शिवम् दुबे रॉबिन उथप्पा

IPL 2022 का 22वाँ मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मंगलवार, 12 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेाबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम ने  रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे के मदद से 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

CSK vs RCB

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी और 23 रन से मैच हार गई. इस मैच में दोनों टीमों की ओर से खेली गई शानदार क्रिकेट के चलते कुल 11 रिकॉर्ड्स बने वहीं  अकेले रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे  ने कई रिकॉर्ड्स बना कर एक इतिहास रच दिया है.

मैच में 11 रिकॉर्ड्स में रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने किया कमाल

शिवम् दुबे

1. शिवम दुबे के आईपीएल करियर का ये तीसरा अर्धशतक था.

2. दिनेश कार्तिक ने इस मैच में अपने पहले छक्के के साथ ही 200 छक्कों का आँकड़ा छू लिया है.

3. पहली पारी के आखिरी 10 ओवरो में चेन्नई ने कुल 156 रन बनाए.

4. शिवम दुबे और उथप्पा ने तीसरे विकेट के लिए 165 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की.

5. इस सीज़न में चेन्नई की ये पहली जीत है. इसके बाद अब आईपीएल 2022 में एक भी मैच न जीतने वाली इकलौती टीम मुंबई इंडियंस रह गई है.

6. रॉबिन उथप्पा के आईपीएल करियर का ये 26वाँ अर्धशतक था.

7. शिवम दुबे के टी20 करियर की ये सबसे बड़ी पारी थी.

8. रॉबिन उथप्पा ने भी इस मैच में अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ निजी पारी खेली.

9. युवा स्पिनर महेश तीक्षणा ने आज आईपीएल करियर का पहला विकेट लेने के साथ-साथ इस मैच में कुल 4 विकेट चटकाए.

10. आईपीएल में बतौर कप्तान रविंद्र जडेजा की ये पहली जीत है.

11. चेन्नई और बैंगलोर की टीम अभी तक किल 29 मैचों में आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें 19 चेन्नई ने जीते हैं और 9 मैचों में बैंगलोर की जीत मिली है जबकि एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था.

ALSO READ:IPL 2022 Purple Cap Update: बुमराह जैसा यार्कर किंग गेंदबाज की टॉप 5 में हुई एंट्री, पर्पल लिस्ट में भारतीयों का दबदबा