Placeholder canvas

मिताली राज ने संन्यास से वापसी के दिए संकेत, इस शर्त पर एक बार फिर खेलने को हैं तैयार

मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली जोकि सिर्फ भारत की दिग्गज खिलाड़ियों में से एक नहीं बल्कि विश्व की चैंपियन खिलाड़ी रह चुकी हैं। मिताली राज ने इसी साल 8 जून 2022 में संन्यास लिया है। लेकिन अब आईसीसी के पॉडकास्ट में मिताली राज ने अपने रिटायरमेंट से वापसी की बात कही है। मिताली राज ने एक शर्त का जिक्र किया कि इसके साथ ही वो वापसी कर सकती हैं। जानिए क्या है पूरी बात…

मिताली राज मैदान पर कर सकती हैं वापसी

39 साल की महिला क्रिकेटर्स मिताली राज जिनके 23 साल के लंबे करियर मे वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी है। उन्होंने 8 जून 2022 में अपने सन्यास का ऐलान किया था। लेकिन अब मिताली राज ने आईसीसी के पॉडकास्ट में कहा है कि

“मैं उस विकल्प को खुला रख रही हूं। मैंने अभी तय नहीं किया है। महिला आईपीएल होने में कुछ और महीने बाकी हैं। महिला आईपीएल के पहले संस्करण का हिस्सा बनना प्यारा होगा। उसके लिए मैं रिटायरमेंट से वापस आने को तैयार हूं”।

Also Read : IND vs WI 3rd ODI: 2-0 से सीरीज जीतने के बाद तीसरे वनडे में भारतीय टीम में होंगे ये 2 बड़े बदलाव, ये बड़े नाम होंगे बाहर!

मिताली राज के जीवन पर आ चुकी है फिल्म

मिताली राज ने आगे पॉडकास्ट कहा कि

“मैने सोचा था कि रिटायरमेंट मेरी लाइफ स्टाइल को धीमा कर देग। इस अर्थ में कि मुझे अपने दिन,सप्ताह या अगली सीरीज को लेकर योजना बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रिटायरमेंट के बाद मैं कोविड के साथ जूझ रही थी और जब मैं इससे उबर गई, तो मैं फिल्म के प्रोमोशन में शामिल हो गई. गौरतलब है कि मिताली की बायोपिक शाबाश मिठू इस महीने की शुरुआत में भारत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी”।

महिला खिलाड़ियों में IPL के लिए जोश

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने अगले साल से महिला आईपीएल के आयोजन की बात की है।। जिसमें देश और विदेश को महिला खिलाड़ी भी आकार खेलेंगी। जिसके बाद विश्वभर की महिला क्रिकेटर में काफी जोश देखा जा सकता है। पॉडकास्ट में मिताली राज महिला आईपीएल के लिए काफी उत्साहित नजर आ रही थी। ऐसे में उनके फैंस के लिए ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर महिला आईपीएल की शुरुआत होती है।

वहीं महिला आईपीएल का आयोजन अगले साल में तय किया गया है लेकिन इसका पहला संस्करण कितना कामयाब हो पाता है ये देखने वाली बात होगी। हालांकि, जिस तरह से महिला आईपीएल की बातचीत हो रही है उससे तय है कि दुनियाभर की खिलाड़ियों को इसका इंतजार है।

Also Read : Legends League Cricket 2022 में ऐसी होगी भारत की बेस्ट प्लेइंग XI , सहवाग के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, देखें प्लेइंग XI

किसी पुरुष क्रिकेटर से पूछो… जब पत्रकार के इस सवाल पर भड़क गईं मिताली राज, बंद कर दी थी सबकी बोलती

संन्यास के बाद इस खिलाड़ी पर फिदा हुईं मिताली राज, बोलीं- मैं इनकी ताकत देखकर फैन हूं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अभी तक की सबसे दिग्गज कैप्टन और खिलाड़ी मानी जाने वाली मिताली राज ने हाल में बीते 8 जून को संन्यास ले लिया। इस दौरान उनके 23 साल के लंबे करियर को देखकर उनके क्रिकेट के प्रति समर्पण का पता लगाया जा सकता है। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं असल जीवन में भी मिताली राज ने नहीं बल्कि निजी तौर पर भी वो लड़कियों के लिए आदर्श है।

