Placeholder canvas

IPL 2022: बल्ले और गेंद से खेला करिश्माई पारी, ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते हुए मिचेल मार्श ने बताया- ‘मैं इसे पर्थ का पिच समझ रहा था’

मिचेल मार्श मैन ऑफ द मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रोमांचक मैच हुआ। आखिरी तक गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी है और प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को ज़िंदा रखा है। दिल्ली कैपिटल्स के अब 12 प्वाइंट हो गए हैं।

मार्श की तूफानी पारी

DC WIN AGAINST RR

दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच के हीरो मिचेल मार्श रहे, जिन्होंने 89 रनों की तूफानी पारी खेली। मार्श ने अपनी पारी में 7 छक्के उड़ाए और दिल्ली की पकड़ से मैच नहीं जाने दिया। इस टूर्नामेंट में मिचेल मार्श को कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है, लेकिन जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब वह हिट साबित हुए।

मिचेल मार्श के अलावा एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर ने अपना कमाल दिखाया। डेविड वॉर्नर ने 42 बॉल में 51 रन बनाए और एक छोर को पकड़े रखा। 

शुरुआत में डेविड वॉर्नर कुछ स्ट्रगल करते दिखे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी लय पकड़ी। मिचेल मार्श के आउट होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत क्रीज़ पर आए और उन्होंने दो छक्के उड़ाए और मैच को जल्द खत्म करने में मदद की।

ALSO READ:IPL 2022: ‘मै बिलकुल असहाय महसूस कर रहा था, इस क्रिकेट ने मुझे करियर सब कुछ दिखा दिया’, कोहली का छलका दर्द

अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी को लेके बोले मार्श

marsh

मिचेल मार्श ने अपने शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस से अपने नाम प्लेयर ऑफ द मैच किया। मैच के बाद उन्होंने कहा,

“कठिन खेल था। शारीरिक रूप से यह कठिन होता है जब आप थोड़ी गेंदबाजी करते हैं और थोड़ा बल्लेबाजी करते हैं। धीमी गेंदें और कटर, उन्हें स्कोर करना कठिन था। 160 पार स्कोर था। लेकिन यह एक अच्छी साझेदारी के बारे में है। पावरप्ले के पहले चार-पांच ओवर बल्लेबाजी के लिए उतने ही कठिन थे जितने कि टी20 क्रिकेट में मेरे लिए रहे थे। यह स्विंग कर रहा था, वहां थोड़ी सी सीम थी और उछाल था। मुझे इस विकेट के पर्थ स्टेडियम की याद दिलाता है। पिछले कुछ मैचों की तरह लगा कि मैं गेंद को हिट करने के लिए वापस आ गया हूं जैसा मैं चाहता था। मैंने ईमानदारी से सोचा कि मैंने इसे पहले तोड़ा, थोड़ा भी चिंतित नहीं था। जो शायद एक अच्छी बात है क्योंकि जब मुझे लगता है कि मैं आउट हूं तो मैं दोषी दिखने लगता हूं।”

ALSO READ:IPL 2022: ख़त्म हुआ दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ का टेंशन, फॉर्म में आया सबसे घातक ऑलराउंडर

RR vs DC : दिल्ली कैपिटल्स की जीत के साथ मैच में बने 6 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 13 साल बाद अश्विन ने रचा इतिहास

RR vs DC : दिल्ली कैपिटल्स की जीत के साथ मैच में बने 6 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 13 साल बाद अश्विन ने रचा इतिहास

IPL 2022; DC VS RR, Match 58 Record : इंडियन प्रीमियर लीग में 58वा लीग मैच राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के कप्तान ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) ने राजस्थान रॉयल्स ( RR) के कप्तान संजू सैमसन ( Sanju Samson) को टॉस हराया और पहले गेंदबाजी चुनी। जिसके बाद दिल्ली में मैच भी अपने नाम दर्ज कर लिया।

रविचंद्रन आश्विन

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 16 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के खिलाड़ी डेविड वार्नर और मिचल मार्श की 144 रन की साझेदारी के बाद 11 गेंद पहले ही 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में दिल्ली टीम की जीत हुई और साथ ही 6 महावपूर्ण रिकार्ड भी बने हैं। जानिए क्या रिकॉर्ड बने मैच में…

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच में बने 6 रिकॉर्ड :

