MS DHONI AND SHUBHMAN GILL

शुभमन गिल भारत के सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में से एक हैं. शुभमन गिल ने अपने छोटे से कैरियर में सबको यह भरोसा दिला दिया है कि वह आने वाले समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन सकते हैं. शुभमन गिल के पास वो क्लास है जो सचिन, विराट जैसे महान खिलाड़ियों के पास थी. खूद विराट कोहली ने शुभमन गिल के बारे में कहा था कि शुभमन मुझसे कई कदम आगे हैं. यह दिलचस्प है कि शुमभन गिल का डेब्यू बहुत बेहतर नही हुआ था. उससे संबंधित गिल ने एक अनुभव साझा किया है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का ज़िक्र है.

जब धोनी ने शुभमन गिल की किया हौसलाअफजाई

‘दिल दीयां गल्ला’ नाम के एक चैट शो में शुभमन गिल गेस्ट बनकर आए. अपने डेब्यू से संबंधित बात करते हुए वह कहते हैं कि,

‘जब मैंने अपना डेब्यू किया था तो उस मुकाबले में हमारी पूरी टीम 92 रन पर ऑलआउट हो गई थी, मैं उस मैच में बहुत जल्दी आउट होकर वापस लौट आया था. सिर्फ 9 रन ही बना पाया था. मुझे बहुत ही ज्यादा निराशा हुई थी कि हम मैच हार गए. काफी ज्यादा लो फील कर रहा था, तो वहीं माही (MS Dhoni) भाई आए और मुझे आकर उन्होंने कहा, क्या हो गया कोई बात नहीं तुम्हारा डेब्यू मेरे से तो बढ़िया ही हुआ है.’

शुभमन गिल आगे कहते हैं कि,

‘माही भाई का डेब्यू वाकई मेरे से भी खराब हुआ था. वह अपने डेब्यू मुकाबले में एक भी रन बनाए बगैर रन आउट होकर वापस लौटे थे. इसका मतलब है कि उनको तो एक गेंद खेलने का मौका भी नहीं मिल पाया था. फिर वो मेरे साथ हंसी मजाक करने लगे तो मेरा मूड कुछ हल्का हुआ था.’

ALSO READ: NZ vs IND: रविचंद्रन अश्विन ने सार्वजनिक किया दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, बताया क्यों नहीं दिया गया इन 3 खिलाड़ियों को जगह

धोनी से प्रभावित हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल को धोनी का यह व्यवहार बहुत बेहतर लगा. उन्होंने कहा कि,

‘मुझे उनकी ये बात बहुत ही अच्छी लगी. आखिर इतने बड़े खिलाड़ी को क्या मतलब कि कोई नया खिलाड़ी टीम में आया है. मैं उनकी इस बात से बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुआ और उस दिन इस बात को मन में ठान लिया. जब कभी मैं सीनियर खिलाड़ी हो जाउंगा तो अपने जूनियर खिलाड़ियों के साथ भी ऐसे ही पेश आउंगा.’

ALSO READ: क्या ऋषभ पंत कर सकते हैं भारत के लिए पारी की शुरुआत? रविचंद्रन अश्विन ने दिया अजीबोगरीब जवाब

Published on November 20, 2022 10:58 am