शादी का मुद्दा हो या महिला क्रिकेट के प्रसारण को बात उनकी बातचीत में एक बेबाकी नजर आई। इसी क्रम में उन्होंने एक बार एक पत्रकार के सवाल पर उनकी बोलती बंद करके सुर्खियां बटोरी थीं।

मिताली राज ने कहा कभी मेल क्रिकेटर से पूछा है ये सवाल

Mithali-Raj
Mithali-Raj

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और खिलाड़ी मिताली राज ने हाल ने 8 जून को संन्यास लिया। जिसपर उन्हें सोशल मीडिया पर उनके 23 साल के लंबे और सुनहरे करियर पर प्रकाश डाला और उसके लिए खुद को धन्यवाद किया। लेकिन आज हम आपको इनके एक किस्से के बारे में बता रहे हैं।

जब एक पत्रकार से बातचीत में उनसे पूछा गया कि उनका फेवरेट मेल क्रिकेटर कौन है? जिसपर खिलाड़ी ने कहा कि क्या आपने कभी किसी मेल क्रिकेटर से पूछा है कि उनकी पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है? इस किस्से के बाद मिताली राज के जवाब ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।

ALSO READ: MITHALI RAJ RETIREMENT: क्रिकेट जगत में अब तक नहीं टूट पाया मिताली राज के 3 रिकॉर्ड, पहला वाला कोई छू भी नहीं सकता

दो बार की महिला टीम की विश्व कप में कप्तानी

Mithali Raj

भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप में दो बार कप्तान के तौर पर लीड करने वाली मिताली राज एक मात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2005 और 2017 में ऐसा किया है। वहीं पुरुष क्रिकेटर में भी कोई ऐसा नहीं कर पाया है। मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम 2017 के फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि वो खिताब नहीं जीत सकी थी। वहीं एक खिलाड़ी के तौर पर 6 बार वन डे विश्व कप खेलने वाली एक मात्र खिलाड़ी हैं।

बता दें मिताली राज के नाम बल्ले से कई रिकॉर्ड दर्ज है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उनका योगदान बहुत है। आज भारतीय महिला टीम जहां पर है, उनके क्रेडिट कप्तान मिताली राज को भी जाता है।

ALSO READ: IPL की सैलरी खर्च करने के बजाय तिलक वर्मा ने अपने पापा को दी, भावुक कर देगी इसके पीछे की असली वजह

MITHALI RAJ RETIREMENT: क्रिकेट जगत में अब तक नहीं टूट पाया मिताली राज के 3 रिकॉर्ड, पहला वाला कोई छू भी नहीं सकता

WhatsApp Image 2022 06 09 at 7.15.47 AM

भारतीय महिला टीम का नाम आते ही सबसे पहले मिताली राज (MITHALI RAJ )का नाम जहन में आता है। मिताली राज लगभग 20 साल से भारतीय महिला क्रिकेट में अपना योगदान दे रहीं है। वो भारतीय महिला टीम को विश्व कप के फाइनल तक ले जाने वाले कप्तान बन चुकी है। तो वहीं उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। मेंस क्रिकेट के लोकप्रियता में सचिन तेंदुलकर को अगर क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। तब मिताली राज को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लेडी सचिन तेंदुलकर कहना गलत नहीं होगा। मिताली राज की भारतीय महिला टीम को दी गई नई नई ऊंचाइयां आगे याद रखी जायेगी, जिसमें उनके नाम ये विश्व रिकॉर्ड शामिल है।

एक मात्र खिलाड़ी जिनके नाम दोहरा शतक

Mithali Raj

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और मिताली राज अब एक दूसरे से दूर हो चुकी है। मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। मिताली राज का नाम दोहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ियों के बीच लिया गया है। जोकि अकेली विश्व में मिताली राज हैं। कोई भी खिलाड़ी दोहरा शतक नहीं लगा सकी है। महिला खिलाड़ियों में दोहरा शतक बनाने वाली एक मात्र महिला मिताली राज है।

Also Read : IND vs SA: तीसरे टेस्ट के लिए Sunil Gavaskar ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

