IPL 2022 ORANGE CAP

IPL 2022 का 22वाँ मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मंगलवार, 12 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेाबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी और 23 रन से मैच हार गई. इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज़ो की बेहतरीन बल्लेबाज़ी के चलते टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे टॉप 5 बल्लेबाज़ी की ऑरेंज कैप लिस्ट में बदले समीकरणों के बारे में.

शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने ऑरेंज कैप की रेस में की जोरदार एंट्री

शिवम् दुबे रॉबिन उथप्पा

चेन्नई के लिए पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 46 गेंदों में 95 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. इसी पारी के साथ अब ऑरेंज कैप की लिस्ट में उनको अच्छा खासा फ़ायदा हुआ और फ़िलहाल वो जोस बटलर के बाद कुल 207 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

वहीं इसी मैच में चेन्नई के लिए ही 50 गेंदों में 88 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सीनियर सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा कुल 194 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिहाज़ से अब ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 बल्लेबाज़ों में 2 बल्लेबाज़ अकेली चेन्नई सुपर किंग्स के ही हैं.

दुबे और उथप्पा की पारियों ने बाकी बल्लेबाज़ों को छोड़ा पीछे

pjimage 2022 04 12t215630.068 - 3

वहीं इसके अलावा इस लिस्ट में पहले नंबर पर अभी राजस्थान रॉयल्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर 218 रनों के साथ बने हुए हैं. चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक 188 रनों के साथ काबिज़ हैं.

ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें नंबर पर गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल मौजूद हैं. उन्होंने भी अब तक सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. अभी तक इस टूर्नामेंट में गिल टोटल 187 रन बना चुके हैं.

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 4 4 1 218 100 72.66 154 141.55 1 1 0 15 15
(राजस्थान)
शिवम दुबे 5 5 1 207 95* 51.75 117 176.92 0 2 0 16 13
(सीएसके)
रॉबिन उथप्पा 5 5 0 194 88 38.80 119 163.02 0 2 0 17 12
(सीएसके)
क्विंटन डी कॉक 5 5 0 188 80 37.60 142 132.39 0 2 0 21 3
(लखनऊ)
शुभमन गिल 4 4 0 187 96 46.75 117 159.82 0 2 1 18 5
(गुजरात टाइटंस)

ALSO READ:IPL 2022 Purple Cap Update: चेन्नई की जीत के बाद पर्पल कैप लिस्ट में छाये भारतीय खिलाड़ी, मात्र एक विदेशी खिलाड़ी लिस्ट में