Placeholder canvas

LLC 2023 FINAL WINNERS: हरभजन सिंह की टीम ने सुरेश रैना की टीम को 5 विकेट से दी शिकस्त, रैना का फ्लॉप शो जारी

LLC 2023 FINAL

लीजेंड्स क्रिकेट लीग के फाइनल (LLC 2023 Final) मैच में मणिपाल टाइगर्स ने अर्बनराइजर्स हैदराबाद (Manipal Tigers vs Urbanrisers Hyderabad) को धूल चटाई। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की टीम ने सुरेश रैना (Suresh Raina) की टीम को फाइनल में 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 5 विकेट खोकर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में खेलते हुए टाइगर्स (Manipal Tigers) ने 5 विकेट पर 193 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच में रिकी क्लार्क (Ricky Clark) और गुरकीरत सिंह (Gurkeerat Singh) की शानदार बल्लेबाजी रही। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली।

अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने खड़ा किया 187 रनों का विशाल स्कोर

दरअसल, LLC 2023 के फाइनल मैच में अर्बनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से रिकी क्लार्क और गुरकीरत सिंह ने अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन इनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी हुई।

क्लार्क के बल्ले से 52 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन निकले, जबकि गुरकीरत सिंह ने 64 रनों की आतिशी पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर अर्बनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 187 रन का स्कोर खड़ा किया।

असेला गुणारत्ने की वजह से जीती मणिपाल टाइगर्स

इसके जवाब में टाइगर्स टीम के लिए मैच विनर असेला गुणारत्ने बनकर उभरी, जिन्होंने 29 गेंदों में 5 छक्के जड़ते हुए नाबाद 51 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

असेला के अलावा थिसारा परेरा ने नाबाद 13 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। रॉबिन उथप्पा के बल्ले से 40 रन निकले। इस तरह मणिपाल टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया।

ALSO READ: ‘OUT OF THIS WORLD…’ टी20 का नंबर 1 गेंदबाज बनने के बाद रवि बिश्नोई ने दी पहली प्रतिक्रिया

LLC 2023: गेल और जैक कालिस की टीम ने बरसाए 193 रन, ड्वेन स्मिथ ने काटा गदर, श्रीसंत ने अंतिम ओवर में पलटा मैच, 1 रन से हारी सुरेश रैना की टीम

LLC 2023 GUJARAT GIANTS vs Urbanisers hyderabad

लीजेंड्स लीग 2023 में जमकर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. ऐसा ही कल एक मुकाबला खेला गया. जिसमे सुरेश रैना की टीम अर्बनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गुजरात जायन्ट्स से हुआ. इस मुकाबले जैक कालिस की कप्तानी में गुजरात की टीम 193 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद  हैदराबाद की टीम ने इसे अंतिम गेंद तक कड़ी टक्कर दी मगर 1 रन से हार मिली.

क्रिस गेल और लेवी की बदौलत सम्मानजक स्कोर तक पहुंची गुजरात

टॉस जीत कर गुजरात जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और सिर्फ 11 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद क्रिस गेल और रिचर्ड लेवी ने मिलकर जबरदस्त शुरुआत दी। लेवी ने ताबड़तोड़  19 गेंद में 49 रन कूट दिए।

इस बीच क्रिस गेल ने 29 रनों का योगदान दिया। इन दोनों का विकेट स्टुअर्ट बिन्नी ने निकाला. वहीं आखिरी में रजत भाटिया की मदद से 39 और ध्रुव रावल ने 29 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 193 रनों तक पहुंचाया.

अर्बनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अर्बनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग करने उतरे मार्टिन गुप्टिल फ्लॉप हो गये सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए, हालाँकि ड्वेन स्मिथ ने 39 गेंद में 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके भी लगाए। इसके बाद गुरकीरत सिंह मान (22) और सुरेश रैना (13) जल्दी आउट हो गए।

लेकिन पीटर ट्रेगो ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए 25 गेंद में 59 कूट दिए। जिसके बाद टीम लक्ष्य के करीब तो पहुंची. लेकिन अंतिम ओवर में 13 रन चाहिए था. गेंद श्रीसंत के हाथ में थमाई. और उनके सामने 12 रन ही बना सकी.  मगर 1 रन से सुरेश रैना की टीम को हार मिली.