10 हजार से ज्यादा रन बनाए मिताली राज

Mithali Raj
Mithali Raj

भारतीय महिला टीम में मिताली राज काफी बड़ी खिलाड़ी हैं। पिछले दो दशक से ज्यादा समय से मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा है। मिताली राज के नाम पर 10 हजार रन बनाने का रिकार्ड भी है। मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,868 रन बनाए हैं। जिसके बाद इंग्लैंड की चारलोट एडवर्ड्स (10,273) रन हैं।

1999 में डेब्यू कर जड़ दिया शतक

23 साल अंतरराष्टीय क्रिकेट खेलने के बाद मिताली राज ने किया संन्यास का ऐलान, अब इस फिल्ड में बनाएंगी करियर

मिताली राज ने 1998 में वनडे इंटरनेशनल मैच में शतक लगाया था। जिसके बाद 1999 आयरलैंड के खिलाफ क्रिकेट में उन्होंने डेब्यू किया और साथ ही शतकीय पारी भी खेली थी। ये करने वाली मिताली राज भारत की दूसरी और दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन गई थी। इस मैच में ही भारत के लिए रेशमा गांधी ने भी डेब्यू और शतक जड़ा था। लेकिन मिताली राज भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं जिनको अर्जुन अवॉर्ड, पदमश्री अवॉर्ड और खेल रत्न अवॉर्ड के सम्मान से नवाजा गया है। इस के सायं ही मिताली राज वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज खिलाड़ी हैं। इसमें उन्होंने 50 की एवरेज से 7805 रन बनाए हैं। साथ ही T20I क्रिकेट में 2364 रन और टेस्ट क्रिकेट में 699 रन बनाए हैं।

Also Read : IND vs SA: चोट से परेशान टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव, पहले मैच में इन 11 खिलाड़ियों को मौका देंगे ऋषभ पंत

मिताली राज के नाम दर्ज हैं 12 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, कप्तानी में धोनी भी हैं पीछे

मिताली राज के नाम दर्ज हैं 12 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, कप्तानी में धोनी भी हैं पीछे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (INDIAN WOMEN CRICKET TEAM) का एक ऐसा सितारा, जिसके नाम से महिला भारतीय क्रिकेट की पहचान होती थी. मिताली ने 8 जून को मिताली राज (MITHALI RAJ) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे दिया है. मिताली राज (MITHALI RAJ) ने 23 साल पहले अपने इस करियर की शुरुआत की थी.

मिताली राज (MITHALI RAJ) ने साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और उन्होंने अपना आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. मिताली राज (MITHALI RAJ) ने अपने इस करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

मिताली राज के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड

 Mithali Raj

1-मिताली ने इंडिया के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं.

2-साल 2017 के वूमेन वर्ल्ड कप के दौरान वो सात बार अर्धशतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी.

3-एक टीम के सबसे ज़्यादा 109 वनडे खेलने वाली क्रिकेटर हैं मिताली.

4-वूमेन वर्ल्ड कप में 1000 से ज़्यादा रन बनाने वाली पहली भारतीय और 5वीं महिला खिलाड़ी बनी.

5-वनडे मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं मिताली, 232 मैचों में 7805 रन बनाए हैं.

6-टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर

7-20 से ज़्यादा साल तक खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर

8-200 से अधिक वनडे मैच खेलने वाली पहली क्रिकेटर

9-साल 2005 और 2017 के महिला विश्व कप में इंडिया टीम की कप्तानी की.

10-वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 24 मैचों में कप्तानी करने वाली पहली क्रिकेटर

11- 6 एक दिवसीय वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर. पुरुषों में सचिन के नाम यह रिकॉर्ड

12-टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर.

ALSO READ: IND vs SA: केएल राहुल के जगह अब इस खिलाड़ी को मिलेगा ओपनिंग का मौका, पहले टी20 में ऐसी होगी ऋषभ पंत की प्लेइंग XI

इस तरह रहा इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

 Mithali Raj
Mithali Raj

मिताली राज ने इंडिया टीम के लिए 12 टेस्ट मैचों में 43.68 की औसत से 699 रन बनाएं. इसमे एक दोहरा शतक(214 रन) भी शामिल हैं, वनडे में 232 मैच खेलते हुए 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए जिसमे 7 शतक भी शामिल रहे और टी20 में इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए.

