Placeholder canvas

विराट कोहली के ख़राब प्रदर्शन पर बोले ब्रायन लारा, कहा- खिलाड़ी के तौर पर मैं उसकी रिसपेक्ट करता हूं लेकिन अब….

विराट कोहली(VIRAT KOHLI) अपनी खराब फॉर्म को लेकर लंबे वक़्त से जूझ रहे हैं. उन्होंने अपनी खराब फॉर्म के चलते टीम से छुट्टी भी ली है और अब उनकी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में वापसी होगी. अब एशिया कप में विराट कोहली(VIRAT KOHLI) की फॉर्म देखने वाली होगी.

पहले माना जा रहा था कि विराट कप्तानी के चलते अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन कप्तानी से हट जाने के बाद भी उनकी फॉर्म में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला. विराट कोहली की फॉर्म को लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा(BRIAN LARA) ने अपनी बात कही है.

विराट की मैं खिलाड़ी के तौर पर रिस्पेक्ट करता हूं

Virat Kohli

ब्रायन लारा(BRIAN LARA) ने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार को दिए अपने इंटरव्यू में विराट कोहली(VIRAT KOHLI) के बारे में बात करते हुए कहा,

“मैं विराट कोहली(VIRAT KOHLI) की खिलाड़ी के तौर पर रिस्पेक्ट करता हूं, लेकिन देखिए, वह इससे भी बेहतर खिलाड़ी के तौर पर वापसी करेंगे. वह इस समय काफी चीजें सीख रहा होगा. आप उन्हें खत्म नहीं मान सकते हो.”

ALSO READ:‘बकवास रणनीति है राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की, मुझे नहीं आया समझ’ जीत के बाद भी द्रविड़ पर भड़के मोहम्मद कैफ

रोहित ज़बरदस्त खिलाड़ी है

Rohit Sharma

विराट कोहली(VIRAT KOHLI) के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) ने भारतीय टीम की कप्तानी ज़िम्मेदारी सौंपी हैं. रोहित अपनी कप्तानी में टीम के लिए काफी अच्छा कर रहे हैं. जब ब्रायन लारा से रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा,

“वह अविश्वसनीय खिलाड़ी है. मुझे लगता है सालों से टीम इंडिया में काफी एग्रेसिव खिलाड़ी हुए हैं और रोहित जबर्दस्त खिलाड़ी है.”

रोहित कप्तानी में इंडिया ने किया शानदार वेस्टइंडीज दौरा

इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो गया है. इस दौरे में टीम के पास दो कप्तान दिखाई दिए थे. वनडे में शिखर धवन के हाथों में कप्तानी रही थी. उन्होंने अपनी कप्तानी में वनडे सीरीज़ को 3-0 से जीता. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में खेली गई टी20 सीरीज़ को रहित शर्मा ने 4-1 से जीत दर्ज की.

ALSO READ: 501 नॉट आउट, जब ब्रायन लारा ने 556 के जवाब में अकेले ठोका नाबाद 501 रन, एक साथ तोड़ा था 8 बल्लेबाज का रिकॉर्ड