Placeholder canvas

13 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर और कांबली का रिकॉर्ड, 30 चौके, 38 छक्के लगा ठोक डाले 401 रन, टूटा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

TANMAY SINGH

भारतीय टीम में कई ऐसे क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने अपनी कम उम्र में बड़े- बड़े कारनामे करके पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन किया है. यही वजह है कि आज कई दशकों के बाद भी उन खिलाड़ियों को याद किया जाता है. इस लिस्ट में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ चुका है.

खास बात यह है कि इस खिलाड़ी की उम्र केवल 13 साल है और इन्होंने अंडर 14 टूर्नामेंट में खेलते हुए एक बहुत बड़ा कारनामा किया है. ग्रेटर नोएडा के इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर इस भारतीय खिलाड़ी ने अपनी धुआंधार पारी से खूब सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है.

भारत के 13 साल के तन्मय सिंह ने रचा इतिहास

हम 13 साल के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं तन्मय सिंह है. इनकी उम्र महज 13 साल है. ग्रेटर नोएडा के रयान इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर सोमवार को देवराज स्पोर्ट्स क्लब और रयान इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में तन्मय सिंह ने यह शानदार पारी खेली है. अपनी टीम को उन्होंने अपनी पारी के दम पर मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया.

इन दोनों ने मिलकर मचाया धमाल

सबसे पहले रयान इंटरनेशनल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और यह फैसला गलत साबित हो गया. सामने देवराज स्पोर्ट्स क्लब के बल्लेबाज तन्मय सिंह ने इस मैच में 401 रन की धुआंधार पारी खेलकर रयान इंटरनेशनल की चिंता बढ़ा दी. इस दौरान उन्होंने ब्रायन लारा का 400 नॉट आउट का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

उन्होंने इस पारी के दौरान 132 गेंदों का सामना किया और 38 छक्के मारे जिसमें 30 चौके भी शामिल हैं. उनका साथ देने के लिए रूद्र बिधूरी भी मौजूद थे. जिन्होंने 135 रन बनाए.

ALSO READ: IPL 2023: पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर बीके थे ये 3 खिलाड़ी, आईपीएल 2023 में रह सकते हैं अनसोल्ड, नहीं मिलेगा कोई खरीददार

सचिन- कांबली की आ गई याद

इन दोनों युवाओं खिलाड़ी की पारी देखकर भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के शानदार पारी की याद आ गई. यह दोनों जब छोटे थे तब उन्होंने स्कूल टूर्नामेंट में 646 रन की साझेदारी की थी, जहां सचिन तेंदुलकर शारदाश्रम विद्या मंदिर की तरफ से खेलते हुए 326 रन वही कांबली ने 349 रन बनाए थे और इन दोनों खिलाड़ियों की साझेदारी ने बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने का काम किया.

ALSO READ: टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद रणजी में जमकर बरसा ये भारतीय खिलाड़ी, 17 चौके और 2 छक्के ठोक, पेश की ऑस्ट्रेलिया दौरे की दावेदारी

India Legends vs West Indies Legends: भारत और वेस्टइंडीज मैच बिना गेंद फेंके हुआ रद्द, इस वजह से आमने-सामने नहीं आए सचिन और लारा

भारत और वेस्टइंडीज मैच बिना गेंद फेंके हुआ रद्द, इस वजह से आमने-सामने नहीं आए सचिन और लारा

Road Safety World Series के टूर्नामेंट में आज बुधवार को India Legends और West Indies Legends के बीच मैच होना था, लेकिन बारिश ने खेल का मजा बिगाड़ दिया। 

बिना एक भी गेंद फेंके मैच को रद्द कर दिया गया है। अब ऐसे में फैंस को सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को आमने सामने देखने के लिए अगले मैच का इंतजार करना होगा।

दोनो टीमें जीत चुकी है अपना पहला मैच

अपने पहले मैच में सचिन तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को हराया था। ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने महज 42 गेंदों में 82 रन की पारी खेली थी। इस मैच में मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा के नेतृत्व में गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को कुचल कर रख दिया था। 

इंडिया लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया था। वहीं, वेस्टइंडीज लीजेंड्स की बात करे तो उन्होंने अपने पहले मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स को 6 विकेट से मात दी थी।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2022: टी20 विश्व कप के पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई तय, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत तो ये होंगे विकेटकीपर

अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है इंडिया लीजेंड्स

इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच मैच रद्द हो जाने से दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया है। ऐसे में इंडिया लीजेंड्स अब दो मैचों के बाद तीन अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। 

वही, वेस्टइंडीज लीजेंड्स की बात करे तो उनके भी दो मैचों के बाद तीन अंक ही है और वो अब अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका की टीम लगातार दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर बनी हुई है। 

इंडिया लीजेंड्स स्क्वाड: नमन ओझा (डब्ल्यू), सचिन तेंदुलकर (सी), सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, मुनाफ पटेल, राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा, हरभजन सिंह, एस बद्रीनाथ, राजेश पवार , विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन। 

वेस्टइंडीज लीजेंड्स स्क्वाड: ड्वेन स्मिथ (कप्तान), डेव मोहम्मद, नरसिंह देवनारिन, किर्क एडवर्ड्स, डेंजा हयात, विलियम पर्किन्स (डब्ल्यू), सुलेमान बेन, देवेंद्र बिशू, मार्लन ब्लैक, क्रिस्मर सैंटोकी, डैरेन पॉवेल।

ALSO READ: “भारत टी20 विश्व कप जीतना ही नहीं चाहता है, जीतने की मंशा होती तो इन 3 खिलाड़ियों को जरुर मिलती जगह” चेतन शर्मा पर भड़के पूर्व चयनकर्ता

शॉन टेट ने चुनी अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन, भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है कायम, जानिए कौन है कप्तान

शॉन टेट ने चुनी अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन, भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है कायम, जानिए कौन है कप्तान

ऑस्ट्रेलिया पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शॉन टेट (SHAUN TAIT) अपनी तेज़ तर्रार स्पीड के जाने जाते थे. उन्होंने अपने करियर में कई बल्लेबाज़ों को खौफ में रखा है. ऑस्ट्रेलिया से हमेशा से ही ज़बरदस्त तेज़ गेंदबाज़ दिए है, जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में राज किया है. आज भी ऑस्ट्रेलिआई तेज़ गेंदबाज़ों का दबदबा उसी तरह कायम है.

शॉन टेट (SHAUN TAIT) ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन चुनी. अपनी इस टीम में उन्होंने चार भारतीय खिलाड़ी को भी जगह दी. भारतीय खिलाड़ियों के अलावा उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में चार ऑस्ट्रेलियाई, दो पाकिस्तान और दो वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को भी शामिल किया. आइए जानते हैं कैसी है शॉन टेट की प्लेइंग इलेवन.

ओपनिंग जोड़ी

Virendra Sehwag

अपनी टीम में पारी की शुरुआत करने के लिए उन्होंने पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट को चुना.

वीरेंद्र सहवाग अपने वक़्त के एक खतरनाक ओपनर थे. सहवाग उन बल्लेबाज़ों में शुमार थे, जो हमेशा और हर प्रारूप में आक्रमक खेल खेलना पसंद करते थे.

वहीं, एडम गिलक्रिस्ट अपने वक़्त से शानदार बल्लेबाज़ों में से एक थे. नंबर तीन पर उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलिआई कप्तान रिकी पोंटिंग को जगह दी. पोंटिंग ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 71 इंटरनेशनल सेंचुरी बनाई हैं, जो सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज़्यादा है.

मिडिल ऑर्डर

Sachin Tendulkar

शॉन टेट ने अपने मिडिल ऑर्डर को चुनते हुए नंबर चार पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर को चुना. नंबर पांच पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा, नंबर छह पर भारतीय मौजूदा बल्लेबाज़ विराट कोहली और नंबर सात पर पारी को खत्म करने के लिए उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी को चुना.

ALSO READ: “भाई मै पटना से आया हूँ यशस्वी का दोस्त” जिम्बाब्वे में ईशान किशन ने बिहारी लड़के के साथ जो किया जीत लिया सभी का दिल

गेंदबाजी क्रम

Shane Warne

गेंदबाज़ी क्रम को पूरा करते हुए उन्होंने स्पिनर्स में सबसे पहले पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को अपनी टीम में रखा. इसके बाद उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ वसीम अकरम, शोएब अख्तर और पूर्व ऑस्ट्रेलिआई तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा को चुना.

