TEAM INDIA TEST TEAM

आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम के अधिकतर सीनियर खिलाड़ी आराम पर चले गये थे. अब भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है और टेस्ट सीरीज के लिए सभी भारतीय खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका का किला फतह करना आसान नहीं है. भारत को आज तक साउथ अफ्रीका में किसी भी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नही हुई है.

सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, हरभजन सिंह, एमएस धोनी का करियर साउथ अफ्रीका में जीत के बिना ही खत्म हो गया. जाहिर है, टीम इंडिया के जो सितारे 35 साल के हो चले हैं, उनके लिए भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का यह आखिरी मौका हो सकता है.

विराट, रोहित, अश्विन और शमी समेत इन खिलाड़ियों के लिए अंतिम मौका

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी अब 32 साल से उपर हो चुके हैं. इस लिस्ट में पहला नाम आता है रविचंद्रन अश्विन का, जिनकी उम्र 37 साल है. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी 35 साल की उम्र पार कर चुके हैं. रवींद्र जडेजा साउथ अफ्रीका से पहला टेस्ट खेलने से पहले ही 35 साल के हो जाएंगे. जबकि मोहम्मद शमी की उम्र 33 साल है.

यानी, ये पांचों क्रिकेटर अब उम्र के उस पड़ाव पर हैं, जहां आपको लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होता है. जरा सी फॉर्म गिरी नहीं, कि लोग खेल देखने से पहले उम्र गिनाना शुरू कर देते हैं. और सिर्फ लोग क्यों, चयनकर्ता भी अक्सर खिलाड़ी का चयन करते वक्त उम्र का ध्यान रखते हैं.

इन 2 कारणों से साउथ अफ्रीका में जीत सकता है भारत

भारतीय टीम के पास इस साल साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. खासकर रोहित शर्मा को इस बात का अंदाजा है कि ये उनका आखिरी साउथ अफ्रीका दौरा हो सकता है. ऐसे में भारतीय कप्तान इस बार टेस्ट सीरीज हर हाल में जीतना चाहेंगे.

वहीं दूसरी बात ये रही कि साउथ अफ्रीका की टीम इस समय पहले जितना मजबूत नजर नहीं आ रही है. इस बार की साउथ अफ्रीका टीम भारत के मुकाबले कमजोर है ऐसे में भारतीय टीम इस बार सीरीज जीतने में सफल हो सकती है.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.

ALSO READ: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में रवीन्द्र जडेजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अजित अगरकर कर रहे युवा खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी

Published on December 5, 2023 9:04 pm