Placeholder canvas

IND vs NZ: रोहित नहीं महेंद्र सिंह धोनी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं हार्दिक पांड्या, साफ झलकती है कप्तानी में माही की झलक

MS DHONI AND HARDIK PANDYA

हार्दिक पांड्या: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज (IND vs NZ) चल रही है. जहां दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 65 रनों से हरा दिया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाया, जिससे भारत ने 20 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड 18.5 ओवर में 126 रनों पर ढेर हो गई। हार्दिक पांड्या इस सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं और मैच के बाद उन्होंने बताया की वह चाहते हैं कि बल्लेबाज आगे आकर गेंद से भी जिम्मेदारियों को अंजाम देने का काम करें।

धोनी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं हार्दिक पांड्या

अपने समय में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मेन गेंदबाज के अलावा अतिरिक्त गेंदबाजी के विकल्प भी रखते थे जैसे की सुरेश रैना और युवराज सिंह। अब हार्दिक पांड्या का भी ऐसा ही कुछ प्लान है।  

भारत की ओर से पार्ट टाइम गेंदबाज दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। हार्दिक ने मैच के बाद कहा, 

“इससे बेहतर और क्या हो सकता था। सभी ने योगदान दिया और सूर्यकुमार ने स्पेशन काम किया। हम 170-175 के स्कोर पर भी खुश थे। गेंदबाजों ने बेहतर काम किया और ये गेंदबाजी में अग्रेसिव माइंडसेट की बात थी। हालात काफी गीले थे तो गेंदबाजों को क्रेडिट जाता है। मैंने खुद काफी गेंदबाजी की है और मैं बाकी बॉलिंग ऑप्शन को देख रहा हूं। ऐसा नहीं है कि ये हमेशा काम करेगा लेकिन मैं बल्लेबाजों से गेंदबाजी में और ज्यादा योगदान चाहता हूं। मुझे उनसे प्रोफेशनल होने की उम्मीद है और वे ऐसे हैं।”

ALSO READ: IND vs NZ: “वो मौजूदा समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है” टीम साउथी भी हुए सूर्यकुमार यादव के फैन, तारीफों के बांधे पूल

टीम में खुशहाल माहौल होना जरूरी

हार्दिक ने टीम के माहौल पर बात करते हुए कहा कि 

“उनसे पेशेवर होने की उम्मीद करता हूं, जो वे हैं। उन्हें अपने खेल का आनंद लेने का मौका दें। यह एक ऐसा माहौल बनाने के बारे में है, जहां वे सभी एक खुशहाल जगह पर हों। पंड्या ने कहा कि मैं इस टीम में कई बार देखता हूं कि सभी खिलाड़ी एक-दूसरे की सफलता से खुश होते हैं और यह महत्वपूर्ण है।”

भारत ने जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज 1-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा और अंतिम टी20 मैच 22 नवंबर को होना है। 

ALSO READ: IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव के पास है विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका, 175 रन बनाते ही तोड़ देंगे पाकिस्तान का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

चेतन शर्मा के बाद अब BCCI करेगा राहुल द्रविड़ की छुट्टी, विश्व कप विजेता इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा कोच!

ROHIT SHARMA AND RAHUL DRAVID

हेड कोच रवि शास्त्री के ऊपर हमेशा से यह आरोप लगता रहा था कि वह कभी भी आईसीसी ट्राॅफी नही जीता सके. इसलिए उनको हेड कोच के पद से हटा कर राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाया गया, लेकिन अब खबर आ रही है कि राहुल द्रविड़ को भी हेड कोच के पद पर से हटाया जा सकता है.

चेतन शर्मा पर गिरा है विश्व कप हार की गाज

एशिया कप और टी20 विश्व कप हारने के बाद बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 विश्व कप वाली चयन समिति को भंग कर दिया. इस चयन समिति के मुख्य पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा थे. देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई अगली चयन समिति कब बनाती है और उसमें से मुख्य चयनकर्ता का पद किसे दिया जाएगा.

