Placeholder canvas

महेंद्र सिंह धोनी नही यह खिलाड़ी है दुनिया का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर, बेन स्टोक्स ने नाम बताकर सबको चौकाया

IND vs ENG: फाइनल मैच से पहले आया इंग्लैंड के नए नवेले कप्तान का बयान, कहा- जो हाल न्यूजीलैंड का किया वही...

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ VS ENG) क्रिकेट टीम के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही हैं। जिसमें बेन स्टोक्स (BEN STOKES) की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। इस सीरीज के पहले मैच में जीत के बाद बेन स्टोक्स (BEN STOKES) ने अपने खिलाड़ियों को जमकर बढ़ाई की। इस मैच में जीत के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC TEST RANKING) में भी टीम ने अपनी स्थिति को सुधारा है। जिसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स (BEN STOKES) ने अपनी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स (Ben Foakes) को मौजूदा समय में दुनिया का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बता दिया।

बेन स्टोक्स ने इस विकेटकीपर को बताया दुनिया में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी

बेन फॉक्स

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स (Ben Foakes) ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसके बाद जीत इंग्लिश टीम के पक्ष में गई है। इस जीत के बाद जब बेन स्टोक्स बातचीत के लिए मौजूद हुए तब उन्होंने बेन फॉक्स को मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर खिलाड़ी माना है। बेन स्टोक्स ने कहा कि बेन फॉक्स ने अपने प्रदर्शन के दम पर मौजूदा समय के सभी विकेटकीपर खिलाड़ियों को पीछे कर दिया है। विकेट के पीछे से वो गेंदबाजों से काफी अच्छे तालमेल रखते हैं। जिससे गेंदबाजों को आत्मविश्वास मिलता है।

Also Read : IND vs SA, 1st T20 : ‘एक IPL ट्रॉफी जीतकर इसे घमंड आ गया है…’ हार्दिक पांड्या ने मैच के दौरान दिनेश कार्तिक का किया अपमान भड़के फैंस

हालांकि इस सीरीज से पहले टीम चयन को लेकर विकेटकीपर खिलाड़ी बेन फॉक्स के वेस्टइंडीज के प्रदर्शन को देखकर उनकी जगह टीम में जानी बेयस्तो को रखने की बात हो रही थी।

दूसरे टेस्ट में केन विलियमसन के बाहर होने के बाद कीवी टीम की मजबूत पकड़

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम की कप्तानी टॉम लैथम के हाथ में हैं। इंग्लिश टीम के कप्तान केन विलियमसन को Covid 19 होने के कारण वो टीम से बाहर है। जिसके बाद न्यूजीलैंड टीम की तरफ से पहली पारी में 553 रन बनाए जा चुके हैं और इसके बाद न्यूजीलैंड टीम दो दिन के खेल के बाद 443 रन पर हैं। अपनी पहली पारी में इंग्लिश टीम एक विकेट के नुकसान पर 90 रन पर है।

Also Read : IND vs SA: अचानक घातक फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का यह बल्लेबाज, केएल राहुल के लिए बना खतरा, टी20 वर्ल्ड कप में जगह हुई पक्की

ना धोनी, ना ही पंत! इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर

ना धोनी, ना ही पंत! बेन स्टोक्स ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स (LORDS TEST) में खेले गए पहले टेस्ट मैच (ENG vs NZ) में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की जिसके बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टीम के विकेटकीपर बेन फोक्स (Ben Foakes) की जमकर प्रशंसा की। 

स्टोक्स ने बेन फोक्स (Ben Foakes) को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर भी बताया है। फोक्स (Ben Foakes) ने अपनी विकेटकीपिंग से लगातार प्रभावित किया है और हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन किया था।

बेन फोक्स के अमूल्य योगदान

Ben Foakes

विकेटकीपिंग के अलावा फोक्स (Ben Foakes) ने जो रुट (JOE ROOT) के मिलकर अहम साझेदारी बनाई और इंग्लैंड की पांच विकेट से जीत में अहम रोल अदा किया। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में नाबाद 32 रन बनाये थे। बेन स्टोक्स (BEN STOKES) ने पहले मैच के बाद कहा, 

