Placeholder canvas

CSK vs GT: धोनी के तरह रविंद्र जडेजा को भी जीत के लिए लेने होंगे ये 3 कठोर फैसले, तभी प्लेऑफ में बनेगें मौके

Ravindra Jadeja and MS dhoni

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings) ने एक अब तक लीग मात्र एक मैच में जीत दर्ज की है। जिसके बाद गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) के साथ मैच में में सलामी बल्लेबाजी में बदलाव करना चाहेगी। ताकि टीम जीत के साथ आगे बड़ सके।

चेन्नई सुपर किंग्स के पिछले साल के स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ( Ruturaj GAIKWAD) इस बार कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जिसके बाद अब टीम में उनके स्थान कर रोल को बदलने का कठिन और साहसी फैसला चेन्नई सुपर किंग्स कुछ मैच के लिए ले सकती है। जिसके लिए ये तीन उपाय किए जा सकते हैं।

रॉबिन उथप्पा और डेवोन कॉनवे

रोबिन उथप्पा

चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) की स्क्वाड में न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ( Devon Conway) भी मौजूद है। जोकि सलामी बल्लेबाज बनकर रॉबिन उथप्पा का साथ दे सकते हैं

ताकि टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंच सके। चेन्नई सुपर किंग्स की तरह से रॉबिन उथप्पा और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की जोड़ी का विकल्प बेहतर नजर आ रहा है।

डेवोन कॉनवे और अंबाती रायुडू

अंबाती रायुडू

सलामी बल्लेबाज के तौर पर यूं तो रोबिन उथप्पा ने अच्छी परियां खेली हैं। लेकिन उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतारकर डेवोन कॉनवे और अंबाती रायुडू को सलामी बल्लेबाजी कराई जा सकती है। डेवोन कॉनवे और अंबाती रायुडू और अंबाती रायुडू अच्छे सलामी बल्लेबाज है। ऋतुराज गायकवाड़ के लगातार सलामी बल्लेबाज के तौर पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हे मौका दिया जा सकता है।

ALSO READ:IPL 2022 GTvsCSK: चेन्नई के खिलाफ इन खिलाड़ियों को हार्दिक पांड्या देंगे मौका, ऐसी होगी गुजरात की प्लेइंग XI

रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू

धोनी रॉबिन उथप्पा

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू के तौर पर दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाज को उतारा जा सकता हैं। दोनों ही खिलाड़ी एक साथ खेल चुके हैं वहीं दोनो के बीच अच्छा तालमेल भी है। रॉबिन उथप्पा अच्छी लय में सीजन नजर आ रहे हैं। जबकि अंबाती रायुडू अच्छी पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सलामी बल्लेबाजी कर चुके हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने खिलाड़ियों को बैक करने वाली फ्रेंचाइजी के तौर पर जानी जाती है। लेकिन इस साल टीम के निराशजनक प्रदर्शन और ऋतुराज गायकवाड़ के पिछले मैच में चोट के साथ उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम गुजरात टाइटंस के साथ मैच में बदलाव कर सकती है। इन बदलाव के साथ ही टीम को कठिन निर्णय करने होंगे, ताकि टीम लीग में गत चैंपियन की तरह ही अपनी वापसी भी कर सके। चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक आईपीएल में मात्र एक मैच जीता है।

ALIPL 2022 CSKvsGT: रविंद्र जडेजा को मिल गया जीत का मंत्र, गुजरात के खिलाफ इस प्लेइंग XI को देंगे मौका, ऐसी होगी CSK की प्लेइंग XI

 

CSK VS RCB: रविंद्र जडेजा ने इस बार आउट करने के बाद तलवार नही बल्कि चलाई बंदूक, वीडियो हुआ वायरल

रविंद्र जडेजा गन सेलिब्रेशन

Ravindra Jadeja firing celebration : इंडियन प्रीमियर लीग में बीती रात खेला गया चेन्नई सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के पक्ष में रहा है। इस बार टीम ने लीग का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। टीम के दो खिलाड़ियों में मिलकर टीम के सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। जिसके बाद फील्डिंग करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट लेकर 23 रन से मैच अपने नाम कर लिया है। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा अक्सर अपने सेलिब्रेशन में तलवार चलाने से हटकर बंदूक चलते नजर आए हैं। देखिए कैसे किया रविंद्र जडेजा ने पहले मैच में पहला बंदूक वाला सेलिब्रेशन….

