Placeholder canvas

IND vs AUS: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, ये दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर!

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार को वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर कंगारुओं ने छठवीं बार विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया। अब टीम की नज़र भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज पर टिकी है। 23 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज होगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि टीम इंडिया दमदार प्रदर्शन करते नज़र आएगी।

इन दिग्गजों को मिला आराम

इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया है। वह विश्व कप विजेता टीम में शामिल थे। उनकी जगह ऐरन हार्डी को मौका मिला है। इसके अलावा इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी का जिम्मा मैथ्यू वेड संभालेंगे जबकि पैट कमिंस जैसे सीनियर्स को आराम दिया गया है।

इस टीम में विश्व कप स्क्वॉड में शामिल सीन एबॉट, हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा को टी20 सीरीज के लिए सेलेक्ट किया गया है।

सूर्या को मिली बड़ी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच गुरुवार से शुरु होने जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्हें हार्दिक पांड्या की चोट की वजह से ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस स्क्वॉड में सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है, जबकि ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयर्स को मौका मिला है। इसके अलावा आखिरी दो मैचों में श्रेयस अय्यर बतौर उप-कप्तान खेलते नज़र आएंगे।

IND vs AUS सीरीज के लिए दोनों टीम

ऑस्ट्रेलिया टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान),  ऐरन हार्डी, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, जोस इंगलिस, जेसन बेहरनड्रॉफ़, शॉन एबोट, नेथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, ऐडम ज़ैम्पा, तनवीर सांघा।

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार।

ALSO READ: IND vs AUS: टी20 सीरीज से ड्रॉप किए जाने पर टूटा युजवेंद्र चहल का दिल, कुछ ऐसी निकाली अजित अगरकर पर अपनी भड़ास