत की जीत के बाद भी बीसीसीआई पर भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठाई मांग

Shahid Afridi: शाहिद अफरीदी ने पहले भारतीय तिरंगे को हाथ में थामा और फिर….पाकिस्तानी खिलाड़ी की इस हरकत ने खिंचा सबका ध्यान

SHAHID AFRIDI INDIAN FLAG

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी हमेशा से ही विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कश्मीर हो या फिर भारतीय क्रिकेट टीम के हर मुद्दे पर यह खिलाड़ी जहर उगलता हुआ नजर आता है। हमेशा से ही भारत के खिलाफ बोल कर अपने देश पाकिस्तानी फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहिद अफरीदी ने भारत के नेशनल झंडे के साथ कुछ ऐसा कर दिया है। जिसकी वजह से वह एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल एक वीडियो समय सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय फैंस जो सुरक्षाकर्मी भी है। कतर में उनसे तिरंगे पर ऑटोग्राफ मांगता है जिस पर आफरीदी तुरंत तिरंगा ले लेते हैं। उसी पर ऑटोग्राफ साइन करके दे देते हैं।

इस पर वह आफरीदी को शुक्रिया भी कहता है और फिर बस से निकल जाता है इस मूवमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने लांच की नई जर्सी, जानिए क्या है इस नई जर्सी की खासियत

LLC से बाहर हुई इंडिया महाराजा

एलिमिनेटर मैच से पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 191 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। तो वही इंडिया महाराजा को टीम ने 106 रनों पर ही निपटा दिया।

बता दें कि इंडिया महाराजा की तरफ से उसके टीम के कप्तान गंभीर ने 32 रन की पारी खेली तो वहीं अब एशिया लॉयन का सोमवार को फाइनल में वर्ल्ड जायंटस के साथ मुकाबला होगा।

बता दें कि एशिया की तरफ से इस मैच में उपुल तरंगा ने कथित गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए वहीं दिलशान ने 27 रन बनाए।

ALSO READ: जब धोनी को अपशब्द पर अपशब्द बोले जा रहे थे शाहिद अफरीदी, भड़क उठे कैप्टन कूल, बंद कर दी थी बोलती

LLC 2023: गौतम गंभीर की विस्फोटक पारी गई बेकार, सुरेश रैना और पठान भी हुए फेल, अंतिम ओवर में ब्रेट ली के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने किया आत्मसमर्पण, लगातार दूसरी हार

india maharaja vs world giants

कतर के दोहा में 2023 लीजेंड्स लीग के दूसरे मुकाबले में वर्ल्ड जायंटस और इंडिया महाराजा के बीच तनातनी देखी गई। जहां जायंटस ने महाराजा टीम को 2 रनों से शिकस्त दी। हालांकि इस मुकाबले में आरोन फिंच की कप्तानी वाली टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। ऐसा लगा कि महाराजा की टीम इस मुकाबले को बहुत ही आसानी से जीत लेगी। लेकिन आखिरी समय ब्रेट ली ने आकर पूरे मुकाबले का रूप ही पलट दिया।

फिंच और वॉटसन की शानदार बल्लेबाजी

वर्ल्ड जायंटस ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी कप्तान आरोन फिंच ने और शेन वॉटसन के अर्धशतक के दम पर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाने का काम किया।

हालांकि जहां आरोन फिंच ने 53 रनों की पारी खेली, तो वहीं वाटसन ने 55 रनों की शानदार पारी खेली दोनों ही बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट इस दौरान 170 से ऊपर का था। वहीं इंडिया महाराजा के लिए हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

Read More :गौतम गंभीर की विस्फोटक पारी बेकार, रैना-पठान भी हुए फ्लाॅप, शाहिद अफरीदी की टीम ने इंडिया महाराजा को हराया

गौतम गंभीर का अर्द्धशतक गया बेकार

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी इंडिया महाराजा को रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर की जोड़ी ने अच्छी शुरूआत दिलाने की कोशिश की और पहले विकेट के लिए 65 रन बनाए था। जहां रॉबिन उथप्पा 29 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए तो वहीं मुरली विजय 11 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे, इंडिया महाराजा को दूसरा झटका 14.2 ओवर में 130 के स्कोर पर लगा।

