भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी गई है, जिसकी शुरुआत 18 नवंबर को वेलिंगटन में होगी. इस बार भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव प्रसारण हॉटस्टार या सोनी लाइव एप पर देखने नहीं मिलेगा.
दरअसल इस मुकाबले में एक तरफ हार्दिक पांड्या की कप्तानी का इम्तिहान है, वहीं दूसरी ओर उनके हाथ में कई युवाओं भविष्य टिका हुआ है.
यहां देख सकेंगे लाइव मैच
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग प्राइम वीडियो पर आप पांच भाषाओं में हिंदी, इंग्लिश, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु कमेंट्री के साथ देख सकते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाला मुकाबला सबसे ज्यादा टीम इंडिया के युवाओं के करियर के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस वक्त टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी टीम में लगातार मौका नहीं बना पा रहे हैं. इन खिलाड़ियों की यही मंशा होगी कि टीम में अपनी जगह पक्की करें.
इन दो खिलाड़ियों को दी गई कप्तानी
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद एक तरफ टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है. वहीं टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है.
वीवी एस लक्ष्मण बतौर कोच न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ पहुंचे हैं. एक तरफ देखा जाए तो टी-20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. वही वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है.
ALSO READ: न्यूजीलैंड दौरे पर बढ़ी कप्तान हार्दिक पंड्या की मुसीबत, इन 4 खिलाड़ियों ने बढ़ाई कप्तान की परेशानी
सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम
एक तरफ देखा जाए तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी को इस सीरीज में आराम दिया गया है, वही शुभ्मन गिल, इशान किशन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर और उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो इस सीरीज में तहलका मचा सकते हैं.
ALSO READ: IPL 2023: वसीम जाफर की हुई आईपीएल में वापसी, इस टीम ने बनाया अपना बल्लेबाजी कोच