ASHWIN SMITH

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. यह सीरीज चार मैचों की होने वाली है. इस सीरीज को बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के अंतर्गत खेला जाएगा. सीरीज शुरू होने से पहले दोनों ही टीमों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट सीरीज से पहले कोई भी टूर मैच नही खेलने का प्रयास किया है. इस पर बोलते हुए स्टीव स्मिथ ने भारतीय पिचों को अप्रासंगिक बता दिया है जिसका जवाब रवि अश्विन ने दिया है.

स्टीव स्मिथ ने कही थी ये बात

स्टीव स्मिथ ने भारतीय पिचों के बारे में कहा है कि, ‘उनकी टीम को चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला से पहले “अप्रासंगिक” भारतीय पिचों पर दौरे के खेल खेलने के बजाय अकेले प्रशिक्षण से अधिक लाभ होगा.’

उन्होंने आगे कहा कि,

‘हम आम तौर पर इंग्लैंड में दो दौरे पर क्रिकेट खेलते हैं. इस बार हमारे पास भारत में एक भी दौरा नहीं है. पिछली बार (2017) हम गए थे, मुझे पूरा यकीन है कि हमें एक हरा पिच (अभ्यास करने के लिए) मिला है और यह एक तरह से अप्रासंगिक था. उम्मीद है, हमें वास्तव में अच्छी प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी, जहां गेंद को वह करने की संभावना है, जो बीच में आउट होने की संभावना है, और हम अपना अभ्यास शुरू कर सकते हैं.’

ALSO READ: भारत को अकेले ही 4-0 से बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी जीता सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, मात्र 3 दिन में ही खत्म कर देता है मैच

अश्विन ने बंद की बोलती

अब इसका जवाब देते हुए रवि अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोला है कि,

‘ऑस्ट्रेलिया इस बार कोई टूर मैच नहीं खेल रहा है. यह कोई नई बात नहीं है. यहां तक ​​कि भारत जब कुछ विदेशी दौरों पर जाता है तो टूर गेम से परहेज करता है. चूंकि टीम इंडिया का कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय खेलों से भरा हुआ है, इसलिए अभ्यास मैचों के लिए आना संभव नहीं है.

अश्विन ने स्मिथ की बात को बढ़ाते हुए कहा कि

‘हमें ब्रेबॉर्न में एक हरा विकेट मिला और पहले टेस्ट (2017 श्रृंखला के दौरान) में पूरी तरह से विपरीत था. सभी निष्पक्षता में, यह पुणे में एक रैंक-टर्नर था. हमने शायद उन्हें एक हरा ट्रैक दिया है. लेकिन कोई भी इन सभी चीजों की योजना नहीं बनाता है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया अपने माइंड गेम और सीरीज से पहले स्लेज के लिए जाना जाता है. उन्हें ऐसा करना पसंद है.’

ALSO READ: टीम इंडिया से बाहर होते ही इस खिलाड़ी ने मैदान में मचाया कोहराम ,7 मुकाबलों में 36 विकेट लेकर बल्लेबाजों के छुड़ाएं पसीने

Published on February 5, 2023 8:58 am