शॉन टेट की प्लेइंग इलेवन

वीरेंद्र सहवाग, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, शेन वॉर्न वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, शोएब अख्तर.

ALSO READ: गेंद को मारना तो दूर छू तक नहीं सका बल्लेबाज फिर भी आयरलैंड को ईनाम में मिले 5 रन, देखें वीडियो

Cricket इतिहास के कभी न टूटने वाले 10 रिकॉर्ड जिनमें शामिल है 61 हजार रन, 199 शतक और 501 की पारी

Cricket इतिहास के कभी न टूटने वाले 10 रिकॉर्ड जिनमें शामिल है 61 हजार रन, 199 शतक और 501 की पारी

Cricket के खेल में आए दिन कुछ नए रिकॉर्डो का जन्म होता है और पुराने रिकॉर्ड टूट जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई बार तो किसी बल्लेबाज या क्रिकेटर द्वारा कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी बना दिये जाते है, जिनको तोड़ पाना किसी के लिए संभव नहीं हो पाता। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको क्रिकेट के कुछ ऐसे ही रिकॉर्डस के बारे में बताएंगे, जिन्हें तोड़ पाना हर किसी के लिए बहुत ही मुश्किल है।

501 रनों की पारी

ब्रायन लारा

प्रथम श्रेणी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम दर्ज है 6 जून 1994 को उनके द्वारा वारविकशायर के लिए डर हम के खिलाफ 501 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली गई।

401* की महान पारी

ब्रायन लारा के नाम न सिर्फ प्रथम श्रेणी का रिकॉर्ड बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है, 2004 में उनके द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 401 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली गई।

एक वनडे मैच के दौरान 8 विकेट

दिग्गज श्रीलंकाई तेज गेंदबाज चामिंडा वास के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। उनके द्वारा 2001 में वनडे मैच के दौरान 19 रन देकर 8 विकेट हासिल किए गए थे। आज 21 सालों के बाद भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने का कोई खिलाड़ी साहस नहीं जुटा सका है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट के दौरान 61760 रन

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर सर जैक होब्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट के दौरान कुल 61760 रन दर्ज हैं, ऐसा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं। फर्स्ट क्लास में इतने रनों के आसपास आज तक कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच सका है। यहां तक विराट कोहली सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे बल्लेबाज भी टॉप टेन की इस लिस्ट में नहीं है।

199 शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

र्व इंग्लिश क्रिकेटर सर जैक होब्स

घरेलू क्रिकेट के दौरान भी सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड जैक होब्स के नाम दर्ज है। अपने करियर के दौरान उन्होंने 199 शतक लगाए, इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना हर खिलाड़ी के लिए नामुमकिन है। आज तक इसके आसपास तक कोई खिलाड़ी नहीं पहुंच सका।

100 मील की तेज रफ्तार से गेंद

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज के रूप में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को जाना जाता है। 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ शोएब अख्तर द्वारा 100 मील की रफ्तार से गेंदबाजी की गई थी, उनके इस रिकॉर्ड को भी आज तक तोड़ने वाला कोई नहीं हुआ है।

रोहित शर्मा की 264 रनों की पारी

टीम इंडिया के हिटमैन ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा के नाम वनडे मैच की एक पारी के दौरान सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा द्वारा 264 रन ठोक दिए गए थे,यह एक ऐसा रिकॉर्ड था, जिसे शायद आने वाले समय में रोहित शर्मा खुद भी ना तोड़ सके।

एक पारी के दौरान 12 छक्के

टेस्ट क्रिकेट के दौरान एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम पर दर्ज है। 1994 में जिंबाब्वे के खिलाफ आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उनके द्वारा 257* रनों की पारी खेली गई थी, जिसमें उनके द्वारा 12 छक्के लगाए गए थे, जिसे आज तक नहीं तोड़ा जा सका।

नाइट वॉचमैन द्वारा ठोंकी गई डबल सेंचुरी

टेस्ट क्रिकेट के दौरान नाइट वॉचमैन अक्सर उस समय बल्लेबाजी के लिए आते हैं, जब दिन के खत्म होने पर कोई टीम अपने मुख्य बल्लेबाज का विकेट बचाना चाहती हो। 2006 में चटगांव में खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी द्वारा नाइट वॉचमैन के तौर पर उतरने के बाद नाबाद 201 रनों की पारी खेली गई थी।

