Placeholder canvas

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, बल्ले से तोड़ा ब्रायन लारा का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, बल्ले से तोड़ा ब्रायन लारा का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच दिन का टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में कप्तानी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह के कंधे पर है। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस मैच के दूसरे दिन एक ओवर में 35 रन ठोक दिया। जिससे ये एक टेस्ट रिकॉर्ड बन गया। यही नहीं जसप्रीत बुमराह ने ब्रायन लारा के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। दूसरा दिन बारिश के कारण अव्यवस्थित रहा लेकिन फिर भी टीम इंडिया के नाम रहा।

जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ बनाया 35 रन बनाने का रिकार्ड

जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में जड़ दिए 35 रन, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के अस्थाई टेस्ट कैप्टन बने जसप्रीत बुमराह ने मैच में एक शानदार पारी खेली। खास बात ये है कि जसप्रीत बुमराह ने ये गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से किया है। जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में 35 रन ठोके, जिससे उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। इस ओवर में उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। इस ओवर में एक नो बॉल और एक वाइड बॉल भी फेकी। जिससे चार रन ज्यादा मिल गए। वहीं आखिरी गेंद पर दौड़कर एक रन भी ले लिया।

बुमराह ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

brain lara

जसप्रीत बुमराह का एक ओवर में 35 रन ठोक देना मैच में चर्चा का विषय बन गया। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रायन लारा 2004 में एक ओवर में 28 रन बनाए थे। जोकि उसके बाद से दो बार दोहराया जा चुका है। लेकिन एक जुलाई को शुरू हुए मैच के दूसरे दिन ब्रायन लारा का एक ओवर में ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड को तोड़ दिया है। लेकिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 416 रन पर घोषित की ओर बारिश के कारण मैच रुकने तक दो विकेट भी लिए।

ALSO READ: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में जड़ दिए 35 रन, देखें वीडियो

दूसरा दिन किया अपने नाम ले लिए दो विकेट भी

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से खेल दिखाने के बाद गेंद से भी कमाल दिखाया। जसप्रीत बुमराह ने तेजी से गेंद करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा। इंग्लिश टीम के पारी के तीसरे ओवर में भी एलेक्स ली को मात्र 6 रन पर बोल्ड किया और जैक क्रॉली को 9 रन पर शुभमन गिल के द्वारा आउट करवाया।

ALSO READ: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की ताबड़तोड़ हिटिंग देख विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ कोहली का रिएक्शन, देखें वीडियो

501 नॉट आउट, जब ब्रायन लारा ने 556 के जवाब में अकेले ठोका नाबाद 501 रन, एक साथ तोड़ा था 8 बल्लेबाज का रिकॉर्ड

ब्रायन लारा

विश्व क्रिकेट में ब्रायन लारा का नाम बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ियों में लिया जाता है। ब्रायन लारा सिर्फ नाम के लिए लीजेंड खिलाड़ी नहीं है, बल्कि मैदान पर उन्होंने ऐसे बड़े बड़े रिकॉर्ड बनाया है। इन रिकॉर्ड में व्यक्तिगत फर्स्ट क्लास क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट निजी सर्वाधिक रिकॉर्ड की बात की जाती है। तब ब्रायन लारा का नाम सामने आता है।

ब्रायन लारा के 501 नॉटआउट का रिकार्ड आज भी उनके फैंस वादा करते है और युवा खिलाड़ियों के लिए वो एक प्रेरणा भी है। ब्रायन लारा को दुनिया भर के क्रिकेटर्स की महान लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिन्होंने अपने खेल से क्रिकेट को काफी फायदा पहुंचाया है।

खेली थी यादगार पारी बनाया रिकॉर्ड

ब्रायन लारा

काउंटी क्रिकेट में 1994 जून में वॉरविकशायर और डरहम के बीच मैच खेला जा रहा था। जिसमें डरबन क्रिकेट टीम 556 रन बनाकर कुश थी। वो विरोधी टीम द्वारा इस लक्ष्य को माने को नामुमकिन समझ रहे थे। लेकिन वॉरविकशायर की टीम में ब्रायन लारा अपनी टीम के लिए पारी खेलने को तैयार थे। वॉरविकशायर क्रिकेट टीम ने 557 रन का पीछा करने के लिए पारी शुरू की। टीम के 8 विकेट गिर गए, लेकिन नंबर तीन पर उतरे ब्रायन लारा चट्टान की तरह खड़े थे। अकेले दम पर विरोधी टीम से लोहा लिया। हालांकि इस मैच में रोजर टूज 51 ट्रेवर पैनी 44 और कीथ पाइपर ने 116 रन बनाकर टीम की मदद की।