ग्लेन मैक्सवेल के विकेट पर चलाई बंदूक, 7वी बार किया आउट

रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा ने सात बार ग्लेन मैक्सवेल को आउट करने का रिकॉर्ड बनाया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट अपने नाम दर्ज किए है। इन टीम विकेट में एक ऑल राउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का भी था। ग्लेन मैक्सवेल अपनी पारी से टीम के स्कोर को बदलने की ताकत रखते हैं। ग्लेन मैक्सवेल को आउट करने के बाद रविंद्र जडेजा ने अपने चिट परिचित अंदर तलवार चलाने का नहीं बल्कि इस बार बंदूक की फायर जैसा इशारा किया था।

देखें वीडियो

ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को स्कोर बनाने को लेकर 11 गेंदों पर 26 रन पर पहुंच गए थे। जिसमे खिलाड़ी में दो चौके और दो छक्के लगाए थे। जिसके बाद उनकी आतिशी पारी को रोकने के लिए उनके सामने 6 बार उन्हें आउट करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा क्रीज पर आए। उन्होंने रविंद्र जडेजा में अपने रिकॉर्ड में एक और बार ग्लेन मैक्सवेल का विकेट जोड़ लिया।

रविंद्र जडेजा ने हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को आर्म डिलीवरी की गति वाली गेंद की, जिसे खिलाड़ी पढ़ने नाकाम रहे। गेंद अंदर आई और स्टंप्स से टकराने बोल्ड कर दिया। जिसके बाद रविंद्र जडेजा ने अपनी तलवार के चिट परिचित अंदाज की बजाए बंदूक से निकली गोली जैसा रिएक्शन दिया। जोकि काफी वायरल हो रहा है।

बतौर कप्तान रविंद्र जडेजा की पहली जीत

CSK WON

रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का कप्तान लीग शुरू होने से मात्र दो दिन पहले ही बनाया गया था। जिसके बाद टीम ने शुरुआती चारो मैच हारे हैं। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर मैच में 23 रन से जीत दर्ज की है। पांच मैच में एक जीत के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स अब प्वाइंट टेबल पर 9वे स्थान पर है।

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap: शिवम दुबे ने ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी कर ऑरेंज कैप लिस्ट में जोरदार एंट्री, लिस्ट में अकेले CSK का दबदबा

RCB vs CSK: उम्र तो बस एक नंबर है, 36 के उम्र में भी चीते सी फुर्ती, अंबाती रायुडू ने हवा में तैरते हुए एक हाथ से लपका कैच, देखें वीडियो

अंबाती रायुडू

इंडियन प्रीमियर लीग में 22वा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में बीती रात हुआ। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में गत चैंपियन की छवि बरकरार रखने वाली टीम नजर आई। चेन्नई सुपर किंग्स ने 23 रन से लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की है।

मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स की फील्डिंग के समय बेहतरीन कैच देखने को मिला। अंबाती रायुडू ने 36 साल की उम्र में एक युवा खिलाड़ी के बराबर की फिटनेस को दिखाते हुए शानदार कैच पकड़ा। मैच के समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की तरफ से बेहतरीन कैच था।

देखिए वीडियो, कैसे एक हाथ से अंबाती रायुडू ने लपका लाजवाब कैच

अंबाती रायुडू कैच वीडियो

अंबाती रायुडू को पिछली रात खेले गए मैच में शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की बेहतरीन पारी के बाद मैदान पर अपने बल्ले से पारी खेलने का मौका तो नहीं मिला। लेकिन फील्डिंग के समय अंबाती रायुडू में एक लाजवाब कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। 36 साल के अंबाती रायुडू की फिटनेस पर उठने वाले सभी सवालों का मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। इस कैच को देखने के बाद फिटनेस को लेकर कोई सवाल नही होगा। अंबाती रायुडू ने एक हाथ से मुश्किल दिखने वाला कैच पकड़ा है।