चेतन सकारिया
चेतन सकारिया

1 – एक ही क्रीज पर हुए पिछले दो मैच का हाल :

दिल्ली कैपिटल्स ( DC) – 149/3 के साथ लखनऊ सुपर ( LSG) से 7 विकेट से हार गए

पंजाब किंग्स ( PBKS) – 151 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 7 विकेट से हारे

2 – रविचंद्रन अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के इस मैच में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आईपीएल करियर का अपना पहला अर्धशतक जड़ा। जिसके साथ ही उनक आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर (50 रन) भी बन गया।

3 – आईपीएल 2022 में पावरप्ले में जॉस बटलर का प्रदर्शन:

ओवर : 1-3: 126 गेंद | 123 रन | 1 बार आउट| स्ट्राइक रेट 97.6

ओवर 4-6: 94 गेंद | 176 रन | 4 बार आउट | स्ट्राइक रेट 187.2

4 – संजू सैमसन ने अंतिम बार आईपीएल में बैटिंग ऑर्डर के टॉप 4 से बाहर साल 2016 में बल्लेबाजी की थी।

5 – आईपीएल में पहली बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने के लिए सबसे अधिक पारियां खेलने वाले बल्लेबाज :

132 रविंद्र जडेजा

72 रविचंद्रनअश्विन *

61 हरभजन सिंह

31 स्टीवन स्मिथ

6 – राजस्थान रॉयल्स के लिए एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी :

28 विकेट – जे फॉल्कनर (2013)

23 विकेट – युजवेंद्र चहल (2022) *

22 विकेट – सोहेल तनवीर (2008)

20 विकेट – एस गोपाल (2019)/ जे आर्चर (2020)

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap : शुभमन गिल ने ताबड़-तोड़ पारी के बाद ऑरेंज कैप में लगायी लंबी छलांग, दिलचस्प हुआ कैप की लड़ाई

IPL 2022: ‘मैं तो तेरे को गेंदबाज समझता था तू तो बल्लेबाज निकला रे’ छा गया अश्विन का जलवा, वही इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की हुई मांग

रविचंद्रन आश्विन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान के बीच डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में 58वां मैच खेला गया. यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बेहद अहम था. इसके लिए आज दिल्ली कैपिटल्स को जीत की तलाश थी जो कि मिचेल मार्श की धाकड़ ऑलराउंडर पारी और डेविड वार्नर की पारी की बदौलत आसानी से जीत हासिल कर ली. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मानो अचानक से उनका सबसे धाकड़ खिलाड़ मिचेल मार्श फॉर्म में आये और जबरदस्त गेंदबाजी करके 2 विकेट हासिल किया. वही राजस्थान की ओर से पद्दिकल और आश्विन ने शानार पारी खेलकर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.

रविचंद्रन अश्विन

राजस्थान रॉयल्स की ओर से मैच में बल्लेबाज कही नहीं टिकते नजर आये ऐसे में टीम के लिए बतौर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करके शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने जमकर तारीफ़ की . वही अभी तक मात्र एक अच्छी इनिंग खेलने वाले रियान पाराग इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए. फैन्स ने उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया..आइये देखते है

https://twitter.com/kingkohli27/status/1524409715802976256

https://twitter.com/whokumarrohit/status/1524398375373656064

https://twitter.com/be_ritindra/status/1524412467664744453

ALSO READ:IPL 2022: ख़त्म हुआ दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ का टेंशन, फॉर्म में आया सबसे घातक ऑलराउंडर

IPL 2022 DC vs RR: अकेले इस खिलाड़ी से हारी पूरी राजस्थान टीम, बल्ले से मचाया ग़दर तो गेंद ढाया कहर, 8 विकेट से हासिल की बड़ी जीत

DC WIN AGAINST RR

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 58वा मैच दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। ये मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। मैच में दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के कप्तान ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। जिसके बाद संजू सैमसन ( Sanju Samson) की राजस्थान रॉयल्स ( RR) बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए है। बदले में में दिल्ली कैपिटल की तरफ से मिचल मार्श की लाजवाब पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 11 गेंद पहले ही 8 विकेट से मैच जीत लिया।