ब्रैडमैन का 99 रनों का औसत

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम भी क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे शायद कभी नहीं तोड़ा जा सकता। टेस्ट क्रिकेट के दौरान ब्रैडमैन का औसत 99.94 रहा है, कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज भी ब्रैडमैन के आसपास नहीं भटक सकते।

Read Also:-4 4 4 4 4 4 4 और 6 6… चेतेश्वर पुजारा ने वनडे में लगातार लगाया दूसरा शतक, बच गया सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड

विराट कोहली के ख़राब प्रदर्शन पर बोले ब्रायन लारा, कहा- खिलाड़ी के तौर पर मैं उसकी रिसपेक्ट करता हूं लेकिन अब….

विराट कोहली के ख़राब प्रदर्शन पर बोले ब्रायन लारा, कहा- खिलाड़ी के तौर पर मैं उसकी रिसपेक्ट करता हूं लेकिन अब....

विराट कोहली(VIRAT KOHLI) अपनी खराब फॉर्म को लेकर लंबे वक़्त से जूझ रहे हैं. उन्होंने अपनी खराब फॉर्म के चलते टीम से छुट्टी भी ली है और अब उनकी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में वापसी होगी. अब एशिया कप में विराट कोहली(VIRAT KOHLI) की फॉर्म देखने वाली होगी.

पहले माना जा रहा था कि विराट कप्तानी के चलते अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन कप्तानी से हट जाने के बाद भी उनकी फॉर्म में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला. विराट कोहली की फॉर्म को लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा(BRIAN LARA) ने अपनी बात कही है.

विराट की मैं खिलाड़ी के तौर पर रिस्पेक्ट करता हूं

Virat Kohli

ब्रायन लारा(BRIAN LARA) ने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार को दिए अपने इंटरव्यू में विराट कोहली(VIRAT KOHLI) के बारे में बात करते हुए कहा,

“मैं विराट कोहली(VIRAT KOHLI) की खिलाड़ी के तौर पर रिस्पेक्ट करता हूं, लेकिन देखिए, वह इससे भी बेहतर खिलाड़ी के तौर पर वापसी करेंगे. वह इस समय काफी चीजें सीख रहा होगा. आप उन्हें खत्म नहीं मान सकते हो.”

ALSO READ:‘बकवास रणनीति है राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की, मुझे नहीं आया समझ’ जीत के बाद भी द्रविड़ पर भड़के मोहम्मद कैफ

रोहित ज़बरदस्त खिलाड़ी है

Rohit Sharma

विराट कोहली(VIRAT KOHLI) के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) ने भारतीय टीम की कप्तानी ज़िम्मेदारी सौंपी हैं. रोहित अपनी कप्तानी में टीम के लिए काफी अच्छा कर रहे हैं. जब ब्रायन लारा से रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा,

“वह अविश्वसनीय खिलाड़ी है. मुझे लगता है सालों से टीम इंडिया में काफी एग्रेसिव खिलाड़ी हुए हैं और रोहित जबर्दस्त खिलाड़ी है.”

रोहित कप्तानी में इंडिया ने किया शानदार वेस्टइंडीज दौरा

इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो गया है. इस दौरे में टीम के पास दो कप्तान दिखाई दिए थे. वनडे में शिखर धवन के हाथों में कप्तानी रही थी. उन्होंने अपनी कप्तानी में वनडे सीरीज़ को 3-0 से जीता. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में खेली गई टी20 सीरीज़ को रहित शर्मा ने 4-1 से जीत दर्ज की.

ALSO READ: 501 नॉट आउट, जब ब्रायन लारा ने 556 के जवाब में अकेले ठोका नाबाद 501 रन, एक साथ तोड़ा था 8 बल्लेबाज का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा बार किया है आउट

सचिन तेंदुलकर ने इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा बार किया है आउट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। 24 साल तक क्रिकेट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर द्वारा कई रिकॉर्ड अपनी बल्लेबाजी के दौरान बनाए गए हैं। उनके बनाए हुए कई रिकार्डों को किसी अन्य बल्लेबाज के लिए तोड़ना बहुत ही मुश्किल है। लोगों द्वारा सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाते है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं, इस दौरान उनके द्वारा गेंदबाजी करते हुए हैरान करने वाला प्रदर्शन भी किया गया है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बल्लेबाजी के आंकड़े और उनके विषय में अन्य बातों से तो आप परिचित होंगे ही, लेकिन गेंदबाजी में उनके द्वारा किया गया कमाल बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) द्वारा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के तीनों प्रारूपों में कुल 201 विकेट हासिल किए गए थे। इस दौरान उनके द्वारा वर्ल्ड क्रिकेट के कई दिग्गजों को पवेलियन की राह भी दिखाई गई है।

इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे जिन्हें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) द्वारा सबसे अधिक बार आउट किया गया है। जी हां ऐसे 5 बल्लेबाज जो सचिन तेंदुलकर की गेंदबाजी के सामने कभी नहीं टिक सके।

महेला जयवर्धने

महेला जयवर्धने

सचिन तेंदुलकर की गेंदबाजी के खिलाफ विश्व क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज और श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को खासी परेशानी में देखा गया था। सचिन तेंदुलकर द्वारा अपने करियर के दौरान महेला जयवर्धने को 3 बार आउट किया गया था। कई बार इस श्रीलंकाई बल्लेबाज के खिलाफ सचिन तेंदुलकर द्वारा गेंदबाजी की गई, महेला जयवर्धने को सचिन तेंदुलकर के सामने रन बनाने में काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ता था।

जयवर्धने उन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, जो अपनी निरंतरता को जबरदस्त तरीके से बनाए रहते थे, रन बनाने के मामले में उनकी तकनीकी का कोई जोड़ नहीं था। अधिकतर जोर लगाकर शॉट खेलने की बजाय जयवर्धने द्वारा आराम से टाइमिंग के सहारे गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुंचाया जाता था। लेकिन सचिन तेंदुलकर की गेंदों पर ऐसा करना बेहद ही मुश्किल होता था।

अर्जुन रणतुंगा

अर्जुन रणतुंगा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी अर्जुन रणतुंगा को सचिन तेंदुलकर द्वारा अपने करियर में 3 बार आउट कर पवेलियन भेजा गया है। श्रीलंका के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रणतुंगा द्वारा दिग्गज गेंदबाजों के साथ सहजता से खेला गया, लेकिन सचिन तेंदुलकर के सामने उनकी एक न चल सकी। तेंदुलकर द्वारा रणतुंगा को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया गया है।

एंडी फ्लॉवर

एंडी फ्लॉवर

जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी द्वारा क्रीज पर टिकने के बाद गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा की जाती थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिंबाब्वे के महान बल्लेबाजों में इस खिलाड़ी का नाम अवश्य आता है।

सचिन तेंदुलकर के सामने इस लेफ्ट हैण्ड बल्लेबाज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। तेंदुलकर द्वारा एंडी फ्लॉवर को अपने करियर में 4 बार आउट कर चुके हैं।

ब्रायन लारा

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर दोनों ही महान खिलाड़ियों की लिस्ट में गिने जाते हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही, कि यह दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के सामने नहीं टिक पाता था, और खेल के दौरान आउट हो जाता था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर द्वारा ब्रायन लारा को 4 बार आउट कर पवेलियन की राह दिखाई गई। सचिन की गेंदों पर विश्व के बड़े गेंदबाजों की धुनाई करने वाले ब्रायन लारा को रन बनाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

ALSO READ: T20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा नही होंगे अश्विन, इस खिलाड़ी को मिलेगा टी20 टीम में जगह, पूर्व विकेटकीपर ने किया खुलासा

इंजमाम उल हक

इंजमाम उल हक

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के खिलाफ सबसे अधिक बार आउट होने वाले बल्लेबाजों में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक का नाम शामिल है। इंजमाम के क्रीज पर टिकने पर सचिन तेंदुलकर द्वारा उन्हें आउट कर दिया जाता था। एक टेस्ट और वनडे के दौरान इंजमाम सचिन के सामने कुल 7 बार आउट हो चुके हैं।

सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि सचिन द्वारा नियमित गेंदबाजी ना करने के बावजूद भी इंजमाम को उनके सामने खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Read Also:-Pak Vs SL: श्रीलंका ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 246 रन की शर्मनाक हार के बाद भारत को हुआ जबरदस्त फायदा, समझे

IND vs WI: वेस्टइंडीज में हार्दिक पांड्या को मिला अपना सबसे फेवरेट खिलाड़ी, कंधे पर हाथ रखकर किया बराबरी, देखें तस्वीरें