1 52

मैच में 16वा ओवर कप्तान रविंद्र जडेजा डालने के लिए मैदान पर आए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से टीम की आखिरी उम्मीद दिनेश कार्तिक पारी खेली रहे थे। दूसरे छोर पर आकाश दीप थे। जिसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने फ्लिप करने की कोशिश की। गेंद बल्ले के निचले हिस्से में लगी। जिसके बाद कवर्स पर लगे अंबाती रायुडू ने आगे की तरफ ड्राइव लागते हुए एक हाथ से लाजवाब कैच पकड़ा है।

यहां देखें वीडियो

https://twitter.com/Shaun81172592/status/1513945950141632512?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1513945950141632512%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fwatch-ambati-rayudu-one-handed-catch-against-rcb-in-ipl-2022-97597

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap: शिवम दुबे ने ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी कर ऑरेंज कैप लिस्ट में जोरदार एंट्री, लिस्ट में अकेले CSK का दबदबा

डैडी आर्मी ने किया कमाल

image 63 1649518360

चेन्नई सुपर किंग्स को उनके उम्रदराज खिलाड़ियों के कारण डैडी आर्मी कहा जाता है। टीम युवा खिलाड़ियों में साथ साथ अनुभवी खिलाड़ियों की तरफ भी अपना रुख बराबर रखती है। जिसके बाद टीम के प्लेइंग इलेवन में ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ी नजर आते है। उनकी फिटनेस पर भी लगातार सवाल उठाया जाता है, लेकिन अंबाती रायुडू ने इस सवाल का काफी सटीकता से जवाब दिया है।

बता दे, चेन्नई सुपरकिंग्स ने लीग में अब तक पांच मैच खेल लिए है। लेकिन चार बार की चैंपियन टीम मात्र एक मैच ही जीत सकी है। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा की 88 रनों और शिवम दुबे की 94 रनों की पारी के चलते लीग का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।

ALSO READ:IPL 2022 CSKvsRCB Stats: रोमांचक मैच में बने कुल 11 बड़े रिकार्ड्स, शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

CSK vs RCB: चेन्नई के खिलाफ मैदान में RCB खिलाड़ियों ने बाँधी काली पट्टी, जानिये क्या है कारण

RCB

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) और चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super kings) के बीच लीग का 22वा मैच खेला गया। जोकि डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई ( DY Patil Stadium Navi Mumbai) में खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ खिलाड़ियों ने काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरे हैं। इसके पीछे का कारण श्रद्धांजलि देना है। जानिए इस काली पट्टी के पीछे क्या है मुख्य कारण….

हर्षल पटेल की बहन को दी जा रही है श्रद्धांजलि

HARSHAL PATEL SISTER DEMISE

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी हर्षल पटेल ( Harshal Patel) इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। पिछले मैच में उन्हें टीम की जीत के तुरंत बाद अपने घर रवाना होना पड़ा था। दरअसल, हर्षल पटेल तीन भाई बहनों में सबसे छोटी बहन अर्चिता पटेल का निधन हो गया था। अर्चिता पटेल कुछ समय से बीमार चल रहीं थीं। जिसके बाद मुंबई इंडियंस के साथ मैच के बाद हर्षल पटेल के पास अर्चिता पटेल की मृत्यु की खबर आई। जिसके बाद वो आनन फानन में अपने घर की तरफ निकल गए। फ्रेंचाइजी में भी उनके जाने का तुरंत इंतजाम कराया।

RCB

आज के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने खिलाड़ी हर्षल पटेल की बहन को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं।

CSK ने बना दिया 215 का स्कोर, जीता मैच

CSK vs RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर इस मैच में गेंदबाजी का निर्णय किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने अच्छा खेल दिखते हुए, 215 लक्ष्य बना दिया। एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ 17 रन के निजी स्कोर पर सस्ते में आउट हो गए। लेकिन सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने फ्रेंचाइजी के उन पर किए भरोसे को बरकरार रखा। रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंदों में 176 के स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 9 छक्के के साथ 88 रन की नाबाद पारी पारी खेली। साथ ही ऑल राउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने 204 के स्ट्राइक रेट से 46 गेंदों पर 94 रन की आक्रामक पारी खेली है। जिसमें 5 चौक और 8 छक्के शमिल हैं।

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी और 23 रन से मैच हार गई. इस टूर्नामेंट में बैंगलोर की ये दूसरी हार है

