Placeholder canvas

IPL 2022 Orange Cap Update: ताबड़-तोड़ पारी के बाद डेविड वार्नर ने मारी जबरदस्त एंट्री, बदल गया ऑरेंज कैप का समीकरण

ORANGE CAP

आईपीएल 2022 का 50वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करनी उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुक़सान पर 207 रनों का स्कोर बनाये.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर खेल कर 8 विकेट खो कर मात्र  186 रन ही बना सकी और 21 रन से मैच हार गई. इस मैच में बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप की रेस के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप 5 बल्लेबाज़ों पर.

डेविड वॉर्नर की टॉप 5 में शानदार एंट्री

डेविड वार्नर
डेविड वार्नर

हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैच में 92 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सीनियर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने ऑरेंज कैप की रेस में शानदार एंट्री मारी है. इसी के साथ अब वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.

इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा वॉर्नर की एंट्री के बाद पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं. वॉर्नर ने कुल 356 रन बनाए हैं तो वहीं अभिषेक ने अभी तक टूर्नामेंट में कुल 331 रन बनाए हैं.

जोस बटलर और केएल राहुल टॉप 2 पर बरकरार

जोस बटलर
जोस बटलर

वहीं, पंजाब किंग्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन इस सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. धवन ने अभी तक आईपीएल 2022 में 10 मैच खेलने के बाद 46.12 के बल्लेबाज़ी औसत से कुल 369 रन बनाए हैं. इसके अलावा लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 451 रनों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.

राजस्थान रॉयल्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर 10 मैचों में सबसे ज़्यादा 588 रनों के आँकड़े के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. इस टूर्नामेंट में बटलर ने अभी तक कुल 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.

ALSO READ:IPL 2022: ‘मैने उसे सपोर्ट किया और आज उसने दिखा दिया वह क्या है’ जीत से गदगद ऋषभ पंत ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

POS PLAYER MATCHES INNS RUNS AVG SR 4S 6S
1 जोस बटलर 10 10 588 65.33 150.77 50 36
2 केएल राहुल 10 10 451 56.38 145.02 38 20
3 शिखर धवन 10 10 369 46.12 124.66 38 9
4 डेविड वॉर्नर 8 8 356 59.33 156.83 45 12
5 अभिषेक शर्मा 10 10 331 33.10 134.01 37 9

ALSO READ:IPL 2022 DCvsSRH Stats: दिल्ली की तूफानी जीत के साथ मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डेविड वॉर्नर ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

IPL 2022 Purple Cap: युजवेंद्र चहल की बढ़ी मुशिकलें, अब इन 3 खिलाड़ियों में मचा पर्पल कैप के लिए घमासान

PURPLE CAP

आईपीएल 2022 का 50वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करनी उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुक़सान पर 207 रनों का स्कोर बनाये.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर खेल कर 8 विकेट खो कर मात्र  186 रन ही बना सकी और 21 रन से मैच हार गई. इस मैच में गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट में पर्पल कैप की रेस के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पर्पल कैप की रेस की रेस में शामिल टॉप 5 गेंदबाज़ों के बारे में.

कुछ इस तरह है पर्पल कैप की रेस के समीकरण

कुलदीप यादव

पर्पल कैप की रेस में बैंगलोर के लिए खेलने वाले युवा श्रीलंकाई गेंदबाज़ वनिंदु हसारांगा 16 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर बने हुए हैं. इस टूर्नामेंट में वो अभी तक 1 बार पारी में 4 विकेट भी ले चुके हैं.

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन 9 मैचों में 17 विकेट के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं. नटराजन ने अभी तक टूर्नामेंट के कुछ मैचों में काफ़ी शानदार गेंदबाज़ी की है. उन्होंने इस सीज़न में 35 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए कुल 303 रन दिए हैं.

युज़वेंद्र चहल शीर्ष पर बरकरार

युजवेंद्र चहल

दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा के नाम भी 17 विकेट हैं लेकिन उनका औसत टी नटराजन से बेहतर है इसलिए वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. नटराजन अभी तक इस सीज़न में दो बार पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.