बीसीसीआई ने कही राहुल द्रविड़ को लेकर ये बात

बीसीसीआई ने कहा है कि हमे लगातार हारना बर्दाश्त नही है. आप से बता दें कि पिछले 9 साल से भारत ने कोई भी आईसीसी ट्राॅफी अपने नाम नही किया है. आईसीसी ने कहा है,

‘हम लगातार हारना बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं और अब हम कोई भी मौका नहीं लेना चाहते हैं. हम रोहित शर्मा के साथ बातचीत कर रहे हैं और वह टी20 फॉर्मेट में नया कप्तान नियुक्त किए जाने को लेकर सहज हैं. हम राहुल द्रविड़ के साथ भी यही करेंगे. इस बात में कोई शक नहीं है कि वह दिग्गज हैं, लेकिन फिलहाल उनके ऊपर काफी लोड है और हम इसे कम करना चाहते हैं. जल्द ही हम उनसे मुलाकात करेंगे.’

ALSO READ:IND vs NZ: सूर्यकुमार की तूफानी पारी के मुरीद हुए सचिन, सहवाग और विराट कोहली, एक ने कहा ये कोई वीडियो गेम है

क्या धोनी बनेंगे टीम इंडिया के टी20 कोच

द टेलीग्रॉफ के रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी टीम के अगले कोच बन सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस बार के आईपीएल सीजन के बाद माही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी ने लगभग 10 साल तक भारत की कप्तानी की है, और जो लड़के आज टीम में हैं, उनको तैयार करने में धोनी का बहुत बडा हाथ है. धोनी के पास अनुभव भी भरपूर है वह टीम को बेहतर प्रदर्शन करवाने का माद्दा रखते हैं.

ALSO READ: IND vs NZ: दर्शकों के सामने झुकाया सिर हेलमेट में लगे तिरंगे को चुम कर भावुक हुए सूर्यकुमार यादव, शतक के सेलिब्रेशन का VIDEO हुआ वायरल

डेब्यू में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट होने के बाद शुभमन गिल को लगा खत्म हुआ करियर, फिर आए धोनी और कह दी ऐसी बात कर दी रनों की बौछार

MS DHONI AND SHUBHMAN GILL

शुभमन गिल भारत के सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में से एक हैं. शुभमन गिल ने अपने छोटे से कैरियर में सबको यह भरोसा दिला दिया है कि वह आने वाले समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन सकते हैं. शुभमन गिल के पास वो क्लास है जो सचिन, विराट जैसे महान खिलाड़ियों के पास थी. खूद विराट कोहली ने शुभमन गिल के बारे में कहा था कि शुभमन मुझसे कई कदम आगे हैं. यह दिलचस्प है कि शुमभन गिल का डेब्यू बहुत बेहतर नही हुआ था. उससे संबंधित गिल ने एक अनुभव साझा किया है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का ज़िक्र है.

जब धोनी ने शुभमन गिल की किया हौसलाअफजाई

‘दिल दीयां गल्ला’ नाम के एक चैट शो में शुभमन गिल गेस्ट बनकर आए. अपने डेब्यू से संबंधित बात करते हुए वह कहते हैं कि,

‘जब मैंने अपना डेब्यू किया था तो उस मुकाबले में हमारी पूरी टीम 92 रन पर ऑलआउट हो गई थी, मैं उस मैच में बहुत जल्दी आउट होकर वापस लौट आया था. सिर्फ 9 रन ही बना पाया था. मुझे बहुत ही ज्यादा निराशा हुई थी कि हम मैच हार गए. काफी ज्यादा लो फील कर रहा था, तो वहीं माही (MS Dhoni) भाई आए और मुझे आकर उन्होंने कहा, क्या हो गया कोई बात नहीं तुम्हारा डेब्यू मेरे से तो बढ़िया ही हुआ है.’