“हम इस समय विश्व स्तरीय खिलाड़ियों का चयन करने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि बेन फॉक्स दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है। यह सिर्फ मेरी अपनी राय नहीं है, यह बहुत से लोगों की राय है। 7 पर बल्लेबाजी करना और वह सरे के लिए निभाई गई भूमिका से अलग है क्योंकि वह वहां ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। स्टंप्स के पीछे बेन फॉक्स जैसे विकेटकीपर का होना मुझे बहुत आत्मविश्वास देता है और यह गेंदबाजों को बहुत आत्मविश्वास देते हैं।”

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका-भारत सीरीज में टूटेंगे ये 3 बड़े रिकॉर्ड, ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का मौका

 स्टोक्स ने जताया बेन फोक्स पर भरोसा

BEN STOKES AND Ben Foakes

न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के लिए फोक्स की जगह वेस्टइंडीज के खिलाफ खराब दौरे के बाद संदेह में थी। उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में केवल 96 रन बनाये थे। ऐसे में चर्चा थी कि जोस बटलर या फिर जॉनी बेयरस्टो को बतौर विकेटकीपर शामिल किया जाए। 

हालांकि स्टोक्स ने फोक्स पर ही भरोसा जताया और उन्होंने कप्तान के भरोसे को सही भी साबित किया। बेन स्टोक्स ने आगे कहा,

“वह जितना अधिक आत्मविश्वास प्राप्त करेंगे, उतना ही बेहतर होते जाएंगे। जैसा कि मैंने कहा, वह दुनिया का सबसे अच्छा कीपर है और उन्हें स्टंप के पीछे देखना बहुत अच्छा लगता है।”

ALSO READ: ‘मैं आज जो हूं उन्ही की वजह से हूं, उन्होंने बिना बैटिंग देखें मात्र 3 मैच में बाद ही बोला- तुम वर्ल्डकप खेल रहे हो’- हार्दिक पांड्या

NZ VS ENG: ऐतिहासिक पारी खेल जीत दिलाने के बाद बोले जो रूट, खुद को नहीं इस खिलाड़ी को बताया जीत का हीरो

WhatsApp Image 2022 06 06 at 7.24.58 AM

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैच को टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट से जीता है। इस जीत के मुख्य नायक पूर्व कप्तान जो रूट रहें। जिन्होंने साझेदारी के साथ पहले शतक बनाया और 10 हजार रन पूरे किए और फिर विकेट ना गिरने देते हुए टीम को चौका लगाकर जीत दिलाई।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 5 विकेट से ये मैच जीता तो न्यूजीलैंड टीम अंतिम दिन एक भी विकेट नहीं ले सकी। इसके लिए हार का समाना करना पड़ा है। खैर, इस मैच में हार जीत के अलावा सभी बेन स्टोक्स और जो रूट के बीच के समीकरण को भी देखना चाहती थी। टेस्ट सीरीज में हार के बाद जो रूट ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद बेन स्टोक्स को कप्तान बनाया गया। जिसके बाद ये पहला मैच था। इस मैच में जो रूट ने बेन स्टोक्स के अंडर खेलकर अच्छा लगा ये कहा है।

बेन स्टोक्स के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा : जो रूट

WhatsApp Image 2022 06 06 at 7.25.13 AM

जो रूट ने मैच में जीत दिलाने के बाद कहा कि अब फैंस उनके द्वारा बनाए गए व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में बातचीत कर सकते हैं। जोकि ठीक भी है। साथ ही खिलाड़ी ने हार के बाद ऐसा किया जाना अच्छा नहीं होता है, इस बात को भी बताया। साथ ही उन्होंने एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर जब भी बेन स्टोक्स को उनकी जरूरत महसूस होगी, वो मौजूद होंगे। ऐसा कहा है। जो रूट ने कहा,

“बहुत से लोग मेरे व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में बात करेंगे, लेकिन जब आप हार रहे हों तो यह कभी अच्छा नहीं होता है। स्टोक्स के नेतृत्व में इस तरह की शुरुआत करना हमारे लिए वास्तव में अच्छा है। उन्हें ( बेन स्टोक्स) जरूरत होगी वह स्टोक्स के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे”।

Also Read : IND vs SA: टी20 सीरीज से पहले इरफान पठान ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, इस खिलाड़ी से नहीं बचे तो खत्म कर देगा सीरीज जीतने का ख्वाब

