IPL 2022: 'मैने उसे सपोर्ट किया और आज उसने दिखा दिया वह क्या है' जीत से गदगद ऋषभ पंत ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ
IPL 2022: 'मैने उसे सपोर्ट किया और आज उसने दिखा दिया वह क्या है' जीत से गदगद ऋषभ पंत ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 21 रनों से मात दी। डेविड वॉर्नर की 92 रनों की पारी और रॉवमैन पॉवेल के तूफान के दमपर दिल्ली ने 207 का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद लक्ष्य से काफी पीछे रही और 186 रन ही बना पाई।

दिल्ली ने हासिल किए 10 अंक

delhi capitals

इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के 10 प्वाइंट हो गए हैं। दस मैच में 5 जीत, 5 हार के साथ दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में 5वें नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स के अभी 4 मैच बचे हैं, ऐसे में अगर वह अपने सभी मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 10 मैच में पांच जीत, 5 हार के बाद छठे नंबर पर है।

जीत से खुश कप्तान ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

ALSO READ:IPL 2022: उमरान मलिक ने फेंका आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद, सोशल मीडिया पर छा गया जलवा, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

जीत के बाद दिल्ली कैपीटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने टीम के खिलाड़ियों के सराहा और उनके योगदान की तारीफ की। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा,

“सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है, लेकिन बल्लेबाजी इकाई के रूप में यह हमारे लिए एकदम सही खेल है। मैं अपने बारे में शांत था। हाई चेज में दूसरी टीम को प्रति ओवर 10-12 रन चाहिए, 20वें ओवर तक हिट करना मुश्किल है। मैं गेंदबाजों को शांत रहने को कह रहा था। (वार्नर पर) उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, जिस तरह से उन्होंने पारी को गति दी, वह सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। हमें पता था कि वह (पॉवेल) हमें क्या दे सकता है, हमने उसका समर्थन किया और वह अब उड़ते हुए रंग के साथ आ रहा है। हम एक बार में सिर्फ एक मैच खेल रहे हैं और अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश कर रहे हैं। मैं फुल-टॉस पर आउट हुआ, यह खेल का हिस्सा और पार्सल है। हमारे लिए अच्छी और महत्वपूर्ण जीत।”

ALSO READ:IPL 2022 DCvsSRH Stats: दिल्ली की तूफानी जीत के साथ मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डेविड वॉर्नर ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

Published on May 6, 2022 7:54 am