शुभमन गिल आगे कहते हैं कि,

‘माही भाई का डेब्यू वाकई मेरे से भी खराब हुआ था. वह अपने डेब्यू मुकाबले में एक भी रन बनाए बगैर रन आउट होकर वापस लौटे थे. इसका मतलब है कि उनको तो एक गेंद खेलने का मौका भी नहीं मिल पाया था. फिर वो मेरे साथ हंसी मजाक करने लगे तो मेरा मूड कुछ हल्का हुआ था.’

ALSO READ: NZ vs IND: रविचंद्रन अश्विन ने सार्वजनिक किया दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, बताया क्यों नहीं दिया गया इन 3 खिलाड़ियों को जगह

धोनी से प्रभावित हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल को धोनी का यह व्यवहार बहुत बेहतर लगा. उन्होंने कहा कि,

‘मुझे उनकी ये बात बहुत ही अच्छी लगी. आखिर इतने बड़े खिलाड़ी को क्या मतलब कि कोई नया खिलाड़ी टीम में आया है. मैं उनकी इस बात से बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुआ और उस दिन इस बात को मन में ठान लिया. जब कभी मैं सीनियर खिलाड़ी हो जाउंगा तो अपने जूनियर खिलाड़ियों के साथ भी ऐसे ही पेश आउंगा.’

ALSO READ: क्या ऋषभ पंत कर सकते हैं भारत के लिए पारी की शुरुआत? रविचंद्रन अश्विन ने दिया अजीबोगरीब जवाब

MS Dhoni की चमचमाती Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर व्हीकल की कीमत और खासियत जानकर नहीं होगा यकीन

MS Dhoni kia ev6

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में तो यह हर कोई जानता है कि क्रिकेट के अलावा इनकी बाइक और कारों में काफी दिलचस्पी है. धोनी के पास कार और बाइक का काफी शानदार कलेक्शन भी है, जिसे देखकर बड़े-बड़े हस्तियों के भी होश उड़ जाते हैं, लेकिन इस वक्त महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कलेक्शन में एक नई लग्जरी आइटम को शामिल कर लिया है.

सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी द्वारा नई कार का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसकी कीमत जानकारी आपके भी होश उड़ जाएंगे क्योंकि धोनी ने जो नया कार खरीदा है, उसकी खूबियां भी बेहद खास है.

काफी महंगी है महेंद्र सिंह धोनी की ये गाड़ी

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इस वक्त Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार खरीदी है जहां इसे खरीदते ही वह चेन्नई सुपर किंग के साथी ऋतुराज गायकवाड़ और केदार जाधव के साथ राइड पर निकल गए हैं. धोनी द्वारा खरीदी गई इस नई कार का टेंपरेरी नंबर प्लेट और मूनशाइन कलर में देखा जा सकता है.

दरअसल इस कंपनी के दो अलग-अलग वैरीअंट है. फ्रंट माउंटेड सिंगल मोटर के साथ इसकी कीमत 59.95 लाख रुपए है. वहीं पावर आउटपुट को बढ़ाकर इसकी कीमत 64.95 लाख रुपए हो चुकी है. इसमें कई ऐसी खूबी है जो इसे और भी ज्यादा खास बनाती है.

इन खूबियों से भरी है धोनी की नई गाड़ी

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने जिस नई Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को अपने कलेक्शन में शामिल किया है, अगर उसके अन्य खूबियों पर चर्चा करें, तो इसकी बैट्री पैक की क्षमता 77.4 kWh है, जिसे फास्ट चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है.

अगर सही चार्जर मिल जाएं तो यह सिर्फ 18 मिनट में 10 फ़ीसदी से 80 फ़ीसदी तक चार्ज हो सकता है, जो इसकी सबसे बड़ी खूबी मानी जा रही है.

ALSO READ: “वीरेंद्र सहवाग के बाद अगर कोई तेजी से रन बना सकता है तो सिर्फ वही है” इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में न देखकर भड़के आकाश चोपड़ा

इतनी गाड़ियों का कनेक्शन रखते हैं धोनी

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पास काफी सारी लग्जरी कार और बाइक का कलेक्शन है, जिनमें मर्सिडीज बेंज जीएलई, लैंड रोवर 3 ऑडी Q7 और जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक जैसे व्हीकल मौजूद है.

