Placeholder canvas

सुरेश रैना की टूक-टूक बल्लेबाजी, अब्दुल रज्जाक ने गेंद से मचाया धमाल, पवन-बिन्नी ने दिलाई जीत, देखें वीडियो

सुरेश रैना: रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex, Ranchi) में लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) का तीसरा मैच साउदर्न सुपर स्टार्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के मध्य खेला गया. मैच में साउदर्न सुपर स्टार्स टीम के कप्तान रॉस टेलर (Ross Taylor) ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए निमंत्रण दिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्बनराइजर्स ने मार्टिन गप्टिल और योगेश नागर की तूफानी पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर के खेल में 156 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए साउदर्न की टीम महज 143 रनों पर सिमट गई| सुरेश रैना के नेतृत्व वाली हैदराबाद की टीम ने आखिर में जीत हासिल की.

अर्बनराइजर्स हैदराबाद और साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच थी जंग

मैच (Southern Super Stars vs Urbanrisers Hyderabad, 3rd Match) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी मार्टिन गप्टिल और ड्वेन स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. सलामी बल्लेबाज स्मिथ महज 15 रन बनाकर आउट हुए.

इसके तुरंत बाद तीसरे क्रम पर आये गुरकीरत सिंह मान भी पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना फ्लॉप रहे और 14 गेंद पर महज 10 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे.

मध्यक्रम में पीटर ट्रेगो ने 17 स्टुअर्ट बिन्नी ने दो छक्के जड़ते हुए 23 और अंत में योगेश नागर ने 29 गेंद पर 40 रन की पारी खेली. इस तरह से अर्बनराइजर्स की टीम 150 के पार अपना स्कोर पहुंचा पाई. सुरेश रैना की टीम 19.2 ओवर में 156 रनों पर सिमट गई. अब्दुल रज्जाक ने 2 विकेट चटकाए.

साउदर्न सुपर स्टार्स लक्ष्य हासिल करने में रही नाकामयाब

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न सुपर स्टार्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने महज 10 रनों के भीतर टीम ने अपने 2 विकेट गंवा दिए. दोनों सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर और उपुल थरंगासिर्फ 5-5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि तीसरे विकेट के लिए दिलशान मुनावीरा और श्रीवत्स गोस्वामी ने अच्छी साझेदारी की.

इसके बाद गोस्वामी 18 रन बनाकर आउट हुए तो उनके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान रॉस टेलर मात्र 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. श्रीलंकाई बल्लेबाज मुनावीरा भी 27 गेंद पर 34 रन की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

मैच के अंतिम ओवरों में मनविंदर बिसला ने 18 रन, राजेश बिश्नोई ने 11 रन, पवन नेगी ने 10 रन और सुरंगा लकमल ने 11 रन की पारी खेली. इन सभी ने अपनी टीम को जीत दिलवाने की भरपूर कोशिश की.

हालांकि पवन सुयाल व बिन्नी की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते हैदराबाद टीम को 13 रनों से जबरदस्त जीत मिली. पवन ने तीन विकेट जबकि मोफू और बिन्नी को 2-2 विकेट हासिल हुए.

ALSO READ: “हकीकत में भारत और ऑस्ट्रेलिया में….” गौतम गंभीर ने बताया कौन सी टीम थी आईसीसी विश्व कप 2023 जीतने की असली हकदार