Placeholder canvas

IPL 2022: धोनी के कप्तान बनते चमके मोईन अली, बताया- बीच मैच में चोटिल होने के बाद भी कैसे की घातक गेंदबाजी

IPL 2022: धोनी के कप्तान बनते चमके मोईन अली, बताया- बीच मैच में चोटिल होने के बाद भी कैसे की घातक गेंदबाजी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार शाम को हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की धमाकेदार जीत हुई है। चेन्नई ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 208 रनों का बड़ा स्कोर बनाया और दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 91 रनों से मात दे दी। 

इस जीत के साथ भी भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस कम हो लेकिन उन्होंने अब प्वाइंट टेबल के गणित को दिलचस्प बना दिया है।

117 पर सिमट गई दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स

209 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 117 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से स्पिनर मोइन अली ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। मोइन अली के अलावा मुकेश चौधरी, ड्वेन ब्रावो और सिमरनजीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए।

अगर दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग की बात करें तो मिचेल मार्श 25 रन बनाकर हाई-स्कोरर रहे, कप्तान ऋषभ पंत ने 11 बॉल में 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन इस बार भी वह अपने इस स्कोर को बड़ा नहीं कर पाए। इस आईपीएल में कई बार ऐसा हुआ है कि ऋषभ पंत अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो रहे हैं।

ALSO READ:IPL 2022: अंपायर ने की गलती! आउट होने के बाद 8 सेकेण्ड तक अंपायर को घूरते रहे वार्नर, नितिन मेनन ने झुका ली नजरे, देखें वीडियो

सीएसके का हिस्सा होना है खास: मोईन अली

महेंद्र सिंह धोनी

मोईन अली ने मैच के बाद बातचीत में कहा,

“इस समय कोई भी जीत हमारे लिए अच्छी होती है। एक महान टीम के खिलाफ जीतना हमें आगे बढ़ने के लिए काफी आत्मविश्वास देता है। मुझे लगता है कि हमें एक अच्छा स्कोर मिला, हम अंत में कुछ से चूक गए, हम शायद 210-215 पर देख रहे थे, 200 से अधिक प्राप्त करके खुश थे। हमें पता था कि हमारे पास मौजूद स्पिनरों के साथ यह एक अच्छा स्कोर होगा। हम बस पल में, वर्तमान में बने रहे और अंत में कुछ अच्छे शॉट मिले। मैंने अपने टखने को थोड़ा सा चोटिल कर लिया था इसलिए मुझे अपना एक्शन थोड़ा बदलना पड़ा, लेकिन यह शायद अच्छे के लिए था। मेरी प्राथमिक बात यह है कि जितना हो सके इसे स्पिन करें, विकेट अब थोड़ा ग्रिप कर रहे हैं। हमारे पास एक अद्भुत प्रशंसक आधार है, सीएसके के लिए खेलना अद्भुत है क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मेरे यहां आने से पहले (फैनबेस) कितना बड़ा था, लेकिन यह एक विशाल, विशाल मताधिकार है और प्रशंसक अविश्वसनीय है।”

ALSO READ:IPL 2022, CSK vs DC, STATS: आज मैच में बने 6 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन कॉनवे ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

IPL 2022: अंपायर ने की गलती! आउट होने के बाद 8 सेकेण्ड तक अंपायर को घूरते रहे वार्नर, नितिन मेनन ने झुका ली नजरे, देखें वीडियो

IPL 2022: अंपायर ने की गलती! आउट होने के बाद अंपायर को 8 सेकेण्ड तक अंपायर को घूरते रहे वार्नर, नितिन मेनन ने झुका ली नजरे, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 में 55वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच खेला गया। डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई के मैदान कर खेला गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ( DC) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। और चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. जो कि यह फैसला ही गलत साबित हुआ और धोनी ब्रिगेड ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 208 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. जिसके सामने दिल्ली ने 117 रन पर ही दम तोड़ दिया. और 91 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा.

