IND vs AUS TEST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी आने वाले 9 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस ट्राॅफी में दोनों टीम एक-दूसरे के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. टेस्ट सीरीज से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है. शानदार फाॅर्म मे चल रहे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ के चोट के वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया को भी एक बड़ा झटका लगा है.

कैमरून ग्रीन हुए बाहर

ऑस्ट्रेलियाई हरफ़नमौला खिलाड़ी कैमरुन ग्रीन 9 तारीख से शुरू हो रहे नागपुर टेस्ट से बाहर हो गए हैं. दरअसल ग्रीन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोट लगा था, जिसके बाद से वह लगातार क्रिकेट से दूर हैं.

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के तेज बाउंसर पर कैमरन ग्रीन का हाथ चोटिल हो गया था. पहले टेस्ट से बाहर होने की ख़बर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने खुद दी है.

पैट कमिंस ने कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच गई है और बेंगलुरू में अभ्यास शुरू कर दी है. इसी बीच पैट कमिंस ने कैमरन ग्रीन की चोट को लेकर अपडेट दिया है. पैट कमिंस ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर कहा,

‘मुझे पता है कि वह गेंदबाजी नहीं कर सकते (पहले टेस्ट में). अगला सप्ताह उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. वह अभी भी बहुत कुछ नहीं कर पा रहे हैं. मुझे लगता है कि इस तरह की चोट जब ठीक होने लगती है, तो वास्तव में बहुत जल्दी ठीक हो जाती है. हम उम्मीद करते हैं कि वह अगले सप्ताह तक ठीक हो जाएंगे.’

ALSO READ: टीम इंडिया से बाहर होते ही इस खिलाड़ी ने मैदान में मचाया कोहराम ,7 मुकाबलों में 36 विकेट लेकर बल्लेबाजों के छुड़ाएं पसीने

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड

ALSO READ: “सीरीज से पहले रोना और स्लेज करना ऑस्ट्रेलिया की आदत है” अश्विन ने टेस्ट सीरीज से पहले निकाली स्टीव स्मिथ की हेकड़ी