IPL 2022: अंपायर ने की गलती! आउट होने के बाद अंपायर को 8 सेकेण्ड तक अंपायर को घूरते रहे वार्नर, नितिन मेनन ने झुका ली नजरे, देखें वीडियो
IPL 2022: अंपायर ने की गलती! आउट होने के बाद अंपायर को 8 सेकेण्ड तक अंपायर को घूरते रहे वार्नर, नितिन मेनन ने झुका ली नजरे, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 में 55वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच खेला गया। डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई के मैदान कर खेला गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ( DC) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। और चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. जो कि यह फैसला ही गलत साबित हुआ और धोनी ब्रिगेड ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 208 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. जिसके सामने दिल्ली ने 117 रन पर ही दम तोड़ दिया. और 91 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा.

डेविड वार्नर

IPL 2022 मेंअंपायरिंग एक विवाद का कारण रहा है. इस मैच में भी फैन्स और डेविड वार्नर अंपायर के डिसीजन से खुश नहीं नजर आये और जाते जाते अंपायर को ताड़ते हुए पवेलियन की ओर गए. वही सोशल मीडिया पर भी फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है. बतादें आज के मैच में डेविड वार्नर महेश तीक्ष्ण की गेंद पर अंपायर ने LBW आउट करार दिया जिसके बाद पवेलियन जाना पड़ा हालाँकि इस फैसले से वार्नर काफी गुस्से में  दिखें. दरअसल नितिन मेनन ने पहले ही ऊँगली उठा डी था जिसके बाद वार्नर ने रिव्यु लिया और अंपायर कॉल की वजह से उन्हें जाना पड़ा

यहाँ देखें डेविड वार्नर का अंपायर का गुस्सा

ALSO READ:IPL 2022, CSK vs DC, STATS: आज मैच में बने 6 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन कॉनवे ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

Published on May 9, 2022 12:52 am