Placeholder canvas

ICC T20 WORLD CUP 2024: पूरे टी20 विश्वकप का शेड्यूल हुआ ऐलान, वेस्टइंडीज नही अमेरिका के होंगे भारत के मैच, देखें पूरा शेड्यूल

ICC T20 WORLD CUP 2024

ICC T20 WORLD CUP 2024 के खेलो का महाकुम्भ का ऐलान हो चुका है. आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 के पूरा शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. साथ में भारत के पूरे शेड्यूल के साथ पाकिस्तान के साथ महामुकाबले के तारीख का ऐलान हो चुका है. जी हाँ ICC ने पूरे विश्वकप का शेड्यूल ऐलान कर दिया है. यह विश्वकप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जायेगा. जिसमे USA, कनाडा, समेत कई नई टीमने खेलती नजर आएँगी. आइये जानते है विश्वकप में भारत के साथ-साथ अन्य देशो का भी शेड्यूल.

ICC ने किया शेड्यूल ऐलान, इस तारीख को पाकिस्तान से भिडंत

शुक्रवार के दिन क्रिकेट के फैंस का इंतजार खत्म हो गया और पूरे शेड्यूल का ऐलान हुआ. भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप ए में भारत के साथ साथ पाकिस्तान, कनाडा, अमेरिका और आयरलैंड को रखा गया है. USA और कनाडा के बीच पहला उद्घाटन मैच 1 जून 2024 को खेला जायेगा. वही भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून से होगा. भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) का महामुकाबला 9 जून को खेला जायेगा. भारत का गला मुकाबला 12 जून को USA और 15 जून को कनाडा से होगा.

टी20 विश्वकप 2024 के लीग मुकाबला के बाद सुपर 8 मुकाबला 19 जून से 24 जून तक खेला जायेगा. 26 जून और 27 जून को पहला 2 सेमी फाइनल मुकाबले में खेले जायेंगे. फाइनल मुकाबला 29 जून को वेस्टइंडीज में खेला जायेगा.

ये है भारत का पूरा शेड्यूल (ICC T20 WORLD CUP 2024)

टूर्नामेंट में कुल 20टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें 5 ग्रुपों में बांटा गया है.

5 जून- भारत बनाम आयरलैंड (न्यूयॉर्क)
9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान (न्यूयॉर्क)
12 जून- भारत बनाम अमेरिका (न्यूयॉर्क)
15 जून- भारत बनाम कनाडा (फ्लोरिडा)

ALSO READ:“देश के लिए खेलना….” केप टाउन टेस्ट जीतने के बाद KL Rahul ने कही ऐसी बात जीत लिया 130 करोड़ भारतीयों का दिल, ट्रोलर्स की बंद की बोलती

Rohit Sharma होंगे टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के कप्तान, हार्दिक पंड्या समेत इन 5 खिलाड़ियों की होगी प्लेइंग 11 से छुट्टी

ROHIT SHARMA TEAM INDIA ISHAN KISHAN

Rohit Sharma: वनडे विश्वकप के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम का अगला अभियान टी-20 वर्ल्डकप होने वाला है। जोकि करीब 6 महीने के बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा। टी-20 विश्वकप 2024 में कुल 20 टीमें भाग लेंगी। भारतीय टीम भले ही वनडे विश्वकप का फाइनल हार गई हो, लेकिन टी-20 विश्वकप को जीत उस घाव को भरने की कोशिश करेंगी। रोहित शर्मा की कप्तानी ने ये 15 खिलाड़ियों की टीम तय की जा सकती है, जिसमें 5 बड़े खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं।

रोहित शर्मा करेंगे टी-20 विश्वकप की कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2022 के टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार मिली थी। वहीं साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम फाइनल में पहुंचकर भी अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के सामने हार गई थी, जबकि रोहित शर्मा ने वनडे विश्वकप पर फोकस करने के लिए टी-20 से ब्रेक लिया था। जिसके चलते सवाल उठ रहे थे कि रोहित शर्मा टी-20 विश्वकप नहीं खेलेंगे। लेकिन रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप 2024 में कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिसका जल्द ही ऑफिशियल ऐलान भी हो सकता है।

Also Read:IPL auction 2024: ‘विराट कोहली 42 और जसप्रीत बुमराह 41 करोड़’, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की IPL बोली पर भड़के आकाश चोपड़ा