ALSO READ: IND vs SA: केएल राहुल के चोटिल होने से खुली इन खिलाड़ियों की किस्मत, काफी लंबे समय से चयनकर्ता कर रहे थे नजरअंदाज

ये है मिताली राज का पहला प्यार, इस वजह से 39 साल की उम्र में भी आज तक नहीं की शादी

ये है मिताली राज का पहला प्यार, इस वजह से 39 साल की उम्र में भी आज तक नहीं की शादी

पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज (MITHALI RAJ) ने 8 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट (INTERNATIONAL CRICKET) से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. उन्होंने अपने ट्वीटर पर एक लंबी सी पोस्ट की फोटो शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया. 23 साल तक 22 गज़ की पिच पर वक़्त बिताने के बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा करने का फैलसा किया.

महिला क्रिकेट में मिताली राज(MITHALI RAJ) वो नाम है, जिसे सुनकर आज देश की तमाम बेटियां क्रिकेट की ओर बढ़ती और उसमें अपना करियर बनाने का ख्वाब देखती हैं. मिताली (MITHALI) 38 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की. मिताली(MITHALI) को उनका पहला प्यार नहीं मिल पाया था.

ये था मिताली राज का पहला प्यार

Mithali Raj

मिताली राज(MITHALI RAJ) को डांस से बहुत प्यार था. उन्होंने भारतनाट्यम की पूरी ट्रेनिंग भी ली हुई थी. मिताली(MITHALI) के पिता को उन्हें देखकर यही लगता था कि वो क्रिकेट में कुछ अच्छा कर सकती हैं. मिताली(MITHALI) अक्सर अपने भाइयों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए जाया करती थी.

भाई के क्रिकेट ने मिताली (MITHALI RAJ) को देखा और उन्हे इस बात का ज्ञान हो गया था कि ये लड़की इंडिया खेलेगी. इसके बाद पिता के कहने पर उन्होंने डांस छोड़ दिया और वो अपना सारा ध्यान क्रिकेट पर लगाने लगी. बाकी आज आप सब जानते हैं.

ALSO READ: IND vs SA: ऋषभ पंत की कप्तानी में होगा इन 2 खिलाड़ियों का डेब्यू, पहले मैच में ही मौका मिलना तय!

शादी के सवाल पर कुछ इस तरह से दिया था जवाब

Mithali Raj

मीडिया से बातचीत करते हुए मिताली से एक बार पूछा गया कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की. इस बात का जवाब देते हुए मिताली ने कहा कि

“जब वो बहुत छोटी थी तब उनके मन में शादी का ख्याल आया था और अब जब मैं बड़ी हो गई हूं. और दूसरें शादीशुदा लोगों को देखती हूं तो मेरा शादी को मन नहीं करता. सिंगल रहना ज़्यादा बेहतर लगता है.”

ALSO READ: IND vs SA: चोटिल कुलदीप यादव की जगह इन 3 खिलाड़ियों को बीसीसीआई दे सकती है साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में मौका, नंबर 2 सबसे बड़ा दावेदार

23 साल अंतरराष्टीय क्रिकेट खेलने के बाद मिताली राज ने किया संन्यास का ऐलान, अब इस फिल्ड में बनाएंगी करियर

23 साल अंतरराष्टीय क्रिकेट खेलने के बाद मिताली राज ने किया संन्यास का ऐलान, अब इस फिल्ड में बनाएंगी करियर

भारतीय महिला क्रिकेट (INDIAN WOMEN CRICKET) की जब बात होती है, तो ज़ुबां पे सबसे पहला नाम मिताली राज (MITHALI RAJ) का आता है. उन्होंने अपने नाम से भारतीय महिला क्रिकेट को एक पहचान दी. 8 जून बुधवार को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट(INTERNATIONAL) को अलविदा कहे दिया है. 29 साल की मिताली राज(MITHALI RAJ) ने अपनी ज़िंदगी के 23 साल क्रिकेट को समर्पित कर अब इसको अलविदा कहे दिया है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए यह एक दुख की बात है. मिताली राज के नाम पर बतौर कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में कई बड़ रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहते हुए ट्वीटर पर एक लंबा सा पोस्ट लिखा.