ALSO READ:IPL 2022 CSKvsRCB: लगातार मिल रही हार के बाद जडेजा कर सकते है ये बदलाव, ऐसी होगी CSK की प्लेइंग XI

CSK VS RCB Toss: RCB ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, फाफ डू प्लेसिस ने प्लेइंग XI में किया 2 खिलाड़ियों का डेब्यू

vbk kohli jadeja

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में 22वा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई ( DY Patil Stadium Navi Mumbai) में खेला जाएगा। टीम वार्मअप के लिए3 इस खूबसूरत मैदान पर उतर चुकी है

इसी बीच RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ( Faf Du Plessis) और CSK के कप्तान रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) टॉस के लिए मैदान पर आए। जहां सिक्का उछाला गया और टॉस फाफ डू प्लेसिस ने जीता. उन्होंने टीम में 2 बड़े बदलाव किये है.

टॉस जीतने का मिलेगा लाभ

इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक हुए मैच में मुंबई के मैदानों के लिए ये देखा गया है कि टॉस जीतने वाले टीम मैच में हावी रहती हैं। टॉस हारने के बाद बड़ा स्कोर जीत दिला सकता हैं। इसलिए टॉस जीतने के बाद टीम बाद में बल्लेबाजी के लिए आएगी ताकि ओस का फायदा उठा सके। जबकि टॉस हारने के बाद बड़ा स्कोर मैच बचा सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को चाहिए जीत

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में काफी निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक लीग में एक भी मैच नहीं खेला हैं। चार बार की विजेता फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स इस बार कुल 10 टीम में सबसे नीचे ही 10वे स्थान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स आज के मैच में स्कोर बनाकर जीत हासिल करना चाहेगी। जिसके बाद अब चेन्नई सुपरकिंग्स को हर मुकाबला एक चुनौती की तरह लेकर खेलना होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रखना चाहेगी जीत बरकरार

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस बार लीग ने अब तक चार में से तीन जीत अपने नाम कर ली है। जिसके बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है। आरसीबी इस मैच में जीत के साथ में जीत के सफर को बरकरार रखकर प्वाइंट टेबल में टॉपर बनना चाहेगी। वही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की परफॉर्मेंस का फायदा टीम उठाना चाहेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन ( Royal Challengers Banglore Playing 11

फाफ डु प्लेसिस ( कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक ( विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, सुयश प्रभुदेशाई, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन ( Chennai Super Kings Playing 11)

रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा ( कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी ( विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जोर्डन, महेश दीक्षाना और मुकेश चौधरी

ALSO READ:IPL 2022: RCB मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, पूरे सीजन से बाहर हुआ धोनी का सबसे धाकड़ खिलाड़ी! डूब गए 14 करोड़

IPL 2022 में CSK के लिए अभिशाप बन गया धोनी का ये मैच विनर खिलाड़ी, अगले मैच में छुट्टी करेंगे कप्तान जडेजा

IPL 2022: रविंद्र जडेजा की कप्तानी मिली हार के बाद अब धोनी देंगे गुरु मन्त्र, CSK में होगा ये 2 बड़ा बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) जिस तरह से हार का समाना कर रही है। उसपर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। फैंस लगातार चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) की हार के चलते आलोचना कर रहें हैं। चेन्नई सुपर किंग्स( CSK) के रिटेन खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ( Ruturaj Gayakwad) अपनी लय से बहुत दूर नजर आ रहे हैं। गत वर्ष की चैंपियन सीएसके के पिछले सीजन में जीत का एक जरुरी कारण बनकर समाने आए ऋतुराज गायकवाड़ अब टीम की कमजोरी के तौर पर देखे जा रहे है। जिसके बाद अगले मैच में सीएसके उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठा सकती है।

ऋतुराज गायकवाड़ को क्रीज पर रुकना भी मुश्किल हो रहा

Ruturaj-Gaikwad-1

चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) ने अब तक आईपीएल 2022 में कुल 4 मैच खेले है। चारों मैच में टीम को हार का समाना करना पड़ा हैं। जिसमे उनके सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ( Rituraj Gayakwad) पूरी तरह से बल्ले से विफल नजर आए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को रन बनाना तो दूर क्रीज पर रुकना भी बहुत मुश्किल नजर आ रहा।