डेविड वार्नर

IPL 2022 मेंअंपायरिंग एक विवाद का कारण रहा है. इस मैच में भी फैन्स और डेविड वार्नर अंपायर के डिसीजन से खुश नहीं नजर आये और जाते जाते अंपायर को ताड़ते हुए पवेलियन की ओर गए. वही सोशल मीडिया पर भी फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है. बतादें आज के मैच में डेविड वार्नर महेश तीक्ष्ण की गेंद पर अंपायर ने LBW आउट करार दिया जिसके बाद पवेलियन जाना पड़ा हालाँकि इस फैसले से वार्नर काफी गुस्से में  दिखें. दरअसल नितिन मेनन ने पहले ही ऊँगली उठा डी था जिसके बाद वार्नर ने रिव्यु लिया और अंपायर कॉल की वजह से उन्हें जाना पड़ा

यहाँ देखें डेविड वार्नर का अंपायर का गुस्सा

https://twitter.com/JonahAbraham26/status/1523343088092995585

https://twitter.com/RahulSh44223903/status/1523351677608538112

https://twitter.com/darkshadows175/status/1523348419061841922

ALSO READ:IPL 2022, CSK vs DC, STATS: आज मैच में बने 6 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन कॉनवे ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

IPL 2022, CSK vs DC, STATS: आज मैच में बने 6 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन कॉनवे ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

IPL 2022 CSK vs DC Stats Review 1536x864 1

IPL 2022: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े उसके बाद आए नये बल्लेबाज शिवम दुबे ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले. इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी लगभग 300 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये जिसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 208 रन बनाए.

दिल्ली कैपिटल्स ने गंवाया मैच, नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

delhi capitals 1

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने आज बेहद ही खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और पूरी टीम 17.4 ओवर में मात्र 117 रनों पर आल आउट हो गई, दिल्ली कैपिटल्स की हार के साथ ही उसके नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुए.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. सीएसके की ओपनिंग पार्टनरशिप:

पहले 8 मैच: 2, 28, 10, 25, 19, 7, 0, 10

कॉनवे की वापसी के बाद से: 182, 54, 52*

2. सीएसके का औसत पावर प्ले स्कोर

पहले 8 मैच: 41/2

कॉनवे की वापसी के बाद से: 49/0

Devon-Conway-

3. आईपीएल में सीएसके के लिए सर्वाधिक लगातार 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज:

2021 में 4 बार फाफ डु प्लेसिस

2020 में 3 बार रुतुराज गायकवाड़

2022 में 3 बार डेवोन कॉनवे *

ALSO READ: IPL 2022: ‘अभी भी दिनेश कार्तिक को नहीं लिया टी20 वर्ल्ड कप में, तो कप्तान रोहित कोच द्रविड़ को इस्तीफा दे देना चाहिए’

4. IPL 2022 में 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप:

182 आर गायकवाड़ – डी कॉनवे बनाम एसआरएच पुणे

155 जोस बटलर – डी पडिक्कल बनाम डीसी वानखेड़े

106 डब्ल्यू साहा – एस गिल बनाम एमआई ब्रेबोर्न

100*आर गायकवाड़ – डी कॉनवे बनाम डीसी डीवाई पाटिल

Mukesh Chaudhary Ruturaj Gaikwad Twitter IPL

5. मुकेश चौधरी के अलावा महेश तीक्षणा ने इस सीजन में सीएसके के लिए पावर प्ले में  पहला विकेट लिया.

