Placeholder canvas

टी20 विश्व कप 2024 के लिए इन दो टीमों ने किया क्वालीफाई, 9 साल बाद मिला आईसीसी टी20 विश्व कप में मौका!

ICC T20 WORLD CUP 2024 ALL TEAMS

क्रिकेट की दुनिया में सबकी नज़रें भारत की मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप 2023 पर हैं। ये  टूर्नामेंट अपने आखिरी तीन हफ़्तों में प्रवेश कर चुका है। इस दौरान मेजबान टीम भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार 7 जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

लेकिन इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें कि टूर्नामेंट के लिए दो ऐसी टीमें क्वालीफ़ाई कर चुकी है जिनका नाम विश्व क्रिकेट ने विश्व कप के हवाले से शायद ही कभी सुना हो।

इन दो टीमों ने किया टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई

यहाँ हम बात कर रहे हैं नेपाल और ओमान की टीमों के बारे में, दोनों ही टीमों ने एशिया क्वालीफ़ायर के फ़ाइनल में जगह बनाते ही अगले साल के आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में जगह बना ली है। ओमान ने अपने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में बहरीन को 10 विकेट से हरा कर फ़ाइनल में जगह बनाई तो वहीं नेपाल ने यूएई को मात देकर अपना रास्ता पक्का किया।

टी20 विश्व कप के 9वें संस्करण के लिए अभी तक कुल 18 टीमें जगह बना चुकी हैं। इसके बाद अब आखिरी 2 स्पॉट्स का फ़ैसला इस महीने के आखिर में खेले जाने वाले अफ़्रीका क्वालीफायर्स से होगा।

9 साल के इंतज़ार के बाद टी20 विश्व कप खेलेगी नेपाल की टीम

टी20 विश्व कप  में नेपाल ने आखिरी बार अब से लगभग 9 साल पहले 2014 में जगह बनाई थी। इसके बाद से वो अब तक टी20 विश्व कप में नहीं खेल सके थे। एशिया क्वालीफ़ायर के सेमीफ़ाइनल की बात करें नेपाल ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए यूएई को 9 विकेट के नुक़सान पर 134 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। पूर्व कप्तान संदीप लमिछाने ने 2 विकेट तो वहीं स्पिनर कुशल मल्ला ने भी 3 विकेट अपने नाम किए।

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने 2 विकेट खो कर 17.1 ओवर में आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की।

दूसरी ओर बात करें ओमान की तो उन्होंने तीसरी बार आईसीसी टी20 विश्व कप में जगह बनाई है, गौरतलब है कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में टीमों की संख्या इस बार सबसे ज़्यादा होगी।

ALSO READ: 34 मुकाबलों बाद हो गया साफ, पाकिस्तान-न्यूजीलैंड नहीं बल्कि इस टीम से सेमीफाइनल में होगी टीम इंडिया की भिड़ंत

WC Qualifiers 2023: मात्र 90 गेंदों में श्रीलंका ने जीत लिया 50 ओवर का मैच, वानिंदु हसरंगा ने 13 रन देकर झटके 5 विकेट

WANINDU HASARANGA AGAINST OMAN

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023(ICC World Cup Qualifier 2023) का मुकाबला श्रीलंका ओमान के बीच खेला गया। जिसमें श्रीलंका ने जीत दर्ज की और वनडे इंटरनेशनल मैच सिर्फ 45.2 ओवर में ही खत्म हो गया। श्रीलंका ने ओमान को 30.2 ओवर में 98 रनों पर ढेर कर दिया और फिर 15 ओवर में बिना विकेट केवल 100 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

इस दौरान वानिंदु हसरंगा मैन ऑफ द मैच चुने गए। वनिंदु हसरंगा का शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने यूएई के खिलाफ 6 विकेट लिया, तो वहीं वानिंदु हसरंगा ने इस मैच में 5 विकेट झटके।

ओमान ने की थी पहले बल्लेबाजी

बता दें कि ओमान और श्रीलंका ने टॉस किया जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीता उसके बाद ओमान को पहले बैटिंग करने को कहा। अयान खान 41 रन बनाए। वहीं जतिंदर सिंह ने 21 रन बनाए।

वहीं तीसरे बल्लेबाज फैयाज ने दहाई का आंकड़ा छुआ और 13 रन बनाकर आउट हो गए। वानिंदु हसरंगा  ने दो ओवर में 13 रन देकर पांच विकेट लिए।