IND vs WI: वेस्टइंडीज में हार्दिक पांड्या को मिला अपना सबसे फेवरेट खिलाड़ी, कंधे पर हाथ रखकर किया बराबरी, देखें तस्वीरें

इंडिया वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ के लिए इंडिया टीम पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है. इस सीरीज़ में इंडिया टीम में कई खिलाड़ी टीम में वापस आए हैं, जिसमें खुद टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) से लेकर ऋषभ पंत(RISHAB PANT), और हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA) जैसे कई खिलाड़ी मौजूद हैं. टी20 सीरीज़ का आगाज़ आज यानी 29 जुलाई, शुक्रवार से होगा. इस सीरीज़ के पहले मैच से ठीक पहले ही हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा(BRIAN LARA) से मिले.

साथ में किया लंच

हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA) और ब्रायन लारा(BRIAN LARA) की न सिर्फ मुलाकात हुई बल्कि दोनों ने एक साथ लंच भी किया. हार्दिक ने इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. हार्दिक ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘इस पूर्ण लीजेंड से लंच के लिए मुलाकात. हमेशा फेवरेट.’ इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे कंधे के उपर हाख रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. ब्रायन लारा और हार्दिक पांड्या दोनों के ही चेहरों पर एक प्यारी सी मुस्कान दिखाई दे रही है.

ALSO READ:3 मौके जब भारतीय खिलाड़ियों ने स्लेजिंग का दिया मुंहतोड़ जवाब और तीनों बार बन गये विश्व रिकॉर्ड

वनडे सीरीज़ की थी क्लीन स्वीप

Ind vs WI ODI SERIES

इंडिया टीम ने शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज़ को क्लीन स्वीप कर दिया था. अब टी20 सीरीज़ में भी इंडिया जीत के भरोसे के साथ मैदान पर दिखाई देगी. इस सीरीज़ में कुल पांच मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 29 जुलाई, शुक्रवार को ब्रयान लारा स्टेडियम, तारौबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इसके अलगे दो मैच यानी दूसरा और तीसरा मैच 1 और 2 अगस्त को वॉर्नर पार्क, बेसेतैरे, सेंट किट्स में खेले जाएंगे. वहीं, आखिरी के दो मैच 6 और 7 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लाउंडेरहिल, फ्लोरिडा में खेले जाएंगे.

टी20 फॉर्मेट की टीम है वेस्टइंडीज

वनडे में 3-0 से हारने के बाद टीम टी20 में ज़रूर अच्छा करना चाहेगी. देखा जाए तो, वेस्टइंडीज हमेशा से ही एक टी20 टीम रही है. उनका टी20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है. ऐसे में इंडिया के लिए इस सीरीज़ पर कब्ज़ा कर पाना आसान नहीं होगी.

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में केएल राहुल हुए बाहर, इन 3 खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत

टेस्ट क्रिकेट में अब तक ये 4 महान खिलाड़ी दो बार लगा चुके हैं तिहरे शतक, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल

टेस्ट क्रिकेट में अब तक ये 4 महान खिलाड़ी दो बार लगा चुके हैं तिहरे शतक, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल

क्रिकेट का सबसे पुराना और सम्मानिट प्रारूप टेस्ट क्रिकेट है. टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ी को अपने धैर्य की परीक्षा देनी पड़ती है. किसी भी खिलाड़ी को अपनी टीम के लिए क्रीज़ पर लंबे समय तक टिक कर एक लंबी पारी खेलनी होती है. टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से मज़बूत होना चाहिए. हम आपको ऐसे चार दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरे शतक लगाने का कारनामा किया है.

1. डॉन ब्रैडमैन

Donald Bradman

पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलिआई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन(DON BRADMAN) ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट में कई कारनामें किए हैं. उनके इन कारनामों में दो तिहरे शतक शामिल हैं उन्होंने अपने करियर में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिरहे शतक लगाए हैं.

2. ब्रायन लारा

Brian Lara

वेस्टइंडीज के पूर्व महान क्रिकेटर ब्रायन लारा (BRIAN LARA) को कौन नहीं जानता. उनके जैसा क्रिकेट जगत को जल्दी नहीं मिलता है. ब्रायन लारा ने नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है.

