Placeholder canvas

“सीरीज से पहले रोना और स्लेज करना ऑस्ट्रेलिया की आदत है” अश्विन ने टेस्ट सीरीज से पहले निकाली स्टीव स्मिथ की हेकड़ी

ASHWIN SMITH

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. यह सीरीज चार मैचों की होने वाली है. इस सीरीज को बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के अंतर्गत खेला जाएगा. सीरीज शुरू होने से पहले दोनों ही टीमों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट सीरीज से पहले कोई भी टूर मैच नही खेलने का प्रयास किया है. इस पर बोलते हुए स्टीव स्मिथ ने भारतीय पिचों को अप्रासंगिक बता दिया है जिसका जवाब रवि अश्विन ने दिया है.

स्टीव स्मिथ ने कही थी ये बात

स्टीव स्मिथ ने भारतीय पिचों के बारे में कहा है कि, ‘उनकी टीम को चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला से पहले “अप्रासंगिक” भारतीय पिचों पर दौरे के खेल खेलने के बजाय अकेले प्रशिक्षण से अधिक लाभ होगा.’

उन्होंने आगे कहा कि,

‘हम आम तौर पर इंग्लैंड में दो दौरे पर क्रिकेट खेलते हैं. इस बार हमारे पास भारत में एक भी दौरा नहीं है. पिछली बार (2017) हम गए थे, मुझे पूरा यकीन है कि हमें एक हरा पिच (अभ्यास करने के लिए) मिला है और यह एक तरह से अप्रासंगिक था. उम्मीद है, हमें वास्तव में अच्छी प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी, जहां गेंद को वह करने की संभावना है, जो बीच में आउट होने की संभावना है, और हम अपना अभ्यास शुरू कर सकते हैं.’

ALSO READ: भारत को अकेले ही 4-0 से बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी जीता सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, मात्र 3 दिन में ही खत्म कर देता है मैच

अश्विन ने बंद की बोलती

अब इसका जवाब देते हुए रवि अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोला है कि,

‘ऑस्ट्रेलिया इस बार कोई टूर मैच नहीं खेल रहा है. यह कोई नई बात नहीं है. यहां तक ​​कि भारत जब कुछ विदेशी दौरों पर जाता है तो टूर गेम से परहेज करता है. चूंकि टीम इंडिया का कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय खेलों से भरा हुआ है, इसलिए अभ्यास मैचों के लिए आना संभव नहीं है.

अश्विन ने स्मिथ की बात को बढ़ाते हुए कहा कि

‘हमें ब्रेबॉर्न में एक हरा विकेट मिला और पहले टेस्ट (2017 श्रृंखला के दौरान) में पूरी तरह से विपरीत था. सभी निष्पक्षता में, यह पुणे में एक रैंक-टर्नर था. हमने शायद उन्हें एक हरा ट्रैक दिया है. लेकिन कोई भी इन सभी चीजों की योजना नहीं बनाता है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया अपने माइंड गेम और सीरीज से पहले स्लेज के लिए जाना जाता है. उन्हें ऐसा करना पसंद है.’

ALSO READ: टीम इंडिया से बाहर होते ही इस खिलाड़ी ने मैदान में मचाया कोहराम ,7 मुकाबलों में 36 विकेट लेकर बल्लेबाजों के छुड़ाएं पसीने

सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ ने भारत को बताया बेईमान, सातवें आसमान पहुंचा अश्विन का गुस्सा, दिया करारा जवाब

STEVE SMITH

स्टीव स्मिथ: ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे के लिए भारत पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेलेगी। इस सीरीज़ के दूसरे होने के पहले ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी शुरू हो गई है। जहां इसी गहमागहमी के बीच ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और भारत के स्पिनर आर अश्विन आमने-सामने हो गए हैं। आईये जानते हैं इस पूरे विवाद के बारे में विस्तार से।

स्टीव स्मिथ ने दिया था बयान

दरअसल कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेलीग्राफ को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि जब भी हम इंग्लैंड के दौरों पर जाते हैं तो हम वहा जाकर दो अभ्यास मुकाबले खेलते हैं। लेकिन हम इस बार भारत जाकर हम एक भी अभ्यास मुकाबला नहीं खेल रहे हैं।

स्टीव स्मिथ ने आगे कहा

“क्योंकि वहां हमें पिछली बार मुंबई में अभ्यास के लिए ग्रीनटाॅप विकेट मिली थी। जबकि बाद हमें पहले टेस्ट मैच के लिए इसके विपरीत स्पिन ट्रैक मिला था। जिसके कारण वह अभ्यास मैच खेलने का कोई फायदा नहीं है। इसलिए हम इस बार अभ्यास मैच नहीं खेल रहे हैं।”

