Placeholder canvas

5वें टी20 से पहले अक्षर पटेल ने कर दिया खुलासा, बताया कौन होगा आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का कोच

by Trend Bihar
axar patel press confrenss

आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के शुरुआती टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) को भारतीय टीम (Team India) में मौका मिला था, लेकिन एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ एक मैच में मैच विनिंग पारी खेलते हुए अक्षर पटेल चोटिल हो गये और अक्षर पटेल (Axar Patel) इसके बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर हो गये थे और उनकी जगह बतौर रिप्लेसमेंट वाशिंगटन सुंदर को बुलाया गया.

हालांकि फाइनल मैच में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी मौका नहीं दिया गया था और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma) अपनी मैच विनिंग टीम के साथ ही मैदान पर उतरे थे और दूसरी बार भारत को एशिया कप (Asia Cup) में अपने कप्तानी में विजेता बनाया था.

एशिया कप के बाद विश्व कप 2023 से भी बाहर हुए अक्षर पटेल

एशिया कप 2023 से अक्षर पटेल के बाहर होने के बाद उन्हें फिट होने के लिए रिहैब सेंटर बैंगलोर भेजा गया, लेकिन वो तय समय पर फिटनेस हासिल नही कर सके, जिसकी वजह से आईसीसी विश्व कप 2023 की टीम से भी उन्हें बाहर कर उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका दिया गया, लेकिन अश्विन को भी सिर्फ पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला और पुरे टूर्नामेंट वो सिर्फ पानी ही पिलाते नजर आए.

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में मैन ऑफ द मैच बनने के बाद अक्षर पटेल ने आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर होने को लेकर बात की और कहा कि

‘निश्चित तौर पर इससे किसी को भी निराशा होती. विश्व कप भारत में हो रहा था, लेकिन मैं चोटिल हो गया. शुरुआत के कुछ दिनों तक में इसके बारे में सोच रहा था कि चोट के कारण मैं नहीं खेल पा रहा हूं.’

1 हफ्ते तक विश्व कप न खेल पाने का अक्षर पटेल को रहा मलाल

अक्षर पटेल ने आगे कहा

‘लेकिन टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, इसलिए 5-10 दिन बाद मैंने फिर से अभ्यास शुरू कर दिया, लेकिन जब आप चोट के कारण बाहर हो जाते हैं और उन 5-10 दिन में कुछ भी नहीं कर पाते हैं तो आपको बुरा लगता है. इसके बाद मैंने अपनी पुरानी दिनचर्या शुरू कर दी थी.’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करने वाले अक्षर ने कहा,

‘मैं निराश था लेकिन ऐसा चोट के कारण हुआ था. इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है. यह खेल का हिस्सा है.’

अक्षर पटेल ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा,

‘यदि आप चोटिल होने के कारण कुछ समय के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहकर वापसी करते हैं तो आप खुद को साबित करने की कोशिश करते हो. इसके साथ ही आपको अपने शरीर का भी ध्यान रखना होता है, इसलिए मैं एक समय में एक मैच पर ही ध्यान देता हूं.’

साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका नही मिलने से निराश हैं अक्षर पटेल

अक्षर पटेल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है और उनकी जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 16 रन देकर तीन विकेट लेने वाले अक्षर पटेल से जब पूछा गया कि क्या वह खुद को साबित करना चाहते थे, तो उन्होंने कहा,

‘नहीं ऐसा नहीं था. अगर मैं रन लुटाता तो आप कहते कि मैं परेशान था. मैं सहज था. मेरे दिमाग में ऐसी कोई बात नहीं थी कि मुझे खुद को साबित करना है. मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और यह मेरा फैसला नहीं है. मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा था और मुझे खुशी है कि आज मैंने विकेट लिए.’

वहीं टी20 विश्व कप 2024 जो जून में खेला जाना है उसे लेकर अक्षर पटेल ने कहा कि

‘टी20 विश्व कप से पहले मुझे नहीं लगता कि भारत को बहुत अधिक टी20 मैच खेलने हैं, इसलिए हमें अभी से योजना बनानी होगी क्योंकि विश्व कप जून में है और इस बीच आईपीएल भी होना है. इसलिए उसकी तैयारी चल रही है. सभी खिलाड़ियों को उनकी भूमिका समझा दी गई है कि उन्हें किस स्थान पर खेलना है और एक बार जब राहुल (द्रविड़) सर वापस आ जाएंगे तो इस पर विस्तार से चर्चा होगी, लेकिन हम जानते हैं कि हमें इस सीरीज में क्या करना है, इसलिए इसको लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है.’

ALSO READ: IND vs AUS: 5वें टी20 में भारतीय टीम में होगी हार्दिक पंड्या जैसे घातक आलराउंडर की एंट्री, 1 ओवर में 6 छक्के लगाने की है काबिलियत

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00