उन्होंने अपने करियर में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्ड कामय किया है. इतना ही नहीं एक बार और उन्होंने अपने करियर में 375 रनों की पारी खेली है.

ALSO READ: CWG 2022: दूरदर्शन पर नहीं देख सकेंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकबला, जानिए कब,कहां, कैसे देख सकते लाइव प्रसारण

3. क्रिस गेल

Chris Gayle

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज़ क्रिस गेल(CHRIS GAYLE) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं. क्रिस गेल ने टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक लगाया है. एक बार उन्होंने साउथ अफ्रीका और दूसरी बार श्रीलंका के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था.

4. वीरेंद्र सहवाग

Virendra Sehwag

वीरेंद्र सहवाग(VIRENDRA SEHWAG) इंडिया टीम के दिग्गज ओपनर्स में से एक थे. उन्होंने इंडिया क्रिकेट को एक अलग ही पहचान दिलाई है. सहवाग एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर थे, जो क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में एक जैसा ही खेला करते थे.

वीरेंद्र सहवाग अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे. वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक लगया है. पहला तिहरा शतक उनके बल्ले से साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ आया था और दूसरा साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था.

ALSO READ:IND vs WI 1st T20: आखिरी वनडे के बाद क्या टी20 में भी बारिश डालेगा खलल, जानिये आज के मौसम और पिच अपडेट

मिल गया वर्तमान दौर का ब्रायन लारा, बना डाला सदी क सबसे बड़ा स्कोर, लारा के बाद इस खिलाड़ी ने बनाए 400 से ज्यादा रन

मिल गया वर्तमान दौर का ब्रायन लारा, बना डाला सदी क सबसे बड़ा स्कोर, लारा के बाद इस खिलाड़ी ने बनाए 400 से ज्यादा रन

ब्रयान लारा(BRAIN LARA) के बाद अब एक और खिलाड़ी ने 400 का आकड़ा पार किया है. यह कारनामा काउंटी चैंपियनशिप में हुआ है. ग्लेमोर्गन और लीसेस्टरशर के बीच खेले गए एक मैच में ग्लेमोर्गन की तरफ से खेलने वाले सैम नॉर्थईस्ट(SAM NORTHEAST) ने अपनी टीम के लिए 410 रनों की नाबाद पारी खेली.

हालांकि, सैम नॉर्थईस्ट(SAM NORTHEAST) अपनी इस पारी से दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा का 501 रनों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए, जो उन्होंने साल 1994 में वारविकशर के खिलाफ खेलते हुए काउंटी क्रिकेट में बनाया था.

सैम ने किया कमाल, लारा का रिकॉर्ड हुआ खत्म

मिल गया वर्तमान दौर का ब्रायन लारा, बना डाला सदी क सबसे बड़ा स्कोर, लारा के बाद इस खिलाड़ी ने बनाए 400 से ज्यादा रन

ग्लेमोर्गन की तरफ से खेलते हुए सैम नॉर्थईस्ट (SAM NORTHEAST) ने 450 गेंदों का सहारा लेते हुए 410 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. उनकी इस पारी में 45 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. अपनी इस पारी से उन्होंने ब्रायन लारा का 400 रन नाबाद वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए इंग्लैंड के खिलाफ साल 2004 में बनाया था. वहीं, लारा के काउंटी क्रिकेट का रिकॉर्ड सैम पारी घोषित होने के चलते नहीं तोड़ पाए. इस पारी को ग्लेमोर्गन ने 795/5 के स्कोर पर घोषित कर दिया था.

ALSO READ:IND vs WI: भारतीय टीम के लिए विलेन बना ये खिलाड़ी, पहले मैच में मिली जीत के बाद भी दूसरे वनडे से बाहर होना तय!

काउंटी क्रिकेट में चौथी बार किसी खिलाड़ी ने बनाया 400 का स्कोर

sam northeast

सैम की ने 400 से ज़्यादा रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अपना नाम काउंटी क्रिकेट के उन सितारों में लिखा लिया है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 400 से ज़्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में सैम नॉर्थईस्ट लारा के बाद चौथे नंबर के बल्लेबाज़ बन गए. सबसे पहले ग्रीम हिक(405) ने 1988 में इस काम को किया था, उसके बाद साल 1995 में आर्ची मैकलॉरेन 424 ने का स्कोर बनाया था.