ट्वीटर पर लिखा लंबा सा लेख

Methali raj twitter post

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,

‘मैं एक छोटी बच्ची थी जब मैंने ब्लू जर्सी पहनकर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था. ये सफर काफी लंबा रहा जिसमें हर तरह के पल देखने को मिले, पिछले 23 साल  मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से एक थे. हर सफर की तरह ये सफर भी खत्म हो रहा है और आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान करती हूं.’

उन्होंने आगे लिखा,

‘मैंने जब भी मैदान पर कदम रखा, हमेशा अपना बेहतर करने की कोशिश की और टीम को जीत दिलाने पर फोकस किया. मुझे लगता है कि अपने करियर को अलविदा कहने का यही यही सही वक्त है, जहां पर भारत का भविष्य युवा प्लेयर्स के हाथ में है. मैं बीसीसीआई, सचिव जय शाह और बाकी सभी अधिकारियों का शुक्रिया अदा करती हूं.’

ALSO READ: गौतम गंभीर के पांच अहम फैसले जो IPL में साबित हुए मास्टर स्ट्रोक, किसी को ऑलराउंडर बनाया तो किसी को ओपनर

आगे लिखते हुए मिताली ने कहा,

‘कई साल तक टीम की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात रही, इस वक्त ने मुझे एक इंसान के तौर पर बेहतर बनाया, साथ ही महिला क्रिकेट को भी आगे बढ़ाया. ये सफर  भले ही यहां पर खत्म हो रहा है लेकिन मैं किसी ना किसी रूप में क्रिकेट के साथ जुड़ी रहूंगी.’

मिताली के नाम दर्द हैं कई रिकॉर्ड

Methali raj

मिताली भारतीय महिला क्रिकेट को बहुत आगे बढ़ाया बल्कि उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड भी बनाएं.

मिताली ने अपने करियर में सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 43.68 की औसत से 699 रन बनाएं हैं. टेस्ट की इन पारियों में उनके नाम एक दोहरा शतक(214 रन) भी हैं

मिताली ने इंडिया के लिए कुल 232 वनडे मैच खेले, जिसमे उन्होंने 50.68 की औसत से 7805 रन बनाएं. एक दिवसीय मैचों में उनके नाम 7 शतक और 64 अर्धशतक दर्ज हैं. मिताली वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं.

वहीं, उन्होंने इंडिया के लिए खेलते हुए 89 टी20 मैचों में 2364 रन बनाए, जिसमे 17 अर्धशतक शामिल हैं.

एक कप्तान के तौर पर उन्होंने सबसे ज़्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है.155 एक दिवसीय मैचों में कप्तानी करते हुए 89 मैचों में जीत दर्ज की और 63 में हार का सामना किया. महिला क्रिकेट में वो इकलौती कप्तान हैं, जिसने 150 से अधिक वनडे मैचों में कप्तानी की है.

ALSO READ: 45 साल की उम्र इस एक्ट्रेस ने तोड़ा शिल्पी राज के MMS का रिकार्ड, कमरे की लाइट बंद कर करने लगी गंदा काम, वीडियो हुआ वायरल

ICC Women’s World Cup 2022: दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने इन खिलाड़ियों को दिया सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का श्रेय

Sune-Luus-Captain-South-Africa-Womens-Cricket-World-Cup-2022

ICC Women’s World Cup 2022: न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप का 28वाँ मैच क्राइस्टचर्च के मैदान पर भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 274 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खो कर हासिल कर लिया और 3 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारतीय महिला टीम का विश्व कप में सफ़र खत्म हो चुका है.

इसी सिलसिले में दक्षिण अफ़्रीकी टीम की कप्तान सेन लूस ने अपनी टीम की जीत खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को लेकर पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन में विस्तार से बात की.

हम पर गर्व कर सकते हैं दक्षिण अफ़्रीकी – सेन लूस

भारतीय टीम के खिलाफ़ मिली जीत के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने वाली दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान सेन लूस ने पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन में अपनी बात रखते हुए कहा कि,

“हम बेहद खुद हैं, खास तौर डु प्रीज़ के अर्धशतक के लिए. शुरु में जूझने के बाद इसके लिए उन्होंने काफ़ी मेहनत की है. सेमीफ़ाइनल्स में भी मुक़ाबला कुछ इतना ही कड़ा होने वाला है. उसके लिए इससे बेहतर तैयारी कुछ नहीं हो सकती थी. एक डे-नाइट मैच का अनुभव टीम के लिए काफ़ी अच्छा साबित होना चाहिए. 