इसके अलावा अगर बाइक के कलेक्शन की बात की जाए, तो कनफेडरेट हेलकैट एक्स 32, यामाहा आरडी 350, हार्ले डेविडसन फैटब्वॉय, बीएसए गोल्ड स्टार, कावासाकी निंजा ZX14R और कावासाकी निंजा H2 जैसी बाइक मौजूद है.

ALSO READ: टीम में KL Rahul क्यों, अनफिट खिलाड़ियों को जगह…BCCI ने चेतना शर्मा से पूछे ये सवाल और फिर दिखाया बाहर का रास्ता

MS DHONI जब रेलवे में करते थे TTE की नौकरी, रूममेट थे विपिन, सीधा पहुँच गये पत्नी, बेटी के साथ उनके घर और फिर…

MS DHONI FRIEND VIPIN

क्रिकेट की दुनिया में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) से बड़ा कप्तान और खिलाड़ी गिने-चुने ही होंगे. धोनी (MS DHONI) ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है. झारखंड के एक छोटे से मुहल्ले से निकलकर पूरे दुनिया पर राज करना कोई छोटी बात नही है. धोनी (MS DHONI) क्रिकेटर बनने से पहले रेवले में टिकट चेकर का काम किया करते थे.

उन्होंने यह काम करीब 5 साल किया, वहां उनके एक मित्र बने, उनका नाम है विपिन. विपिन ने माही और उनसे जुड़ी एक दिलचस्प कहानी शेयर की है, जो हम यहाँ बताने जा रहे हैं.

जब रायपुर आए थे धोनी

साल था 2015 का, वक्त था इंडियन प्रीमियर लीग का, इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स का एक मैच रायपुर में पड़ा. माही सपरिवार रायपुर आए. रायपुर आने के बाद धोनी को विपिन याद आए जो उनके साथ टिकट चेक करते थे.

धोनी (MS DHONI) ने तुरंत फोन करके विपिन को बुलाया और परिवार संग नाश्ता कराया. धोनी का यही साधारण व्यवहार लोगों का दिल जीत लेता है. विपिन से धोनी का रिश्ता सिर्फ इतना था कि वह दोनों खड़गपुर में एक-दूसरे के रूममेट हुआ करते थे, लेकिन धोनी को अपने सफर आए हर लोग याद हैं.

ALSO READ:महेंद्र सिंह धोनी की पारखी नजरों की देन हैं ये 3 मैच विनर खिलाड़ी, चयनकर्ताओं से लड़कर दिलाई थी टीम इंडिया में जगह

धोनी हैं दिलदार

विपिन एक किस्सा याद करते हुए बताते हैं कि जब मैंने यानी विपिन ने जॉब ज्वाइन की तो पहले महीने उन्हें पैसे की जरूरत पड़ी थी. जब वह पैसों के लिए घर फोन कर रहे थे, लेकिन धोनी (MS DHONI) ने रोक दिया और जितने पैसे चाहिए थे उतने दे दिए. उस वक्त धोनी ने कहा- ‘तू चिंता मत कर, सैलरी आने तक मेरे पैसों से काम चला ले.’

विपिन ने किस्से को बढ़ाते हुए कहा कि,

‘रात में घूमना हो या पिक्चर देखना, चाय पीने से लेकर तफरी करने तक हमारा साथ रहा. आज वे इतने व्यस्त हैं कि फैमिली के लिए भी समय निकाल नहीं पाते हैं, लेकिन आज भी वे जमीन से जुड़े हुए हैं. पिछले कई सालों से हमारा ज्यादा कॉन्टैक्ट नहीं हुआ था, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला मैं यहां हूं, मुझे बुला लिया.’