स्टीव स्मिथ के इस बयान का आस्ट्रेलिया के कई पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान क्रिकेटरों ने समर्थन भी किया था।

ALSO READ: “मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं…”टिका न लगवाने पर योगी ने लगाई फटकार

अश्विन ने किया पलटवार

स्टीव स्मिथ के इस बयान का जबाव अब भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन आश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिया है। जहां उन्होंने कहा कि स्मिथ की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, अश्विन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया इस बार कोई अभ्यास मैच नहीं खेल रहा है। यह नया नहीं है।

यहां तक कि भारत जब कुछ विदेशी दौरों पर जाता है तो दौरे अभ्यास मैच खेलने से परहेज करता है। चूंकि टीम इंडिया का कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय खेलों से भरा हुआ है, इसलिए अभ्यास खेलों के लिए उसी गति के साथ आना संभव नहीं है।

हालांकि हम आपको बता दें कि जिस टेस्ट की स्टीव स्मिथ बात कर रहे हैं, उस मैच में भारत को 333 रनों से शिकस्त मिली थी, लेकिन बाद में भारत ने इस सीरीज़ को 2-1 से जीत लिया था।

उस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने चार टेस्ट मैचों में 71.29 की औसत से सबसे ज्यादा 499 रन बनाए थे, जिसमें उनके तीन शतक भी शामिल थे। उनके बाद भारत के चेतेश्वर पुजारा थे। जिन्होंने चार मैचों में 57.86 की औसत से 405 रन बनाए थे।

ALSO READ: महिला आईपीएल 2023 का शेड्यूल आया सामने, पहले ही मैच में भिड़ेंगे अडानी और अंबानी

अगर ऑस्ट्रेलिया को चटानी है धूल तो भारत को इन 3 खिलाड़ियों पर कसना होगा लगाम

IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है। दोनों देशों की टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से शुरू होगी। यह टेस्ट सीरीज़ भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। यह सीरीज ही भारतीय टीम की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में स्थिति निश्चित करेगी।

भारतीय टीम को यह सीरीज़ जीतनी होगी। इस सीरीज़ जीतने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों पर लगाम कसनी होगी, जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

1.स्टीव स्मिथ के बल्ले पर लगानी होगी लगाम

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का हमेशा से भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बड़ा ही शानदार रहा है। उन्होंने अपने देश ऑस्ट्रेलिया और भारत में दोनों जगहों पर भारत के खिलाफ खूब रन बनाए हैं। उन्होंने भारत में 6 टेस्ट की 12 पारी में 60 की औसत से 660 रन बनाए हैं।

इसके अलावा पिछली सीरीज़ में भी शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने ने 2016-17 के पिछले भारत दौरे पर 4 टेस्ट में 3 शतक की मदद से 499 रन बनाए थे। अब भारत को अगर सीरीज में जीत हासिल करनी है तो उन्हें स्मिथ को रोकना होगा।

2.नाथन की स्पिन से बचना होगा

भारत के लिए टेस्ट सीरीज़ में यदि कोई सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है तो वह नाथन लियोन है। जिन्हें भारत की जमीन पर काफी मदद भी मिलने वाली है। उन्होंने भारत के खिलाफ हमेशा से शानदार गेंदबाजी की थी।

उन्होंने भारत में 7 टेस्ट में 30.58 की औसत से 34 विकेट लिए हैं। वह इस समय भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने साल 2022 में आस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक विकेट हासिल किए थे। भारत के बल्लेबाजों को लियोन की स्पिन से बचना होगा।

ALSO READ: शुभमन गिल ने तीसरे टी20 मैच में रिकार्ड्स की लगाई झड़ी, रोहित शर्मा और विराट कोहली छूटे बहुत पीछे

3.एगर के फेर से बचना होगा

आस्ट्रेलिया की टीम हर बार की तरह भारत के दौर पर एक्सट्रा स्पिनर लेकर आ रही है। जिसमें इस बार एश्टन एगर का नाम शामिल हैं। जिनका टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले दोनो से अच्छा रिकॉर्ड है।

वह नाथन लियोन के साथ खतरनाक साबित सकते हैं। इसलिए भारतीय टीम को एश्टन एगर से भी बचना होगा।

ALSO READ: शतक लगाने के बाद से नहीं चल रहा है विराट का बल्ला, रणजी में 24 गेंदों में बना सके सिर्फ 6 रन

बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी से पहले स्टीव स्मिथ ने लगाया भारत पर बेईमानी का आरोप, कहा वो जीतने के लिए….

steve smith

अगले महीने से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की ऐतिहासिक सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी शुरू होगी। इस सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होगा। यह सीरीज़ हमेशा की तरह दोनों टीमों के बीच काफी हाईवोल्टेज वाली रहने वाली है। इस सीरीज के पहले ही दोनों टीमों के बीच गहमागहमी शुरू हो गई है। जहां आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक बयान देकर मामला गरमा दिया है।

स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान

अगले महीने शुरू होने वाली सीरीज़ के पहले आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने बयान से खलबली मचा दी है। स्मिथ ने अपने हु देश में रहते हुए एक क्रिकेट बेबसाइट से बात की। जहाँ उन्होंने भारत दौरे को लेकर कहा,

“भारत में टेस्ट सीरीज़ बहुत बड़ी है, मैं वहां कभी नहीं जीता और वहां खेलना वाकई मुश्किल है, हमारे सामने चुनौतियां हैं।”

स्टीव स्मिथ ने बेबसाइट से भारत की पिचों को लेकर भी बात की। जहाँ उन्होंने कहा

“हम आम तौर पर इंग्लैंड में दो अभ्यास मैच खेलते हैं। इस बार भारत में कोई अभ्यास मैच नहीं है। आखिरी बार जब हम वहां (भारत में) थे तो मुझे पूरा यकीन है कि हमें घास वाली विकेट मिली थी (अभ्यास करने के लिए) और यह अप्रासंगिक थी। उम्मीद है कि हमें वास्तव में अच्छी प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी जहां गेंद के वही करने की संभावना है जैसा पिच पर होने की उम्मीद है।”

हर बार बढ़ती है गहमागहमी

हम आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब भारत-आस्ट्रेलिया के बीच मैच के पहले बयानबाजी देखने को मिली है। इसके पहले भी कई बार दोनों टीमों के श्रृंखलाओं के पहले काफी बयानबाजी देखने को मिली। इसके बाद कई बार दोनों टीमों के बीच मैदान पर काफी गहमागहमी और कडी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है।

9 फरवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज़ के लिए दोनों टीमों की घोषणा की जा चुकी है। आईये नजर डालते हैं दोनों टीमों पर।

ALSO READ:रोहित शर्मा ने ही बर्बाद कर दिया अपने इस जिगरी दोस्त का करियर, टीम इंडिया में वापसी है नामुमकिन, संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता

पहले दो टेस्ट के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत,ईशान किशन, रवि अश्विन,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

भारत के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

ALSO READ: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनका ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ ही खत्म हो सकता है करियर, नंबर 1 कभी टीम इंडिया का था कप्तान

स्टीव स्मिथ ने टी20 में मचाया हाहाकार, 1 गेंद में ठोके 16 रन, ठोका कारियर का सबसे तेज अर्धशतक, दिलाया अपनी टीम को जीत

स्टीव स्मिथ

इस समय आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग चल रही है। जहां 8 टीमें हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट में रोजाना कई नए रिकॉर्ड और पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं। अब सोमवार को भी लीग में एक आनोखा रिकॉर्ड बना। जहां एक गेंद पर 16 रन बन गए। इस रिकॉर्ड के बारे में सुनकर हर कोई हैरानी जता रहा है। आईये जानते है इस रिकार्ड के बारे में विस्तार से।

जोएल पेरिस की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने बनाये 16 रन, जाने कैसे

दरअसल, बिग बैश लीग में सोमवार को सिडनी सिक्‍सर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच मैच खेला गया। जहां मैच में हरिकेंस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में सिडनी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। सिडनी की पारी के दौरान हरिकेंस के गेंदबाज जो एल पेरिस ने एक गेंद पर 16 रन खर्च कर दिए।

पारी के दूसरे ओवर में सिडनी की ओर से जोश फ‍िलिप्‍स और स्‍टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे। उसी ओवर की तीसरी गेंद जो एल पेरिस ने नो बाॅल फेंक दी। जिस पर स्‍टीव स्मिथ ने छक्का जड़ दिया। नो बॉल होने की वजह से फ्री हिट मिली, लेकिन अगली गेंद पेरिस दिशा ने वाइड गेंद फेंकी, इस गेंद को विकेट कीपर भी नहीं पकड़ पाया और सिडनी सिक्सर्स को 5 रन दिए गए।