मैच में शतक के साथ पूरे किए 10 हजार रन

जो रूट

बेन स्टोक्स की कप्तानी में उतरे जो रूट ने बेन स्टोक्स के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि वो जब भी उनकी जरूरत महसूस करेंगे, वो मौजूद रहेंगे। साथ ही कहा कि जब भी उनकी मदद करनी होगी वो करने के लिए तैयार है। बता दें, पहले मैच में टिम साउदी की गेंदबाजी के खिलाफ चौका लगाकर जो रूट ने अपना 26वां टेस्ट शतक पूरा किया और 10,000 टेस्ट रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वो सर एलिस्टेयर कुक के बाद 14वें क्रिकेटर है और सिर्फ दूसरे अंग्रेजी खिलाड़ी हैं।

जो रूट ने कहा “मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब भी उन्हें (स्टोक्स) मेरी जरूरत होगी, मैं हमेशा मदद के लिए रहूंगा। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि अगर उन्हें मेरी मदद की जरूरत होगी तो मैं उन्हें हर संभव मदद करूंगा“।

टेस्ट मैच जीतना टीम के लिए अच्छा है

WhatsApp Image 2022 06 06 at 7.25.48 AM

जो रूट ने आगे अपनी बातचीत में टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि,

“एक टेस्ट मैच जीतना हमारे लिए अच्छा है। बेन और ब्रेंडन के तहत जोरदार शुरुआत करना और हमारे लिए जीतना जरूरी था। कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉडर्स क्रिकेट मैदान पर में कई उपाय किए गए हैं, जिसमें कैसे खेला जाए? हर पहलुओं पर बारिकी से ध्यान केंद्रित किया गया था। मैच में एक अलग क्षण था ( बेन स्टोक्स के आउट होने पर) जब दूसरी बार उन्होंने उस गेंद को बदल दिया और वह गेंद पहले की तरह स्विंग नहीं की। यह काफी धीमा विकेट था”।

बता दें, जो रूट ने इंग्लेंड टीम के लिए सीनियर खिलाड़ियों गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स के खेल जिसमें 4/13 और 3/55 शामिल हैं, इसकी प्रशंसा की। साथ ही विरोधी टीम के कप्तान केन विलियमसन को दो बार आउट करने के तरीकों के बारे में काफी तारीफ की।

Also Read ; Indian Team में इन 2 खिलाड़ियों चयन ना होने से खुश हैं ये दिग्गज, कहा- ‘इन्हें बाहर करना बहुत जरुरी था’

ENG vs NZ: ‘क्या खिलाड़ी है, क्या आदमी हैं’, इंग्लैंड को मिली बम्पर जीत से इस खिलाड़ी के फैन हुए बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स

लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड में 5 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया है। इस मैच में हाल में टेस्ट कप्तानी छोड़ने वाले पूर्व कप्तान जो रुट की नाबाद 115 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली है। जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज में पहली जीत एक बाद 1-0 की बढ़त बना ली।

मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पूर्व कप्तान जो रूट की काफी तारीफ की है। जिन्होंने अपने दम पर टीम को जी दिलाई। इस मैच में अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक भी लगाया के 10 हैक रन भी पूरे किए। जानिए क्या कहा बेन स्टोक्स ने…

जो रूट की जमकर तारीफ की

joe root

न्यूजीलैंड से मैच जीतने के बाद वर्तमान कप्तान ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने पूर्व कप्तान जो रूट की तरीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने खिलाड़ी के तौर कर जो रूट की केकेआई सराहना की। जिसमें उन्होंने कहा कि वो एक बेहद शानदार खिलाड़ी है। साथ ही इस पारी के शतक से 10 हजार रन भी बनाए, इसका भी जिक्र किया। बेन स्टोक्स ने मैच जीतके बाद कहा,

”रूट शानदार थे, क्या खिलाड़ी है, क्या आदमी है, चौथी पारी में शतक और 10,000 रन पूरे किए।”

Also Read : IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में अंग्रेजों के लिए काल बनेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, इनके नाम से ही खौफ खाती है इंग्लिश टीम