लीग के शुरुआत तक घरेलू टूर्नामेंट में रन बरसाते उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहें है। लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ऋतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले वापस लौट गए थे। जिसके बाद पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मात्र एक एक रन के बाद पवेलियन वापसी की थी। बीती रात खेले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 रन पर आउट हो गए थे।

रविंद्र जडेजा को उनके विकल्प की तलाश

Devon-Conway-CSK

ऋतुराज गायकवाड़ के तौर पर चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) ने एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज को रिटेन किया था। चेन्नई के पिछले साल के बतौर सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने वाले फाफ डु प्लेसिस को टीम में शामिल नहीं किया था। जिसके बाद अब ऋतुराज गायकवाड़ टीम के लिए मुश्किल बनते नजर आ रहें हैं। उनके बल्ले से रन न निकलने के कारण अब वो आगामी मैच में टीम से बाहर किए जा सकते हैं। रविंद्र जडेजा अब अगले मैच में रॉबिन उथप्पा के साथ डेवोन कॉनवे ( Devon Conway) को उतार सकते है।

ALSO READ:IPL 2022: बीच मैच में ही किसके दबाव में रविचंद्रन अश्विन ने लिया रिटायर्मेंट ,कप्तान संजू सैमसन ने किया खुलासा

सीएसके ने हारे चारों मैच

CSK

गत वर्ष की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक खेले चारों मैच हार चुकी है। पहले मैच में केकेआर के खिलाफ 6 विकेट से 9 गेंद पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट से 3 गेंद पहले, पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 रन के बड़े अंतर से और बीती रात हैदराबाद के साथ 14 गेंद पहले 8 विकेट से हार का सामना किया। अब 12 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अगपा मैच खेलना है।

ALSO READ:IPL 2022: इस सीजन मुंबई इंडियंस क्यों नहीं जीत पा रही एक भी मैच, जहीर खान ने बताया वजह

IPL 2022: ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…’ CSK के बाद मुंबई इंडियंस को भी नही हुई जीत नसीब, भड़के फैन्स ने लगायी मीम्स की झड़ी

CSK MI TROLL AFTER LOOSE AGAIN

IPL 2022 में मुंबई और RCB के बीच 18 वां मुकाबला खेला गया . इस मैच में पहले बैंगलोर की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की ये लगातार चौथी हार है.

मुंबई इंडियंस के इस हार के बाद IPL में भी खतरा बढ़ने लगे है. फैन्स में बहुत ही मायूसी देखने को मिली. सोशल मीडिया पर फैन्स ने रोहित शर्मा से लेकर  इशान किशन तक की खूब भड़ास निकली, वही CSK को भी इसी तरह से मिल रही हार के बाद दोनों टीमों का खूब मीम्स बना कर खूब मजाक बनाया. आइये देखते है फैन्स का सोशल मीडिया पर रिएक्शन….

https://twitter.com/impr17_________/status/1512806122796687365

https://twitter.com/Indianslumdog/status/1511715847982755843

https://twitter.com/aarohi_vns/status/1512851161803464704

https://twitter.com/joinbappida/status/1512852245607755776

https://twitter.com/jhampakjhum/status/1512843204470599682

ALSO READ:IPL 2022 RCBvsMI: किंग कोहली के आंधी में डूबी रोहित की नईया, 5 बार के चैम्पियन को इस कारण नहीं हुई एक भी जीत नसीब

 

IPL 2022: उम्र तो महज एक नंबर है, 40 के उम्र में धोनी ने दिखाई चीते सी फुर्ती, सुपरमैन बनकर लगाया डाईव किया रन आउट, देखें वीडियो

MS DHONI RUN OUT BHANUKA RAJPAKSHA

IPL 2022 का 11वां मुकाबला चेन्नई और पंजाब के बीच खेला गया. कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी चुनी है. अपनी पहली जीत की तलाश में रविन्द्र जडेजा ने इस मुकाबले में क्रिस जॉर्डन को वापस प्लेइंग XI में लेकर आया है. वही पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. और मैच के पहले ओवर में दूसरी ही गेंद पर खुद कप्तान मयंक अग्रवाल आउट हो गए. वही क्रिस जॉर्डन के दूसरे ओवर में भी एम्एस धोनी के चालाकी से एक विकेट का नुकसान हुआ.