Also Read : सचिन तेंदुलकर ने चुनी इतिहास की बेस्ट प्लेइंग XI, वर्ल्ड कप का सपना पूरा करने वाले धोनी को ही किया बाहर

जिसके बाद दूसरे दिन खेल खत्म हुआ। वॉरविकशायर ने 2 विकेट पर 210 रन बनाए, अगले दिन यानी चार जून को खेल नही हुआ। फॉर पांच जून को रेस्ट था। आखिरी दिन जीत के लिए टीम के पास था। इस दिन यानी छ जून को ब्रायन लारा ने अपना खेले दिखाया। अक्रमकता के साथ 427 गेंदों पर नाबाद 501 रन बनाए। इसमें 62 चौके और 10 छक्के शमिल है। जिसके बाद वॉरविकशायर ने 4 विकेट के नुकसान पर 810 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी।

रिकॉर्ड तोड़कर किया 501 नॉटआउट का रिकॉर्ड हासिल

brain lara

ब्रायन लारा की इस ऐतिहासिक पारी के दम पर टीम ने जीते हासिल की। जिसे प्रथम श्रेणी यानी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाए गए सर्वोच्च रन के रिकॉर्ड को तोड़बार बनाया गया था। ब्रायन लारा ने कई बड़े बड़े बल्लेबाजों को पीछे छोड़कर ये रिकॉर्ड बनाया था। जिसमें ग्रीम हिक 405 रन नाबाद, आर्ची मैक्लारेन 424 रन, आफताब बलोच 428 रन, बिल पोंसफोर्ड 429 रन, बिल पोंसफोर्ड 437 रन, बीबी निंबालकर 443 रन नाबाद, सर डॉन ब्रेडमैन 452 रन नाबाद और हनीफ मोहम्मद 499 रन भी शामिल हैं। लेकिन ब्रायन लारा का ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया।

Also Read : IND vs SA: 3 खिलाड़ी जिन पर चयनकर्ताओं ने दिखाया रहम, मगर टी20 सीरीज में कप्तान केएल राहुल नहीं देंगे एक मैच में मौका

IPL 2022 के बाद भारतीय टीम में सीधे इन 2 खिलाड़ियों की होगी एंट्री, रवि शास्त्री ने बताया नाम

'भारत को जीतना है टी20 विश्व कप तो इस खिलाड़ी को करो टीम इंडिया में शामिल", रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) के 15वें संस्करण में एक बार फिर युवा खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर युवा हुनर को समाने रखा है। आईपीएल में कई बल्लेबाज और गेंदबाजी की काफी तारीफ हो रही है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team) के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ( Ravi Shastri) ने दो खिलाड़ियों को जल्द ही भारतीय टीम में देखेंगे इसी उम्मीद जताई है। इस बार बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी में दिल जीता है। जिसके बाद अब रवि शास्त्री का कहना है कि ये दो गेंदबाज जल्द टीम में नजर आयेंगे….

ये दो खिलाड़ी जल्द होंगे भारतीय टीम का हिस्सा

अर्शदीप सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के अनकैप्ड रिटेन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ( Arshdeep Singh) और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में तेज गेंदबाज उमरान मालिक ( Umran Malik) जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे। इसी उम्मीद की है। रवि शास्त्री ने कहा कि, ” अर्शदीप सिंह काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और वो अंतिम ओवर्स में भी काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। जिसके बाद कहा जा सकता है कि वो बहुत जल्दी भारतीय नेशनल टीम के लिए भी खेलते नजर आ सकते हैं”।

ALSO READ:IPL 2022: कुलदीप यादव ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का श्रेय, कहा मुझे पता है इस साल वो पर्पल कैप जीतेगा

ब्रायन लारा ने की उमरान मलिक की तारीफ

उमरान मलिक

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज कोच जोकि अपने समय के नामचीन गेंदबाज हैं। उन्होंने भी उमरान मलिक की काफी तारीफ की है। उनका कहना है कि खिलाड़ी 150 के ऊपर की शानदार गेंद डालने में सक्षम है। साथ ही शुरू में कुछ महंगे होने के बाद भी खिलाड़ी मैच विनिंग विकेट निकाले हैं। उनका मानना है कि उमरान मालिक के हुनर को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

ब्रायन लारा ने कहा कि,

“उमरान मलिक ने मुझे फिडेल एडवर्डस के बारे में काफी कुछ याद दिलाया है। जब खिलाड़ी में पहली शुरुआत की तब बहुत तेज गति से गेंदबाजी कर रहे थे। मुझे इस बात की उम्मीद है कि वो इस बात को समझते हैं। क्योंकि वो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलेंगे”।

brain lara

बयान लारा ने आगे कहा कि इसके चलते ही मुझे इस बात की आशा है कि वो बाद में अनुभव के साथ अपने गेंदबाजी में थोड़ा और भी वेरिएशन लाएंगे। यह देखना बहुत अच्छा है कि भारत के पास उस क्षमता का तेज गेंदबाज मौजूद है। जो आगे और बेहतर कर सकता है। जिसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के अनकैप्ड खिलाड़ी तिलक वर्मा की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि अपनी बल्लेबाजी से सुनील गावस्कर को प्रभावित किया है”।

ALSO READ:IPL 2022: KKR के खिलाफ मिली जीत से भी खुश नहीं हैं कप्तान ऋषभ पंत, इस खिलाड़ी की खल रही कमी, बताया क्यों नहीं कराया कुलदीप यादव का ओवर पूरा

IPL 2022 Coach Update: हैदराबाद को मिले ये दो कोच, एक ने जल्द ही लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

SUNRISERES HYDRABAD

इंडियन प्रीमियर लीग में ऑक्शन की तारीखों के ऐलान के बाद सभी टीम ने अपनी तैयारियों में तेजी कर दी है। 7 और 8 फरवरी की बैंगलोर में ऑक्शन हो सकता है, ऐसा बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है। इसी के साथ हैदराबाद की फ्रेंचाइजी में दो नाम बतौर कोच शमिल हो गए हैं। जानिए कौन है हैदराबाद के नए कोच….

ब्रायन लारा जुड़े हैदराबाद फ्रेंचाइजी से

brain lara

ब्रायन लारा वेस्टइंडीज के नामी खिलाड़ी है। उनके पास किया महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाने का अनुभव है। इसी के चलते उन्हें टीम का रणनीतिक सलाहकार और बैटिंग कोच बनाया गया है। ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 133 टेस्ट मैच और 299 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है। टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम पर 11953 रन बनाने का रिकॉर्ड है। जिसमे उन्होंने 34 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं। वही वनडे फॉर्मेट में 10405 रन बनाए है। जिसमे 19 शतक शामिल हैं। इस प्रकार इंटरनेशनल मैच में उनके पास 53 शतक लगाने का अनुभव है। ब्रायन लारा एक टेस्ट पारी में 501 रन बना चुके है। ब्रायन लारा एक नाम पर 9 डबल सेंचुरी के रिकॉर्ड हैं। इसी के साथ साथ 2 ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड है। ब्रायन लारा को आक्रामक बल्लेबाज के रूप में जाना था उन्होंने कई शानदार परियों से सबका दिल जीता है।

ALSO READ: IPL 2022 : RCB को मिला नया कप्तान, अब इन 3 खिलाड़ियों में जंग ! 

डेल स्टेन बने गेंदबाजी कोच

डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन को हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। डेल स्टेन के ना पर 699 इंटरनेशनल विकेट का रिकॉर्ड है। डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका एक लिए 93 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 435 विकेट लिए है। वहीं 125 वन डे मैच में 196 विकेट किए है। इसी के साथ 43 टी20 मैच में 64 विकेट किए हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी डेल स्टेन के पास हैं। इसी के साथ साथ 2343 दिन तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 की जगह का विश्व रिकॉर्ड है। जोकि सिर्फ डेल स्टेन के पास है। हैदराबाद की फ्रेंचाइजी इन दोनो महान खिलाड़ियों के साथ टीम को खिताब दिलाना चाहेगी।

ALSO READ: IPL 2022: अहमदाबाद टीम को मिला कप्तान, श्रेयस नहीं अब इन 2 खिलाड़ियों में जंग!

जिंदगी बचाने के लिए करनी हो बल्लेबाजी तो इस भारतीय बल्लेबाज से कराऊंगा बल्लेबाजी: Shane Warne

shane warne

दुनिया के सबसे बेहतर स्पिन गेंदबाजों में से एक Shane Warne ने मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar को लेके एक बड़ी बात कही है। अपनी आत्मकथा, ‘नो स्पिन’ को लेकर उन्होंने कई बड़े खुलासे किए जो चर्चा में आए। शेन वॉर्न ने अपने सबसे खास प्रतिद्वंद्वी Sachin Tendulkar के बारे में अनोखी बात कही। वॉर्न ने कहा कि अगर वो किसी को अपनी जिंदगी के खातिर बल्लेबाजी करते देखना चाहेंगे तो वो Sachin Tendulkar ही होंगे।

सचिन हैं वर्ल्ड क्लास प्लेयर

shane  warne& sachin tendulkar/ शेन वार्न और सचिन तेंदुलकर

Shane Warne ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि उनकी नजर में ब्रायन लारा और Sachin Tendulkar बेस्ट बल्लेबाज है। उन्होंने कहा,

“मैं आसानी से इस बात को कह सकता हूं, कि Sachin Tendulkar और ब्रायन लारा, हमारी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। अगर मुझे मैच के अंतिम दिन अपनी टीम के लिए शतक बनाना हो, तो मैं ब्रायन लारा को बल्लेबाजी करने के लिए भेजूंगा, लेकिन अगर मेरे जीवन को बचाने के लिए किसी बल्लेबाज को भेजना हैं, तो मैं Sachin Tendulkar को बल्लेबाजी के लिए भेजूंगा, वह एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं।”

अपनी आत्मकथा को लेकर रहा ईमानदार

shane-warne/ शेन वार्न

बातचीत में Shane Warne ने अपनी आत्मकथा के बारे में गहराई से बताया। उन्होंने कहा,

“किताब मेरे जीवन का एक खाता हैं। जिसमे आप सबकुछ जान सकते हैं। मैं अपनी पुस्तक में पूरी तरह से ईमानदार रहा हूं। मेरे व्यक्तिगत जीवन के बारे में, मेरे बच्चों के बारे में, मेरे क्रिकेट परिवार के साथ मेरा रिश्ता सब कुछ इस किताब में हैं। विशेष रूप से आईपीएल 2008 के बारे में भी गहराई से मैंने इसमें लिखा हैं। सलीम मलिक ने मुझे 200,000 अमेरिकी डॉलर की पेशकश की थी, उन्होंने मुझसे कहा था, कि अगर मैं ऑफ स्टंप से बाहर वाइड गेंद करूँगा तो वह मुझे 200,000 अमेरिकी डॉलर दिलाएंगे।”

ALSO READ:भारत को मिले Rohit Sharma के 3 विकल्प, नम्बर 2 है हिटमैन की जगह लेने का प्रबल दावेदार

अपने तलाक के बारे में बताई ये बात

शेन वार्न

Shane Warne ने आगे अपने तलाक के बारे में बात कही। उन्होंने कहा कि उनका तलाक उनके बच्चो के लिए काफी मुश्किल रहा था। उन्होंने कहा,

“मेरे और पत्नी के तलाक के बाद बच्चों के लिए आसान नहीं था, लेकिन वो अपनी मां और मेरे दोनों के लिए शानदार रहे हैं। अब, दिन के अंत में मेरा बच्चों के साथ शानदार रिश्ता है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे बच्चों के साथ मेरा अच्छा रिश्ता हैं। मैंने अपने जीवन में दो बार शादी की, सिमोन के साथ 10 साल रहने के बाद मैंने एलिजाबेथ से शादी की थी, लेकिन दुर्भाग्यवश हैं, कि मेरे यह रिश्ते अंत में खत्म हो गए, लेकिन अब भी हम अच्छे दोस्त हैं। मैं अपने बच्चों के साथ मिलता रहता हूं, जो वास्तव में अच्छा है।”

ALSO READ:हकीकत में कुछ इस तरह से हुई थी महेंद्र सिंह धोनी की गर्लफ्रेंड प्रियंका झा की मौत, जानिए सच

ICC T20 World Cup 2021: पॉइंट टेबल में सबसे नीचें 5वें स्थान पर है टीम इंडिया तो ब्रायन लारा ने बताया कौन सी टीम सेमीफाइनल में बनाएगी जगह

brain lara

भारतीय टीम दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक मानी जाती है और शुरू हो चुके वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदारी रखती है। लेकिन वेस्ट इंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने कहा कि टीम इंडिया का इस बार खिताब जीतना मुश्किल है। लेकिन सेमीफाइनलिस्ट जरूर बनेगी।

भारत को विश्व कप 2021 भूल जाना चाहिए: ब्रायन लारा

brain lara team india

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ गंवा चुकी है। ऐसे में वेस्ट इंडीज के महान दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने इंडियन टीम को फॉरगेट वर्ल्ड कप कहा है। टीम इंडिया को लेकर लारा की इस भविष्यवाणी से क्रिकेट पंडित और फैंस सभी आश्चर्य में हैं।

ALSO READ: ICC T20 WC: पोस्ट मैच प्रेस कांफ्रेस में पाकिस्तानी पत्रकार करने लगा तालिबान के बारे में सवाल, भड़के मोहम्मद नबी ने छोड़ा प्रेस कांफ्रेस, देखें वीडियो

वेस्ट इंडीज क्रिकेटर ने एक प्राइवेट चैनल से बातचीत के बीच में कहा कि भारतीय टीम सेमीफाइनल तक का सफर आसानी से तय कर लेगी, लेकिन कप नही जीत पाएगी। जबकि क्रिकेट के अन्य दिग्गजों ने कहा है कि भारतीय टीम इस बार विराट कोहली की कप्तानी में कप की प्रबल दावेदार है।

सूर्या और ईशान किशन के फैन हैं ब्रायन लारा

Ishan-Kishan-and-Surya-Kumar-Yadav

वेस्ट इंडीज क्रिकेटर ने कहा कि वह मुंबई इंडियंस टीम से खेलने वाले विकेट कीपर बैट्समन और मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर बैटिंग करने वाले सूर्य कुमार यादव से काफी प्रभावित हैं। आगे उन्होंने कहा कि ये दोनो खिलाड़ी समय के साथ परपक्व और प्रोफेशनल हो रहे है। दोनो खिलाड़ियों का वर्तमान और भविष्य दोनो ही उज्ज्वल है।

ALSO READ: ICC T20 WC: सभी अटकलों पर लगा विराम, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं होगा टीम इंडिया के प्लेइंग IX में परिवर्तन!

भारतीय टीम है मजबूत: ब्रायन लारा

brain lara

ब्रायन लारा ने टीम इंडिय को एक मजबूत टीम बताया है। ब्रायन लारा ने कहा टीम इंडिया के युवा चेहरे भारत का भविष्य हैं। केएल राहुल, ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव इस टूर्नामेंट में कमाल कर सकते हैं। हालांकि मैच के दिन पिच और खिलाड़ियों का प्रदर्शन ज्यादा मायने रखती है। बता दें कि ब्रायन लारा वेस्टइंडीज के सफलतम खिलाड़ियों में से एक हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट मैच में 400 रन से ज्यादा बनाने का रिकॉर्ड भी इन्ही के नाम पर है। साथ कई अन्य उपलब्धियां भी ब्रायन लारा के नाम दर्ज हैं।

ALSO READ: ICC T20 World Cup 2021: नेट पर गेंदबाजी करने उतरे हार्दिक पंड्या ने महेंद्र सिंह धोनी को लगाया गले

शोएब अख्तर ने चुने दुनिया के 3 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, विराट कोहली को नजरअंदाज कर इस भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक गेंदबाज शोएब अख्तर अपने करियर के दौरान अपनी रफ्तार से दुनिया के कई बल्लेबाजों को परेशान किए।  शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शोएब अपने बेबाक विचारों को सभी से साझा करते हैं। हाल ही में ट्विटर पर शोएब के 40 लाख फॉलोअर कम्प्लीट हुए।  इस खुशी में शोएब ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा कर उनके कई सवालों के जवाब भी दिए। जब एक फैंस ने शोएब से दुनिया के तीन टॉप बल्लेबाजों के बारे में उनकी राय जाननी चाही तो, जबाब में शोएब ने भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम लिया।

शोएब अख्तर ने इन्हें चुना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

history cricket m min

टॉप 3 बल्लेबाजों की लिस्ट में शोएब ने सबसे पहले भारत के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। भारत रत्न सम्मान से सम्मानित सचिन को क्रिकेट की दुनिया का मास्टर कहा जाता है. वहीं दूसरे नंबर पर शोएब ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग को रखा. इसके साथ ही नंबर तीन पर उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम लिया।

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2021 के पहले मैच के लिए दिग्गज ने चुनी भारतीय टीम, पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे ये 11 खिलाड़ी

क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं ये तीनों दिग्गज

akhatar

ये तीनों ही खिलाड़ी अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अपने करियर के दौरान शोएब ने तीनों बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से हैरान किया है। वहीं उन्होंने साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन को इस दौर का सबसे तेज गेंदबाज बताया। हाल ही में स्टेन ने क्रिकेट से संन्याल लेने का ऐलान किया था।

शोएब ने ट्विटर पर 40 लाख फॉलोवर्स होने पर कर फैंस का शुक्रिया अदा किया। पाकिस्तान की तरफ से खेलते हुए शोएब ने 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे इंटरनेशनल की बात करे तों, शोएब ने 163 वनडे मैचों में अपने नाम 247 विकेट दर्ज किये हैं। पाकिस्तान की तरफ से अख्तर ने 15 टी-20 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। शोएब आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी ने जैसे ही विनिंग शॉट लगा चेन्नई सुपर किंग्स को दिलाया फाइनल का टिकट देखने लायक था जीवा का रिएक्शन