ALSO READ: तारक मेहता के टप्पू की गर्लफ्रेंड की खूबसूरती के सामने कहीं नहीं टिकती हैं आलिया भट्ट और उर्वशी रौतेला, देखें तस्वीरें

महेंद्र सिंह धोनी की पारखी नजरों की देन हैं ये 3 मैच विनर खिलाड़ी, चयनकर्ताओं से लड़कर दिलाई थी टीम इंडिया में जगह

MS DHONI AND HARDIK PANDYA

भारत (TEAM INDIA) ही नही विश्व के सबसे सफलतम कप्तानों की एक लिस्ट बनाई जाए तो उसमे सबसे पहले स्थान पर होंगे महेंद्र सिंह धोनी (MAHENDRA SINGH DHONI). माही (MS DHONI) ने भारत (TEAM INDIA) को ऐसे कई क्रिकेटर दिए जो आगे चलकर मैच विनर बने. धोनी (MS DHONI) की सबसे बड़ी काबिलियत यह थी उनको प्लेयर पहचानना आता था.

आज के इस लेख में हम बात करेंगे ऐसे तीन खिलाड़ियों की जो भारतीय टीम (INDIAN CRICKET TEAM) में आए तो महेन्द्र सिंह धोनी (MS DHONI) की कप्तानी में आए लेकिन अपनी छाप छोड़ी विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की कप्तानी में.

हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA)

हार्दिक पंड्या इस समय विश्व के सबसे श्रेष्ठ हरफ़नमौला खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन जब हार्दिक पंड्या का डेब्यू हुआ था तब वह एक साधारण से खिलाड़ी थे. धोनी ने पंड्या को पूरा समय दिया उनको वह गुण सीखाए जो एक आलराउंडर के लिए जरूरी है. इसलिए धोनी के कप्तानी छोडते ही पंड्या एक पूर्ण मैच विनर बन गए.

रविन्द्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA)

सबको पता है कि जडेजा को भारतीय टीम में शामिल करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ही है. युवराज सिंह के सफलता के बाद धोनी को एक और लेफ्ट आर्म स्पिनर क जरूरत महसूस हुई. इसलिए धोनी और टीम मैनेजमेंट द्वारा जडेजा को मौका दिया गया.

शुरू में जडेजा भी कुछ मौको पर सफल नही हुए, लेकिन धीरे-धीरे उनका प्रर्दशन सुधरने लगा और आज रविन्द्र जडेजा विश्व के नम्बर एक गेंदबाज और आलराउंडर माने जाते हैं.

ALSO READ: IPL 2023: पोलार्ड को बाहर करने के बाद मुंबई इंडियंस में हुई घातक गेंदबाज की एंट्री, सामना करने से खौफ खाते हैं विराट, धोनी जैसे दिग्गज

मोहम्मद शमी (MOHMMAD SHAMI)

मोहम्मद शमी का करियर तब शुरू हुआ जब भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जहीर खान संन्यास ले चुके थे. भारत को एक तेज गेंदबाज की जरूरत थी.

मोहम्मद शामी ने 2013 में धोनी की कप्तानी में करियर शुरू किया था, उनका पहला मैच पाकिस्तान की टीम के खिलाफ था. मोहम्मद शमी के पास गति थी, लेकिन उसको सही तरीके से इस्तेमाल करना उन्हें नही आ रहा था. धोनी के गाईंडेस में मोहम्मद शमी ने अपने काबिलियत को पहचाना.

धोनी के जाने के बाद शमी की गेंदबाजी में लाइन और लेंथ के अलावा और भी गति देखने को मिली. भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में जो सफलता पाई है उसका एक बडा श्रेय मोहम्मद शमी को जाता है.

ALSO READ: टी20 विश्व कप में मिली शर्मनाक हार के बाद आया टीम इंडिया में भूचाल, स्टुअर्ट बिन्नी ने चेतन शर्मा समेत इन 5 लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता

ड्वेन ब्रावो के रिलीज होने के बाद ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं उनके की रिप्लेसमेंट, कर सकते है MS Dhoni की मदद

MS DHONI AND Dwayne Bravo

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बाद आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को चार बार चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) हैं. धोनी (MS DHONI) ने चेन्नई (CSK) के लिए ऐसे खिलाड़ी चुने कि चेन्नई (CSK) इतना सफल बन पाई. चेन्नई (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए धोनी (MS DHONI) और हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की जोड़ी बहुत ही कारगर साबित हुई है.

इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को रिलीज कर दिया है. आइए इस लेख में बात करते हैं कि चेन्नई(Chennai Super Kings) के लिए ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की जगह कौन खिलाड़ी ले सकते हैं.

बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

इंग्लैंड को 50 ओवर और 20 ओवर क्रिकेट का चैंपियन बनाने में बेन स्टोक्स की बड़ी भूमिका रही है. बेन स्टोक्स भी ब्रावो की तरह हरफनमौला खिलाड़ी हैं. पिछले सीजन में बेन स्टोक्स राजस्थान रायल्स के साथ जुड़े थे. आईपीएल में अभी तक बेन स्टोक्स ने 43 मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 920 रन बनाए हैं.

वहीं इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने अभी तक 43 टी20 मैच खेला है, जिसमे उनके बल्ले से 585 रन निकले हैं. बेन स्टोक्स ड्वेन ब्रावो की जगह लेने के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

सैम करन (Sam Curran)

सैम करन इस समय बहुत शानदार फाॅर्म में हैं. इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में उनका एक बडा हाथ रहा है. टी-ट्वेंटी विश्व कप में उन्होंने 13 विकेट लिया था. फाइनल जैसे महत्वपूर्ण मैच में उन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे.

सैम करन इससे पहले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेल चुके हैं. सैम करन बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हैं. इसलिए महेंद्र सिंह धोनी सैम करन पर विश्वास जता सकते हैं.

ALSO READ: Rivaba Jadeja: राजनीति में आने के बाद रिवाबा ने बदला स्टाइल, देखिए मिसेज रविंद्र जडेजा का साड़ी कलेक्शन

जिमी नीशम (Jimmy Neesham)

जिमी नीशम न्यूजीलैंड के हरफ़नमौला खिलाड़ी हैं. वह पहले राजस्थान रायल्स के तरफ से खेलते थे लेकिन इस सीजन में उनको रिलीज कर दिया गया है. वह बल्ले और गेंद दोनो से एक सिद्ध खिलाड़ी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ब्रावो के जगह जिमी नीशम को मौका दे सकती है.

ALSO READ: IPL 2023: पोलार्ड को बाहर करने के बाद मुंबई इंडियंस में हुई घातक गेंदबाज की एंट्री, सामना करने से खौफ खाते हैं विराट, धोनी जैसे दिग्गज

“देख बेटा बहुत लोग आए और मेरे सामने ही खेल कर चले गए, बेवकूफ किसी और को बनाना” जब धोनी ने लगाई मोहम्मद शमी को फटकार

MS DHONI AND MOHMMAD SHAMI

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक उम्दा कप्तान के तौर पर जाना जाता है। जोकि विकेट के पीछे खड़े होकर बल्लेबाज, गेंदबाज के साथ आगे की रणनीति पर नजर बनाए रखते हैं। गलती किसी की भी हो धोनी जल्दी इस गलती को जाया नहीं जाने देते हैं। ऐसा ही एक किस्सा महेंद्र सिंह धोनी के विषय में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सुनाया है। इस किस्से में मोहम्मद शमी ने बताया कि किस तरह से धोनी ने उनकी गलती पकड़कर उन्हें फटकार लगाई थी।

जब मोहम्मद शमी ने DHONI को भटकाने की कोशिश की

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS DHONI को क्रिकेट जगत का चाचा चौधरी भी कहा जाता है। 2014 के न्यूज़ीलैंड दौरे में महेंद्र सिंह धोनी के एक किस्से को इंस्टाग्राम लाइव में मोहम्मद शमी ने शेयर किया है। जिसमे उन्होंने बताया कि जब 2014 के न्यूजीलैंड दौरे पर जब वह ज्यादा बाउंसर डाल रहे थे। तब माही ने उन्हें किस तरह से समझाया था।