जिस तरह लारा गूडल ने लौरा का साथ दिया उसे देख कर मैं बेहद खुश हूं. इससे हमें सेमीफ़ाइनल्स में काफ़ी फ़ायदा होगा. मुझे लगता है कि अब दक्षिण अफ़्रीकी हम पर गर्व कर सकते हैं. जिस तरह हम धैर्य और विश्वास के साथ खेले वो वाक़ई में रोमांचित करने वाला है.”

भारत के काम न आ सकी मंधाना और मिताली की पारियाँ

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतकीय खेलते हुए 84 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के के साथ 71 रनों की पारी खेली. मंधाना के अलावा कप्तान मिताली राज और शेफ़ाली वर्मी ने भी क्रमशः 68 और 53 रन की अर्धशतकीय पारियाँ खेली. वहीं सीनियर बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर ने भी 48 रनों की पारी खेली. इन सभी पारियों के सहारे भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खो कर 274 रनों का स्कोर खड़ा किया.

पहली पारी में दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम की गेंदबाज़ी की बात करें तो शबनिम इस्माइल और मसबाटा क्लास ने 2-2 विकेट चटकाए तो वहीं अवाबोंगा खाका और क्लो ट्रायन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ALSO READ: ICC WWC 2022 : विश्वकप से बाहर होने के बाद टूट गयी कप्तान मिताली राज, बोली- वो होती तो परिणाम कुछ और होता

दक्षिण अफ़्रीका ने सेमीफाइनल के लिए मजबूत की अपनी स्थिति

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम के लिए लौरा सलामी बल्लेबाज़ लौरा वोल्वार्ड्ट ने 80 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा प्लेयर ऑफ़ द मैच मिग्नन डु प्रीज़ ने भी 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा लारा गूडल ने भी 49 रनों की पारी खेली. इन्हीं पारियों के दम पर दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की. इसी के साथ अब इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफ़र खत्म हो चुका है.

ALSO READ: IPL 2022 PBKSvsRCB Match 3 Weather Report : सीज़न के तीसरे मैच में कुछ ऐसा होगा मौसम का हाल, जानिए किसकी मददगार होगी पिच

ICC WWC 2022 : विश्वकप से बाहर होने के बाद टूट गयी कप्तान मिताली राज, बोली- वो होती तो परिणाम कुछ और होता

ICC WWC 2022 : विश्वकप से बाहर होने के बाद टूट गयी कप्तान मिताली राज, बोली- वो होती तो परिणाम कुछ और होता

ICC Women’s World Cup 2022: न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप का 28वाँ मैच क्राइस्टचर्च के मैदान पर भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 274 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खो कर हासिल कर लिया और 3 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारतीय महिला टीम का विश्व कप में सफ़र खत्म हो चुका है.

इसी सिलसिले में भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन में टीम की हार के कारणों को लेकर विस्तार से बात की.

कप्तान मिताली राज बोली- झूलन गोस्वामी होती तो मिलता फायदा 

INDW SAW

दक्षिण अफ़्रीका से मिली हार के बाद विश्व कप से बाहर हुई भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने पोस्ट-मैच प्रेज़ेटेंशन में कहा कि,

“मुझे पर्सनली ऐसा लगता है कि लड़कियों ने अपना 100 प्रतिशत दिया है. ये एक अहम मैच था जो काफी अच्छी तरह खेला गया. इसी के साथ हमारा विश्व कप का सफ़र खत्म हो चुका है लेकिन टूर्नामेंट में इतनी आगे तक आने के लिए मुझे लड़कियों  पर गर्व है. जिस तरह की हमारे पास गेंदबाजी थी उस लिहाज़ से 275 रनों का स्कोर एक अच्छा टोटल था. हम ने गए वक्तों में इस तरह के टोटल्स को डिफेंड किया है. 

