RUTURAJ GAIKWAD ON RINKU SINGH

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का एकमात्र मैच बचा है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पहले ही इस सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है. 5वां और आखिरी मैच 3 दिसंबर को बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium Bangalore) में खेला जाना है. रायपुर में हुए चौथे मैच के बाद टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने धोनी को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया है कि धोनी (MS DHONI) ने उनकी काफी मदद की है.

ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी को दिया अपनी सफलता का श्रेय

ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे कहा कि

“उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ खेलते हुए महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टी20 क्रिकेट की बारीकियां सीखीं.”

उन्होंने आगे कहा कि

‘मैंने CSK के लिए खेलते हुए इस प्रारूप के बारे में काफी कुछ सीखा. माही भाई हमेशा हालात पढ़ने और खेल को समझने के लिए तत्पर रहते हैं.’

वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे कहा,

‘उनका संदेश होता था कि आप टीम का स्कोर देखकर तय करो कि टीम की जरूरत क्या है, भले ही मैच की परिस्थितियां किसी भी तरह की हों.’

ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया अपनी सफलता का राज

ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे बताया,

‘टी20 में आपको मानसिक रूप से खेल में हमेशा आगे रहना होता है. मैं इसे काफी अहमियत देता हूं. मैच से पहले मैंने सोचा कि मैच के दौरान किस तरह के हालात हो सकते हैं और पिच कैसे बर्ताव कर सकती है.’

ऋतुराज गायकवाड़ ने महेंद्र सिंह धोनी को क्रेडिट देते हुए कहा,

‘माही भाई हमेशा जोर देते हैं कि हमें मैच के दौरान मन को ज्यादा भटकाना नहीं चाहिए, क्योंकि एक सलामी बल्लेबाज के लिए टी20 मैच में भी खेलने के लिए काफी समय होता है.’

ALSO READ: 5वें टी20 से पहले अक्षर पटेल ने कर दिया खुलासा, बताया कौन होगा आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का कोच

Published on December 3, 2023 5:42 pm