फर्स्ट क्लास में 400 से अधकि बनाने वाले 9वें खिलाड़ी

सैम नॉर्थईस्ट ने इस पारी में 400 से ज़्यादा रन बनाकर खुद को एक खास लिस्ट में शामिल कर लिया है. ऐसा करने वाले वो 9वें खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले अभी तक 8 खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 से ज़्यादा रनों का स्कोर बना चुके हैं.

ALSO READ:501 नॉट आउट, जब ब्रायन लारा ने 556 के जवाब में अकेले ठोका नाबाद 501 रन, एक साथ तोड़ा था 8 बल्लेबाज का रिकॉर्ड

सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले ये है 5 युवा खिलाड़ी, 2 खिलाड़ी मात्र 21 की उम्र में रचा इतिहास

सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले ये है 5 युवा खिलाड़ी, 2 खिलाड़ी मात्र 21 की उम्र में रचा इतिहास

टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट की दुनिया का सबसे अच्छा प्रारूप है. इस फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज़ आए हैं. इस क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने तेहरा शतक जड़ा है. तेहरा शतक लगाना हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं. इसके लिए आपको मानसिक और शारिरिक दोनों रूपों में बिल्कुल फिट होना चाहिए. हम आपको ऐसे ही पांच सबसे कम उम्र खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तेहरा शतक लगाया है.

1. ब्रायन लारा

brianlara2506

साल 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जॉन्स खेले गए गए पांचवें टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा ने तेहरा शतक लगाना की उपलब्धि को हासिल किया था. लारा ने 375 रनों की शानदार पारी खेली थी. लारी की इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 593 बनाए थे. लारा ने जिस वक़्त तेहरा शतक लगाया था, तब उनकी उम्र 24 साल 349 दिन थी.

2. हनीफ मोहम्मद

OIP 5

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ रहे चुके हनीफ मोहम्मद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन के पहले टेस्ट मैच 337 रनों की एक शानदार पारी खेली थी. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करके 579-9 रनों का एक शानदार स्कोर बोर्ड पर लगाया. इसके जवाब में पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 106 रनों पर ही सिमट गई. इसके बाद वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को फॉलोआन खिलवाया. पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में हनीफ मोहम्मद की इनिंग की बदौलत 657-8 रन बनाने में कामयाब हुई. उस वक़्त हनीफ मोहम्मद की उम्र 23 साल 27 दिना थी.

3. लियोनार्ड हटन

Leonard Hatan

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ लियोनार्ड हटन ने साल 1938 में खेले गए लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 364 रनों की शानदार पारी खेली. हटन की इस पारी की बदौलत इंग्लैंड 903-7 रन बनाने में कामयाब हुई. लियोनार्ड हटन ने जब तेहरा शतक लगाया था, उस वक़्त उनकी उम्र 22 साल 28 दिन की थी. इस मैच को इंग्लैंड ने एक पारी 579 रनों से जीता था.

4. डोनाल्ड ब्रैडमैन

Donald Bradman

ऑस्ट्रेलिया के महानत्म बल्लेबाज़ डोनाल्ड ब्रैडमेन ने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 334 रन ठोक दिए थे. ब्रैडमैन की इस पारी के साथ इंग्लैंड पहली पारी में 566 रन बनाने में कामयाब हुई थी. डोनाल्ड ब्रैडमैन ने जब यह तीसरा शतक लगाया था, तब उनकी उम्र सिर्फ 21 साल और 318 दिन की थी.

ALSO READ:क्या Rohit Sharma नही बनना चाहते भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान? कहा, ‘अभी के लिए आप इसे भूल जाइए’

5. गैरी सोबर्स

Garry Sobers

साल 1958 में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच किंग्सटन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए गौरी सोबर्स ने 365 रनों की पारी खेली. सोबर्स की इस पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने 790-3 रनों का स्कोरा बनाया. गौरी सोबर्स ने जब इस पारी को अंजाम दिया था, तब वो महज़ 21 वर्ष और 213 दिन के थे. इस मैच में वेस्टइंडीज ने एक पारी और 174 रनों से जीत हासिल की थी.

ALSO READ:Ind Vs Eng : मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बताया, इंग्लैंड के खिलाफ कौन होगा रोहित शर्मा की जगह सलामी बल्लेबाज