वाइड गेंद होने की वजह से फ्री हिट जारी रही और अगली गेंद पर स्मिथ ने चौका जड़ दिया। इस तरह पेरिस की एक लीगल गेंद पर सिडनी सिक्सर्स ने 16 रन बटोरे, जिसमें स्मिथ के खाते में 10 रन गए।

ALSO READ:‘वो दुनिया पर राज करेगा’, मोहम्मद शमी ने बताया उस भारतीय गेंदबाज का नाम, जो करेगा क्रिकेट की दुनिया पर राज

हरिकेंस 24 रन से हारी

वही आपको बता दें कि इस मैच में सिडनी की ओर से स्टीव स्मिथ ने 33 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी बिग बैश करियर का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उनकी इस पारी की बदौलत सिडनी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान 180 रन बनाए।

जवाब में हरिकेंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी। टीम की ओर से जैक क्राउली ने 49 रनों की जुझारू पारी खेली। लेकिन वें टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा किसी और बल्लेबाज ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली। यही कारण रहा कि टीम यह मुकाबला 24 रन से हार गई। मैच में 66 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

ALSO READ:तीसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा, ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान!

IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान, 18 सबसे घातक खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया है मौका

VIRAT KOHLI AGAINST AUSTRALIA

टीम इंडिया को फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी ही घरेलू सरजमीं पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को अपनी 18 खिलाड़ियों वाली टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने जिस स्क्वाड का ऐलान किया है। उसमें टर्निंग पिचों को ध्यान में रखते हुए 4 स्पिनरों को जगह दी है। भारत के खिलाफ किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है चलिए आपको बताते हैं।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल चार स्पिनर

दरअसल भारतीय टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम ने चार स्पिनर्स को जगह दी है। ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी धूम मचाई थी। उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पर अगर नजर डालें तो टॉड मर्फी, एश्टन एगर, मिचेल स्वेपसन और नाथन लियोन स्पिन बतौर गेंदबाज टीम में शामिल हुए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर्स ने एडम जैंपा के मुकाबला टॉड मर्फी को तवज्जों दी हैं।

भारत दौरे के लिए आस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

Read More : इंजरी से परेशान हार्दिक पंड्या की जगह ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के बैकअप टी20 कप्तान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पूरा शेड्यूल

9-13 फरवरी: पहला टेस्ट
17-21 फरवरी: दूसरा टेस्ट
1-5 मार्च: तीसरा टेस्ट
9-13 मार्च: चौथा टेस्ट

17 मार्च: पहला वनडे
19 मार्च: दूसरा वनडे
22 मार्च: तीसरा वनडे

Read More : जडेजा ने चुने विश्व कप 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जिन्हें टीम इंडिया में मिलेगा मौका, इस घातक गेंदबाज को किया बाहर

सिडनी में शतक लगाने के बाद स्टीव स्मिथ ने लिया दिल तोड़ने वाला फैसला, बताया कब कर रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

steve smith SCG

इस समय आस्ट्रेलिया के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH) गजब के फॉर्म में चल रहे हैं। वें लगातार एक के बाद एक शतक जड़ रहे हैं। उनके इन शतकों का सिलसिला साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही घरेलू टेस्ट में भी जारी है। जहां स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH) ने हाल ही में सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार 104 रन की शतकीय पारी खेली थी। उनकी इस शानदार पारी के बाद स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH) ने अपने संन्यास से जुड़ा हैरान करने वाला बयान दिया है।

अभी आनंद आ रहा है- स्मिथ

दरअसल मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार ने स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH) से पूछा गया कि क्या आप एक और घरेलू सीजन में खेलते दिखोगे या ये घरेलू सीजन आपका आखिरी सीजन है। इस सवाल का जवाब देते हुए स्मिथ ने कहा,

“हम देखेंगे। मैं इस समय इसका आनंद ले रहा हूं। मैं वास्तव में यह नहीं कह सकता कि मैं कब तक खेलूंगा। मुझे यकीन नहीं है कि मैं कब तक खेलूंगा। “

उन्होंने आगे कहा,

“बस अभी खेल आनंद ले रहा हूँ , ट्रेनिंग का आनंद लें रहा हूँ और साथ ही और बेहतर होने की कोशिश लगातार कर रहा हूँ। जब मैं ऐसा कर रहा हूं तो मैं खुश हूं। लेकिन मुझे नहीं पता कि यह कब तक चलेगा।”