पहला मैच जीतकर आपने नाम दर्ज किया

Joe root and ben stokes lords test

इंग्लैंड क्रिस टीम अंत में दूसरी पारी के लिए जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड टीम ने तीसरे दिन स्टंप्स तक पांच विकेट खोकर 216 रन बना लिए थे। उसे मैच जीतने के लिए 61 रन की जरूरत है। लेकिन वहीं न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए पांच विकेट की जरूरत थी। जो रुट और बेन स्टोक्स की अच्छी बल्लेबाजी और साझेदारी से कीवी टीम को कोई खास मौका नहीं मिल सका और इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 279 रन बनाकर पहले मैच जीत हासिल कर ली।

जो रुट ने खेलते हुए 170 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 115 रन बनाकर नाबाद पारी खेलकर पवेलियन वापस जीत के साथ लौटे। वहीं  बेन स्टोक्स ने तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहकर को रूट के साथ वापस लौटे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपना पांचवां विकेट 159 के स्कोर पर गंवाया था, लेकिन टीम के लिए अच्छी बात ये रही कि उसके बाद भी जो रुट और बेन स्टोक्स ने छठे विकेट के लिए 28.5 ओवर में 120 रन जोड़कर टीम को यादगार जीत दिला दी है। जो रुट ने टिम साउदी की गेंद पर विजयी चौका लगाया और जीत दिलाई। न्यूज़ीलैंड की हार का कारण रहा था कि कोई भी गेंदबाज चौथे दिन के लिए इंग्लैंड का कोई एक भी विकेट नहीं निकल सका।

Also Read : IND vs SA: 22 साल के इस युवा तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को दी चेतावनी, कहा- ‘मैं तुम्हारा रिकॉर्ड तोड़ दूंगा.’

IND vs ENG: भारत के खिलाफ फाइनल जंग के लिए इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी इंग्लैंड, कप्तान बेन स्टोक्स इस पर खेलेंगे बड़ा दांव

भारत के खिलाफ फाइनल जंग के लिए इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी इंग्लैंड, कप्तान बेन स्टोक्स इस पर खेलेंगे बड़ा दांव

आईपीएल 2022 खत्म हो गया है. अब इंडिया को 9 जून से अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी होगी. इसके बाद 1 जुलाई से इंडिया टीम इंग्लैंड दौरे में होने वाले 1 टेस्ट मैच 3 टी20 और 3 वनडे की सीरीज खेलेगी. सबसे पहले पिछले साल का बचा हुआ एक टेस्ट मैच खेला जाएगा, जो कोविड के चलते आगे बढ़ा दिया गया था.

इंग्लैंड सीरीज ड्रॉ करने की करेगी कोशिश

england team 1623073268

इस टेस्ट सीरीज में इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. इंग्लैंड होने वाले इस मैच को जीतकर सीरीज ड्रॉ करवाने की पूरी कोशिश करेगी. इंग्लैंड जीतने के लिए एक अच्छी टीम और अच्छे माइंड सेट के साथ उतरेगी. इस टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स टीम को कप्तान होंगे. इससे पहले टीम के कप्तान जो रूट थे. कई टेस्ट मैचों की हार के बाद रूट ने कप्तानी छोड़ दी थी.

बल्लेबाज़ी का ये खिलाडी संभालेंगे ज़िम्मा

Buttler 1200

इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड भरसक प्रयास करेगी. टीम को जीत के लिए अपनी पहली पारी में एक बड़ा स्कोर बनाना पड़ेगा. इस स्कोर के लिए टीम में जॉक क्रॉली, एलेक्स लीस, जो रूट डेरन लॉरेंस, जॉस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ शामिल होंगे. ये बल्लेबाज़ कुछ भी बड़ा करने की पूरा काबिलियत रखते हैं.

ALSO READ:IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने चुनी आईपीएल 2022 की सर्वश्रेष्ठ टीम, विराट और धोनी को नजरअंदाज कर इन्हें बनाया कप्तान

इन गेंदबाज़ों पर होगी पूरी ज़िम्मेदारी

886762 anderson

इंग्लैंड के मशहूर गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ड ब्रॉड टीम की तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा संभालेंगे. जेम्स एंडरसन अपनी स्विंग के भारतीय बल्लेबाज़ों को फसाने की पूरी कोशिश करेंगे. विराट कोहली के विकेट के तलाश में रहेंगे एंडरसन.