 मैन ऑफ द मैच चुने गए हसरंगा

वानिंदु हसरंगा का मैन ऑफ द मैच चुने गए और उन्होंने एक ओवर में 3 विकेट लिए। वहीं वानिंदु के अलावा लहिरु कुमारा ने तीन विकेट लिए। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने ने टीम में धमाकेदार शुरुआत करी, जिसमें दिमुथ ने 61 और पथुम ने 37 रन बनाए। करुणारत्ने ने 51 गेंदों का सामना किया।

बता दें कि वर्ल्ड कप क्वालीफायर में ग्रुप डी में वनिंदु हसरंगा टॉप पर है। वहीं ओमान की टीम की तीन मैचों में यह पहली हार मिली थी। ओमान और श्रीलंका दोनों के खाते में चार चार पॉइंट है। लेकिन नेट रन रेट में जमीन आसमान का अंतर है। इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली 2 टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पार्टिसिपेट करेंगी।

ये भी पढ़ें-52 चौके 24 छक्के T20 ब्लास्ट में आया रनों का भूचाल टूटा टी20 क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड, 19.2 ओवर में ही चेज हुआ 252 रनों का लक्ष्य

ICC World Cup 2023 Qualifiers Points Table: वेस्टइंडीज और श्रीलंका पर मंडरा रहा वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने का खतरा, टॉप पर है इन 2 टीमों का कब्जा

sri lanka vs west indies

इस साल के अंत में वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आयोजन होना है जिससे पहले जिंबाब्वे में वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है, जहां अभी तक जिंबाब्वे और ओमान टीम का दबदबा क्वालीफायर मुकाबले में नजर आ रहा है. दोनों टीमों ने अभी तक दोनों मुकाबले जीते हैं और ग्रुप ए और ग्रुप बी की प्वाइंट्स टेबल में यह दोनों ही टीमें शीर्ष स्थान पर बनी हुई है.

वहीं श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें भी अपने- अपने ग्रुप के टॉप टू में बरकरार हैं. इन चारों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. हालांकि श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने अभी तक केवल एक-एक मैच खेला है.

दरअसल जो टीमें टॉप पर रहेंगी वह वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए क्वालीफाई करेंगी और यहां से दो टीमों का फैसला होना है.

आसान नहीं होगा World Cup 2023 का टिकट

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 8 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. अंतिम 2 स्थान के लिए क्वालीफायर मुकाबलों में कड़ी जंग देखने को मिल रही हैं. इस वक्त देखा जाए तो वर्ल्ड कप क्वालीफायर में मेजबान जिंबाब्वे के साथ आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, यूएसए और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा ले रही है जिन्हे दो ग्रुप में बांटा गया है.

ग्रुप ए में जिंबाब्वे, नेपाल, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका हैं. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, थाईलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड और यूएई है. दोनों ग्रुप में टॉप करने वाली टीम को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का टिकट मिलेगा.

इन 2 टीमों का है कब्जा

इस वक्त अगर क्वालीफायर मुकाबले की बात करें तो ग्रुप ए में अभी जिम्बाबे का कब्जा है, जिसने अपने पहले दोनों मुकाबले नेपाल और नीदरलैंड को हराकर जीत लिए हैं. उनका अगला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ है. अगर वेस्टइंडीज को हराकर जीत की हैट्रिक लगाती है, तो इस वर्ल्ड कप क्वालीफायर में एक बहुत बड़ा उलटफेर नजर आ सकता है.

वहीं ग्रुप बी में ओमान की टीम टॉप पर पहुंची है, जिसने पहले मुकाबले में आयरलैंड और दूसरे मैच में यूएई को हराकर पहले स्थान पर कब्जा जमाया है.

ALSO READ:6 6 6 6 6 6 4 4 4 4.. टीम इंडिया को मिला अगला रोहित शर्मा, 16 गेंद पर 90 रन बनाकर रचा इतिहास

आखिरकार 34 साल के गब्बर को छोड़ना पड़ा देश का साथ, इस देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने को है मजबूर!

m 20 1200x675 1

इस वक्त टीम इंडिया (Team India) में जिस तरह से में कड़ा कंपटीशन का दौर चल रहा है, इस कारण कई ऐसे खिलाड़ी को भी मौका नहीं दिया जा रहा है जो इसके पूरे हकदार हैं. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने शानदार कमाल से पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो भारत में पैदा हुए और शुरुआती क्रिकेट भारत में खेले लेकिन बाद में उन्हें भारत छोड़कर विदेश जाना पड़ा.

