ravi shastri on rahul dravid

रवि शास्त्री: भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है. भारत को वहाँ तीन मैचों की वनडे और तीन ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर भारत के सभी सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर हैं. साथ ही साथ भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस दौरे पर नही हैं. इस बात को लेकर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री नाराज हैं. उनका कहना है कि सपोर्ट स्टाफ को इतने रेस्ट की जरूरत नही है.

रवि शास्त्री ने कही ये बात

रवि शास्त्री ने एक प्रोग्राम में इस विषय पर बोलते हुए कहा है कि,

‘मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता. मैं अपनी टीम और खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं और फिर उस टीम के नियंत्रण में रहना पसंद करता हूं. ईमानदारी से कहूं तो आपको इतने ब्रेक की क्या जरूरत है? आपको आईपीएल के दो-तीन महीने मिलते हैं. जो एक कोच के रूप में आराम करने के लिए पर्याप्त हैं. दूसरी बात जो मुझे लगती है वो यह है कि एक कोच को व्यावहारिक होना चाहिए चाहे वह कोई भी हो.’

रवि शास्त्री ने किया अंग्रजों की तारीफ

रवि शास्त्री ने कहा है कि भारत को भी इंग्लैंड के जैसे टेम्पलेट की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि,

‘मैं कुछ भी इंगित नहीं करना चाहूंगा. लेकिन भविष्य में भारतीय टीम के पास खिलाड़ियों के लिए रोल की पहचान करने, मैच विजेताओं की पहचान करने और इंग्लैंड के टेम्पलेट पर काफी हद तक जाने का अवसर है. इंग्लैंड एक ऐसी टीम है, जिसने वास्तव में पकड़ बनाई है. 2015 के विश्व कप के बाद इंग्लिश क्रिकेट में जबरदस्त शोर मच गया था. उन्होंने विचार-विमर्श किया और ठान लिया कि वे लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के लिए बेस्ट खिलाड़ियों को खोजेंगे.’

ALSO READ: क्या आईपीएल नीलामी में केन विलियमसन को खरीदेगी गुजरात टाइटंस? कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब

भारत के पूर्व हेड कोच ने आगे कहा कि,

‘इसका मतलब ये था कि इंग्लैंड की टीम से कुछ सीनियर खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ा. उन्हें ऐसे युवा मिले जो निडर थे और जो अपने खेल को बहुत अधिक बदले बिना उस पैटर्न के अनुकूल हो सकते थे. तो यह एक खाका है जिसका आसानी से पालन किया जा सकता है. भारत के पास टैलेंट का खजाना है. मुझे लगता है कि यह इस दौरे से शुरू हो सकता है  क्योंकि जब आप इस टीम को देखते हैं, तो यह एक फ्रेश और युवा पक्ष है, आप इसे पहचान सकते हैं और तैयार कर सकते हैं. आप इस भारतीय टीम को दो साल में आगे ले जा सकते हैं.’

ALSO READ: टीवी, HotStar या SonyLiv पर नहीं आएगा भारत-न्यूजीलैंड मैच, जानें कहां और कब देख सकते हैं IND vs NZ LIVE मुकाबला

Published on November 17, 2022 7:12 pm