Placeholder canvas
ICC T20 WORLD CUP 2024
क्रिकेट न्यूज

T20 World Cup 2024: इस छोटी सी टीम ने पहली बार किया टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई, भारत से होगा मुकाबला!

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 9वां संस्करण जून में खेला जाएगा। इस बार ये टूर्नामेंट संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। पहली बार इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दिया है। एक ऐसी टीम ने क्वालीफाई किया है जिसने सभी को चौंका दिया है।

अगले साल होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए कनाडा की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। शनिवार को हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले में कनाडा ने बरमूडा को 39 रनों से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। इसी के साथ अब कनाडा की टीम अगले साल क्रिकेट जगत की दिग्गज टीमों के साथ खेलती नज़र आएगी।

कनाडा ने दी बरमूडा को मात

बता दें कि कनाडा और बरमूडा के बीच खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम ने 4 विकेट खोकर 132 रनों का स्कोर तैयार किया था। इसमें कनाडा के लिए नवनीत धालीवाल ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 45 रनों की पारी खेली।

वहीं, कमाउ लीवरॉक ने 23 रन बनाए। उन्हें बरमूडा के निखिल दत्ता ने आउट किया। इस गेंदबाज ने कनाडा के स्टार प्लेयर डेलरे रॉलिन्स (1) का भी विकेट चटकाया।

वहीं, कनाडा से मिले 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरमूडा की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी। 52 रनों के स्कोर तक टीम का कोई विकेट नहीं गिरा था। लेकिन इसके बाद बरमूडा टीम की पारी लड़खड़ा गई और धीरे-धीरे एक के बाद एक विकेट गिरते गए। बरमूडियाई टीम 93 रनों पर ऑलआउट हो गई और ये मैच हार गई।

4 ग्रुप में बांटी जाएंगी 20 टीमें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। ऐसा पहली बार होगा। जानकारी के मुताबिक, इन टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा।

ग्रुप राउंड के बाद टॉप 2 टीमें टॉप 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें टॉप 4 में पहुंचेगी और सेमीफाईनल मैच खेलती नज़र आएंगी।

ALSO READ: “जब भी अफरीदी मैदान पर आता था…” इरफान पठान ने बताया जब भी बल्लेबाजी के लिए आते थे शाहिद अफरीदी, धोनी करते थे ये काम