राजस्थान रॉयल्स के सीनियर लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल सबसे ज़्यादा 19 विकेट्स के साथ पर्पल कैप की रेस में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं. वो टूर्नामें एक बार पारी में 5 विकेट तो वहीं 1 बार पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. वहीं, कुलदीप यादव इस लिस्ट में 18 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.

ALSO READ:IPL 2022 : महेला जयवर्धने ने किया अपने ड्रीम टी20 टीम का ऐलान, लिस्ट में मात्र एक भारतीय को दी जगह

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

POS PLAYER MATCHES OVERS BALLS WKTS AVG RUNS 4-FERS 5-FERS
1 युज़वेंद्र चहल 10 40.0 240 19 15.32 291 1 1
2 कुलदीप यादव 10 36.4 220 18 17.17 309 2
3 कगिसो रबाडा 9 33.0 198 17 16.06 273 2
4 टी नटराजन 9 35.0 210 17 17.82 303
5 वनिंदु हसारांगा 11 37.0 222 16 19.00 304 1

ALSO READ:IPL 2022: धोनी के कप्तान बनते है चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साफ़ हुई ये 3 बातें, IPL 2023 में इस खिलाड़ी के हाथ होगी कमान!

IPL 2022: ‘मुझे हैदराबाद के खिलाफ रन बनाने के मोटिवेशन की जरूरत नहीं’, ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते हुए बोले डेविड वार्नर

IPL 2022: 'मुझे हैदराबाद के खिलाफ रन बनाने के मोटिवेशन की जरूरत नहीं', 'मैन ऑफ द मैच' लेते हुए बोले डेविड वार्नर

दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2022 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से धूल चटाई। इस जीत के साथ दिल्ली प्वॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर पहुंच गई है। हैदराबाद ने इसी के साथ हार की हैट्रिक लगाई है और वह 6ठें पायदान पर है। 

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल के अर्धशतक के दम पर हैदराबाद के सामने 208 रनों का लक्ष्य रका था। इस स्कोर के सामने हैदराबाद 186 ही रन बना सकी। पूरन ने 62 रन की शानदार पारी खेली, वहीं खलील अहमद ने दिल्ली के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

वॉर्नर ने खेली जबरदस्त पारी

डेविड वार्नर

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने इस मैच में रनों की बरसात कर दी। सीनियर प्लेयर डेविड वॉर्नर ने 92 रनों की शानदार पारी खेली और हैदराबाद के बॉलर्स की जमकर खबर ली। डेविड वॉर्नर भले ही अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने अपनी टीम को 207 के स्कोर पर तक पहुंचाया।

ALSO READ:IPL 2022: उमरान मलिक ने फेंका आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद, सोशल मीडिया पर छा गया जलवा, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

डेविड वार्नर ने जीता मैन ऑफ द मैच

davidwarner

मैन ऑफ द मैच घोषित होने के बाद उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,

“यह वास्तव में अच्छा विकेट है, मुझे यहां कुछ सफलता मिली है। मुझे पता था कि अगर मैं अपने स्ट्रोक खेलता हूं, तो यह बंद हो जाएगा। यहाँ मुंबई में नमी के साथ चुनौती और मैं वहाँ पिछले सिरे की ओर टीका हुआ था, मैं बूढ़ा हो रहा हूँ। दूसरे छोर पर रोवमैन का होना अद्भुत था। मुझे अतिरिक्त प्रेरणा की आवश्यकता नहीं थी (हैदराबाद के खिलाफ खेलने पर ), हमने देखा है कि पहले क्या हुआ था, जीत हासिल करना अच्छा था।