मोहम्मद शमी ने वीडियो में कहा

“जब हम 2014 में न्यजीलैंड दौरे पर गए थे तो दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जब ब्रैंडन मैकुलम 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उसी समय मेरी गेंद पर उनका कैच विराट कोहली ने छोड़ दिया था। कैच के छूटने से वो निराश तो थे ही बल्कि इसी ओवर में किसी और बल्लेबाज का कैच छूटा जिससे मैं काफी निराश हो गया। मैंने फिर आखिरी गेंद बाउंसर फेंकी जो विकेटकीपर धोनी के सिर के ऊपर से निकल कर चौके के लिए चली गई। इसके बाद माही भाई मेरे पास आए और मुझे फटकार लगाते हुए कहा, कि भले ही तुम्हारी गेंद पर कैच छूटा हो लेकिन तुम्हें ऐसी गेंद नहीं करनी चाहिए. मैंने फिर उन्हें जवाब दिया कि वो दरअसल गेंद हाथ से फिसल कर चली गई थी”।

Also Read : वेलिंग्टन टी20 से पहले भारतीय टीम ने दिखाया ट्रेलर, पंत-श्रेयस ने की छक्कों की बारिश, खौफ में न्यूजीलैंड की टीम, देखें वीडियो

MS DHONI ने कहा बेवकूफ किसी और को बनाना

महेंद्र सिंह धोनी की रणनीति के आगे विश्व के दिग्गज खिलाड़ी भी झुक जाते हैं। इस पर जब उनकी टीम के ही एक तेज गेंदबाज उन्हें भटकाने की कोशिश की तब MS DHONI ने मोहम्मद शमी को फटकार लगाई। मोहम्मद शमी ने बताया कि

” फिर माही भाई ने मुझे थोड़ा सा सख्त लहजे में बोला- देख बेटा, बहुत लोग आए हैं मेरे सामने। बहुत लोग खेल के चले गए, झूठ मत बोल। बेटा तुम्हारे सीनियर हैं… तुम्हारे कप्तान हैं हम… ये बेवकूफ किसी और को बनाना”।

Also Read : 12 महीने से घर बैठा है ये दिग्गज खिलाड़ी, वनडे और टी20 के बाद अब टेस्ट में भी नहीं मिल रहा मौका, संन्यास ही बचा है अंतिम विकल्प

IPL 2023 से पहले महेंद्र सिंह धोनी से हुई बड़ी गलती, जिसे किया था टीम से बाहर उसने तिहरा शतक जड़ माही पर निकाला गुस्सा

N Jagadeesan

वैसे तो खिलाड़ियों को चुनने में महेंद्र सिंह धोनी का कोई सानी नही है. धोनी ने रोहित और विराट जैसे खिलाड़ियों को चुना, निखारा और आज हम सब जानते हैं कि वे कितने बड़े खिलाड़ी बन गए हैं, लेकिन इस बार के आईपीएल सीजन में लग रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी से एक बड़ी गलती हो गई है.

आप से बता दें कि अगले आईपीएल में भी महेंद्र सिंह धोनी ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान होने वाले हैं. धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स की क्रिकेट मैनेजमेंट ने नारायण जगदीशन को टीम से रिलीज कर दिया और अब नारायण विजय हजारे ट्रॉफी में धूम मचा रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी से हुई बड़ी गलती

गोवा और तमिलनाडु का मैच चल रहा था. इस मैच से पहले नारायण जगदीशन दो शतक लगा चूके थे. बारी थी तीसरे शतक की और नारायण जगदीशन ने वह कर दिखाया जो बहुत से बल्लेबाज के बस की बात नही है. गोवा के खिलाफ भी जगदीशन ने शतक जड़ दिया. उन्होंने 140 गेंद में 168 रन ठोके.

अपनी इस पारी में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 15 चौके और 6 गगनचुम्बी छक्के लगाए थे. यानी 21 गेंद में बाउंड्री से टोटल 96 रन बना दिए. जगदीशन और सुदर्शन के शतकों की बदौलत तमिलनाडु ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 373 रन बना लिए थे. जवाब में गोआ पचास ओवर में सिर्फ 316 रन बना पाई और मैच तमिलनाडु 57 रन से जीत गई.