झूलन गोस्वामी अगर इस मैच में हमारे साथ होती तो उनके अनुभव का बहुत फाएदा होता लेकिन दूसरी युवा लड़कियों के लिए खुदको साबित करने का मौका था. हर चीज़ को खत्म होना होता है, मुझे अपनी भावनाओं को संभालने में एक वक्त लगेगा क्योंकि ये एक खेल है. हमारा अभी तक सपोर्ट करने के लिए सभी का बेहद शुक्रिया और हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी आप हमारा इसी तरह सपोर्ट करते रहेंगे.”

बेकार गई मंधाना, मिताली और शेफ़ाली की अर्धशतकीय पारियाँ

MITHALI RAJ AGAINST SOUTH AFRICA

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतकीय खेलते हुए 84 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के के साथ 71 रनों की पारी खेली. मंधाना के अलावा कप्तान मिताली राज और शेफ़ाली वर्मी ने भी क्रमशः 68 और 53 रन की अर्धशतकीय पारियाँ खेली. वहीं सीनियर बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर ने भी 48 रनों की पारी खेली. इन सभी पारियों के सहारे भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खो कर 274 रनों का स्कोर खड़ा किया.

पहली पारी में दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम की गेंदबाज़ी की बात करें तो शबनिम इस्माइल और मसबाटा क्लास ने 2-2 विकेट चटकाए तो वहीं अवाबोंगा खाका और क्लो ट्रायन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ALSO READ:IPL 2022: KKR के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान रविंद्र जडेजा ने बनाया बहाना, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

खत्म हुआ भारतीय टीम का विश्व कप में सफ़र

ICC WWC 2022: जीत के दहलीज पर खड़ी थी भारतीय टीम, इस एक गलती ने तोड़ा सेमीफाइनल का सपना, देखें वीडियो

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम के लिए लौरा सलामी बल्लेबाज़ लौरा वोल्वार्ड्ट ने 80 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा प्लेयर ऑफ़ द मैच मिग्नन डु प्रीज़ ने भी 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा लारा गूडल ने भी 49 रनों की पारी खेली. इन्हीं पारियों के दम पर दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की. इसी के साथ अब इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफ़र खत्म हो चुका है.

ALSO READ:ICC WWC 2022: इन 4 टीमों ने किया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में एंट्री, No Ball ने छीना भारत का सपना, देखें वीडियो

ICC Women’s World Cup 2022 : भारतीय टीम का महिला विश्व कप का सेमीफाइनल खेलना तय, ये 4 टीम कर रही हैं क्वालीफाई

भारतीय टीम का महिला विश्व कप का सेमीफाइनल खेलना तय, ये 4 टीम कर रही हैं क्वालीफाई

ICC Women’s World Cup: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का 22 वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा चुका है जिसमें भारत ने 110 रनों से जीत पाई है। इस बढ़िया जीत के बाद भारतीय टीम पॉइंट टेबल में टॉप 3 में एंट्री कर ली है। वेस्टइंडीज को भारत ने पीछे छोड़ा भारत के लिए मैच करो या मरो वाला था। भारत ने अभी तक छह मैच खेले हुए हैं जिसमें 3 में जीत पाई है और तीन गवां दिए हैं। इस कारण से मिताली राज एंड कंपनी का नेट रनरेट जबरदस्त है।

ICC WOMEN'S CRICKET WORLD CUP POINT TABLE
ऑस्ट्रेलिया 12 पॉइंट्स पर टॉप पर चल रही है तो वही दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका का नाम आ रहा है दक्षिण अफ्रीका के खाते में 8 पॉइंट्स गए हैं। ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल में पहुंच चुकी है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका का पहुंचना भी लगभग माना जा रहा है।

ALSO READ:Pak vs Aus: मैच के दौरान डेविड वार्नर और शाहीन अफरीदी हुई भिड़ंत, आ गए दोनों आमने-सामने, वीडियो वायरल

अब करें भारत की बात

भारतीय टीम का महिला विश्व कप का सेमीफाइनल खेलना तय, ये 4 टीम कर रही हैं क्वालीफाई

अगर भारत की बात की जाए तो भारत को अपना आखिरी लीग मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। यदि भारत यह मैच जीत जाता है तो सेमीफाइनल में एंट्री लेना भी तय हो जाएगा। भारत हारने की बाद भी अपनी उम्मीदें खत्म नहीं करेगा। अपना आखिरी लीग मैच वेस्टइंडीज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। यदि वेस्टइंडीज हारती है, तो भारत का सेमीफाइनल का रास्ता बहुत आसान हो जाएगा।