हार्दिक के साथ ये 5 खिलाड़ी होंगे बाहर

वनडे विश्वकप में चोट के चलते हार्दिक पांड्या टीम से बाहर हो गए थे, जिसके बाद से हार्दिक की टीम में वापसी को लेकर कोई अपडेट भी नहीं आई है। जिसको देखते हुए माना जा रहा है कि हार्दिक पांडया टी-20 विश्वकप से बाहर हो सकते हैं। साथ ही ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, रिंकू सिंह और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है।

टी-20 विश्वकप 2024 के लिए संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

Also Read:IPL 2024: आईपीएल 2024 में इन 5 खिलाड़ियों के लिए आपस में एक दूसरे से भीड़ जायेंगी फ्रेंचाइजी, 10 करोड़ पार हो सकती है कीमत

‘टी20 विश्व कप में मुझे सेलेक्ट करना चाहते हो, तो अभी बता दो…’ कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से पूछा सीधा सवाल, मिला ये जवाब

ROHIT SHARMA BCCI MEETINGS

आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) और कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma) का डंका खूब बजा. हर तरफ भारतीय टीम (Team India) और कप्तान रोहित शर्मा की खूब तारीफ़ हुई, लगातार 10 मैचों में जीत के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ फाइनल (ICC World Cup 2023 Final) में हार का सामना करना पड़ा.

भारत की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के आँखों में आंसू साफ नजर आ रहे थे. अब आईसीसी विश्व कप 2023 की हार को भुला भारतीय टीम आगे बढ़ चुकी है और अब भारत का फोकस टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीतना है. टी20 विश्व कप आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेला जाना है.

क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे टी20 विश्व कप का हिस्सा?

पिछले साल टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मिली सेमीफाइनल में हार के बाद से ही भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता रही है. टीम की कमान पहले हार्दिक पंड्या के हाथो में थी और अब उनके चोटिल होने के बाद टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथो में है.

उस सेमीफाइनल हार के बाद से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 टीम से बाहर हैं और अब तक उन्होंने कोई भी टी20 मैच नहीं खेला. ऐसे में ये सबसे बड़ा सवाल है कि क्या आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली और रोहित शर्मा को मौका मिलेगा या नहीं? इस सवाल से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी परेशान हैं और उन्होंने बीसीसीआई से सीधा जवाब माँगा है.

रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से पूछा सीधा सवाल

आईसीसी विश्व कप 2023 की हार के बाद बीसीसीआई ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक मीटिंग की. रोहित शर्मा इस समय ब्रेक पर हैं और परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. ऐसे में वो इस मीटिंग में वीडियो कॉल के जरिये जुड़े.

इस मीटिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोच राहुल द्रविड़, चयनकर्ता अजित अगरकर और जीव शुक्ला शामिल हुए. इस दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि टी20 विश्व कप 2024 किसकी कप्तानी में खेला जाएगा.

रोहित शर्मा ने अपने टी20 भविष्य को लेकर इस मीटिंग में सीधा सवाल पूछा कि टी20 विश्व कप 2024 में उन्हें टीम में जगह मिलेगी या नहीं? भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि

“अगर आप मुझे टी20 विश्व कप के लिए सेलेक्ट करना चाहते हैं, तो मुझे अभी बता दीजिए ताकि मैं चीजों की प्लानिंग कर सकूं.”

कप्तान रोहित शर्मा के इस सवाल के बाद सभी ने भारतीय कप्तान को सपोर्ट किया और ये फैसला लिया गया कि भारतीय टीम की कप्तानी टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा के हाथो में ही होगी. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे से ही टी20 और वनडे की कप्तानी भी संभालने को कहा गया, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें थोड़ा ब्रेक चाहिए और वो टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे.

ALSO READ: इन 5 खिलाड़ियों का साउथ अफ्रीका दौरा हो सकता है अंतिम दौरा, जल्द कर सकते हैं संन्यास का अधिकारिक तौर पर ऐलान

5वें टी20 से पहले अक्षर पटेल ने कर दिया खुलासा, बताया कौन होगा आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का कोच

axar patel press confrenss

आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के शुरुआती टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) को भारतीय टीम (Team India) में मौका मिला था, लेकिन एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ एक मैच में मैच विनिंग पारी खेलते हुए अक्षर पटेल चोटिल हो गये और अक्षर पटेल (Axar Patel) इसके बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर हो गये थे और उनकी जगह बतौर रिप्लेसमेंट वाशिंगटन सुंदर को बुलाया गया.