ALSO READ:रविंद्र जडेजा की CSK में वापसी के बाद अब सुरेश रैना की इस भूमिका में हो चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी

इससे पहले भी जड़ चुके हैं दो शतक

गोआ के अलावा नारायण जगदीशन ने दो और टीमों के खिलाफ शतक जड़ा है. 15 नवंबर को चेन्नई सुपर किंग्स से नारायण जगदीशन को रिलीज किया गया और उसी 15 नवंबर को जगदीशन ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107 की पारी खेली थी. इससे पहले 13 नवंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ भी 114 रन की नाबाद पारी खेली थी.

नारायण जगदीशन की यह पारी देखकर लग रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स की मैंनेजेमेट नारायण जगदीशन को रिलीज करके पछता रही है.

ALSO READ: ‘पाकिस्तान के पास हार्दिक पांड्या और सूर्या नहीं हैं…’, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बंद कर दी बोलती

रविंद्र जडेजा नहीं महेंद्र सिंह धोनी की जगह ये खिलाड़ी होगा चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान, दिग्गज ने लगाई नाम पर मुहर

CSK

महेंद्र सिंह धोनी पिछले 14 सालों से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. बहुत संभव है कि यह धोनी का अंतिम आईपीएल साबित हो सकता है. इसलिए महेंद्र सिंह धोनी को इसी सीजन में किसी युवा खिलाड़ी को चुनना होगा जो टीम को आगे लेके जा सकता है. वह खिलाड़ी कौन होगा जिस पर धोनी और चेन्नई की मैंनेजेमेट विश्वास करेगी यह इस वक्त का सबसे बड़ा सवाल है. इस सवाल पर रिएक्ट करते हुए वसीम जाफर ने बडा बयान दिया है.

वसीम जाफर ने कही ये बात

भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अलग-अलग विषयों पर बात करते रहते हैं. इस बीच जब एक पत्रकार ने उनसे चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा,

‘मुझे लगता है कि सीएसके डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर) के साथ बने रहेंगे. वह अगली पंक्ति में हैं. एमएस धोनी किसी और को भी देख सकते हैं. मुझे नहीं पता कि वह कौन होगा.’

वसीम जाफर ने आगे बोलते हुए चेन्नई के युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ का नाम लिया. वह कहते है कि,

‘मुझे लगता है कि गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान हो सकते हैं, क्योंकि वह युवा हैं. वह महाराष्ट्र की कप्तानी भी करते हैं. सीएसके गायकवाड़ को अगले कप्तान के रूप में विकसित करने पर विचार कर सकते हैं और संभवत: उसे कुछ जिम्मेदारी दे सकते हैं.’

ALSO READ:टीवी, HotStar या SonyLiv पर नहीं आएगा भारत-न्यूजीलैंड मैच, जानें कहां और कब देख सकते हैं IND vs NZ LIVE मुकाबला

जडेजा रहे थे कप्तान के रूप में असफल

हालांकि पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की जगह हरफ़नमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने थे. लेकिन एक कप्तान के रूप में वह सफल नही हो पाए थे.

जडेजा ने पिछले सीजन में 8 मैचों में कप्तानी की थी जिसमें उनकी टीम को सिर्फ 2 में जीत और 6 में हार मिली थी. इसके बाद रविन्द्र जडेजा ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी को अगला कप्तान बनना पड़ा था.

कैसा है ऋतुराज का कैरियर

ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे भरोसेमंद युवा खिलाड़ी हैं. वह सलामी बल्लेबाज के रूप में आते हैं और पेस और स्पिन दोनो बढिया खेलते हैं.

अभी तक ऋतुराज ने आईपीएल में 36 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 1207 रन निकले हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या चेन्नई अपने युवा खिलाड़ी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देती है या नही.

ALSO READ: भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की इस हरकत पर आग बबूला हुए पूर्व कोच रवि शास्त्री, कह दी बेहद चुभने वाली बात