राजस्थान के 160 रन, आश्विन ने खेली तूफानी पारी

रविचंद्रन आश्विन

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पावरप्ले में ही तीसरे ओवर में 11 रन के स्कोर और मात्र 7 रन के निजी स्कोर पर जॉस बटलर का बड़ा विकेट गिर गया। 9वें ओवर की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरा। मैच में रविचंद्रन अश्विन ने 38 गेंदों में 131 के स्ट्राइक रेट ने 50 रन बनाए। जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल है। इनके अलावा देवदत्त ने 30 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली, जिसमें छ चौके और दो छक्के शामिल है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ( 19 रन), जॉस बटलर ( 7 रन), कप्तान संजू सैमसन ( 6 रन) और रियान पराग ( 9 रन) बनाए। रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ( 12 रन) और ट्रेंड बोल्ट ( 3) रन पर नाबाद लौटे।

चेतन सकारिया
चेतन सकारिया

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया। जिसमें जिसमे चेतक साकरिया ने 23 रन देकर दो विकेट, मिचेल मार्श ने 25 रन देकर दो विकेट और एनरीक नोर्खिया ने 39 रन देकर दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को कोई विकेट नही मिला।

ALSO READ:IPL 2022 Point Table Updated: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की 4 टीमें हुईं पक्की, खत्म हुआ इन टीमों का सफर

अकेले मिचेल मार्श के सामने राजस्थान हुई पस्त

डेविड वार्नर मिचेल मार्श
डेविड वार्नर मिचेल मार्श

राजस्थान रॉयल्स के 161 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली का एक विकेट पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही गिर गया। श्रीकर भरत शून्य पर ही आउट हो गए। लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दोनो खिलाड़ियों डेविड वार्नर ( Devid Werner) और मिचेल मार्श ( Mitchell Marsh) के आगे किसी गेंदबाज की दाल नहीं गली। युजवेंद्र चहल ने अपने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर 144 रन की ये साझेदारी मिचल मार्श के विकेट के साथ तोड़ दी। मिचेल मार्श अपने शतक के करीब थे।

उन्होंने 62 गेंदों 143 के स्ट्राइक रेट से 89 रन की पारी खेली। जिसमें सात चौके और पांच छक्के लगाए हैं। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 41 गेंदों पर 126 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में खिलाड़ी में पांच चौके और एक छक्का लगाया है। साथ ही अंत में ऋषभ पंत ने दो शानदार छक्के की मदद से मात्र 4 गेंद में 13 रन बनाए। जिसके साथ ही दिल्ली ने 8 विकेट से जीते दर्ज की है।हालांकि इसके बाद भी दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में पांचवे स्थान पर है।

राजस्थान रॉयल्स ने पांच गेंदबाजी ऑप्शन का इस्तेमाल किया। जिसमें ट्रेंड बोल्ट ने चार ओवर्स में 32 रन देकर एक विकेट लिया। पचासा लगाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर्स में 32 रन खर्चे। युजवेंद्र चहल ने चार ओवर्स में 43 रन देकर एक विकेट लिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन ओवर में 20 रन और कार्तिक सेन ने 3.1 ओवर्स में 32 रन खर्चे लेकिन कोई विकेट नही लिया।

ALSO READ:IPL 2022: ख़त्म हुआ दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ का टेंशन, फॉर्म में आया सबसे घातक ऑलराउंडर

IPL 2022: ख़त्म हुआ दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ का टेंशन, फॉर्म में आया सबसे घातक ऑलराउंडर

दिल्ली कैपिटल्स

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2022 का 58वां मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए हैं।

धीमी रही राजस्थान की बल्लेबाज़ी

RR vs DC

राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इनफॉर्म बल्लेबाज जोस बटलर सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जायसवाल ने 19 गेंद में 29 रन बनाए। अश्विन ने 38 गेंद में 50 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन सिर्फ 6 रन बना सके। रियान पराग 9 रन बनाकर आउट हुए। देवदत्त पडिकल 30 गेंद में 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

दोनों टीमें इस मैच में बदलाव के साथ उतरी हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में दो बदलाव हुए हैं। रिपल पटेल और चेतन सकारिया को मौका दिया गया है, जबकि ललित यादव और खलील अहमद को इस मैच में जगह नहीं मिली है। 

निजी कारणों की वजह से शिमरोन हेटमायर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह रासी वान डर डुसेन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