हालांकि फाइनल मैच में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी मौका नहीं दिया गया था और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma) अपनी मैच विनिंग टीम के साथ ही मैदान पर उतरे थे और दूसरी बार भारत को एशिया कप (Asia Cup) में अपने कप्तानी में विजेता बनाया था.

एशिया कप के बाद विश्व कप 2023 से भी बाहर हुए अक्षर पटेल

एशिया कप 2023 से अक्षर पटेल के बाहर होने के बाद उन्हें फिट होने के लिए रिहैब सेंटर बैंगलोर भेजा गया, लेकिन वो तय समय पर फिटनेस हासिल नही कर सके, जिसकी वजह से आईसीसी विश्व कप 2023 की टीम से भी उन्हें बाहर कर उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका दिया गया, लेकिन अश्विन को भी सिर्फ पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला और पुरे टूर्नामेंट वो सिर्फ पानी ही पिलाते नजर आए.

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में मैन ऑफ द मैच बनने के बाद अक्षर पटेल ने आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर होने को लेकर बात की और कहा कि

‘निश्चित तौर पर इससे किसी को भी निराशा होती. विश्व कप भारत में हो रहा था, लेकिन मैं चोटिल हो गया. शुरुआत के कुछ दिनों तक में इसके बारे में सोच रहा था कि चोट के कारण मैं नहीं खेल पा रहा हूं.’

1 हफ्ते तक विश्व कप न खेल पाने का अक्षर पटेल को रहा मलाल

अक्षर पटेल ने आगे कहा

‘लेकिन टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, इसलिए 5-10 दिन बाद मैंने फिर से अभ्यास शुरू कर दिया, लेकिन जब आप चोट के कारण बाहर हो जाते हैं और उन 5-10 दिन में कुछ भी नहीं कर पाते हैं तो आपको बुरा लगता है. इसके बाद मैंने अपनी पुरानी दिनचर्या शुरू कर दी थी.’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करने वाले अक्षर ने कहा,

‘मैं निराश था लेकिन ऐसा चोट के कारण हुआ था. इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है. यह खेल का हिस्सा है.’

अक्षर पटेल ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा,

‘यदि आप चोटिल होने के कारण कुछ समय के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहकर वापसी करते हैं तो आप खुद को साबित करने की कोशिश करते हो. इसके साथ ही आपको अपने शरीर का भी ध्यान रखना होता है, इसलिए मैं एक समय में एक मैच पर ही ध्यान देता हूं.’

साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका नही मिलने से निराश हैं अक्षर पटेल

अक्षर पटेल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है और उनकी जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 16 रन देकर तीन विकेट लेने वाले अक्षर पटेल से जब पूछा गया कि क्या वह खुद को साबित करना चाहते थे, तो उन्होंने कहा,

‘नहीं ऐसा नहीं था. अगर मैं रन लुटाता तो आप कहते कि मैं परेशान था. मैं सहज था. मेरे दिमाग में ऐसी कोई बात नहीं थी कि मुझे खुद को साबित करना है. मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और यह मेरा फैसला नहीं है. मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा था और मुझे खुशी है कि आज मैंने विकेट लिए.’

वहीं टी20 विश्व कप 2024 जो जून में खेला जाना है उसे लेकर अक्षर पटेल ने कहा कि

‘टी20 विश्व कप से पहले मुझे नहीं लगता कि भारत को बहुत अधिक टी20 मैच खेलने हैं, इसलिए हमें अभी से योजना बनानी होगी क्योंकि विश्व कप जून में है और इस बीच आईपीएल भी होना है. इसलिए उसकी तैयारी चल रही है. सभी खिलाड़ियों को उनकी भूमिका समझा दी गई है कि उन्हें किस स्थान पर खेलना है और एक बार जब राहुल (द्रविड़) सर वापस आ जाएंगे तो इस पर विस्तार से चर्चा होगी, लेकिन हम जानते हैं कि हमें इस सीरीज में क्या करना है, इसलिए इसको लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है.’

ALSO READ: IND vs AUS: 5वें टी20 में भारतीय टीम में होगी हार्दिक पंड्या जैसे घातक आलराउंडर की एंट्री, 1 ओवर में 6 छक्के लगाने की है काबिलियत

टी20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम हुई फाइनल, रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान!

TEAM INDIA T20

वनडे विश्व कप 2023 ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ समाप्त हो गया। कंगारुओं ने अपना छठवां खिताब भारत को हराकर जीत लिया। टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम के सामने भारतीय खिलाड़ी फ्लॉप हो गए और मुकाबला हार गए।

माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में मिली शिकस्त की सज़ा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिलेगी। बोर्ड उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकता है।

रोहित-विराट पर चलेगा बीसीसीआई का हंटर

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में मिली हार के बाद अब भारतीय फैंस को टी20 विश्व कप 2024 का इंतज़ार है। माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली को मौका नहीं दिया जाएगा। उनपर बीसीसीआई का हंटर चलेगा।

दरअसल, टी20 विश्व कप 2022 के बाद से रोहित और विराट ने एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। दोनों को भारत की टी20 टीम से हर बार ड्रॉप कर दिया जाता है। ऐसे में मुश्किल है कि आगामी विश्व कप में इन दोनों प्लेयर्स को मौका मिले।

इस खिलाड़ी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

पिछली साल खेले गए विश्व कप के बाद टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या को संभालते देखा गया है। उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम की अगुवाई करते देखा गया है।

ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई टी20 विश्व कप 2024 में भी हार्दिक पांड्या को ही टीम की कमान सौंपेगी। इस विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में स्टार ऑलराउंडर टीम इंडिया का नेतृत्व करते नज़र आएंगे।

फैंस को उम्मीद है कि हार्दिक भारत के 12 साल से जारी आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब होंगे। इस टूर्नामेंट के लिए सेलेक्टर्स युवाओं को मौका देंगे।

इनमें ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, उमरान मालिक और मुकेश कुमार।

ALSO READ: आईपीएल 2024 से पहले विराट कोहली ने इन 3 खिलाड़ियों को दिखाया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से बाहर का रास्ता

वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीसंत ने चुनी भारतीय टीम, इन 15 खिलाड़ियों को दिया मौका, रोहित शर्मा नहीं इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

S SREESANTH ZIM AFRO T10

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत की हार ने फैन्स को निराश कर दिया है. 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का इंतजार और बढ़ गया है. अब भारतीय  टीम के पास आईसीसी का खिताब फिर से जीतने का मौका अगले साल मिलने वाला है. दरअसल, अगले साल 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. ऐसे में अब टी-20 वर्ल्ड कप का इंतजार फैन्स कर रहे हैं.

वहीं, भारत के पूर्व गेंदबाज श्रीसंत ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 11 ऐसे खिलाड़ियों का चुनाव किया है, जो अगले साल आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में फिर से भारत की उम्मीद को बनाए रखेंगे.

श्रीसंत ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम

श्रीसंत ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय इलेवन का ऐलान किया है. पूर्व भारतीय गेंदबाज ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी टीम में जगह दी है. श्रीसंत ने माना है कि अभी दोनों खिलाड़ियों के पास काफी क्रिकेट हैं और उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में जरूर खेलना चाहिए.

श्रीसंत का मानना है कि

“रोहित ने आईपीएल का खिताब जीता है और वर्ल्ड कप में हिट मैन ने शानदार कप्तानी की है, ऐसे में मुझे लगता है कि टी-20 वर्ल्ड कप में या तो रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे या फिर हार्दिक टीम की कमान संभालेंगे लेकिन रोहित की जगह टीम में जरूर बनेगी.”

श्रीसंत ने यशस्वी जायसवाल को अपनी इस खास टीम में जगह दी है, तो वहीं शुभमन गिल को टीम में शामिल नहीं किया है. शुभमन गिल के अलावा श्रेयस अय्यर भी श्रीसंत की पंसद टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं बने हैं.

ऋषभ पंत की होगी टीम इंडिया में वापसी

इसके अलावा केएल राहुल भी श्रीसंत की टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं तो वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए श्रीसंत ने ऋषभ पंत को जगह दी है. बता दें कि कार हादसे के बाद से ऋषभ पंत भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.

हालांकि अब ऋषभ पंत फिट हो गए हैं और उम्मीद है कि जल्द ही एक बार फिर यह खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा होगा. श्रीसंत ने केएल राहुल, ऋषभ पंत के अलावा इशान किशन को भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में रखने की वकालत की है.