ख्वाजा की पारी की भी तारीफ की

आपको बता दें कि मैच में स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH) ने 192 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली थी। उनकी पारी में 2 छक्के और 11 चौके शामिल थे। उन्होंने अपनी पारी को लेकर कहा,

“मुझे अपनी पहली 60-70 गेंदें बहुत अच्छी नहीं लगीं, लेकिन इसके बाद चीजें सही होने लगीं और मैं काफी बेहतर महसूस करने लगा। खुशी है कि मैं उस शुरुआती दौर से गुजरने और खुद को मौका देने में सक्षम था।”

ALSO READ:लाइव मैच में उमरान मलिक ने की बदतमीजी, टीम इंडिया के इस सीनियर खिलाड़ी के साथ की ऐसी हरकत

स्टीव स्मिथ (STEVE SMITH) के अलावा मैच में उस्मान ख्वाजा ने भी शानदार पारी खेली। वें अब भी 195 रन के स्कोर पर नाबाद है। उनकी पारी को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा,

“यह एक शानदार पारी थी, मुझे लगा कि वह पहली गेंद से ही असाधारण रूप से अच्छा खेलते है। उम्मीद है कि वह कल संभावित रूप से दो या तीन सौ रन भी बना सकते है।”

ALSO READ: “कल रात हमने…..” दूसरे टी20 में मिली हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने भरी हुंकार, तीसरे टी20 के लिए श्रीलंका को दी चेतावनी

पैट कमिंस चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, बॉल टेम्परिंग में फंसा ये खिलाड़ी होगा ऑस्ट्रेलिया टीम का नया कप्तान

PAT CUMMINS

इस समय आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ चल रही है। सीरीज का पहला मैच आस्ट्रेलिया ने 164 रन से जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा डे-नाईट टेस्ट मैच गुरूवार को एडिलेड से खेला जाएगा। इस मैच के पहले आस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। टीम का महत्वपूर्ण खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गया है।

पैट कमिंस हुए बाहर

दरअसल टीम के तेज गेंदबाज और कप्तान पेट कमिंस को पिछले मैच में चोट लगी थी। जिसके कारण वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। साथ ही इस सीरीज के लिए पैट कमिंस की जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में मौका दिया गया है।

स्काॅट बोलैंड बीते दिनों इंग्लैंड के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर सीरीज में खेले थे। जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यही कारण है कि उन्हें इस सीरीज़ में शामिल किया गया है।

ALSO READ: IND vs BAN: ‘टाँके लगे हैं…..’ रोहित शर्मा ने मैच के बाद चोट पर दिया अपडेट, जानिए क्या तीसरे वनडे में होंगे टीम का हिस्सा?

स्टीव स्मिथ करेगें कप्तानी

वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए नया कप्तान नियुक्त किया है। बोर्ड ने स्टीव स्मिथ को दूसरे टेस्ट के लिए नया कप्तान नियुक्त किया है। स्टीव स्मिथ ने पहले टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन किया था। स्टीव स्मिथ काफी लंबे समय बाद आस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेगें।

आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ को साल 2018 में साउथ अफ्रीका में हुए बॉल टेंपरिंग की वजह से ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी से हटा दिया गया था। उन्हें क्रिकेट सभी फॉर्मेट से भी एक साल के लिए सस्पेंड किया गया था। उन्होंने मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया की टीम में वापसी करते हुए कई मौको पर शानदार प्रदर्शन किया और अब वह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बनने में भी सफल हो गए हैं।

ALSO READ: IND vs BAN: “मै भारतीयों को…..” लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच बनते ही बदले मेंहदी हसन के तेवर, भारत के लिए कह दी ये बड़ी बात

आईपीएल 2023 में नजर नहीं आएंगे ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, मिनी ऑक्शन के लिए नहीं दिया अपना नाम

STEVE SMITH

अगले साल होने वाले आईपीएल (IPL 2023) के लिए तैयारियां इन दिनों जोरों शोरों पर है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए आगामी 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। जिसके लिए कई खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर्ड करवा दिया है। इस साल ऑक्शन में 900 से अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है। लेकिन इन 900 खिलाड़ियों के बाबजूद आईपीएल के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने मिनी ऑक्शन में अपना निम दर्ज नहीं करवाया है। आईये जानते है इन खिलाड़ियों के बारे में।

1. क्रिस गेल –

यूनिवर्स बाॅस के नाम से मशहूर क्रिस गेल एक बार आईपीएल (IPL 2023) में नहीं दिखने वाले है। उन्होंने 23 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन के लिए नाम दर्ज नहीं कराया है। गेल ने आखिरी बार साल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल मैच खेला था।

