IPL 2022 DCvsSRH Stats: दिल्ली की तूफानी जीत के साथ मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डेविड वॉर्नर ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी
IPL 2022 DCvsSRH Stats: दिल्ली की तूफानी जीत के साथ मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डेविड वॉर्नर ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

आईपीएल 2022 का 50वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करनी उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुक़सान पर 207 रनों का स्कोर बनाये.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर खेल कर 8 विकेट खो कर मात्र  186 रन ही बना सकी और 21 रन से मैच हार गई. इस मैच में दिल्ली की जीत के साथ ही कुल 10 रिकॉर्ड्स बने तो वहीं सीनियर सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

मैच में दर्ज हुए कुल 10 रिकॉर्ड्स, डेविड वॉर्नर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

डेविड वार्नर

1.  हैदराबाद के ख़िलाफ़ डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 क्रिकेट करियर का 400वाँ छक्का लगाया.

2. इस मैच में डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 करियर का 89वाँ अर्धशतक बनाया.

3. इस मैच में वॉर्नर ने अपनी पिछली फ़्रेंचाइज़ी हैदराबाद के ख़िलाफ़ 58 गेंदों में ही 3 छक्कों और 12 चौकों के साथ कुल 92 रनों की पारी खेली.

4. आईपीएल 2022 में इससे  पहले वॉर्नर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन था. उन्होंने बैंगलोर के ख़िलाफ़ मैच में ये स्कोर बनाया था. इस मैच में दिल्ली के ख़िलाफ़ उन्होंने 92 रन बनाए जो इस सीज़न में दिल्ली के लिए बनाया गया सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर था.

5. ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलते हुए इस सीज़न में डेविड वॉर्नर की बल्लेबाज़ी.

  • 61(45) vs कोलकाता नाईट राइडर्स
  • 60*(30) vs पंजाब किंग्स
  • 72*(42) vs सनराइजर्स हैदराबाद

6. आईपीएल 2022 उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में एक बार फिर फ़ेंकी सबसे तेज़ गेंद. दिल्ली के ख़िलाफ़ मैच में उन्होंने 154.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डाली थी.

7. आईपीएल में एडन मार्करम और निकोलस पूरन के बीच हुई साझेदारियाँ

  • 39* vs गुजरात टाइटंस
  • 43* vs कोलकाता नाईट राइडर्स
  • 75* vs पंजाब किंग्स
  • 7 vs गुजरात टाइटंस
  • 60 vs दिल्ली कैपिटल्स

8. शार्दुल ठाकुर के ख़िलाफ़ निकोलस पूरन की बल्लेबाज़ी

  • 4 परियां
  • 22 रन
  • 15 बॉल
  • 4 बार आउट

9. इस सीज़न में ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलते हुए कुलदीप यादव का प्रदर्शन

  • 3/18 vs मुंबई इंडियंस
  • 4/35 vs कोलकाता नाईट राइडर्स
  • 2/24 vs पंजाब किंग्स
  • 1/40 vs सनराइजर्स हैदराबाद

10. ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं और इन चारों में उसे जीत मिली है जबकि अन्य मैदानों पर 6 मैच खेलने के बाद दिल्ली को सिर्फ़ 1 ही जीत मिली है.

ALSO READ:IPL 2022: प्लेऑफ से बाहर मुंबई इंडियंस को लगा एक और झटका, टीम का सबसे घातक गेंदबाज पूरे IPL से हुआ बाहर, 21 साल के इस खिलाड़ी को मिला मौका

Published on May 6, 2022 12:38 am