वही कुछ क्रिकेट ऐसे भी हैं जो पैदा भारत में हुए लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए अन्य देश चले गए. आज हम आपको एक ऐसे ही क्रिकेटर की कहानी बताने जा रहे हैं जो कभी टीम इंडिया का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन अब किसी और देश के लिए खेल रहे हैं.

क्रिकेट के साथ-साथ करते थे सरकारी नौकरी

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं जतिंदर सिंह है, जिनका जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था. उनके पिता एक कारपेंटर थे और 1975 में वह लुधियाना से ओमान चले गए थे. ओमान की इंडियन स्कूल क्रिकेट टीम का वह हिस्सा बन गए. इसके बाद साल 2007 में वह ओमान की ओर से खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी किया था.

उस वक्त वह क्रिकेट खेलने के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी किया करते थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब मैं भारत में रहता था तभी गली क्रिकेट खेला करता था. मुझे सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को देखना पसंद था.

शौक के लिए खेलते और पैसे के लिए करते थे नौकरी

उनके मानना था कि मस्कट में कॉरपोरेट लेवल पर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खिलाड़ियों को इतना पैसा नहीं मिलता है. साल 2004 में उन्होंने खीमजी इंडस्ट्री में नौकरी करने के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया. सुबह से शाम तक वह काम करते थे. उसके बाद में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेते थे. इस खिलाड़ी को गब्बर इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह विकेट लेने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन की तरह सेलिब्रेशन करते थे.

ALSO READ: Shane Warne की मौत नहीं थी नेचुरल, सालो बाद डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इस वजह से गई दिग्गज क्रिकेटर की जान

ओमान टीम ने विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, 7 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह, इन्हें बनाया कप्तान

OMAN CRICKET TEAM FOR T20 WC 2024

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर नवंबर के महीने में भारत में ही खेला जाएगा। बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग के जरिए आठ टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं मेजबान टीम भारत को भी वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिली है। जहां एक तरफ इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी देश अपनी अपनी टीम की घोषणा कर रहे हैं, तो वहीं सी बीच ओमान टीम ने भी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। किन खिलाड़ियों को मिली है जगह आइए जानते हैं।

इस खिलाड़ी के हाथ में होगी टीम की कप्तानी

ओमान क्रिकेट टीम ने अपने अनुभवी क्रिकेटर जीशान मकसूद को अगले महीने होने वाले आईसीसी मैच क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में ओमान क्रिकेट की कप्तानी सौंपी है, जबकि एईब इलियास को 10 टीमों के टूर्नामेंट के लिए उप कप्तान नियुक्त किया है। हालांकि इसमें अनुभवी खिलाड़ी जितेंद्र सिंह को भी मौका मिला है।

टीम का मजबूत मिडिल ऑर्डर

बात अगर बात टीम के मिडिल ऑर्डर की करें तो नंबर 3 पर जितेंद्र सिंह नंबर चार पर कश्यप प्रजापति को मौका दिया है. नंबर पांच पर शोएब खान नंबर 6 पर मोहम्मद नदीम खेलते हुए नजर आएंगे।

जबकि अगर बात टीम में विकेटकीपर की करें तो नदीम खुशी, सूरज कुमार, अदील शरीफ टीम में शामिल हैं, वहीं दो अन्य अनकैप्ड में स्पिनर समर श्रीवास्तव और ऑलराउंडर रफीउल्लाह शामिल किए गए हैं।

कुछ ऐसा है गेंदबाजी क्रम

क्रिकेट टीम में बिलाल खान और कलीमुल्लाह के नेतृत्व वाले गेंदबाजी आक्रमण के साथ टीम काफी ज्यादा अच्छी और मजबूत दिखाई देती है।

हालांकि इसमेंफ़याज़ बट्ट, जय ओडेरा, को भी जगह दी गई है। लेकिन इन सबके बीच में दिलचस्प बात यह है कि ओमान की एक क्रिकेट टीम आधे भारतीय और आधे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भरी हुई है

ओमान टीम

जीशान मकसूद (कप्तान), एईब इलियास (उपकप्तान), जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, संदीप गौड़, आयन खान, सूरज कुमार, अदील सफिक, नसीम खुसी, बिलाल खान, कलेमुल्लाह, फ़याज़ बट्ट, जय ओडेरा, समय श्रीवास्तव, रफ़ीउल्लाह

ALSO READ: WTC FINAL इस खिलाड़ी के लिए साबित होगा करियर का आख्रिरी मैच, मैच खत्म होते तुरंत करना होगा संन्यास का ऐलान!