तेजी से दौड़ना (पॉवेल के साथ बल्लेबाजी करते हुए) मेरे लिए मूर्खतापूर्ण था, उसने दूसरे दिन कुछ क्लीन मारा, यहां तक ​​कि इस दिन लिवो ने भी। ये लोग कैसे भी बाउंड्री पार कर रहे हैं। (स्विच-हिट खेलने पर) मुझे लगा कि वह (भुवी) यॉर्कर डालने जा रहे हैं, यह चौड़ा था। जैसा कि मैंने मुड़ने की कोशिश की, मैंने वास्तव में जोस को हाल ही में खेलते हुए देखा। मैंने अभ्यास किया कि नेट्स में आपको इन शॉट्स को आजमाना है। मैंने उनसे (पॉवेल) कहा, मैं दो रन ले रहा हूं, चाहे कुछ भी हो जाए और अगर मैं रन आउट हो जाता हूं तो मुझे परवाह नहीं है। मुझे खुशी है कि वह बाउंड्री को पार कर सके।”

ALSO READ:IPL 2022 DCvsSRH Stats: दिल्ली की तूफानी जीत के साथ मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डेविड वॉर्नर ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

IPL 2022: ‘मैने उसे सपोर्ट किया और आज उसने दिखा दिया वह क्या है’ जीत से गदगद ऋषभ पंत ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

IPL 2022: 'मैने उसे सपोर्ट किया और आज उसने दिखा दिया वह क्या है' जीत से गदगद ऋषभ पंत ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 21 रनों से मात दी। डेविड वॉर्नर की 92 रनों की पारी और रॉवमैन पॉवेल के तूफान के दमपर दिल्ली ने 207 का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद लक्ष्य से काफी पीछे रही और 186 रन ही बना पाई।

दिल्ली ने हासिल किए 10 अंक

delhi capitals

इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के 10 प्वाइंट हो गए हैं। दस मैच में 5 जीत, 5 हार के साथ दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में 5वें नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स के अभी 4 मैच बचे हैं, ऐसे में अगर वह अपने सभी मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 10 मैच में पांच जीत, 5 हार के बाद छठे नंबर पर है।

जीत से खुश कप्तान ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

ALSO READ:IPL 2022: उमरान मलिक ने फेंका आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद, सोशल मीडिया पर छा गया जलवा, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

जीत के बाद दिल्ली कैपीटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने टीम के खिलाड़ियों के सराहा और उनके योगदान की तारीफ की। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा,

“सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है, लेकिन बल्लेबाजी इकाई के रूप में यह हमारे लिए एकदम सही खेल है। मैं अपने बारे में शांत था। हाई चेज में दूसरी टीम को प्रति ओवर 10-12 रन चाहिए, 20वें ओवर तक हिट करना मुश्किल है। मैं गेंदबाजों को शांत रहने को कह रहा था। (वार्नर पर) उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, जिस तरह से उन्होंने पारी को गति दी, वह सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। हमें पता था कि वह (पॉवेल) हमें क्या दे सकता है, हमने उसका समर्थन किया और वह अब उड़ते हुए रंग के साथ आ रहा है। हम एक बार में सिर्फ एक मैच खेल रहे हैं और अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश कर रहे हैं। मैं फुल-टॉस पर आउट हुआ, यह खेल का हिस्सा और पार्सल है। हमारे लिए अच्छी और महत्वपूर्ण जीत।”

ALSO READ:IPL 2022 DCvsSRH Stats: दिल्ली की तूफानी जीत के साथ मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डेविड वॉर्नर ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

IPL 2022: दिल्ली की जीत से गदगद एनरिक नोर्खिया ने इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ बोले- वो पूरे टूर्नामेंट अच्छा किया, पता नही बाहर क्यों था

एनरिक नोर्खिया

IPL के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हरा दिया। दिल्ली की जीत में डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल की बड़ी भूमिका रही। डेविड वॉर्नर ने नाबाद 92 और पॉवेल ने नाबाद 67 रन की पारी खेली। 

हैदराबाद की ओर से पूरन ने 34 गेंदों में दो चौकों और 6 छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली। जबकि मार्कराम ने 42 रनों की तूफानी पारी खेली। लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये। 

दिल्ली की ओर से खलील अहमद ने तीन और शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाये। जबकि नॉर्टजे, मार्श और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाये।

एनरिक नोर्किया की हुई वापसी

दिल्ली कैपिटल्स

काफी समय बाद दिल्ली के तेज़ गेंदबाज एनरिक नोर्किया की टीम में वापसी हुई। काफी समय से वह टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन इस बार टीम मैनेजमेंट ने उन्हे मौका दे ही दिया। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में एक विकेट लिया। मैच के बाद उन्होंने कहा,

“मैदान में वापस होना राहत की बात है, खेलना अच्छा है और लय में आना अच्छा है। आपको यथार्थवादी मानक स्थापित करने की आवश्यकता है, बाहर हुए मुझे कुछ समय हो गया है, एक खेल खेलना सिर्फ नेट्स में गेंदबाजी करने से बिल्कुल अलग है। मेरे लिए मूल बातें ठीक करना काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आखिरी गेम मेरी लय पर काम कर रहा है और इस खेल में आने वाले कौशल पर ध्यान देने की जरूरत है, जिससे मुझे खुशी हो रही है।” 

ALSO READ:IPL 2022: उमरान मलिक ने फेंका आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद, सोशल मीडिया पर छा गया जलवा, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

टीम ने की अच्छी गेंदबाजी

IPL 2022 DCvsSRH: वार्नर नाम का तूफ़ान में उड़ा हैदराबाद, साल 2021 की दुश्मनी पड़ी महँगी, टूर्नामेंट में ज़िंदा हुआ प्लेऑफ़ की उम्मीदें

एनरिक नोर्किया ने आगे कहा,

“वह (खलील) वास्तव में पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी कर रहा है, हर कोई अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। निश्चित चरण में हम हिट होने वाले हैं और शॉर्ट साइड की रक्षा करना कठिन है और थोड़ा अनुमान लगाया जा सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि लड़कों ने दबाव में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की जो देखना अच्छा है। (एक गेंदबाज के रूप में) सफल होने का सबसे अच्छा मौका यह है कि आप अपने दिमाग को साफ रखें और जो कुछ भी आप सोच रहे हैं उस पर ध्यान केंद्रित करें।”

ALSO READ:IPL 2022: अपने दम पर पलट दिया था मैच, ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते हुए बोले- ‘अभी तक मैंने अपना बेस्ट नहीं दिया है’

IPL 2022 DCvsSRH Stats: दिल्ली की तूफानी जीत के साथ मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डेविड वॉर्नर ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

IPL 2022 DCvsSRH Stats: दिल्ली की तूफानी जीत के साथ मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डेविड वॉर्नर ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

आईपीएल 2022 का 50वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करनी उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुक़सान पर 207 रनों का स्कोर बनाये.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर खेल कर 8 विकेट खो कर मात्र  186 रन ही बना सकी और 21 रन से मैच हार गई. इस मैच में दिल्ली की जीत के साथ ही कुल 10 रिकॉर्ड्स बने तो वहीं सीनियर सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

मैच में दर्ज हुए कुल 10 रिकॉर्ड्स, डेविड वॉर्नर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

डेविड वार्नर

1.  हैदराबाद के ख़िलाफ़ डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 क्रिकेट करियर का 400वाँ छक्का लगाया.

2. इस मैच में डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 करियर का 89वाँ अर्धशतक बनाया.

3. इस मैच में वॉर्नर ने अपनी पिछली फ़्रेंचाइज़ी हैदराबाद के ख़िलाफ़ 58 गेंदों में ही 3 छक्कों और 12 चौकों के साथ कुल 92 रनों की पारी खेली.

4. आईपीएल 2022 में इससे  पहले वॉर्नर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन था. उन्होंने बैंगलोर के ख़िलाफ़ मैच में ये स्कोर बनाया था. इस मैच में दिल्ली के ख़िलाफ़ उन्होंने 92 रन बनाए जो इस सीज़न में दिल्ली के लिए बनाया गया सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर था.

5. ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलते हुए इस सीज़न में डेविड वॉर्नर की बल्लेबाज़ी.

  • 61(45) vs कोलकाता नाईट राइडर्स
  • 60*(30) vs पंजाब किंग्स
  • 72*(42) vs सनराइजर्स हैदराबाद

6. आईपीएल 2022 उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में एक बार फिर फ़ेंकी सबसे तेज़ गेंद. दिल्ली के ख़िलाफ़ मैच में उन्होंने 154.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डाली थी.

7. आईपीएल में एडन मार्करम और निकोलस पूरन के बीच हुई साझेदारियाँ

  • 39* vs गुजरात टाइटंस
  • 43* vs कोलकाता नाईट राइडर्स
  • 75* vs पंजाब किंग्स
  • 7 vs गुजरात टाइटंस
  • 60 vs दिल्ली कैपिटल्स

8. शार्दुल ठाकुर के ख़िलाफ़ निकोलस पूरन की बल्लेबाज़ी

  • 4 परियां
  • 22 रन
  • 15 बॉल
  • 4 बार आउट

9. इस सीज़न में ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलते हुए कुलदीप यादव का प्रदर्शन

  • 3/18 vs मुंबई इंडियंस
  • 4/35 vs कोलकाता नाईट राइडर्स
  • 2/24 vs पंजाब किंग्स
  • 1/40 vs सनराइजर्स हैदराबाद

10. ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं और इन चारों में उसे जीत मिली है जबकि अन्य मैदानों पर 6 मैच खेलने के बाद दिल्ली को सिर्फ़ 1 ही जीत मिली है.

ALSO READ:IPL 2022: प्लेऑफ से बाहर मुंबई इंडियंस को लगा एक और झटका, टीम का सबसे घातक गेंदबाज पूरे IPL से हुआ बाहर, 21 साल के इस खिलाड़ी को मिला मौका

IPL 2022: ‘IPL 2022: ‘कैप्टेंसी का, नहीं खिलाने का, बेइज्जती का, सबका बदला लेगा तेरा वार्नर’, फैंस के मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी, लगायी मीम्स की झड़ी

IPL 2022: 'कैप्टेंसी का, नहीं खिलाने का, बेइज्जती का, सबका बदला लेगा तेरा वार्नर', डेविड वार्नर ने लिया बदला फैंस ने लगायी मीम्स की झड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 50वां मैच दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद ( SunRisers Hyderabad) के बीच खेला गया. यह मुकाबले पॉइंट टेबल के साथ साथ कई मायने में भी महत्वपूर्ण था. डेविड वार्नर का साल 2021 का हैदराबाद के साथ विवाद के बाद यह पहली बार इस मुकाबले में आमने सामने हुए जिसके बाद मानो यह मैच डेविड वार्नर बनाम हैदराबाद था.

मैच में पहले टॉस जीतकर केन विलियमसन ने गेंदबाजी चुनी हालाँकि यहाँ फैसला शुरुआती में तो सही साबित हुआ लेकिन जब पंत और डेविड वार्नर सेट हुए तो SRH के लिए बड़ी मुसीबत बन गए.

डेविड वार्नर

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खो कर 207 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक़सान पर 186 रनों का ही स्कोर बना सकी और 21 रन से मैच हार गई. इस मैच डेविड वार्नर ने जिस तरह से खेला उससे फैन्स भी काफी उत्साहित है. और यह पारी हैदराबाद के खिलाफ एक बदले के रूप में देखा  जा रहा है, फिर फैन्स कहा रुकने वाले सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गयी .. आइये देखते है डेविड वार्नर की शानदार पारी के बाद शानदार मीम्स..

https://twitter.com/trippymaymay_/status/1522281141100683264

https://twitter.com/Allrounder_Anki/status/1522229925641539584

https://twitter.com/thecric_sb/status/1522260435558227968

https://twitter.com/spartan074900/status/1522279679662587904

https://twitter.com/Nane_RajaHuli/status/1522283238865227776

ALSO READ:IPL 2022: प्लेऑफ से बाहर मुंबई इंडियंस को लगा एक और झटका, टीम का सबसे घातक गेंदबाज पूरे IPL से हुआ बाहर, 21 साल के इस खिलाड़ी को मिला मौका

IPL 2022 DCvsSRH: वार्नर नाम का तूफ़ान में उड़ा हैदराबाद, साल 2021 की दुश्मनी पड़ी महँगी, टूर्नामेंट में ज़िंदा हुआ प्लेऑफ़ की उम्मीदें

IPL 2022 DCvsSRH: वार्नर नाम का तूफ़ान में उड़ा हैदराबाद, साल 2021 की दुश्मनी पड़ी महँगी, टूर्नामेंट में ज़िंदा हुआ प्लेऑफ़ की उम्मीदें

आईपीएल 2022 का 50वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स  और सनराइजर्स हैदराबाद के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार, 5 मई को शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खो कर 207 रनों का बड़ा स्कोर बनाया.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक़सान पर 186 रनों का ही स्कोर बना सकी और 21 रन से मैच हार गई. इसी सिलसिले में पूरे मैच की रिपोर्ट के बारे में और हैदराबाद को मिली टूर्नामेंट की पांचवीं हार के बारे में.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए वॉर्नर और पॉवेल ने खेली शानदार पारियाँ

पॉवेल

पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत रही और उसका पहला विकेट टीम का खाता खुलने से पहले 0 रन के स्कोर पर ही गिर चुका था. सलामी बल्लेबाज़ मंदीप सिंह खाता खोलने से पहले ही पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही आउट हो गए.

इसके बाद टीम के 3 विकेट 85 रन पर ही गिर चुके थे. इसके बाद सीनियर सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए रॉवमैन पॉवेल ने चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की. वॉर्नर ने 92 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं पॉवेल ने भी 67 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. इन्हीं पारियों के दम पर दिल्ली ने 3 विकेट के नुक़सान पर 207 रन बनाए.

हैदराबाद की तरफ़ से गेंदबाज़ों में भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट लिए.

हैदराबाद के काम न आ सकी मार्करम और निकोलस पूरन की पारियाँ

निकोलस पूरन

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही और उसके 3 विकेट 37 रन के स्कोर पर ही गिर चुके थे. हैदराबाद की तरफ़ से एडन मार्करम ने 42 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली. इसके अलावा निकोलस पूरन ने भी 62 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली.

लेकिन इन दोनों बल्लेबाज़ों के संघर्ष के बावजूद हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक़सान पर 186 रन ही बना सकी और  रन से मैच हार गई. दिल्ली की तरफ़ से गेंदबाज़ों में खलील अहमद ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए तो वहीं शार्दुल ठाकुर को भी 2 विकेट मिले. इसके अलावा एनिरक नॉर्त्ज, मिचेल मार्श और कुलदीप यादव को भी 1-1 विकेट मिला.

ALSO READ:IPL 2022 : क्या अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी, खुद धोनी ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब

दिल्ली को अंक तालिका में हुआ जीत का फ़ायदा

रॉवमैन पावेल
रॉवमैन पावेल

इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है वहीं हैदराबाद को नुक़सान हुआ है और वो खिसक कर छठे स्थान पर पहुंच गई है. दोनों ही टीमों के नाम टूर्नामेंट में हार-जीत का बराबर आँकड़ा है लेकिन दिल्ली का नेट रन रेट हैदराबाद से बेहतर होने के चलते उसे फ़ायदा हुआ है.

ALSO READ:IPL 2022: ‘मैंने वार्नर से कहा शतक पूरा करने को लेकिन उन्होंने कहा यह क्रिकेट के साथ बेईमानी होगी’, तूफानी पारी के बाद रॉवमैन पावेल ने खोला राज

SRH vs DC: 6,6,6,4 ऋषभ पंत के तूफ़ान में उड़े श्रेयस गोपाल, ठोका हैट्रिक छक्का, वीडियो में देखें 4 गेंद में की तबाही, और पंत का विकेट

SRH vs DC: 6,6,6,4 ऋषभ पंत के तूफ़ान में उड़े श्रेयस गोपाल, ठोका हैट्रिक छक्का, वीडियो में देखें 4 गेंद में की तबाही

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 50वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ( DC) की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बोर्ड पर लगा दिए। जिसमें कप्तान ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) की पारी से दर्शको का खूब मनोरंजन हुआ तो सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में अचानक से खलबली मच गई। बल्लेबजाओर गेंदबाज दोनों के बीच एक टक्कर देखने को मिली और एक ओवर में दर्शको का काफी मनोरंजन भी हुआ।

कप्तान ऋषभ पंत की मोमेंटम वाली 26 रन की पारी

ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) के खिलाफ तीन विकेट खोकर 207 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इस पारी में कप्तान ऋषभ पंत की 26 रन की पारी और उनके आउट होने के बीच काफी मनोरंजन हुआ। कप्तान ऋषभ पंत पहली 11 गेंदों पर 4 रन बनाकर संघर्ष करते नजर आए थे। लेकिन पारी के 9वे ओवर में उनके बल्ले से गेंदबाज श्रेयस गोपाल के खिलाफ ऐसे शॉट लगे जोकि शायद ही गेंदबाज भूल पाएंगे।

दरअसल ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने छक्का लगाया। उसके बाद ऋषभ पंत ने तीसरी और चौथी गेंद पर भी मैक्सिमम रन यानी छक्के लगाए। जिसके बाद पांचवी गेंद पर चौका बटोरा। इसके बाद गेंदबाज की अंतिम गेंद पर जोकि फुल टॉस थी, बल्ले पर लगने के बाद स्टंप पर लगी और ऋषभ पंत की आक्रामक हो रही पारी समाप्त हो गई। स्टंप पर गेंद लगने के बाद ऋषभ पंत इस तरह आउट होने पर हसने लगे, लेकिन फिर वो मैदान के बाहर चले गए।

यहाँ देखें वीडियो

https://twitter.com/EdenWatson17/status/1522234453581774848?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1522234453581774848%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fsportscafe.in%2Fcricket%2Farticles%2F2022%2Fmay%2F05%2Fipl-2022-dc-vs-srh-twitter-reacts-as-rishabh-pant-gets-clean-bowled-after-smashing-hat-trick-of-sixes

ऐसे हुए आउट देखें वीडियो

https://twitter.com/EdenWatson17/status/1522232661611548672?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1522232661611548672%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fsportscafe.in%2Fcricket%2Farticles%2F2022%2Fmay%2F05%2Fipl-2022-dc-vs-srh-twitter-reacts-as-rishabh-pant-gets-clean-bowled-after-smashing-hat-trick-of-sixes

दिल्ली की तरफ से सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह शून्य पर ही पहले ओवर में पवेलियन लौट गए। डेविड वार्नर ने 58 गेंदों पर 92 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमे 12 चौके और तीन छक्के शमिल है। रोवमेन पॉवेल में भी 35 गेंदों पर 67 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में खिलाड़ी ने तीन चौके और छः छक्के लगाय हैं। मिचेल मार्श 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

ALSO READ:IPL 2022: प्लेऑफ से बाहर मुंबई इंडियंस को लगा एक और झटका, टीम का सबसे घातक गेंदबाज पूरे IPL से हुआ बाहर, 21 साल के इस खिलाड़ी को मिला मौका

टीम को दिया मोमेंटम

ऋषभ पंत जब आउट हुए तब दूसरे छोर पर डेविड वार्नर 27 गेंदों पर 42 रन के निजी स्कोर पर थे। पारी के 9वे ओवर में 85 रन पर टीम का तीसरा विकेट कप्तान ऋषभ पंत के रूप में गिरा। लेकिन कप्तान ऋषभ पंत की इस पारी से टीम को एक मोमेंटम मिल गया। जिसके बाद टीम का कोई भी विकेट नहीं गिरा और दिल्ली ने 207 का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया।

ALSO READ:IPL 2022: ‘मैंने वार्नर से कहा शतक पूरा करने को लेकिन उन्होंने कहा यह क्रिकेट के साथ बेईमानी होगी’, तूफानी पारी के बाद रॉवमैन पावेल ने खोला राज

IPL 2022: ‘मैंने वार्नर से कहा शतक पूरा करने को लेकिन उन्होंने कहा यह क्रिकेट के साथ बेईमानी होगी’, तूफानी पारी के बाद रॉवमैन पावेल ने खोला राज

IPL 2022: 'मैंने वार्नर से कहा शतक पूरा करने को लेकिन उन्होंने कहा यह क्रिकेट के साथ बेईमानी होगी', तूफानी पारी के बाद रॉवमैन पावेल ने खोला राज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज एक अहम मुकाबला है। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों टीमों को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो यहां पर जीत काफी जरूरी है। 

दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 207 रनों का बड़ा स्कोर बनाया है। टीम की ओर से डेविड वॉर्नर ने नाबाद 92 रनों की शानदार पारी खेली। 

दिल्ली कैपिटल्स की पारी

रॉवमैन पावेल
रॉवमैन पावेल

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने इस मैच में रनों की बरसात कर दी। सीनियर प्लेयर डेविड वॉर्नर ने 92 रनों की शानदार पारी खेली और हैदराबाद के बॉलर्स की जमकर खबर ली। डेविड वॉर्नर भले ही अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने अपनी टीम को 207 के स्कोर पर तक पहुंचाया।

डेविड वॉर्नर के अलावा दिल्ली के रॉवमैन पावेल ने तूफान मचा दिया। रॉवमैन पावेल ने 35 बॉल में 67 रनों की पारी खेली, इसमें 3 चौके और 6 छक्के मारे। रॉवमैन ने पारी के आखिरी ओवर में 19 रन बटोरे और उमरान मलिक पर टूट पड़े।

ALSO READ:IPL 2022: धोनी के कप्तान बनते है चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साफ़ हुई ये 3 बातें, IPL 2023 में इस खिलाड़ी के हाथ होगी कमान!

पॉवेल को नंबर 5 पर खेलना है पसंद

पॉवेल

मिड इनिंग्स ब्रेक में रॉवमैन पावेल ने कहा,

“मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा था। मैं चाहता था कि वह शतक बनाए, लेकिन उसने मुझसे कहा कि ‘देखो यार, हम इस तरह से क्रिकेट नहीं खेलते हैं। मैं जितना हो सके हिट करूं, और अपने ही शतक (वार्नर के बारे में) की परवाह नहीं की।  कभी-कभी आप किसी विशेष गेंद की योजना बनाते हैं, चाहे वह धीमी हो या यॉर्कर, लेकिन पिच इतनी अच्छी है और गेंद अच्छी तरह से आ रही थी। मेरी कुछ दिन पहले होटल के कमरे में पंत से बातचीत हुई थी, उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहां बल्लेबाजी करना चाहता हूं, मैंने उनसे सिर्फ मुझ पर भरोसा रखने को कहा। मैंने स्पिनरों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपने खेल में सुधार किया है, खुद को मौका देना चाहता हूं, कुछ 10-15 गेंदें खेलता हूं और फिर शॉट खेलना चाहता हूं। विकेट बहुत अच्छा है, लेकिन एक पक्ष बहुत लंबा है, 207 एक बहुत अच्छा स्कोर है और हमें इस स्कोर का बचाव करने के लिए अपने गेंदबाजों पर भरोसा है।”

ALSO READ:IPL 2022 : महेला जयवर्धने ने किया अपने ड्रीम टी20 टीम का ऐलान, लिस्ट में मात्र एक भारतीय को दी जगह