6. मोईन अली के लिए आईपीएल के दूसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े:

3/7 बनाम आरआर, मुंबई

3/13 बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई*

ALSO READ: DC vs CSK: ‘चेन्नई ने बिगाड़ा दिल्ली का खेल, धोनी नहीं यह खिलाड़ी है चेन्नई के जीत का असली हीरो, 91 रन से धमाकेदार जीत

DC vs CSK: ‘चेन्नई ने बिगाड़ा दिल्ली का खेल, धोनी नहीं यह खिलाड़ी है चेन्नई के जीत का असली हीरो, 91 रन से धमाकेदार जीत

DC vs CSK: 'चेन्नई ने बिगाड़ा दिल्ली का खेल, धोनी नहीं यह खिलाड़ी है चेन्नई के जीत का असली हीरो, 91 रन से धमाकेदार जीत

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 55वा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच खेला गया। डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई के मैदान कर खेला गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ( DC) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 208 का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। बदले में दिल्ली की टीम 17.4 ओवर्स पर 117 रन पर ऑल आउट हो गई। चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) को मैच में 91 रन से काफी बड़ी जीत मिली है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया विशाल लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। टीम की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड़ और डेविड कैनवे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अच्छे साझेदारी दी। दोनों खिलाड़ियों में आधे ओवर्स तक कोई भी विकेट नहीं खर्चा। जिसके बाद 11वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ 33 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाकर 41 रन की पारी खेली। डेविड कन्वे ने 49 गेंदों पर 87 रन बनाए। जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल थे। शिवम दुबे ( 32), अंबाती रायुडू ( 5), मोईन अली ने ( 9) रन बनाए। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने 262 के स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों पर 21 रन बनाकर एक चौके बार दो छक्के की मदद से मैच को खतम किया।

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एनरिक नोर्किया ने चार ओवर्स में 42 रन देकर टीम विकेट लिए। खलील अहमद ने दो और मिचेल मार्श ने एक विकेट चटकाया।

ALSO READ:IPL से दूर चेतेश्वर पुजारा पाकिस्तानी गेंदबाज की जम कर उड़ा रहे है धज्जियां, लगाया गगनचुम्बी छक्के, देखें वीडियो

दिल्ली टीम हुई ऑल आउट, CSK की 91 रन से जीत

दिल्ली कैपिटल्स

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 209 का विशाल लक्ष्य तय करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छी शुरुआत करने की कोशिश की। लेकिन दूसरे ही ओवर में श्रीकर भारत 8 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अच्छे शॉट लगाने का प्रयास किया। वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने भी अच्छे शॉट लगाए, लेकिन इस मैच में वो अपनी कप्तानी पारी से जीत नहीं दिला सके।

ऋषभ पंत ने 11 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल हैं। उन्होंने 12 गेंदों पर् 19 रन की पारी खेली। जिसमें एक चौका और दो छक्के लगाए है। मिचेल मार्श ने ( 25), रोवमन पावेल ने ( 3), रिपल पटेल ( 3), अक्षर पटेल ने ( 1), कुलदीप यादव ने ( 5) और खलील अहमद ने ( 1) रन की पारी खेली है। अंत में शार्दुल ठाकुर ने मैच में टीम के रन रेट को आईपीएल प्वाइंट टेबल में ज्यादा न गिरने देने के प्लान के साथ 19 गेंदों में 24 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल है। जिसके बाद दिल्ली की टीम 17.4 ओवर्स में ऑल आउट हो गई।

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मोइन अली ने अपने चार ओवर्स में 3.25 की इकॉनमी से मात्र 13 रन देकर टीम विकेट ले लिए। उनके अलावा मुकेश चौधरी में दो, सिमरजीत सिंह ने दो, महेश तीक्ष्णा ने एक और ब्रावो ने एक विकेट लिया है।

ALSO READ:IPL 2022: ‘अभी भी दिनेश कार्तिक को नहीं लिया टी20 वर्ल्ड कप में, तो कप्तान रोहित कोच द्रविड़ को इस्तीफा दे देना चाहिए’

CSK vs DC TOSS : ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, धोनी ने लिया बड़ा फैसला पूर्व कप्तान हुए बाहर

धोनी पंत

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 का 55 वा मैच रविवार के दो मैच दूसरा मैच शाम 7:30 से डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई ( DY Patil Stadium Navi Mumbai) में खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। मैच से पहले टॉस के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) और दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के कप्तान ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) टॉस के लिए मौजूद हुए। टॉस का सिक्का उछला और पंत के पक्ष में गिर जिन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. दिल्ली कैपिटल्स में 2 बदलाव हुए वही चेन्नई सुपर किंग्स में जडेजा फिट न होने की वजह से शिवम् दुबे को धोनी ने मौका दिया है.

टॉस की भूमिका ?

KKR vs DC

डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में कई अदभुद मैच देखने को मिले हैं। दिल्ली और चेन्नई दोनों ने ही इस मैदान कर हाई और लो दोनो स्कोर बनाए हैं। जिसके बाद इस मैदान पर टॉस की भूमिका की बात करें तो, दूसरी पारी में बल्लेबाजी ओस के चलाते आसान होती है। चेस करने वाले टीम के लिए ये सकारात्मक बात हो सकती है। लेकिन इसी के साथ ही पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बना दूसरी टीम के लिए भी मुश्किल की बात ही सकती है।

चेन्नई कर सकती है दिल्ली का खेल खराब

Chennai super kings IPL 2022
Chennai super kings IPL 2022

चेन्नई सुपर किंग्स लीग से प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। सीएसके की टीम के लिए अब बाकी बचे हुए मैट वर्चस्व के लिए खेले जाने वाले मैच है। चेन्नई अगर मैच जीत जाती है तब कोलकाता नाइट राइडर्स के बराबर 8 पर होगी।

ALSO READ:IPL 2022: यशस्वी जैसवाल ने कोच कुमार संगकारा और कप्तान संजू सैमसन को नजरअंदाज कर इन्हें समर्पित किया अपना मैन ऑफ द मैच

दिल्ली के लिए मैच जीतना जरूरी

ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 मैच में 10 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है। अगर आज का मैच देखी हार जाती है तब प्ले ऑफ के लिए मुश्किल हो सकती है। टॉप दिए प्रवेश के लिए दिल्ली का इस मैच जीतना काफी बड़ा रोल निभाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन ( Chennai Super Kings Playing 11)

ऋतुराज गायकवाड़, डेव्हन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, शिवम् दुबे , महेंद्र सिंह धोनी ( कप्तान & विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रीटोरियस, मोईन अली, महेश दीक्षाना और मुकेश चौधरी

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन ( Delhi Capitals playing 11)

केएस भारत, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर & कप्तान), रोवमेन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्टे और खलील अहमद

ALSO READ:IPL 2022 : प्लेऑफ से पहले ही राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर

IPL 2022: जानिए क्या होगा प्लेऑफ का समीकरण यदि चेन्नई सुपर किंग्स या दिल्ली कैपिटल्स आज हारी, ये टीमें पहले हो चुकी है बाहर

धोनी पंत

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में आज चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच मैच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के लिए जितना जरूरी है उतना ही दिल्ली के किए भी है। दिल्ली की टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स भी अभी प्लेऑफ से आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं हुई हैं।

जो भी टीम ये मैच हार जायेगी उस टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 यानी 15वें सीजन के लिए मुश्किल बढ़ जाएंगी। मुंबई इंडियंस अभी तक आधिकारिक रूप से इस सीजन प्ले ऑफ की रेस से बाहर हैं। मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीद भी टूटती नजर आ रही है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने हारे लगातार मैच

CSK vs RCB: जीत रही थी CSK फिर अचानक इस गलती के वजह पलटा जीता हुआ मैच, टूट गया धोनी का प्लेऑफ का सपना

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2022 की शुरुआत अच्छी नही की। टीम की कप्तानी रविंद्र जडेजा के हाथ में थी। जिसके बाद टीम लगातार हार का समाना कर रही थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आठ मैच में मात्र दो ही जीते थे। जिसके बाद वो आईपीएल प्वाइंट टेबल में 9वे स्थान पर थे। जिसके बाद कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी को मिली। माही को कप्तानी मिलने का पहले ही मैच टीम को जीत मिली। और कीवी खिलाड़ी डेविड कन्वे के वापसी कराई साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ भी अपनी फार्म में वापस लौटे। लेकिन अगले भी मैच में टीम को हार का एक और झटका लगा। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग चरमरा गई थी।

ALSO READ:IPL 2022: यशस्वी जैसवाल ने कोच कुमार संगकारा और कप्तान संजू सैमसन को नजरअंदाज कर इन्हें समर्पित किया अपना मैन ऑफ द मैच

आज का मैच जीतना है जरूरी

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वर्तमान समय में आईपीएल प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर है। टीम ने तीन जीत दर्ज की है। जिसके बाद टीम के पास कुल 6 प्वाइंट है। चेन्नई सुपर किंग्स अपने 10 मैच खेल चुकी है और टीम के पास मात्र चार मैच शेष है। लेकिन अगर चेन्नई सुपर किंग्स अपने चारो मैच को जीत लेती है। तब टीम के पास 14 अंक हों जायेगे। लेकिन टीम तब भी शायद प्ले ऑफ में नही पहुंच सकेगी। इसके पीछे का कारण है कि बाकी की टॉप 4 टीम के पास 12 अंक से ज्यादा हो सकते है।

धोनी होते कप्तान तब तस्वीर कुछ और होती

महेंद्र सिंह धोनी अगर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान होते तब टीम की हालत शायद कुछ और होती, ऐसा वीरेंद्र सहवाग ने एक बातचीत ने कहा हैं। जोकि फैंस का मानना भी है। महेंद्र सिंह धोनी टीम के लिए अभी तक एक बेहतरीन कप्तान साबित हो चुके हैं। ऐसे में जब वो टीम के कप्तान नही थे और टीम हार रही थी। लेकिन जैसे ही कप्तानी वापस मिली उन्होंने जीत भी हासिल की।

ALSO READ:IPL 2022 : प्लेऑफ से पहले ही राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर

IPL 2022 Winner: कौन होगा IPL 2022 का विजेता, केविन पीटरसन ने लिया इन 3 टीमों का नाम जो बनेगी विजेता

IPL 2022: जोस बटलर ने तीसरा शतक ठोक आईपीएल में रचा इतिहास, पूरी दुनिया में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 60 फीसदी से ज्यादा मैच संपन्न हो चुके है। जिसके बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके केविन पीटरसन ( Kevin Pietersen) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के विजेता के लिए तीन टीम को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। जिसके मुताबिक केविन पीटरसन ने कहा है कि इस बार लीग में ये तीन टीम विजेता बनाने के योग्य हैं। वहीं इसके पहले भी ये बात समाने आ चुकी है कि इस साल आईपीएल में नया विजेता मिलेगा। जानिए इंग्लिश खिलाड़ी केविन पीटरसन ने किन तीन टीम को बताया विजेता बनने का हकदार…..

ये तीन टीम चुनी है केविन पीटरसन ने

केविन पीटरसन

इंग्लिश खिलाड़ी केविन पीटरसन का मानना है कि इस बार आईपीएल में गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans) को रोकना लगभग ना के बराबर है। वही दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आईपीएल को इस साल पहली बार लीग का हिस्सा रहीं गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के साथ साथ राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

केविन पीटरसन ने कहा कि, ” गुजरात टाइटंस इसी टीम है जिसे रोकना मुश्किल है। वो लगातार मैच जीत रहे है कर लगातार मैच जीतने के तरीके खोज रहें हैं। जब मैच के दौरान आप अच्छी, माध्यम या बुरी स्थिति से गुजर रहे हो। लेकिन जब आप एक अंडर जीतने की मानसिकता होती है तब उसे तोड़ पाना मुश्किल हो जाता है। जब मैने टीम को देखा था तब वो आईपीएल प्वाइंट टेबल को टॉपर नहीं थे। लेकिन अब वो एक रोल में हैं। ये सारी चीजे मुझे 2008 में राजस्थान रॉयल्स की याद दिलाता है। तब शेन वार्न की कप्तानी ने टीम में जीत हासिल की थी। वो रिकॉर्ड में सबसे अच्छी टीम नहीं थी, लेकिन उस समय सभी जानते थे कि वो क्या कर रहे है”।

ALSO READ:IPL 2022: इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों के साथ हो रहा अन्याय, फ्रेंचाइजी मौका न देकर अपने ही पैर पर मार रही है कुल्हाड़ी

राजस्थान रॉयल्स भी अच्छा कर रही है

राजस्थान रॉयल्स

केविन पीटरसन ने कहा कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स भी अच्छा कर रही है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी अपने अनुभव से टॉप चार में पहुंच जाएगी। ये तीन टीम ( गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स) मेरी पसंदीदा टीम हैं।

अन्य टीम के विषय में भी की बातचीत

केविन पीटरसन ने बाकी की टीम के विषय में भी अपनी राय सामने रखी है। केविन पीटरसन ने मुंबई इंडियंस के बारे में बात करते हुए कहा की मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर तो सभी हैरान है। कोलकाता नाइट राइडर्स के विषय में पूर्व खिलाड़ी का कहना है कि अच्छी शुरुआत के बाद केकेआर की टीम अपने रास्ते से भटक गई।

ALSO READ:IPL 2022: 209 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 44 रनों की पारी खेलकर भी खुश नहीं हैं टिम डेविड, गिनाई मुंबई इंडियंस की कमियां

SRH vs DC: डेविड वार्नर की इस चालाकी से भुवनेश्वर भी रह गए हैरान, यॉर्कर गेंद पर लगाया मिस्ट्री शॉट, देखें वीडियो

SRH vs DC: डेविड वार्नर की इस चालाकी से भुवनेश्वर भी रह गए हैरान, यॉर्कर गेंद पर लगाया मिस्ट्री शॉट, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 50वा मैच सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Haidrabad) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के बल्लेबाज डेविड वार्नर में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) के खिलाफ एक नाबाद शतक लगाने से चूक गए लेकिन उन्होंने गेंदबाजी को आड़े हाथ लेते हुए 92 रन की पारी खेल ली है। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत मिली।

डेविड वार्नर का अजब गजब शॉट लेकिन मिला चौका

SRH vs DC: डेविड वार्नर की इस चालाकी से भुवनेश्वर भी रह गए हैरान, यॉर्कर गेंद पर लगाया मिस्ट्री शॉट, देखें वीडियो

दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के एक सलामी बल्लेबाज का विकेट पहले ओवर में ही शून्य के निजी स्कोर पर गिरने के बाद डेविड वार्नर ने पारी को खूब संभाला। दिल्ली की टीम को 207 रन के विशाल लक्ष्य तक ले गए और 92 रन के नाबाद स्कोर पर वापस आय। डेविड वार्नर ने 58 गेंदों पर 158 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए है। जिसमें 12 चौके ओर तीन छक्के शमिल हैं। डेविड वार्नर में इस दौरान कई बेहतरीन शॉट लगाए हैं।

लेकिन इसी बीच डेविड वार्नर के बल्ले से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला गया ये अजब गजब शॉट काफी वायरल हो रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी के लिए क्रीज पर आए। ये घटना पारी के 19वें ओवर की है। अपने पिछले ओवर तक मात्र 11 रन खर्च करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के एक मात्र कम रन खर्च करने वाले भुवनेश्वर कुमार तो पहली ही गेंद पर डेविड वार्नर ने चौका लगा दिया।

इस शॉट में गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और बल्लेबाज डेविड वार्नर की चालाकी देखने को मिली। दरअसल डेविड वार्नर ने इस गेंद को पकड़ लिया था, जिसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने चालाकी दिखाते हुए, वाइड यॉर्कर गेंद डाली। लेकिन डेविड वार्नर गेंदबाज से ज्यादा चालक निकले। उन्होंने इस गेंद पर अजब शॉट के साथ चुका बटोर लिया।

यहाँ देखें अनोखा शॉट

https://twitter.com/4sacinom/status/1522315466072596482

ALSO READ:IPL 2022: धोनी के कप्तान बनते है चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साफ़ हुई ये 3 बातें, IPL 2023 में इस खिलाड़ी के हाथ होगी कमान!

अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ शानदार पारी

डेविड वार्नर
डेविड वार्नर

डेविड वार्नर ने 92 रन की ये नाबाद पारी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली है। सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी के साथ पिछले सीजन में खिलाड़ी का। विवाद काफी चर्चा में रहा था। जिसके बाद डेविड वार्नर ने मेगा ऑक्शन का रुख किया था। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने बीच लीग में डेविड वार्नर से कप्तानी लेकर केन विलियमसन को कैप्टन बना दिया दिया.

जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था। जिसको लेकर डेविड वार्नर ने कई इंटरव्यू में अपना गुस्सा जाहिर किया है। वहीं फ्रेंचाइजी ने भी इसके पीछे डेविड वार्नर के खेल के लिए फ्रेंचाइजी के साथ व्यवहार के बारे में बताया है। बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी एक मात्र ट्राफी डेविड वार्नर की कप्तानी में ही जीती है।

ALSO READ:IPL 2022 : महेला जयवर्धने ने किया अपने ड्रीम टी20 टीम का ऐलान, लिस्ट में मात्र एक भारतीय को दी जगह

DC vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ ताबड़-तोड़ पारी खेल डेविड वार्नर ने तोड़ा ये रिकॉर्ड, क्रिस गेल को पीछे कर रचा इतिहास

डेविड वार्नर

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में बीती रात 50वां मैच दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद ( SunRisers Hyderabad) के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली ( DC) ने हैदराबाद ( SRH) को 21 रन से मैच दी। दिल्ली की तरह से सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह का विकेट पहले ओवर में ही गिर गया था। जिसके बाद डेविड वार्नर ( David Werner) ने पारी को संभाला। साथ ही एक नया कीर्तिमान बना दिया। इस कर्तिमान को उन्होंने यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए बनाया था। जानिए क्या है डेविड वार्नर का रिकॉर्ड….

डेविड वार्नर ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

डेविड वार्नर
डेविड वार्नर

इस आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हुए डेविड वार्नर में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक अक्रामक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। जिसके बाद उन्होंने टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है।

इसके पहले ये रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम दर्ज़ था। उन्होंने टी20 में 88 अर्धशतक बनाए थे। लेकिन अब डेविड वार्नर के नाम टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड को डेविड वार्नर ने आइपीएल 2022 के सीजन के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया है।

इस सीजन का चौथा अर्धशतक

IPL 2022: 'मुझे हैदराबाद के खिलाफ रन बनाने के मोटिवेशन की जरूरत नहीं', 'मैन ऑफ द मैच' लेते हुए बोले डेविड वार्नर

ALSO READ:IPL 2022 DCvsSRH Stats: दिल्ली की तूफानी जीत के साथ मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डेविड वॉर्नर ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस साल आईपीएल में डगमगाती नजर आई है। लेकिन बल्लेबाजी में डेविड वार्नर में टीम को संभालने की पूरी कोशिश की है। दिल्ली की तरफ से पिछली रात सनराइजर्स हैदराबाद का मैच जीतना जरूरी था। जिसके बाद टीम का पहला विकेट मनदीप सिंह के रूप में पहले ओवर में ही गिर गया।

जिसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इस पारी को अंत तक संभाला और इस आईपीएल सीजन का चौथा अर्धशतक लगाया। इस मैच में अपने शतक के 8 रन पहले रह गए। डेविड वार्नर ने 58 गेंदों में 92 रन की 158 के स्ट्राइक रेट से पारी खेली। जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शमिल हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा 50 लगाने वाले खिलाड़ी

89 – डेविड वॉर्नर

88 – क्रिस गेल

76- विराट कोहली

इस लिस्ट में डेविड वार्नर अब नंबर एक पर पहुंच गए हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली 76 अर्धशतक के साथ है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेविड वार्नर ने 400 छक्के लगाने के रिकॉर्ड भी प्राप्त किया। डेविड वार्नर 400 लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे और विश्व के 10वे खिलाड़ी बन गए हैं।

ALSO READ:IPL 2022: उमरान मलिक ने फेंका आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद, सोशल मीडिया पर छा गया जलवा, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

IPL Points Table Update: 50वां मैच के बाद इन 4 टीमों का प्लेऑफ का रास्ता हुआ साफ़, ये टीमें हो गयी बाहर

TATA-IPL-2022-Updated-Points-Table

IPL 2022 का 50वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करनी उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुक़सान पर 207 रनों का स्कोर बनाये.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर खेल कर 8 विकेट खो कर मात्र  186 रन ही बना सकी और 21 रन से मैच हार गई. इस मैच में दिल्ली की जीत के बाद टूर्नामेंट में अंक तालिका के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे IPL 2022 की बदली हुई अंक तालिका पर

जीत से दिल्ली को हुआ फ़ायदा, हार के बाद इस नंबर पर खिसकी हैदराबाद

दिल्ली कैपिटल्स

इस मैच में हैदराबाद के ख़िलाफ़ जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में 2 स्थान के फ़ायदे के सेाथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. अब टूर्नामेंट में दिल्ली के नाम 10 मैचों में 10 अंक के साथ कुल 5 जीत और 5 हार दर्ज हो चुकी हैं.

वहीं पांचवीं हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में छठे नंबर पर खिसक गई है और उसे एक स्थान का नुक़सान हुआ है. इसके अलावा पंजाब का आँकड़ा भी दिल्ली और हैदराबाद के बराबर ही है. लेकिन नेट रन रेट कम होने के चलते 10 मैच में 5 जीत और 5 हार के साथ पंजाब की टीम 7वें  नंबर पर है.

टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं ये टीमें

CSK won

बाकी टीमों की बात करें तो कोलकाता की टीम 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार के साथ 8वें नंबर पर मौजूद हैं. वहीं दूसरी ओर, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 में 10 मैच खेलने के बाद 3 जीत और 7 हार के साथ 9वें नंबर पर है और टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

इसके अलावा सीनियर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस भी 9 मैचों में 8 लगातार हार के बाद टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है.

ALSO READ:IPL 2022: ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया था उथप्पा को आउट करने का प्लान, प्लेऑफ में RCB बना पायेगी जगह दिया ये जवाब

कुछ ऐसा है टॉप 4 का समीकरण, देखें पॉइंट टेबल

IPL 2022 point table UPDATED

टॉप 4 में शामिल टीमों की बात करें तो गुजरात टाइटंस की टीम 10 मैचों में 8 जीत और 2 हार के साथ शीर्ष स्थान पर बनी हुई है. वहीं, केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है.

इसके अलावा, राजस्थान रॉयल्स की टीम 10 मैचों में 6 मैच जीतने के बाद तीसरे नंबर पर काबिज़ है. इन 10 मैचों में से 4 में राजस्थान को हार का सामना भी करना पड़ा है. फ़ाफ़ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 11 मैच खेलने के बाद 6 जीत और 5 हार के साथ टॉप 4 में चौथे नंबर पर बनी हुई है.

ALSO READ:IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस ने इन 3 खिलाड़ियों को बताया अपने करियर का बेस्ट कप्तान, सबसे पहले दी इस भारतीय कप्तान को जगह