ALSO READ:IPL 2022: रविंद्र जडेजा का साथ नहीं दे रही किस्मत, अब IPL 2022 में CSK से बाहर हुए जडेजा! ये वजह आई सामने

मिचेल मार्श को जीत हासिल करने की उम्मीद

marsh

मिड इनिंग्स ब्रेक में मिचेल मार्श ने कहा,

“कुछ विकेट चटकाना हमेशा अच्छा लगता है। हमने सोचा कि जिस तरह से हमने गेंदबाजी की वह शानदार था, हमने वास्तव में बड़ी बाउंड्री का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया और यह एक पीछा करने लायक अच्छा स्कोर है और उम्मीद है कि हम अपने सीजन को जीवित रख सकते हैं। हमने उन्हें 160 से नीचे रखने के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। अच्छी शुरुआत करना, अच्छा और सकारात्मक होना, बड़ी सीमा का उपयोग करना, कड़ी मेहनत करना और अगर हम अंत में विकेट हाथ में रखते हैं, तो हम इसमें सही होंगे। यह एक बहुत अच्छा पीछा करने वाला स्कोर है।”

ALSO READ:IPL 2022 Purple Cap: राशिद खान ने चटकाए 4 विकेट बदला पर्पल कैप का समीकरण, लिस्ट में विदेशी खिलाड़ी का जलवा

RR vs DC TOSS: दिल्ली ने जीता टॉस, करो या मरो मुकाबले में ऋषभ पंत ने किया 2 बड़े बदलाव, RR में हेटमायर की जगह इस खिलाड़ी को मौका

RR vs DC TOSS

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 58वां मैच राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। ये मैच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी नवी मुंबई ( Dr. DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai) के मैदान पर शाम 7:30 से खेला जाएगा। मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स ( RR) के कप्तान संजू सैमसन ( Sanju Samson) और दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के कप्तान ऋषभ पंत ( Rishbh Pant) टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसके बाद टॉस का सिक्का उछला और पंत के पक्ष में जिसमे उन्होंने गेंदबाजी चुनाव किया. पंत ने 2 बड़े बदलाव किये है राजस्थान में हेटमायर की जगह इस खिलाड़ी को मौका मिला है

टॉस की क्या होगी भूमिका ?

ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के लिए बेहद जरूरी और राजस्थान रॉयल्स के लिए महत्वपूर्ण मैच में टॉस की भूमिका बहुत ज्यादा नहीं है। इस मैदान पर हुए मैच में कई बार देखा गया है कि टॉस जीतने का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता हैं। जबकि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम को लाभ होता है। हालांकि मैदान पर दूसरी पारी ओस से बल्लेबाज को फायदा होता है तो वहीं गेंदबाजी में दिक्कत होती है।

राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए खेलेगी

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पिछला मैच जीतकर और 11 मैच में 7 जीत के 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। अब वो बाकी के दो मैच भी जीत जाती है। तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। साथ ही लीग में दिल्ली को एक बार हरा चुकी है।

दिल्ली पलटवार के साथ करना चाहेगी टॉप 4 में प्रवेश

IPL 2022 DCvsSRH: वार्नर नाम का तूफ़ान में उड़ा हैदराबाद, साल 2021 की दुश्मनी पड़ी महँगी, टूर्नामेंट में ज़िंदा हुआ प्लेऑफ़ की उम्मीदें

दिल्ली कैपिटल की टीम अपना पिछला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स से ऑल आउट होकर हारकर आ रही है। जिसके साथ ही वो राजस्थान से 15 रन से पहले मैच में हार भी चुकी है। जिसके बाद टीम जीत के साथ हार का हिसाब बराबर करके टॉप चार में प्रवेश करना चाहेगी।

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन ( Delhi Capitals playing 11)

केएस भारत, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर & कप्तान), रोवमेन पॉवेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्टे और चेतन सकारिया

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन ( Rajasthan Royals Playing 11)

जॉस बटलर, देवदत्त पद्दीकार, रविचंद्रन अश्विन, संजू सैमसन ( कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल , रैसी वैन डूसेन, रिहान पराग, कुलदीप सेन , युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा

ALSO READ:IPL 2022 Point Table Updated: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की 4 टीमें हुईं पक्की, खत्म हुआ इन टीमों का सफर

DC VS RR: राजस्थान के खिलाफ इन 3 बदलाव के साथ उतरेंगे ऋषभ पंत, ऐसी होगी दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 58वां मैच दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा। ये मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 से होगा। दिल्ली टीम इस मैच में जीत के साथ टॉप की रेस तो राजस्थान रॉयल्स इस जीत के साथ प्ले ऑफ की रेस में अव्वल आना चाहेगी।

लीग के पहले चरण में हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स की हार का मुंह देखना पड़ा था। जिसके बाद आज के मैच में टीम हिसाब बराबर करके टॉप चार में पहुंचना चाहेगी। दिल्ली टीम के लिए ये मैच महत्वपूर्ण है, अगर आज का मैच हार जाती है। तब शायद प्लेऑफ की रेस में पिछड़ जाएगी। इसलिए कप्तान ऋषभ पंत तीन में कुछ बदलाव करके इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे….

दोनों टीम के बीच रही है बड़ी टक्कर

DC vs RR

राजस्थान रॉयल्स की टीम जहां इस साल युवा और अनुभव खिलाड़ियों को मिलाकर अच्छे समीकरण के रोमांचक मैच में जीत के साथ प्वाइंट टेबल पर 11 मैच में 7 जीत के 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। तो दिल्ली कैपिटल्स 11 मैच में 5 जीत के 10 अंक के साथ पांचवे स्थान पर हैं। वहीं अगर रिकॉर्ड की बात करें, तब दिल्ली और राजस्थान के पिछले 25 मैच में 12 दिल्ली तो 13 राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में गए हैं। आज का मैच रोमांचक मैच होगा।

ये 3 बदलाव कर सकते हैं ऋषभ पंत

यश ढुल

दिल्ली टीम अपना पिछला मैच 91 रन के बड़े अंतर के बाद हार कर ये मैच खेलने जा रही है। चेन्नई के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों नई निराश किया था। जिसके बाद बल्लेबाजी की मजबूती के लिए युवा खिलाड़ी यश ढुल जोकि एक मैच में अच्छा कर चुके हैं, उनके स्थान पर विकेट कीपर खिलाड़ी केएस भरत को मौका मिल सकता है। वहीं शार्दुल ठाकुर के स्थान पर ऑल राउंडर ललित यादव को मौका मिल सकता है। तीसरा बदलाव मुश्तफिजुर रहमान के स्थान पर ऐनरिच नार्टिज़ का हो सकता है।

ALSO READ:IPL 2022 में वो 3 स्टार प्लेयर्स जिनकी सैलरी हुई कम, लेकिन प्रदर्शन में हुआ जबरदस्त सुधार

ऋषभ पंत से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद

ऋषभ पंत

पिछले मैच में ऋषभ पंत अच्छी फार्म में नजर आए थे। इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी के खिलाफ पिछले मैच में 44 रन बनाए थे। जिसके बाद आज के मैच में अच्छी पारी की उम्मीद है। साथ ही डेविड वार्नर ने पहले चरण में दोनों टीम के बीच मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाए थे, आज के मैच में उनके बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन : 

डेविड वार्नर, यश धुल, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, रिपल पटेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुश्तफिजुर रहमान, खलील अहमद।

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap : शुभमन गिल ने ताबड़-तोड़ पारी के बाद ऑरेंज कैप में लगायी लंबी छलांग, दिलचस्प हुआ कैप की लड़ाई

DC VS RR : दिल्ली के खिलाफ संजू सैमसन इन खिलाड़ियों को देंगे मौका, ऐसी होगी राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 58वां मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई के मैदान पर 11 मई को शाम 7:30 से शुरू होगा। ये मैच राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स ( DC) और राजस्थान रॉयल्स ( RR) के बीच मैच लीगी पहले चरण में खेला जा चुका हैं। उस मैच में कप्तान संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स में 15 रन से दिल्ली टीम पर फतह की थी।

इस मैच में ऑरेंज कैप लिस्ट में सबसे ऊपर चल रहे जॉस बटलर ने शतकीय पारी खेली थी। अब एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की टीम प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली की टीम पर भारी पड़ने के लिए तैयार है। जानिए इस महत्वपूर्ण मैच के लिए क्या हो सकती है राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन …..

दिल्ली बनाम राजस्थान मैच में होगी कांटे की टक्कर

DC vs RR

आईपीएल के लीग मैच की उल्टी गिनती शुरू होने के बाद सभी टीम प्लेऑफ के लिए अपना एड़ी चोटी का जोर लगाने के लिए तैयार हैं। जिससे दशकों को और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। इसी क्रम में राजस्थान रॉयल्स ( RR) और दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के बीच होने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर पलटवार करना चाहेगी।

राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी आईपीएल प्वाइंट टेबल में 11 मैच में 7 जीत एम 14 अंक के साथ तीसरे तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 मैच में 5 जीत के 10 के साथ पांचवे स्थान पर है। वहीं अगर अगर रिकॉर्ड उठकर अभी तक के मैच के रिजल्ट देखे तो टीम में वहां भी टक्कर है। अभी तक के 25 मैच में 12 दिल्ली कैपिटल्स और 13 राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में रहे है।

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap : शुभमन गिल ने ताबड़-तोड़ पारी के बाद ऑरेंज कैप में लगायी लंबी छलांग, दिलचस्प हुआ कैप की लड़ाई

जॉस बटलर से एक और बेहतरीन पारी की उम्मीद

जोस बटलर

पिछली बार IPL 2022 के पहले चरण में दोनों टीम आपस में टकराई थी। तब राजस्थान रॉयल्स ने 15 रन से जीते दर्ज की थी। इस मैच में जॉस बटलर ने 65 गेंदों में 116 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। जिसमें खिलाड़ी ने 9 चौके और ओ छक्कों की बरसात की थी। पहले 36 गेंदों में अर्धशतक और बाकी 21 गेंदों में शतक को पूरा किया था। अब आज के मैच में ही उनसे ये ही उम्मीद है कि जॉस बटलर का बल्ला चलेगा। आज के मैच में अगर राजस्थान रॉयल्स की जीत होती है। तब टीम प्ले ऑफ के एक कदम और पास पहुंच जाएगी।

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन :

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, देवदत्त पडिक्कल, जेम्स नीशम / रस्सी वैन डेर डूसन, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन

ALSO READ:IPL 2022 Point Table Updated: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की 4 टीमें हुईं पक्की, खत्म हुआ इन टीमों का सफर

IPL 2022 Point Table Updated: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की 4 टीमें हुईं पक्की, खत्म हुआ इन टीमों का सफर

TATA-IPL-2022-Updated-Points-Table

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में बीती रात लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) के बीच भिड़त देखने को मिली। आईपीएल 2022 की इन दोनों नई टीमों ने नंबर एक और दो पर अपना अधिकार जमा रखा है। इस मैच के बाद आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मिल गया। लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) ने मैच में जीत के साथ आईपीएल 2022 के प्ले ऑफ में प्रवेश कर लिया है। आईपीएल 2022 के इस 57वें मैच का कुछ खास प्रभाव प्वाइंट टेबल की अन्य टीम पर देखने को नहीं मिला, क्योंकि ये मैच आईपीएल के टॉप दो टीम के बीच था।

लखनऊ सुपर जायंटस को करना होगा प्लेऑफ के लिए इंतजार

LSG vs GT

इंडियन प्रीमियर लीग में बीती रात लीग का 57वा मैच संपन्न हुआ। इस मैच में आईपीएल प्वाइंट टेबल की टॉप दो टीम गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के बीच मैच खेला गया। जिसमें गुजरात टाइटंस ने लीग में दोनों टीम के बीच हुए इस दूसरे मैच में भी जीत गुजरात टाइटंस की ही हुई।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 62 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसके बाद नंबर एक पर बनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) अब आईपीएल प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर है। टीम ने अपने 12 मैच में से 8 मैच में जीत के साथ 16 अंक प्राप्त कर रखे हैं। तो गुजरात टाइटंस टीम की जीत के बाद 12 में से 9 मैच में जीत के 18 अंक के साथ प्ले ऑफ में प्रवेश करके एक बार फिर प्वाइंट टेबल की टॉपर बन गई है।

ALSO READ: IPL 2022: शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या को नजरअंदाज कर राशिद खान ने इस खिलाड़ी को दिया इस जीत का पूरा श्रेय

