CSK vs PUNJAB

इंडियन प्रीमियर लीग में आज यानी 3 अप्रैल रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच लीग का 11वा मैच खेला जाना है। ये मैच ब्रेबौर्न स्टेडियम ( Brabourne Stadium) में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में अपने शुरुआती दोनों लीग में हार चुकी हैं। साथ ही पंजाब की टीम अपना अंतिम मुकाबला काफी आसानी से हराने के बाद CSK के साथ भिड़त के लिए आ रही है। दोनों टीम के बीच काटे की टक्कर देखे जाने की उम्मीद है। मैच से पहले चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) और पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ( Mayank Agrawal) टॉस के मौजूद हुए। जिसमें रविन्द्र जडेजा ने टॉस जीत लिया.

CSK को मिलेगा टॉस जीतने का फायदा

IPL 2022: रविंद्र जडेजा की कप्तानी मिली हार के बाद अब धोनी देंगे गुरु मन्त्र, CSK में होगा ये 2 बड़ा बदलाव

चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और पंजाब किंग्स के बीच मैच ब्रेबौर्न स्टेडियम ( Brabourne Stadium) में खेला जाएगा। इस मैच में टॉस का महत्वपूर्ण रोल रहेगा। इस मैदान पर आईपीएल का एक मैच ही खेला गया है। जोकि टॉस जीतने वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने नाम किया था। बता दे, टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी बाद में करना ताकि ओस का फायदा मिल सके ये बहुत उपलब्धि होगी। लखनऊ सुपर जायंट्स में अंतिम के ओवर्स में ओस का फायदा उठाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद मैच किया था।

 CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का भी मानना है टॉस असरदार

स्टीफेन फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स इसी मैदान पर वन अंतिम मैच हारी है। लखनऊ सुपर जायंट्स से हार की वजह शिवम दुबे के एक ओवर में 25 रन पड़ना बताया जा रहा था। लेकिन स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि इस मैदान पर हार का कारण ओस थी। अंत में ओस ज्यादा थी। इसलिए गेंदबाज गेंद को कैरी अच्छे से नही कर पाए और बल्लेबाजी को एक लाभ मिला। जिसके बाद साफ है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच के अनुसार ओस काफी बड़ी भूमिका निभायेगी। इसलिए टॉस बहुत अहम होगा।

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स में CSK ब्रेबौर्न स्टेडियम ( Brabourne Stadium) यहां खेल चुकी है और सीएसके अनुभव से सीखने वाले टीम है। इसलिए मैच में इसका लाभ मिलेगा। दोनो टीम के बीच काटे का मैच देखे जाने की उम्मीद है।

बता दें चेन्नई सुपर किंग्स में एक बदलाव और पंजाब किंग्स में में 2 खिलाडियों का डेब्यू हुआ है.

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन ( CSK Playing XI)

ऋतुराज गायकवाड़, राबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी ( विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रीटोरियस, मुकेश चौधरी, मोईन अली और क्रिस जॉर्डन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 ( PBKS Playing 11)

मयंक अग्रवाल ( कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजापक्ष, ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, वैभव अरोड़ा , अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, संदीप शर्मा और राहुल चाहर

ALSO READ:IPL 2022: “वो होता तो परिणाम कुछ और होता…” लगातार 2 मैच हारने के बाद रोहित शर्मा को आई इस खिलाड़ी की याद