जब टीम जीत से 37 रन दूर थी और 34 गेंदे बाकी थी। हालांकि इंडिया महाराजा की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। आखिरी ओवर में टीम को 8 रनों की दरकार थी। लेकिन ब्रेट ली ने शानदार गेंदबाजी कर महज 5 रन ही दिए और वर्ल्ड जायंटस को 2 रनों से जीत दिलाई।

Read More : गौतम गंभीर के खिलाफ मिली जीत के बाद शाहिद अफरीदी ने खोया आपा, महिला अंपायर के साथ करने लगे ऐसी हरकत, हरभजन सिंह बीच में बने दिवार बचाई लाज

LLC 2022 : गौतम गंभीर ने बताया मिचेल जॉनसन और युसूफ पठान की लड़ाई में किसकी थी गलती? कहा अगर युसूफ जॉनसन को धक्का देता तो…

गौतम गंभीर ने बताया मिचेल जॉनसन और युसूफ पठान की लड़ाई में किसकी थी गलती? कहा अगर युसूफ जॉनसन को धक्का देता तो...

Legend League 2022 (Yusuf Pathan Mitchell Johnson fight): लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) के एक मैच के दौरान भारतीय पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) के बीच हाथापाई हो गई थी।

लीजेंड्स लीग की दोनों टीम इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच क्वालीफायर गेम के दौरान इस हाथापाई का वीडियो काफी वायरल हुआ था। इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने यूसुफ पठान और इरफान पठान को सलाम करते हुए जो कहा वो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

गौतम गंभीर ने कही ये बात

लीजेंड्स लीग 2022 में गौतम गंभीर ने मिचेल जॉनसन और यूसुफ पठान के बीच हुई हाथापाई पर बयान देते हुए कहा कि कोई भी टूर्नामेंट हो, आप शारीरिक रूप से धक्का मुक्की नही कर सकते हो।

गौतम गंभीर से कहा

“जो पिछला मैच हुआ था, उसमें मिचेल जॉनसन और यूसुफ पठान के बीच लड़ाई हुई थी, उस पर आपका रिएक्शन क्या था?”

जिसका जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा

“पहली चीज मैं बहुत साफ करना चाहूंगा मैं हर हालात में अपने खिलाड़ियों को बैक करुंगा। लेकिन, आप किसी भी स्टेज पर हों कोई भी क्रिकेट खेल रहे हों आप किसी को फिजिकल पुश नहीं कर सकते”।

Also Read : IND vs SA: विराट कोहली के इस खास दोस्त को शिखर धवन देंगे आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू का मौका

मिचेल जॉनशन मेरी टीम में मैं उन्हे बैक करूंगा: गंभीर

गौतम गंभीर ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि

“मिचेल जॉनशन मेरी टीम में हैं मैं उनको बैक करुंगा लेकिन, मैं वो चीज बैक नहीं करूंगा, जो इस खेल के नियम के विरुद्ध हो। मैंने पूरी जिंदगी क्रिकेट बहुत हार्ड तरीके से खेली है, लेकिन क्रिकेट के दायरे में रहकर खेली है। सलाम है यूसुफ पठान को सलाम है इरफान पठान को कि जिस तरह से उन्होंने चीजों को हैंडल किया”।

लीजेंड्स लीग में इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आगे कहा कि

“अगर उस टाइम पर आप यूसुफ पठान को देखते और वो भी अपना आपा खो देते तो और ज्यादा माहौल खराब हो सकता था। वर्बली आप एक दूसरे को स्लेज कर सकते हैं, उसमें कुछ गलत नहीं है, क्योंकि दो इंसान खेल रहे हैं रोबोट नहीं खेल रहे हैं। लेकिन, उससे ज्यादा आप किसी भी स्टेज पर कभी भी लाइन क्रॉस नहीं कर सकते”।

Also Read : IND vs SA: तीसरे टी20 में भारत की हार का सबसे बड़ा गुनाहगार है ये भारतीय खिलाड़ी, अब गलती से भी टी20 विश्व कप में चयनकर्ता नहीं देंगे जगह

मैच के दौरान हद से ज्यादा बढ़ गई बात एक दूसरे को मारने के लिए हाथापाई तक उतर गये मिचेल जॉनसन और युसूफ पठान, देखें वीडियो

मैच के दौरान हद से ज्यादा बढ़ गई बात एक दूसरे को मारने के लिए हाथापाई तक उतर गये मिचेल जॉनसन और युसूफ पठान, देखें वीडियो

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला क्वालीफायर मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला गया. भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 226 रन बनाए.

भीलवाड़ा किंग्स के बल्लेबाजों ने मैदान पर जमाया रंग

भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत तो खराब रही, विकेटकीपर बल्लेबाज वैन वीक सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गये, उसके बाद वाट्सन और पोर्टफिल्ड ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की, इनका साथ दिया युसूफ पठान और आर बिश्नोई ने इन बल्लेबाजों की बदौलत भीलवाड़ा ने 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे इंडिया कैपिटल्स ने रॉस टेलर और एश्ले नर्स की पारी की बदौलत आसानी से जीत लिया.

कप्तान गौतम गंभीर का बल्ला तो आज के मैच में नहीं चला, लेकिन रॉस टेलर ने 39 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के की बदौलत 84 रन बनाये, वहीं एश्ले नर्स ने 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 19.3 ओवर में ही 4 विकेट से जीत दिला दी.

ALSO READ: IND vs SA: “फ्लावर समझा है क्या फ्लावर नहीं फायर है मै” तूफानी अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद सोशल मीडिया पर छाए सूर्यकुमार यादव

मैदान पर लड़ पड़े युसूफ पठान और जॉनसन

इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स जब बल्लेबाजी कर रही थी, उसी दौरान 19वें ओवर में मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जो बेहद ही शर्मनाक था. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मिचेल जॉनसन अपनी पारी का 19वां ओवर कर रहे थे और उसके पहले उनकी बहुत पिटाई हो चुकी थी, जिसके बाद वो काफी चिढ़े हुए थे, पहले तो उन्होंने भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान से पंगा ले लिया और उन्हें कुछ कहा, लेकिन इरफान पठान  ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

हालांकि कुछ देर बाद ही उन्होंने इरफान पठान के बड़े भाई युसूफ पठान से पंगा ले लिया और उन्हें कुछ अपशब्द बोल दिए जो उन्हें पसंद नहीं आया और वो जॉनसन से जा भिड़े, दोनों ही खिलाड़ियों के बीच हाथापाई भी हो गई.

पहले युसूफ ने अपना आपा खोते हुए जॉनसन को धक्का दिया और फिर जॉनसन ने भी अपने हाथ पीछे नहीं खींचे और उन्होंने भी युसूफ पठान को धक्का दे दिया. अगर बीच में अंपायर्स ना आते तो ये मामला और भी गंभीर हो सकता था.

ALSO READ: IND vs SA: मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, केएल राहुल थे टारगेट, फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन, देखें वीडियो

Road safety World Series 2022: सचिन तेंदुलकर और ब्रेट ली का फिर हुआ सामना, भगवान ने ली की गेंद पर जो चौका जड़ा वो नहीं देखा तो क्या देखा

सचिन तेंदुलकर और ब्रेट ली का फिर हुआ सामना, भगवान ने ली की गेंद पर जो चौका जड़ा वो नहीं देखा तो क्या देखा

Road safety World Series 2022 से पूरी दुनिया को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी का आनंद उठाने का मौका मिल सका। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया, और फाइनल में अपनी जगह बना ली गई है।

इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेला गया, जिसमें इरफान पठान और नमन ओझा द्वारा मिलकर इंडिया लीजेंड्स को शानदार जीत दिलाई जा सकी।

इस मैच के दौरान 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर आउट हो गए, लेकिन तेज गेंदबाज ब्रेट ली की गेंद पर सचिन ने इस दौरान जो बैकफुट पर चौका लगाया उसका कोई जवाब नहीं था।

Read Also:पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज के बीच आई बुरी खबर 36 साल के इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

सचिन तेंदुलकर का बल्लेबाजी अंदाज रहा बेहद शानदार

भले ही सचिन तेंदुलकर 49 वर्ष की उम्र पार कर चुके हों, लेकिन उनकी बल्लेबाजी करने का अंदाज इस टूर्नामेंट के दौरान बेहद ही शानदार रहा है।

जहां‌ आस्ट्रेलिया 20 ओवरों में 5 विकेट पर 171 रन बनाने में कामयाब रहा, वहीं भारत 19.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 175 रन बनाकर मैच अपने नाम करने में कामयाब रहा। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 11 गेंदों के दौरान सिर्फ 10 रन ही बना सके।

Read Also:-LLC 2022: 6 6 6 …. और 4 4 4 … मोहम्मद कैफ ने 41 साल की उम्र में तूफानी पारी खेल मचाया तहलका, गंभीर की टीम जीती

League Cricket 2022: मोहम्मद कैफ के बाद इरफान और युसूफ पठान ने दिखाया युवाओं वाला जोश, 3 विकेट से हारी हरभजन सिंह की टीम

मोहम्मद कैफ के बाद इरफान और युसूफ पठान ने दिखाया युवाओं वाला जोश, 3 विकेट से हारी हरभजन सिंह की टीम

League Cricket 2022 : Manipal Tigers vs Bhilwara Kings : लीजेंड लीग 2022 में रविवार रात मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) और भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) के बीच मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला गया।

इरफान पठान (Irfan Pathan) की कप्तानी में भीलवाड़ा किंग्स ने हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स को 3 विकेट से एक रोमांचक मैच में मात दी। मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का चुनाव किया, जिसके बाद स्कोर का पीछा करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की।

मोहम्मद कैफ की आतिशी पारी के बाद मणिपाल टाइगर्स ने बनाए 153 रन

टॉस हराकर बल्लेबाजी करने उतरी मणिपाल टाइगर्स ने 7 विकेट खोकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए। जिसमें मोहम्मद कैफ ने एक आतिशी पारी खेली। मोहम्मद कैफ ने 59 गेंद में 123 के स्ट्राइक रेट से 73 रन की पारी खेली, जिसमें खिलाड़ी ने 10 चौके भी लगाए।

इसके अलावा मणिपाल टाइगर्स की ओर से प्रदीप साहू ने 157 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए। भीलवाड़ा किंग्स की ओर से फिडेल एडवर्ड ने 4 ओवर्स में 30 रन देकर चार विकेट लिए हैं। वहीं कप्तान इरफान पठान, पानेसर और श्रीसंत ने एक एक विकेट लिया है।

Also Read : IND A Vs NZ A: सौरभ कुमार के सामने न्यूजीलैंड ने टेके घुटने, भारत ने 113 रनों के बड़े अंतर से हराया

यूसुफ पठान के 44 रन भीलवाड़ा किंग्स ने 3 विकेट से दर्ज की जीत

मणिपाल टाइगर्स के 154 रन का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज नमन ओझा 6 रन और विलियम पोर्टरफील्ड 4 रन बनाकर आउट हो गए। भीलवाड़ा किंग्स की तरफ से यूसुफ पठान ने 28 गेंद में 44 रन की सबसे ज्यादा रन की पारी खेली। जिसमें खिलाड़ी ने 157 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 4 चौके और दो छक्के भी लगाए।

वहीं तन्मय श्रीवास्तव ने 28 रन बनाए। मणिपाल टाइगर्स की ओर से रयान जय सोडेबॉटम ने चार ओवर्स में 38 रन देकर 3 विकेट, क्रिश मूहू ने दो विकेट, कप्तान हरभजन सिंह ने एक और मुरलीधरन ने एक विकेट लिया है।

Also Read : IND vs AUS: ओपनर्स पर बहस खत्म, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में ये होगी दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी