ORANGE CAP

IPL 2022 Orange Cap Update : इंडियन प्रीमियर लीग  (IPL 2022) 2022 में 57वां मैच बीती रात महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7­ बजकर 30 मिनट पर खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ( GUJARAT TITANS) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम नें 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन स्कोर खड़ा किया।

जवाब में 145 रन की पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ( LUCKNOW SUPER GIANTS) की टीम 82 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने ये मैच 62 रन के बड़े अंतर से जीत लिया है। मैच में शुभमन गिल ( SHUBHMAN GILL) ने 63 रन की बड़ी पारी खेली है। जिसके बाद ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 के अंदर आ गए हैं।

शुभमन गिल पहुंचे चौथे स्थान पर

शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मैच में शुभमन गिल ( ShubHman Gill) ने अपनी टीम के लिए एक मैच जीताऊ पारी खेली है। जिसके बाद उन्हें ऑरेंज कैप की रेस में भी काफी फायदा हुआ है। शुभमन गिल ने मैच में 63 रन की पारी खेली, जिसे उन्होंने 49 गेंदो में 128 के स्ट्राइक रेट से बनाया है। इस पारी में खिलाड़ी ने सात चौके भी लगाए हैं। जिसके बाद अब शुभमन गिल ऑरेंज कैप की रेस में चौथे स्थान पर आ गए हैं। शुभमन गिल ने 12 मैच मैंच में 34 की एवरेज के साथ 284 रन बना लिए हैं।

ऑरेंज कैप की रेस हो रही है रोमांचक

जोस बटलर
जोस बटलर

जॉस बटलर जोकि इस सीजन अभी तक तीन शतक लगा चुकें हैं, ऑरेंज कैप की ताज उन्हीं के सिर पर है। जॉस बटलर ने अपने 11 मैंच में 61 की एवरेज के साथ 618 रन बनाए हैं। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली गई खिलाड़ी की 64 गेंदों पर 116 रन की पारी सर्वाधिक है। जिसमें उन्होंने 9 चौके और 9 छक्के लगाए थे। वहीं ऑरेंज कैप के लिए केएल राहुल की दावेदारी भी काफी मजबूत है। उन्होंने सीजन में दो शतक और दो अर्ध्दशतक लगाए हैं। जिसमें इनका सर्वाधिक स्कोर मुंबई इंजियंस के खिलाफ 103 है। जोकि खिलाड़ी ने 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों के साथ बनाया था। केएल राहुल 12 मैंच में 45 की एवरेज के साथ 459 रन बनाने के बाद दूसरे स्थान पर हैं। फॉफ डु प्लेसिस इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 12 मैंच में 35 की एवरेज के साथ 389 रन बनाए हैं। पांचवे स्थान पर शिखर धवन 11 मैंच में 42 की एवरेज के साथ 381 रन के साथ हैं।

OARANGE CAP LIST

ALSO READ:IPL 2022: ‘वो कैप्टन है ही नहीं जिसकी कीमत चेन्नई को मैच हारकर चुकानी पड़ी’ रविन्द्र जडेजा की कैप्टेंसी पर रवि शास्त्री ने दिया बयान

ये खिलाड़ी भी मौजूद हैं रेस में

डेविड वार्नर
डेविड वार्नर

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी डेविड वार्नर छठवे स्थान पर 375 रन के साथ, क्विंटन डी कॉक 355 रन के साथ सांतवें स्थाम पर और हार्दिक पांड्या 344 रन के साथ आंठवे स्थान पर हैं। वहीं लखनऊ सुपर जांयटस और गुजरात टाइटंस के साथ मैंच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा 27 रन की पारी खेलने वाले दीपक हुड्डा 337 रन के साथ 9वें और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 336 रन के साथ 10 पायदान पर हैं।

ALSO READ:IPL 2022, LSG vs GT: हारने के बाद कप्तान केएल राहुल ने बनाया बहाना, इस खिलाड़ी पर मढ़ दिया अपनी नाकामयाबी का दोष