IND A vs PAK A

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शनिवार, 2 दिसंबर को आगामी अंडर-19 मेंस एशिया कप 2023 (U-19 Mens Asia Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. ये टूर्नामेंट 50 ओवर के फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 8 दिसंबर से दुबई में होगी, तो वहीं इसका फाइनल (U-19 Mens Asia Cup 2023 Final) मुकाबला रविवार 17 दिसंबर 2023 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.

अंडर-19 मेंस एशिया कप 2023 में भारत (Team India), पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) समेत कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

9वीं बार ट्रॉफी जीतने उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम पिछले बार इस टूर्नामेंट की विजेता रही थी. भारतीय टीम इस बार रिकॉर्ड 9वें खिताब को जीतने के लिए इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगा. आखिरी बार भारत ने बारिश से बाधित फाइनल मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था.

टूर्नामेंट के इस सीजन में टीम इंडिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप ए में है. वहीं, दूसरी ओर ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई और जापान की टीमें शामिल हैं.

ACC ने घोषित किया शेड्यूल

एशियन क्रिकेट काउंसिल(ACC) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा,

‘शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 से दुबई में शुरू होने वाले ACC U19 Mens Asia Cup के लिए तैयार हो जाइए! टॉप 8 एशियाई टीमें इस 50 ओवर के शोडाउन में भिड़ेंगी. ये युवा क्रिकेट सितारे खिताब जीतने के लिए इस टूर्नामेंट में लड़ेंगे.’

भारत अंडर-19 टीम

उदय सहारन (कप्तान), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, धनुष गौड़ा, अविनाश राव (विकेटकीपर), एम अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), आरध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान.

रिजर्व खिलाड़ी: दिग्विजय पतिम जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरण चोरमले.

ALSO READ: ऋतुराज गायकवाड़ ने महेंद्र सिंह धोनी को दिया अपनी सफलता का श्रेय, कहा “अगर माही भाई नहीं होते तो मै…..

Published on December 3, 2023 6:48 pm