धोनी ने दिखाई चीते सी फुर्ती

धोनी

दरअसल, पहला विकेट मुकेश चौधरी के ओवर में मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा . अभी टीम संभाल पाती की महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी चीते वाली फुर्ती से खतरनाक हो रहे भानुका राजपक्षे को डाईव लगाकर रन आउट कर दिया. एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी ने साबित कर दिया कि उम्र महज एक नंबर है. 40 की उम्र में भी धोनी जिस तरह की फिटनेस दिखाई है वह आज के युवा खिलाडियों के लिए बहुत बड़ा उदहारण है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ALSO READ:IPL 2022: “हार्दिक पंड्या जैसा कप्तान होना अच्छा है….” लॉकी फर्गुसन ने मैन ऑफ द मैच लेते हुए जानिए क्यों कही ये बात

यहाँ देखें वीडियो

https://twitter.com/mahi7781_______/status/1510623024579772418?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1510623024579772418%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-csk-vs-pbks-magnificent-run-out-by-ms-dhoni-bhanuka-rajapaksa-departs-on-9-6175676.html

वही मैच की बार करें तो ख़राब शुरुआत के बाद भी पंजाब किंग्स की पारी को लियाम लिविंग्स्टोन ने संभाला और 32 गेंद में 60 रन की पारी खेल कर आउट हो गए जिसके बाद विकेट गिरने का शिलशिला जारी है रिपोर्ट लिखे जाने तक पंजाब ने 15 ओवर में बनाकर 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर खेल रही है.

ALSO READ:CSK VS PBKS : चेन्नई ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, जडेजा ने किया एक बड़ा बदलाव, वही पंजाब में 2 खिलाडियों का डेब्यू , देखें प्लेइंग XI

CSK Vs PBKS: रविंद्र जडेजा को हुआ गलती का एहसास इस खिलाड़ी को दुबारा प्लेइंग XI में देंगे मौका, पंजाब के खिलाफ करेंगे 2 बदलाव!

रविंद्र जडेजा

CSK Vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग में येलो आर्मी यानी कि चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच लीग का 11वा मैच खेला जाना है। ये मैच ब्रेबौर्न स्टेडियम ( Brabourne Stadium) में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लीग में दो मैच हार चुकी हैं।

साथ ही पंजाब की टीम अपना अंतिम मुकाबला काफी आसानी से हराने के बाद चेन्नई के साथ भिड़त के लिए आ रही है। दोनों टीम के बीच कांटे की टक्कर देखे जाने की उम्मीद है। लेकिन इस मैच के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में कुछ बदलाव भी देखे जाने की उम्मीद है। इस मैच में दो खिलाड़ी के शामिल होने की उम्मीद की जा रही हैं। इन दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings)…..

एडम मिल्ने ( Adam Milne)

एडम मिल्ने

न्यूजीलैंड के 29 साल के खिलाड़ी एडम मिल्ने ( Adam Milne) चेन्नई सुपर किंग्स के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा था। लेकिन कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बताया था कि वो साइड स्ट्रेन के कारण दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

लेकिन इस मैच में जोकि पंजाब किंग्स के साथ खेला जाना है, वो प्लेइंग इलेवन के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि अगर उनके साइड स्ट्रेन के चलते टीम में नहीं आ पाए तब क्रिस जोर्डन टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। टीम को अब जीत चाहिए इसलिए चेन्नई की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को देखा जायेगा, ऐसी उम्मीद है। इसलिए युवा खिलाड़ी तुषार देशपांडे टीम से बाहर नजर आ सकते हैं।

राजवर्धन हैंगरगेकर ( Rajvardhan Hangargekar)

राजवर्धन हैंगरकर

ALSO READ:IPL 2022: “हार्दिक पंड्या जैसा कप्तान होना अच्छा है….” लॉकी फर्गुसन ने मैन ऑफ द मैच लेते हुए जानिए क्यों कही ये बात

19 साल के युवा भारतीय खिलाड़ी राजवर्धन हैंगरगेकर ( Rajvardhan Hangargekar) बाए हाथ के खिलाड़ी मुकेश चौधरी के स्थान पर टीम में नजर आ सकते हैं। मुकेश चौधरी को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ही में टीम का हिस्सा बनाया गया था। चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज में से एक दीपक चाहर के टीम के साथ नहीं होने के बाद उन्हें टीम से जोड़ा जायेगा। इसी उम्मीद की गई थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