ALSO READ: “ऐसा क्या टैलेंट है उसमे जो….” भारत की जीत के बाद भी बीसीसीआई पर भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठाई मांग

LLC 2023: पहले रैना ने बल्ले से काटा ग़दर, जमकर की पिटाई, केविन पीटरसन ने 6 छक्के ठोक मचाया कोहराम, गंभीर फ्लॉप, 3 रनों से हारी टीम

RAINA GAMBHIR

वनडे विश्व कप 2023 के समाप्त होते ही लीजेंड्स क्रिकेट लीग का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज खेलते नज़र आ रहे हैं। गुरुवार को लीजेंड्स क्रिकेट लीग का 5वां मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में सुरेश रैना की अगुवाई वाली अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली इंडिया कैपिटल्स को 3 रनों से हरा दिया।

अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने तैयार किया 190 रनों का लक्ष्य

बता दें कि रांची में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए। इस दौरान गुरकीरत सिंह मान ने 89 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

इस दौरान स्टार क्रिकेटर ने 164.81 के स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 3 छक्के जड़े। हालांकि, वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके। इसके अलावा टीम के कप्तान सुरेश रैना ने 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं, पीटर ट्रेगो ने अर्बनराइजर्स हैदराबाद के लिए 36 रन बनाए और नाबाद रहे।

0 पर आउट हुए कप्तान गंभीर

लीजेंड्स क्रिकेट लीग के 5वें मैच में मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम की शुरुआत ही झटके के साथ हुई थी। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान गौतम गंभीर शून्य पर आउट हो गए। उन्हें क्रिस ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद उनके साथी बल्लेबाज  हाशिम अमला भी सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अर्बनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केविन पीटरसन ने आक्रामक प्रदर्शन किया। उन्होंने 77 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इस मुकाबले में एश्ले नर्स ने 41 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

ALSO READ: गौतम गंभीर ने बताया विश्व कप फाइनल में क्यों टी20 की तरह बल्लेबाजी करने में नाकामयाब रहे सूर्यकुमार यादव

सुरेश रैना की टूक-टूक बल्लेबाजी, अब्दुल रज्जाक ने गेंद से मचाया धमाल, पवन-बिन्नी ने दिलाई जीत, देखें वीडियो

suresh RAINA

सुरेश रैना: रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex, Ranchi) में लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) का तीसरा मैच साउदर्न सुपर स्टार्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के मध्य खेला गया. मैच में साउदर्न सुपर स्टार्स टीम के कप्तान रॉस टेलर (Ross Taylor) ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए निमंत्रण दिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्बनराइजर्स ने मार्टिन गप्टिल और योगेश नागर की तूफानी पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर के खेल में 156 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए साउदर्न की टीम महज 143 रनों पर सिमट गई| सुरेश रैना के नेतृत्व वाली हैदराबाद की टीम ने आखिर में जीत हासिल की.

अर्बनराइजर्स हैदराबाद और साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच थी जंग

मैच (Southern Super Stars vs Urbanrisers Hyderabad, 3rd Match) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी मार्टिन गप्टिल और ड्वेन स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. सलामी बल्लेबाज स्मिथ महज 15 रन बनाकर आउट हुए.

इसके तुरंत बाद तीसरे क्रम पर आये गुरकीरत सिंह मान भी पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना फ्लॉप रहे और 14 गेंद पर महज 10 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे.

मध्यक्रम में पीटर ट्रेगो ने 17 स्टुअर्ट बिन्नी ने दो छक्के जड़ते हुए 23 और अंत में योगेश नागर ने 29 गेंद पर 40 रन की पारी खेली. इस तरह से अर्बनराइजर्स की टीम 150 के पार अपना स्कोर पहुंचा पाई. सुरेश रैना की टीम 19.2 ओवर में 156 रनों पर सिमट गई. अब्दुल रज्जाक ने 2 विकेट चटकाए.

साउदर्न सुपर स्टार्स लक्ष्य हासिल करने में रही नाकामयाब

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न सुपर स्टार्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने महज 10 रनों के भीतर टीम ने अपने 2 विकेट गंवा दिए. दोनों सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर और उपुल थरंगासिर्फ 5-5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि तीसरे विकेट के लिए दिलशान मुनावीरा और श्रीवत्स गोस्वामी ने अच्छी साझेदारी की.

इसके बाद गोस्वामी 18 रन बनाकर आउट हुए तो उनके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान रॉस टेलर मात्र 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. श्रीलंकाई बल्लेबाज मुनावीरा भी 27 गेंद पर 34 रन की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

मैच के अंतिम ओवरों में मनविंदर बिसला ने 18 रन, राजेश बिश्नोई ने 11 रन, पवन नेगी ने 10 रन और सुरंगा लकमल ने 11 रन की पारी खेली. इन सभी ने अपनी टीम को जीत दिलवाने की भरपूर कोशिश की.

हालांकि पवन सुयाल व बिन्नी की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते हैदराबाद टीम को 13 रनों से जबरदस्त जीत मिली. पवन ने तीन विकेट जबकि मोफू और बिन्नी को 2-2 विकेट हासिल हुए.

ALSO READ: “हकीकत में भारत और ऑस्ट्रेलिया में….” गौतम गंभीर ने बताया कौन सी टीम थी आईसीसी विश्व कप 2023 जीतने की असली हकदार