Read More –IPL 2022: Lucknow Super Giants को मिला मार्क वुड का रिप्लेसमेंट, इस खिलाड़ी की एंट्री से दहशत में विरोधी टीमें

ICC WWC 2022: कप्तान मिताली राज ने यास्तिका भाटिया को नहीं, इन्हें बताया जीत का असली हीरो, अगले मैच का बताया प्लान

मिताली राज

ICC Women’s World Cup 2022: भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच को 110 रन के बड़े अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बनाई रखी है। भारतीय महिला टीम ( Indian Women Team) के बांग्लादेश पर लीग मैच में बड़े अंतर से जीत के बाद कप्तान मिताली राज ( Mitali Raj) ने अपनी साथी खिलाड़ियों खासकर गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। साउथ अफ्रीका से मैच में हार के बाद मिताली राज गेंदबाजों के प्रदर्शन से ज्यादा खुश नजर नहीं आई थीं। लेकिन इस मैच के बाद उन्होंने गेंदबाजों की खूब तारीफ की।

ऑलराउंडर की भूमिका होती है सबसे महत्वपूर्ण

ICC Womens World Cup India vs West Indies Live Cricket 780x470 1

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ( Mithali Raj ) ने मैच के बाद सेमीफाइनल पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखने वाले मैच को जीतने के बाद अपने खिलाड़ियों को खूब तारीफ की। गेंदबाज, बल्लेबाज और ऑल राउंडर जोकि टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मिताली राज ने कहा,

” हमने मैच में शुरुआती विकेट खोने के बाद अच्छी वापसी की और 230 रन का लक्ष्य सामने रखा। यास्तिका के अर्धशतक के बाद ऋचा घोष, स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकर ने भी टीम के किए अपनी उपयोगी पारियां खेली। ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम के लिए हमेशा ही उपयोगी साबित होते हैं, जोकि गेंदबाजी भी कर सकें और टीम की जरूरत के अनुसार निचले क्रम में जरूरी रन भी बना सकें। टीम सेलेक्टर्स भी इस बात को भलीभांति समझते हैं और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए हमें कई ऑल राउंडर खिलाड़ी मिले हैं”।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मैच के लिए बताया प्लान

SA W vs NZ W

मिताली राज ने मैच के बाद आगामी अंतिम लीग मैच जोकि दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ 27 मार्च को खेला जाना है। उसके लिए टीम की क्या रणनीति होनी चाहिए इस बारे में भी बात की है। मिताली राज ने कहा कि,

” हमारे स्पिनर खिलाड़ी काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहें हैं और इस पिच पर उन्हें काफी मदद भी मिली है। साथ ही उन्होंने जमकर इसका फायदा भी उठाया है। टीम ने क्राइस्टचर्च में अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है। इस मैदान पर ही हमारा अगला लीग मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला जाना है। इसलिए इस मैच में हमें हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा”।

ALSO READ:ICC WWC 2022: बांग्लादेश पर बंपर जीत के बाद भारत का सेमीफाइनल पहुंचने का समीकरण हुआ तैयार, ऐसे समझे पूरी गणित

प्लेयर ऑफ द मैच ‘यास्तिका भाटिया’ कर रही तैयारी

yastika bhatia

बांग्लादेश मैच में जीत में यास्तिका भाटिया को उनकी कमाल की इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच ( Player Of The Match) चुना गया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि ये उनका पहला प्लेयर ऑफ द मैच है इसलिए ये उनके लिए बहुत मायने रखता हैं। घरेलू सीरीज और नेट्स पर वो नंबर 3 के किए बल्लेबाजी के लिए प्रैक्टिस करती थीं लेकिन अगर टीम को जरूरत रही तब वो सलामी बल्लेबाजी करने के लिए भी तैयार हैं।

ALSO READ:ICC WWC Point Table: बांग्लादेश को बुरी तरह से हराने के बाद पॉइंट टेबल में भारत को मिला जबरदस्त फायदा, देखें भारत की रैंकिंग