उसके बाद साल 2022 में आईपीएल नहीं खेला था और अब एक बार नजर नहीं आने है। गेल की गिनती आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है। वें आईपीएल में 4 हजार से अधिक रन बना चुके हैं।

2.स्टीव स्मिथ –

आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी अगले साल होने वाले आईपीएल (IPL 2023) में हिस्सा न लेने फैसला किया है। उन्होंने आक्शन सूची में अपना नाम दर्ज नहीं कराया। इसके पीछे का कारण अगले साल होने वाली एशेज सीरीज को बताया जा रहा है।

स्मिथ ने पिछले साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की टीम का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। जिसके कारण इस बार उन्होंने आईपीएल न खेलने का निर्णय लिया है।

ALSO READ: IND vs BAN: पहले वनडे के दौरान कैसा रहेगा मौसम, क्या बारिश डालेगी खलल या पूरा हो पायेगा मैच?

3.मार्नस लाबुशेन –

मार्नस लाबुशेन आस्ट्रेलिया के उभरते हुए बल्लेबाज है। वें पिछले कुछ सालों से आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और वनडे में बड़ा ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल मेगा ऑक्शन में अपना रजिस्टर्ड कराया था। लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था शायद यही कारण रहा कि उन्होंने इस साल (IPL 2023) आक्शन में अपना नाम ही दर्ज नहीं कराया है।

ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में कुछ ऐसी होगी भारत की इलेवन, ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं अपना वनडे डेब्यू

स्टीव स्मिथ के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में नहीं हैं बाबर आजम, मौजूदा समय के टॉप 5 खिलाड़ियों में 2 भारतीयों को दी जगह

637362 virat

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने वर्तमान क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और टॉप 5 खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ ने दो भारतीय खिलाड़ी, एक इंग्लैंड, एक साउथ अफ्रीकी और एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को चुना। फॉक्स क्रिकेट के यू-ट्यूब चैनल पर स्मिथ ने अपने टॉप 5 फेवरेट बल्लेबाजों का ऐलान किया। 

विराट कोहली

स्टीव स्मिथ ने अपनी लिस्ट में विराट कोहली को पहले स्थान पर रखा है। मौजूदा समय में विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया है।

विराट कोहली टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने कुल 6 पारियों में 98.66 की औसत से 296 रन बनाए। 

जो रूट

दुनिया में शानदार खिलाड़ियों में से एक जो रूट लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। जो रूट मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। जो रूट फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर मौजूद हैं और वह टेस्ट में दस हज़ार रन भी बना चुके हैं।

स्टीव स्मिथ ने कहा है कि वे जब बल्लेबाजी करने आते हैं तो लगता है कि वह शतक जड़ने आए हैं। इंग्लैंड के लिए 124 टेस्ट, 158 वनडे और 32 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं।

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस स्टीव स्मिथ की लिस्ट में तीसरे नबर पर है। कमिंस मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज़ हैं। कमिंस सालों बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बनने वाले पहले गेंदबाज हैं।

उन्होंने अब तक 43 टेस्ट मैचों में 21.66 की औसत से 199 विकेट अपने नाम किए हैं। कमिंस गेंदबाज़ी के अलावा बल्लेबाज़ी में भी प्रभावित करने में सफल हुआ हैं। 

कगीसो रबाडा

साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा को स्टीव स्मिथ ने अपनी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रखा है। साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंने 55 टेस्ट, 87 वनडे और 54 टी20 मुकाबले खेले हैं।

रबाडा तीनों फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिए अहम खिलाड़ी हैं। रबाडा के पास सटीक लाइन लेंथ के साथ शानदार गेंदबाज़ी कराने की काबिलियत है। 

ALSO READ: लाइमलाइट से दूर रहती हैं इन कॉमेडियंस की पार्टनर, खूबसूरती में कहीं नहीं टिकती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस

रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा भी स्मिथ लिस्ट में शामिल हैं। रविंद्र जडेजा कुछ महीने पहले  चोटिल होने की वजह से मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं।

जडेजा एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और दुनिया के सबसे बेस्ट फील्डर माने जाते हैं। मौजूदा समय में जडेजा टेस्ट के नंबर एक ऑलराउंडर हैं। 

ALSO READ: सनराइजरर्स हैदराबाद से बाहर किए जाने के बाद केन विलियमसन ने दी पहली प्रतिक्रिया, बताया अब आगे क्या करेंगे