Placeholder canvas

आईपीएल 2024 से पहले विराट कोहली ने इन 3 खिलाड़ियों को दिखाया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से बाहर का रास्ता

by Mayank Tripathi
RCB TEAM (विराट कोहली)

वनडे विश्व कप 2023 ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ समाप्त हो गया। अब फैंस को आईपीएल 2024 का बेसब्री से इंतज़ार है। आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसबंर को दुबई में ऑक्शन का आयोजन होगा।

इस दौरान कई खिलाड़ियों को रिलीज और खरीदा जा सकता है। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खेमे से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 3 दिग्गज खिलाड़ियों को नीलामी से पहले रिलीज किया जा सकता है।

आइये जानते हैं।

हर्षल पटेल

स्टार तेज गेंदबाज़ हर्षल पटेल को आईपीएल 2024 से पहले रिलीज़ किया जा सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। दरअसल, पिछले दो सीज़न में वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं।

2022 में वह सिर्फ 19 विकेट चटकाने में कामयाब हुए जबकि 2023 में हर्षल पटेल सिर्फ 14 विकेट हासिल कर सके। आईपीएल 2023 में उन्होंने 9.66 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किए थे। ऐसे में इस बार उन्हें रिलीज़ किया जा सकता है।

सिद्धार्थ कौल

इस सूची में तेज़ गेंदबाज सिद्धार्थ कौल का भी नाम शामिल है। आईपीएल 2022 के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 75 लाख रुपये खर्च करके टीम में शामिल किया था। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 मुकाबला खेला।

इसके बाद आईपीएल 2023 में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में माना जा रहा है कि ईपीएल 2024 से पहले टीम मैनेजमेंट उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकता है।

दिनेश कार्तिक

इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का शामिल है। 38 वर्षीय स्टार क्रिकेटर आईपीएल 2023 में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। 13 मुकाबलों में उनके बल्ले से सिर्फ 140 रन निकले जबकि आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था।

इस दौरान उन्होंने 330 रन बनाए थे। माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 से पहले टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को रिलीज़ कर सकता है।

ALSO READ: LLC 2023: 6,6,6,6,6.. पठान की टीम पर उथप्पा का टूटा कहर, फिर वाल्टन ठोका 55 गेंद में शतक, पठान ब्रदर्स फ्लॉप 89 रन से भज्जी ने जीता मैच

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00