तेज गेंदबाज के तौर पर श्रीसंत की पसंद सिराज, बुमराह और शमी बने हैं. तो वहीं ऑलराउंडर की भूमिाक में रवींद्र जडेजा श्रीसंत की पसंद बने हैं. बता दें कि 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जून में खेला जा सकता है.

श्रीसंत ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय XI

रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, बुमराह, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज

टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोहित शर्मा ने तैयार की 15 सदस्यीय टीम, विश्व कप जीतने के लिए इन सीनियर खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में वापसी!

ROHIT SHARMA 1

टीम इंडिया की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप 2023 अब अपने अंतिम चरम पर पहुंच गया है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं को 241 रनों का टार्गेट दिया है। अब देखना ये होगा कि भारतीय गेंदबाज इस लक्ष्य को डिफेंड करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

रोहित शर्मा संभालेंगे कप्तानी

इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों में जुट जाएगी। इसको लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 15 सदस्यीय टीम तैयार करना शुरु कर दिया है। उन्होंने इसमें सीनियर प्लेयर्स के साथ-साथ युवाओं को भी मौका दिया है। बता दें कि टी20 विश्व कप 2023 में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली थी।

सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराकर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया था। पिछली हार का बदला लेने के लिए अब रोहित शर्मा ने मजबूत टीम बनाने का फैसला किया है। इसमें ज्यादतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

युवाओं को मिला मौका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनडे विश्व कप 2023 में  रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी से प्रभावित होकर उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम का कप्तान नियुक्त करने का फैसला लिया है। वहीं, युवाओं को भी टीम में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने रोहित शर्मा से सलाह के बाद यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अब तक इसको लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा।

ALSO READ: IND vs AUS: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, ये दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर!

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम तैयार, रोहित-कोहली को नहीं मिलेगी जगह, कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया

VIRAT KOHLI AND ROHIT SHARMA ICC WC 23

भारत की मेजबानी में इस वक्त वनडे विश्व कप 2024 का आयोजन हो रहा है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम खिताब हासिल करने में कामयाब होगी। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों में जुट जाएंगे।

सीनियर्स को नहीं मिलेगा मौका

बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी का जिम्मा वेस्टइंडीज और अमेरिका के कंधों पर होगा। अभी से इस टूर्नामेंट को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई हैं। माना जा रहा है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है। कई दिग्गजों को इस विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। टीम मैनेजमेंट उन्हें विश्व कप प्लान से ड्रॉप कर देगा।

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2022 के बाद से कोई भी टी20 मैच नहीं खेला है। उन्हें टी20 मैचों के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

ऐसे में माना जाने लगा है कि टी20 विश्व कप 2024 में दोनों बल्लेबाजों को आराम दिया जाएगा। उन्हें इस विश्व कप में सेलेक्टर्स टीम का हिस्सा नहीं बनाएंगे।

इस खिलाड़ी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

मालूम हो कि पिछली कई सीरीज में भारतीय टीम की सेलेक्शन कमेटी ने युवाओं को अधिक मौके दिए हैं। हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान सौंपी गई है। विश्व कप 2023 के बाद से जितनी भी टी20 सीरीज हुई हैं, इनमें हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली है।

ऐसे में माना जा रहा है कि टी20 विश्व कप 2024 में स्टार ऑलराउंडर ही टीम की अगुवाई करते नज़र आएंगे। हालांकि, अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, ईशान किशन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

ALSO READ: मोहम्मद शमी के संन्यास के बाद भारत को नहीं खलेगी कमी, टीम इंडिया को मिला 150kmph की स्पीड से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज

टी20 विश्व कप 2024 के लिए इन दो टीमों ने किया क्वालीफाई, 9 साल बाद मिला आईसीसी टी20 विश्व कप में मौका!

ICC T20 WORLD CUP 2024 ALL TEAMS

क्रिकेट की दुनिया में सबकी नज़रें भारत की मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप 2023 पर हैं। ये  टूर्नामेंट अपने आखिरी तीन हफ़्तों में प्रवेश कर चुका है। इस दौरान मेजबान टीम भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार 7 जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

लेकिन इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें कि टूर्नामेंट के लिए दो ऐसी टीमें क्वालीफ़ाई कर चुकी है जिनका नाम विश्व क्रिकेट ने विश्व कप के हवाले से शायद ही कभी सुना हो।

इन दो टीमों ने किया टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई

यहाँ हम बात कर रहे हैं नेपाल और ओमान की टीमों के बारे में, दोनों ही टीमों ने एशिया क्वालीफ़ायर के फ़ाइनल में जगह बनाते ही अगले साल के आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में जगह बना ली है। ओमान ने अपने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में बहरीन को 10 विकेट से हरा कर फ़ाइनल में जगह बनाई तो वहीं नेपाल ने यूएई को मात देकर अपना रास्ता पक्का किया।

टी20 विश्व कप के 9वें संस्करण के लिए अभी तक कुल 18 टीमें जगह बना चुकी हैं। इसके बाद अब आखिरी 2 स्पॉट्स का फ़ैसला इस महीने के आखिर में खेले जाने वाले अफ़्रीका क्वालीफायर्स से होगा।

9 साल के इंतज़ार के बाद टी20 विश्व कप खेलेगी नेपाल की टीम

टी20 विश्व कप  में नेपाल ने आखिरी बार अब से लगभग 9 साल पहले 2014 में जगह बनाई थी। इसके बाद से वो अब तक टी20 विश्व कप में नहीं खेल सके थे। एशिया क्वालीफ़ायर के सेमीफ़ाइनल की बात करें नेपाल ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए यूएई को 9 विकेट के नुक़सान पर 134 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। पूर्व कप्तान संदीप लमिछाने ने 2 विकेट तो वहीं स्पिनर कुशल मल्ला ने भी 3 विकेट अपने नाम किए।

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने 2 विकेट खो कर 17.1 ओवर में आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की।

दूसरी ओर बात करें ओमान की तो उन्होंने तीसरी बार आईसीसी टी20 विश्व कप में जगह बनाई है, गौरतलब है कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में टीमों की संख्या इस बार सबसे ज़्यादा होगी।

ALSO READ: 34 मुकाबलों बाद हो गया साफ, पाकिस्तान-न्यूजीलैंड नहीं बल्कि इस टीम से सेमीफाइनल में होगी टीम इंडिया की भिड़ंत

T20 World Cup 2024: इस छोटी सी टीम ने पहली बार किया टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई, भारत से होगा मुकाबला!

ICC T20 WORLD CUP 2024

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 9वां संस्करण जून में खेला जाएगा। इस बार ये टूर्नामेंट संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। पहली बार इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दिया है। एक ऐसी टीम ने क्वालीफाई किया है जिसने सभी को चौंका दिया है।

अगले साल होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए कनाडा की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। शनिवार को हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले में कनाडा ने बरमूडा को 39 रनों से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। इसी के साथ अब कनाडा की टीम अगले साल क्रिकेट जगत की दिग्गज टीमों के साथ खेलती नज़र आएगी।

कनाडा ने दी बरमूडा को मात

बता दें कि कनाडा और बरमूडा के बीच खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम ने 4 विकेट खोकर 132 रनों का स्कोर तैयार किया था। इसमें कनाडा के लिए नवनीत धालीवाल ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 45 रनों की पारी खेली।

वहीं, कमाउ लीवरॉक ने 23 रन बनाए। उन्हें बरमूडा के निखिल दत्ता ने आउट किया। इस गेंदबाज ने कनाडा के स्टार प्लेयर डेलरे रॉलिन्स (1) का भी विकेट चटकाया।

वहीं, कनाडा से मिले 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरमूडा की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी। 52 रनों के स्कोर तक टीम का कोई विकेट नहीं गिरा था। लेकिन इसके बाद बरमूडा टीम की पारी लड़खड़ा गई और धीरे-धीरे एक के बाद एक विकेट गिरते गए। बरमूडियाई टीम 93 रनों पर ऑलआउट हो गई और ये मैच हार गई।

4 ग्रुप में बांटी जाएंगी 20 टीमें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। ऐसा पहली बार होगा। जानकारी के मुताबिक, इन टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा।

ग्रुप राउंड के बाद टॉप 2 टीमें टॉप 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें टॉप 4 में पहुंचेगी और सेमीफाईनल मैच खेलती नज़र आएंगी।

ALSO READ: “जब भी अफरीदी मैदान पर आता था…” इरफान पठान ने बताया जब भी बल्लेबाजी के लिए आते थे शाहिद अफरीदी, धोनी करते थे ये काम