कुछ ऐसी है पॉइंट टेबल की स्थिति

IPL 2022 UPDATED POINT TABLE
साभार: Cricbuzz

आईपीएल में इस साल कुल 10 टीम हैं, जिसमें तीन अब प्ले ऑफ की रेस से बाहर ही चुकी हैं। जिसके बाद लीग मैच की उल्टी गिनती में टीम के बीच संघर्ष का रोमांच देखने को मिल रहा है। आईपीएल प्वाइंट टेबल में 11 मैच में सात जीत और 14 अंक के साथ राजस्थान रॉयल्स नंबर तीन पर और वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 मैच में सात जीत और 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 मैच में पांच जीत हासिल कर पाई है। जिसके बाद टीम पांचवे नंबर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 11 मैच में पांच जीत हासिल की हैं। लेकिन रनरेट के अंतर के चलते 6वें स्थान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्ले ऑफ की रेस से लगभग बाहर है, टीम ने 12 मैच में पांच जीत दर्ज करके 10 अंक के साथ सातवां स्थान प्राप्त कर रखा है। फिर पंजाब किंग्स की टीम 11 मैच में पांच जीत और 10 अंक के साथ आठवें स्थान पर है। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैच में चार जीत और 8 अंक के साथ 9वें तो मुंबई इंडियंस 11 मैच में दो जीत और 4 अंक के साथ 10वें स्थान पर है।

ALSO READ: IPL 2022, LSG vs GT: हारने के बाद कप्तान केएल राहुल ने बनाया बहाना, इस खिलाड़ी पर मढ़ दिया अपनी नाकामयाबी का दोष

IPL 2022: CSK से मिली शर्मनाक हार के बाद बहाने-बाजी पर उतरे ऋषभ पंत, कहा- मेरे पेट में भी ..

IPL 2022: CSK से मिली शर्मनाक हार के बाद बहाने-बाजी पर उतरे ऋषभ पंत, कहा- मेरे पेट में भी ..

IPL 2022 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से करारी शिकस्त दी है। मुंबई के डॉ. डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली को छठी हार झेलनी पड़ी। दोनों टीमों का यह 11वां मैच था और चेन्नई को आज सीजन की चौथी जीत मिली। 

प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर दिल्ली

ऋषभ पंत

इस सीजन में यह दोनों टीमें पहली बार भिड़ रही थीं और थाला की येलो आर्मी ने बाजी मार ली। दिल्ली को आज हारने के बाद अब अगले तीनों मैच हर हाल में जीतने पड़ेंगे अगर प्लेऑफ की रेस में बरकरार रहना है। 

दिल्ली के अब 5 जीत के साथ 10 अंक हैं और चेन्नई के चार जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं। चेन्नई पहली बार इस सीजन में 9वें स्थान से ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गई है और केकेआर अब 9वें पर खिसक गई है।

ALSO READ:IPL 2022: ‘अभी भी दिनेश कार्तिक को नहीं लिया टी20 वर्ल्ड कप में, तो कप्तान रोहित कोच द्रविड़ को इस्तीफा दे देना चाहिए’

हमने खेला बेहद खराब क्रिकेट: ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स

चेन्नई से मैच हारने के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा,

“मुझे लगता है कि उन्होंने हमें सभी विभागों में मात दी। दिल्ली कैपिटल्स के रूप में हमने काफी करीबी मैच खेले हैं, एक ऐसा खेल होना चाहिए जिसमें दोनों पक्षों के बीच काफी अंतर हो और दुर्भाग्य से हम अंतिम छोर पर हैं। मुझे लगा कि हम बेहतर हो रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है। केवल एक चीज जो हम आगे देख सकते हैं वह है अगले तीन मैच, अगर हम उन्हें जीतते हैं तो हम क्वालीफाई करेंगे। हमारे बीच काफी कुछ चल रहा है, विशेष रूप से कोविड और हमें पेट में कुछ संक्रमण थे, लेकिन हम कोई बहाना नहीं बना रहे हैं और हम बस सुधार करते रहना चाहते हैं। अभी हम और अधिक सकारात्मक हो सकते हैं और यही हम लड़कों के बारे में बात करने जा रहे हैं, अधिक सक्रिय रहें और अगले कुछ मैचों में अच्छे निर्णय लेने के लिए एक अच्छे दिमाग में रहें।”

ALSO READ:IPL 2022, CSK vs DC, STATS: आज मैच में बने 6 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन कॉनवे ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी