Placeholder canvas
ravi bishnoi number 1 t20i

‘OUT OF THIS WORLD…’ टी20 का नंबर 1 गेंदबाज बनने के बाद रवि बिश्नोई ने दी पहली प्रतिक्रिया

भारत (Team India) के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) मौजूदा समय में नंबर 1 टी20 गेंदबाज बन गये हैं. आईसीसी (ICC) द्वारा अभी हाल ही में जारी आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20I Rankings) में रवि बिश्नोई को नंबर 1 टी20 गेंदबाज चुना गया है. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी और इसीलिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के ख़िताब से नवाजा गया था.

नंबर 1 टी20 गेंदबाज बनने पर दी प्रतिक्रिया

आईसीसी टी20 के नंबर 1 गेंदबाज बनने के बाद रवि बिश्नोई ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रवि बिश्नोई द्वारा दी गई ये प्रतिक्रिया बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इस वीडियो में रवि बिश्नोई ने कहा कि

‘यह आउट ऑफ द वर्ल्ड एहसास है, क्योंकि नंबर-1 बॉलर बनना मतलब, मैंने ये कभी नहीं सोचा था. अभी यहां पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है. कोशिश करूंगा की बरकरार रहूं और जब भी टीम के लिए मौका मिले, टीम के लिए अच्छा करूं और जीत दिलाऊं.’

आईसीसी के नंबर 1 टी20 गेंदबाज बनने के लिए रवि बिश्नोई ने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है. रवि बिश्नोई ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच में 9 विकेट अपने नाम किया है.

बेहद उतरा चढ़ाव भरा रहा है रवि बिश्नोई का करियर

रवि बिश्नोई ने बताया कि उनका सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्होंने कहा,

’15 फरवरी को डेब्यू हुआ था और जर्नी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. पीछा एक से डेढ़ साल काफी अच्छा रहा है. मुझे टीम के साथ अच्छे मैच खेलने को मिले, एशिया कप हुआ इस बीच हम एशियन गेम्स भी खेले, जिसका एक बिल्कुल ही अलग अनुभव रहा.’

रवि बिश्नोई ने आगे कहा कि

‘मैं मौकों का ही इंतजार कर रहा था कि मुझे कब मौके मिलें और मैं अच्छा करूं. ये 1 साल से पहले पिछले 5-7 साल की मेहनत है वो ज्यादा थी. इसके बाद जो अभी मेरी जर्नी चल रही है वह बड़ी अच्छी चल रही है. मैं इसको एन्जॉय कर रहा हूं.’

ALSO READ: भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने गोपालगंज में दी भव्य रिसेप्शन पार्टी, कई गणमान्य लोग हुए शामिल