ORANGE CAP

आईपीएल 2022 का 50वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करनी उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुक़सान पर 207 रनों का स्कोर बनाये.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर खेल कर 8 विकेट खो कर मात्र  186 रन ही बना सकी और 21 रन से मैच हार गई. इस मैच में बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप की रेस के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप 5 बल्लेबाज़ों पर.

डेविड वॉर्नर की टॉप 5 में शानदार एंट्री

डेविड वार्नर
डेविड वार्नर

हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैच में 92 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सीनियर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने ऑरेंज कैप की रेस में शानदार एंट्री मारी है. इसी के साथ अब वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.

इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा वॉर्नर की एंट्री के बाद पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं. वॉर्नर ने कुल 356 रन बनाए हैं तो वहीं अभिषेक ने अभी तक टूर्नामेंट में कुल 331 रन बनाए हैं.

जोस बटलर और केएल राहुल टॉप 2 पर बरकरार

जोस बटलर
जोस बटलर

वहीं, पंजाब किंग्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन इस सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. धवन ने अभी तक आईपीएल 2022 में 10 मैच खेलने के बाद 46.12 के बल्लेबाज़ी औसत से कुल 369 रन बनाए हैं. इसके अलावा लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 451 रनों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.

राजस्थान रॉयल्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर 10 मैचों में सबसे ज़्यादा 588 रनों के आँकड़े के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. इस टूर्नामेंट में बटलर ने अभी तक कुल 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.

ALSO READ:IPL 2022: ‘मैने उसे सपोर्ट किया और आज उसने दिखा दिया वह क्या है’ जीत से गदगद ऋषभ पंत ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

POS PLAYER MATCHES INNS RUNS AVG SR 4S 6S
1 जोस बटलर 10 10 588 65.33 150.77 50 36
2 केएल राहुल 10 10 451 56.38 145.02 38 20
3 शिखर धवन 10 10 369 46.12 124.66 38 9
4 डेविड वॉर्नर 8 8 356 59.33 156.83 45 12
5 अभिषेक शर्मा 10 10 331 33.10 134.01 37 9

ALSO READ:IPL 2022 DCvsSRH Stats: दिल्ली की तूफानी जीत के साथ मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डेविड वॉर्नर ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

Published on May 6, 2022 10:02 am