Placeholder canvas

मिताली राज के नाम दर्ज हैं 12 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, कप्तानी में धोनी भी हैं पीछे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (INDIAN WOMEN CRICKET TEAM) का एक ऐसा सितारा, जिसके नाम से महिला भारतीय क्रिकेट की पहचान होती थी. मिताली ने 8 जून को मिताली राज (MITHALI RAJ) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे दिया है. मिताली राज (MITHALI RAJ) ने 23 साल पहले अपने इस करियर की शुरुआत की थी.

मिताली राज (MITHALI RAJ) ने साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और उन्होंने अपना आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. मिताली राज (MITHALI RAJ) ने अपने इस करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

मिताली राज के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड

 Mithali Raj

1-मिताली ने इंडिया के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं.

2-साल 2017 के वूमेन वर्ल्ड कप के दौरान वो सात बार अर्धशतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी.

3-एक टीम के सबसे ज़्यादा 109 वनडे खेलने वाली क्रिकेटर हैं मिताली.

4-वूमेन वर्ल्ड कप में 1000 से ज़्यादा रन बनाने वाली पहली भारतीय और 5वीं महिला खिलाड़ी बनी.

5-वनडे मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं मिताली, 232 मैचों में 7805 रन बनाए हैं.

6-टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर

7-20 से ज़्यादा साल तक खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर

8-200 से अधिक वनडे मैच खेलने वाली पहली क्रिकेटर

9-साल 2005 और 2017 के महिला विश्व कप में इंडिया टीम की कप्तानी की.

10-वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 24 मैचों में कप्तानी करने वाली पहली क्रिकेटर

11- 6 एक दिवसीय वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर. पुरुषों में सचिन के नाम यह रिकॉर्ड

12-टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर.

ALSO READ: IND vs SA: केएल राहुल के जगह अब इस खिलाड़ी को मिलेगा ओपनिंग का मौका, पहले टी20 में ऐसी होगी ऋषभ पंत की प्लेइंग XI

इस तरह रहा इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

 Mithali Raj
Mithali Raj

मिताली राज ने इंडिया टीम के लिए 12 टेस्ट मैचों में 43.68 की औसत से 699 रन बनाएं. इसमे एक दोहरा शतक(214 रन) भी शामिल हैं, वनडे में 232 मैच खेलते हुए 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए जिसमे 7 शतक भी शामिल रहे और टी20 में इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए.

ALSO READ: IND vs SA: केएल राहुल के चोटिल होने से खुली इन खिलाड़ियों की किस्मत, काफी लंबे समय से चयनकर्ता कर रहे थे नजरअंदाज