अब रविंद्र जडेजा अपनी गलती सुधारकर राजवर्धन हैंगरगेकर ( Rajvardhan Hangargekar) को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं। बता दे, पिछले मैच में शिवम दुबे के बाहर होने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 49 रन की पारी खेली थी। इसलिए इस मैच में वो नजर आ सकते है।

ALSO READ:IPL 2022 Oragene Cap/Purple Cap: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा हुआ कायम, पीछे रह गये विदेशी खिलाड़ी

शिवम् दुबे की हुई धुनाई के बाद CSK के कोच आये सामने, जडेजा या धोनी किसका था 19वां ओवर देने का फैसला

स्टीफेन फ्लेमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के बीच मैच खेला गया। मैच का रोमांच अंतिम ओवर तक बना रहा। लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का समाना करना पड़ा। CSK की लीग में दो मैच में  दूसरी हार है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी ( Ayush Badoni) को जीत के लिए बधाई दी गई तो वहीं हार के बाद CSK के ऑल राउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ( Shivam Dubey) को जिम्मेदार बताया गया। जिसके लिए उन्हें काफी ट्रॉल भी किया गया। लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ( Stephen Fleming) उनके बचाव में आए है। जानिए क्या कहा सीएसके के कोच ने…

शिवम दुबे को लगातार किया गया ट्रॉल, बताया हार का जिम्मेदार

शिवम् दुबे

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीज मैच में टॉस हारने के बाद CSK को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आना पड़ा। जिसके बाद रोबिन उथप्पा ने 50 और शिवम दुबे ( Shivam Dubey) ने 49 रन की पारी खेली। लेकिन फीडिंग के दौरान मैच का महत्वपूर्ण ओवर 19वा ओवर शिवम दुबे को दे दिया। इस ओवर को 6 गेंदों में शिवम दुबे को 25 रन की मार झेलनी पड़ी। जिसके बाद जीत लखनऊ सुपर जायंट्स के पक्ष में चली गई।

इसे लेकर सोशल मीडिया पर शिवम दुबे को काफी ट्रॉल किया गया। यहां तक कि खिलाड़ी के लिए मैच लखनऊ में जीता नहीं बल्कि शिवम दुबे ने हारा है। इस बात तक को काफी हाई लाइट किया गया। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ( Stephen Fleming) उनके पक्ष में उतरे हैं।

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा ओस के कारण मिली है ये हार

स्टीफेन फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ( Stephen Fleming) ने इस बात को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ओस के कारण हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा,

” मैदान पर ओस बहुत गिर रही थी। जिसके बाद स्पिन खिलाड़ियों के लिए ग्रिप बनाना बहुत मुश्किल हो गया था। इसलिए ऐसी कंडीशन पर प्रभाव छोड़ना आसान नहीं था। वैसे भी हमने उनसे एक ओवर कम ही करवाया था। हमे बीच में ये ओवर निकालना था। हम इस सोच एक साथ आगे बढ़ रहे थे कि अंतिम ओवर के लिए ज्यादा रन बचे जोकि हमारे लिए पर्याप्त हो, हम किसी से तो ये ओवर करवाएंगे”।

ALSO READ:IPL 2022: लोग रिटायर्मेंट के पीछे पड़े थे इधर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाये जा रहे महेंद्र सिंह धोनी, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

मैदान ओअर हुआ फैसला गेंद किसे दी जाएगी

शिवम् दुबे

स्टीफन फ्लेमिंग ( Stephen Fleming) ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि,

” मैदान पर ये फैसला किया गया कि गेंद किसी और को नही शिवम दुबे को दी जाएगी। ये निर्णय बिल्कुल सही था। हमने युवाओं को आजमाया। देशपांडे कुछ मैच खेल चुके है। मुकेश का ये पहला मैच था। लेकिन सही बात ये थी कि को मैं ईमानदारी से बता रहा हूं कि आउटफिट बहुत गीली थी”।

ALSO READ:IPL 2022: CSK के खिलाफ मिली जीत के बाद छा गए गौतम गंभीर, धोनी से हुई गहरी बातचीत वायरल हुआ रिएक्शन, देखें वीडियो