स्पिनर में जैक लीच को अपनी स्पिन की कला दिखानी होगी. ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को भी गेंदबाज़ी में कुछ खास करना होगा. इतना सब सही करने के बाद ही इंडिया टीम का कुछ हो सकेगा.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन स्टोक्स(कप्तान), एलेक्स लीस, जॉक क्राली, जो रूट, डेरन लॉरेंस, जॉनी बेयरेस्टो, क्रिस वोक्स, जोस बटलर, जैक लीच,  जेम्स एडरसन,  स्टुअर्ड ब्राड.

ALSO READ:भारतीय टीम को मिल गया सालों बाद युवराज सिंह का विकल्प, ये खिलाड़ी खत्म करेगा भारत के नंबर 4 की समस्या

IPL 2023: कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में होंगे ये 3 बड़े बदलाव, अगले आईपीएल से पहले इन 3 खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं शाहरुख खान

KOLKATA KNIGHT RIDERS

साल 2022 का सीजन कोलकत्ता के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है. इस सीजन टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे थे. टीम पूरे सीजन 14 में से 6 मुकाबले ही जीत सकी है. टीम ने मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीदा था, लेकिन वो अपना काम उस तरह से नहीं कर पाए, जैसा उन्हें करना चाहिए था. इस बार का सीजन तो कोलकत्ता नाइट राइडर्स के हाथ से गया अब वो अगले साल के लिए तैयारी कर रहे हैं. वहीं, केकेआर अगली साल इन तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में ज़रूर शामिल करना चाहेगी.

1. क्रिस गेल

क्रिस गेल

इस साल गेल ने आईपीएल से बनाए रखी थी, उन्होंने ऑक्शन के लिए भी अपना नाम नहीं दिया था. गेल ने इस बात को साफ कर दिया है कि, वो अगले साल आईपीएल में खेलते दिखाई देंगें. अगली साल केकेआर की नज़र क्रिस गेल पर रहेगी.

क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 142 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 4965 रन बनाए हैं. आईपीएल में वो अब तक 6 शतक और 31 अर्द्धशतक लगा चुके हैं.

2. एडम जंपा

एडम जंपा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम जंपा अपनी शानदार फिरकी के लिए जाने जाते हैं. इस साल के मेगा ऑक्शन में जंपा अनसोल्ड रहे थे. जंपा किसी भी टीम के लिए एक स्पिनर के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं. अगले साल केकेआर एडम जंपा पर बोली लगाना ज़रूर पसंद करेगी. एडम जंपा ने अब तक आईपीएल में 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 21 विकेट लिए हैं और साथ ही उनकी इकॉनमी भी 7.74 की रही है.

ALSO READ: CSK और राजस्थान रॉयल्स भी खरीदेंगी महिला आईपीएल टीम, इस दिन से होगा 6 टीम के साथ शुरुआत, बीसीसीआई ने जारी किया डेट

3. बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स

दुनिया के मशहूर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर तो हर कोई बोली लगाना पसंद करेगा. केकेआर अगली साल यानी 2023 में बेन स्टोक्स पर एक बड़ा दांव लगा सकती है. इस सीजन उन्होंने मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया था. बेन स्टोक्स किसी भी टीम के लिए एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ और एक अच्छे गेंजबाज़ साबित हो सकते हैं.

ALSO READ: IPL 2022: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल से बाहर होने के बाद भी क्यों नहीं दिया था अर्जुन तेंदुलकर को मौका, वजह आई सामने

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम को मिली खुशखबरी, TEAM INDIA का सबसे बड़ा दुश्मन खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

IND vs ENG: पहले टी20 मैच में भारत और इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों पर है सबकी नजर, पल भर पलट देंगे हारी हुई बाजी

IPL के बाद TEAM INDIA अफ्रीका और इंग्लैंड के साथ खेलेगी. दोनों सीरीजों के लिए टीम की धोषणा भी हो चुकी है. TEAM INDIA 16 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी. यहां इंडिया और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे पर इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स होंगे और बाकी सीमित ओवरों के लिए इंग्लैंड की कप्तानी इयोन मार्गन करेंगे. इयोन मॉर्गन अपने एक इंटरव्यू में एक ऐसी बात कहे दी है. जिसे सुनकर TEAM INDIAऔर फैंस दोनों को खुशी मिली. मॉर्गन ने साफ कर दिया है कि सीमित ओवरों में बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे.

स्टोक्स के न खेलने पर मॉर्गन ने बताई वजह

skysports eoin morgan england 5481357

कप्तान इयोन मॉर्गन ने डेली मेल से बातचीत के दौरान कहा, “बेन स्टोक्स इस समर सीजन में व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेलेंगे. हम बस यही चाहते हैं कि वह मैदान पर जाएं और एक टेस्ट कप्तान के रूप में ध्यान दें, क्योंकि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैं इस समर में बेन को नहीं चाहता, मैं उन्हें नवंबर (टी20 वर्ल्ड कप) में चाहता हूं.”

ALSO READ:इस युवा खिलाड़ी को Team India में दिया जा रहा लगातार मौका, नहीं भुना पा रहा गोल्डन चांस अब होगा टीम से बाहर

कब और कैसे बने बेन स्टोक्स टेस्ट टीम के कप्तान

OIP 79

बता दें, जो रूट की कप्तानी से हटने के बाद बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी. जो रूट लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने टीम की कप्तानी से हटने का फैसला किया. गौरतलब है, इंग्लैंड ने अपने पिछले 17 टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक मैच ही जीता है. बेन स्टोक्स के हाथ में कप्तानी आने के बाद टीम का परफॉर्मेंस बेहतर होगा, सभी की नज़रें इसी बात पर टिकी हुई हैं.

बेन पूरी तरह से अपना ध्यान टेस्ट पर केंद्रित करना चाहेंगे. वो अपनी कप्तानी में टीम को उस रूप में वापस लाना चाहेते हैं, जिसके लिए इंग्लैंड टीम जानी जाती है. इंडिया के खिलाफ होने वाले इस एक टेस्ट मैच में दोनों की तरफ से जीत के लिए पूरा ज़ोर लगाया जाएगा.

ALSO READ:IND vs SA: इस दिग्गज ने शिखर धवन का नहीं होने दिया TEAM INDIA में चयन, कहा- ‘मज़बूरी में करना पड़ा’

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को मिला नया कप्तान, कप्तानी सँभालते ही जो रूट के बारे में कही ये बात

England-team

Ben Stokes England Test Captain : इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( England Cricket Team) को इस गुरुवार बोर्ड की तरफ से एक नया कप्तान मिल गया। टेस्ट टीम से बल्लेबाज जो रूट ( Joe Root) के इस्तीफे के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड में ऑल राउंडर खिलाड़ी बैन स्टोक्स ( Ben Stokes) को टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया। इंग्लैंड टेस्ट टीम के उप कप्तान पद पर बैन स्टोक्स पहले ही थे। जिसके बाद उनके ही कप्तान बनाए जाने की उम्मीद लगाई जा रही थी।

गुरुवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बैन स्टोक्स ( Ben Stokes) को टेस्ट क्रिकेट में कैप्टन बना दिया। कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद खिलाड़ी में इस पद और पूर्व कैप्टन को लेकर अपने मन की बार साझा की। जानिए क्या कहा इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के नए कप्तान बैन स्टोक्स ने…

टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के पूर्व कप्तान जो रूट के इस्तीफे के बाद से ही ये चर्चा थी कि ऑल राउंडर खिलाड़ी बैन स्टोक्स को जोकि टेस्ट क्रिकेट में अप कप्तान हैं। उन्हें कप्तानी दी जायेगी। गुरुवार को जब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात का ऐलान किया। उसके बाद बेन स्टोक्स ने इस जिम्मेदारी के मिलने के बाद खुद को सम्मानित बताया। उन्होंने कहा कि ये एक विशेषाधिकार है। जिसको पाकर वो सम्मानित महसूस कर रहें हैं। साथ ही खिलाड़ी ने पूर्व कप्तान जो रूट के नेतृत्व की भी काफी बढ़ाई की। खिलाड़ी ने आगे के सफर में जो रूट साथ होंगे, इस बात का भी सराहना की।

बेन स्टोक्स ( Ben Stokes) ने कहा कि,

” मैं इंग्लैंड टीम का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस साल गर्मी की शुरुआत से ही इस विषय के लिए उत्साहित हूं। वास्तव में ये एक विशेषाधिकार है। मैं को रूट द्वारा जो कुछ भी इंग्लैंड क्रिकेट के लिए किया गया है और विश्व भर के लिए एक विशेष राजदूत होने के नाते जो किया है। उसका धन्यवाद करता हूं। वो ड्रेसिंग रूम में एक लीडर के तरह मेरे विकास का एक बड़ा हिस्सा बने रहेंगे। वो इस भूमिका में मेरे लिए एक महत्वपूर्ण सहयोगी बने रहेंगे “।

ALSO READ:IPL 2022: Suresh Raina की बड़ी भविष्यवाणी, इस साल आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचेंगी ये 4 टीम, चौकाने वाला है पहला नाम

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ हार के बाद रूट ने छोड़ी थी कप्तानी

जो रूट

इंग्लैंड टीम की ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ करारी हार के बाद जो रूट ने टेस्ट टीम के लिए कप्तानी छोडकर इस्तीफा दे दिया था। जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इंग्लैंड टीम ने इस दौरान 13 में से मात्र एक ही मैच जीतने में कामयाब रही है। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में भी इंग्लैंड सबसे नीचे 10वें पायदान पर है।

बेन स्टोक्स ( Ben Stokes) ने 2013 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने 79 मैच में 5061 रन बनाने के साथ 174 विकेट भी हासिल किए है। साल 2017 में खिलाड़ी को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया था। जो रूट की गैरमौजूदगी में उन्होंने कई बार टीम के लिए कप्तानी भी की है और अब उन्हें नियमित तौर पर टीम का कप्तान बना दिया गया है।

ALSO READ:IPL 2022 Purple Cap Update: पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंचे उमरान मलिक, भारतीयों का दबदबा कायम, विदेशी छूटे पीछे

IPL 2022: कभी आईपीएल के सुपरस्टार रहे ये विदेशी खिलाड़ी, नीलामी लिस्ट से नाम है गायब, जानिए वजह

IPL

भारतीय प्रीमियर लीग IPL में विश्व के धाकड़ खिलाड़ी आकार खेलते हैं। जिसके कारण इस लीग को दुनिया की सबसे बेहतरीन, रोमांचक और कठिन लीग होने का सम्मान प्राप्त है। विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही भारतीय नए खिलाड़ियों को नया मंच मिलता है अपने हुनर को प्रस्तुत करने का लेकिन इस बार ये 3 विदेशी बल्लेबाज इस लीग ने नदारत रहेंगे। जानिए क्या है वजह….

क्रिस गेल (Chris Gale), वेस्टइंडीज

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इस बार आईपीएल लीग का हिस्सा नही होंगे। यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल के न खेलने से उनके भारतीय फैंस को निराशा होगी साथ ही ने क्रिकेट करियर के अंतिम पायदान पर खड़े इस खिलाड़ी ने इस बार लीग का हिस्सा होने के मना किया है। IPL के अपने करियर में जिन फ्रेंचाइजी के लिए क्रिस गेल ने खेला है। वो क्रिस गेल को ऑक्शन लिस्ट में रखना चाहती थी। लेकिन क्रिस गेल ने खुद ही इस बार आईपीएल में ना खेलने का निर्णय किया है।

बेन स्टोक्स ( Ben Stokes), न्यूजीलैंड

बेन स्टोक्स

कीवी धुरंधर खिलाड़ी बेन स्टोक्स जोकि आईपीएल के एक सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी होने का पद भी प्राप्त कर चुके हैं। वो इस बार ऑक्शन का हिस्सा नही नजर आयेंगे। बेन स्टोक्स ने ऑक्शन के लिए अपना नामांकन नही किया है। पिछले आईपीएल सीजन 2021 में बेन स्टोक्स ने आईपीएल से अपने स्वास्थ्य के लिए नदारत किया था। मात्र एक मैच ही उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था। जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हे रिटेन ना करने का फैसला किया।

ALSO READ:IPL 2022: BCCI ने जारी की इन 10 टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट जिसपर लगेगा सबसे पहले बोली, खरीदने के लिए होगा जंग

मिचेल स्टार्क ( Mitchell Starc), ऑस्ट्रेलिया

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के पेस गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस बार आईपीएल 2022 का हिस्सा नही नजर आएंगे। इसके पीछे का कारण उन्होंने बायो बबल ( bio-bubble) को बताया है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल के 22 हफ्तों तक वो इस प्रक्रिया में नही रह सकते है। इसलिए वो इस बार आईपीएल का हिस्सा नही होंगे। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की एशेज सीरीज के कारण वो आईपीएल का हिस्सा नहीं जीना चाहते है। ये बात भी सामने आई थी।

ALSO READ:IPL 2022: पिछले सीजन में गर्भवती पत्नी को दिया गया था गाली, इस सीजन में नहीं दिया नीलामी लिस्ट में नाम

IPL 2022: इन 6 स्टार खिलाड़ियों ने नीलामी लिस्ट से नाम लिया वापस, फैन्स को खलेगी इनकी कमी

IPL

भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) में मैच का रोमांच भले ही टूर्नामेंट के शुरू होने के साथ शुरू हो, लेकिन ऑक्शन की “हॉट पिक हलचल” शुरू हो चुकी है। आईपीएल (IPL) के ऑफिशियल पेज ने आईपीएल में रजिस्ट्रेशन वाले खिलाड़ियों को जानकारी दी है। जिसमे 1214 खिलाड़ियों के नामकरण की बात सामने आई है। इसमें 49 ऐसे खिलाड़ी है जिनका बेस प्राइज 2 करोड़ रखा गया है। अपने प्रदर्शन से बनाए अपने कद की बदौलत डेविड वार्नर, श्रेयस अय्यर, ड्वेन ब्रावो, कागिसो रबाडा के साथ कई खिलाड़ियों के साथ कुल 49 खिलाड़ियों का बेस प्राइज 2 करोड़ है। साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जो अपने बेस प्राइज पर चुने जाएंगे, इस बात पर शंका है। जानिए क्या है पूरी बात….

कुछ दिग्गज खिलाड़ियों का नाम IPL ऑक्शन लिस्ट से बाहर

क्रिस गेल

भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) के लिए सबसे ज्यादा बेस की रकम को 2 करोड़ रखा गया है। जिसमें कुल 49 खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है। लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में काफी नाम कमाया है। लेकिन आईपीएल (IPL) लिस्ट से बाहर है। इसमें बेन स्टोक्स, क्रिस गेल, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स और मिचेल स्टार्क का नाम शमिल है। सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला नाम बेन स्टोक्स का है। क्योंकि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी रह चुके हैं। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल, गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स और सैम करन नाम भी ऑक्शन में 2 करोड़ को लिस्ट में नही रखा गया है। जोकि सोच से बाहर था।

2 करोड़ बेस वाली लिस्ट में 17 भारतीय और 32 विदेशी खिलाड़ी शमिल

IPL

आईपीएल ऑक्शन के लिए 1214 रजिस्ट्रेशन वाले खिलाड़ी में कुल 17 ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं। जिन्हे 2 करोड़ की बेस प्राइज में जगह दी गई है। जिसमे आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, दीपक चाहर, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पाड़ीकर, कृणाल पांड्या, हर्षल पटेल, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रोबिन उथप्पा और उमेश यादव शामिल हैं।

ALSO READ:IPL 2022: इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों ने भी नीलामी में रखा अपना बेस प्राइस 2 करोड़, कर दी सबसे बड़ी गलती रह जायेंगे UNSOLD!

बेस प्राइज के चक्कर में अनसोल्ड न रह जाए ये खिलाड़ी

robin-uthappa-

भारतीय प्रीमियर लीग के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को भी 2 करोड़ की कीमत वाले प्राइज में रखा गया है। जिसमें रोबिन उथप्पा और उमेश यादव शामिल हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी सीनियर दिग्गज खिलाड़ी कहे जाते हैं। लेकिन अब प्रदर्शन के लिहाज इन खिलाड़ियों में काफी गिरावट आ चुकी है। जिसके कारण उन्हें इस साल शायद 2 करोड़ की रकम के साथ समझौता करना पड़ सकता है।

ALSO READ:IPL 2022: नीलामी लिस्ट में इस देश से सबसे ज्यादा विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन के लिए दिए नाम, इन स्टार खिलाडियों ने नाम लिया वापस