Placeholder canvas

AUS vs AFG मैच में अंपायर से हुई बड़ी चूक, गत चैंपियन टीम को हुआ 1 गेंद का नुकसान

AUS vs AFG

4  अक्टूबर की दोपहर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच ऐडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेला गया. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिलचस्प रहा है कि अफगानिस्तान ने मैच में 19.5 ओवर की ही गेंदबाजी की, यह बड़ी गलती ब्रॉडकास्टिंग टीम और अंपायर्स की गलती के वजह से हुआ, जिसको मैच के अंत तक नही सुधारा गया.

कब हुई यह गलती

मैच का चौथा ओवर चल रहा था, क्रीज पर थे डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श. इस ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे नवीन उल हक. नवीन ने इस ओवर में सिर्फ पांच गेंदे ही फेंकी. रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि नवीन उल हक की चौथी गेंद पर डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने दौड़कर दो रन लिए थे, इस दौरान थ्रो सीधा विकेट पर जाकर लगा और ओवर थ्रो के चलते ऑस्ट्रेलिया को एक रन ओवर थ्रो का मिला.

इस गेंद को अंपायर और ब्रॉडकास्टिंग कंपनी ने एक के जगह दो मान लिया. इससे हुआ यह कि नवीन पांच ही गेंद फेंककर चले गए और अंपायर्स द्वारा यह बड़ी गलती हो गई.

ALSO READ:अफगानिस्तान को हराने के बाद भी सेमीफाइनल से बाहर होगा ऑस्ट्रेलिया, ये है वजह

4 रन से हारा अफगानिस्तान

टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नही रही और सलामी बल्लेबाज कैमरून ग्रीन सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद वॉर्नर और मिचेल मार्श के बीच अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे ज्यादा रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया.

मैक्सवेल ने 32 गेदो में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली. मैक्सवेल के इस पारी के मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 168 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में अफगानिस्तान 20 ओवर में सिर्फ 164 रन ही बना सकी और मैच 4 रन से हार गई.

अंत में राशिद खान ने जरूर 48 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और मुकाबले को करीब लाया, लेकिन उनकी यह पारी अफगानिस्तान को जीत नही दिला पाई. अफगानिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नही था. उन्होंने पांच मैच खेले, जिसमे 2 मैच रद्द रहे और 3 में उनको हार मिली.

ALSO READ: T20 World Cup 2022: टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के साथ हुई मतभेद के बाद टी20 वर्ल्ड कप के बीच इस दिग्गज ने छोड़ी कप्तानी

T20 World Cup 2022: टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के साथ हुई मतभेद के बाद टी20 वर्ल्ड कप के बीच इस दिग्गज ने छोड़ी कप्तानी

mohmmad nabi and rohit sharma

Mohammad Nabi Step Down As Captain Afghanistan : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में टॉप 4 टीम के नाम फाइनल होने वाले हैं। 4 नवंबर को अफगानिस्तान टीम को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए अपनी रेस को बनाए रखा, लेकिन अफगानिस्तान टीम की हार के बाद टीम के फैंस को एक बड़ा झटका और भी लगा है। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।

टी20 वर्ल्ड कप के बीच मोहम्मद नबी ने छोड़ी टीम की कप्तानी

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2022) के बीच में ही कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इस बात ऐलान किया। ये ऐलान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से सुपर 12 में अपनी हार के बाद किया है।

मोहम्मद नबी ने लिखा

“टी20 वर्ल्ड कप में हमारा सफर खत्म हो चुका है। हमें जो भी रिजल्ट मिले। उनकी हमें और हमारे फैंस को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। पिछले एक साल में हमारी तैयारी उस तरह की नहीं रही जैसी एक कप्तान बड़े टूर्नामेंट के लिए चाहता है”।

आगे मोहम्मद नबी ने कहा

“पिछले कुछ दौरों में सेलेक्टर्स, टीम मैनेजमेंट और मेरी एक राय नहीं बन पाई। इसलिए मैं कप्तानी छोड़ने का ऐलान करता हूं। जब भी टीम को मेरी आवश्यकता होगी मैं देश के लिए खेलना जारी रखूंगा। मैं उन सभी को दिल की गहराइयों से थैंक्यू कहता हूं। जिन्होंने हमें सपोर्ट किया और जो लोग बारिश होने के बाद मैच देखने के लिए मैदान पर आए उनका भी धन्यवाद करता हूं। आपका प्यार हमारे लिए बहुत मायने रखता है”।

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2022 से बाहर होने के बाद खुली पाकिस्तान की नींद, अब जाकर लिया ये बड़ा फैसला

T20 World Cup में खराब प्रदर्शन से हताश

अफगानिस्तान कप्तान मोहम्मद नबी ने इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खास प्रदर्शन नही किया है। टीम को भी 5 मैच में 3 में हार का मुंह देखना पड़ा है। दो मैच रद्द रहे, जिसके बाद टीम अंतिम पायदान पर है। मोहम्मद नबी ने 3 टेस्ट मैच में 33 रन और 8 विकेट, 133 वनडे मैच में 2913 रन और 142 विकेट और 104 टी20 मैच में 1686 रन और 84 विकेट लिए हैं।

ALSO READ: टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म है इस युवा भारतीय खिलाड़ी का करियर, रोहित शर्मा नहीं देंगे खेलने का मौका

AUS vs AFG: राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया को याद दिलाई नानी, आखिरी गेंद तक लड़े मिस्टर करामाती खान, पूरी दुनिया कर रही सलाम

RASHID KHAN

T20 वर्ल्ड कप का 38 वां मुकाबला अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान में खेला गया। जहां पर अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। इसके बाद जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम 164 रनों पर ही सिमट कर रह गयी। भले ही इस मैच के दौरान अफगानिस्तान की टीम हार गई हो। लेकिन राशिद खान के द्वारा खेली गयी ऐतिहासिक पारी खूब सुर्खियां बटोर रही है।

खेली अब तक की सबसे बेहतरीन पारी

बात अगर राशिद खान की बल्लेबाजी की करें तो जब ये खिलाड़ी मैदान पर आएं तो अफगानिस्तान के जीतने की उम्मीद है दूर-दूर तक नहीं थी। लेकिन राशिद खान ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दिखाते हुए ना सिर्फ अफगानिस्तान की पारी को पटरी पर लाने का काम किया। बल्कि उन्होंने 23 गेंद खेलते हुए शानदार तरीके से 48 रनों की पारी खेली।

इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले। वहीं गेंदबाजी में भी इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए 4 ओवर में 29 रनों के नुकसान पर ना सिर्फ एक विकेट चटकाया बल्कि ऑस्ट्रेलिया के इनफॉर्म बल्लेबाज मार्कस को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Read More : U19 World Cup: भारतीय कप्तान यश ढुल की आंधी में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, अब इस टीम से वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ेगी भारत

बड़ी मशक्कत के बाद ऑस्ट्रेलिया की मिली जीत

ऑस्ट्रेलिया ने बहुत ही जद्दोजहद के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ जीत को अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 168 रन ही बना पाई और सिर्फ 4 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल के लिए एक मजबूत स्थिति करने के लिए आज अफगानिस्तान की टीम को 106 रनों पर ही रोक देनी थी। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। ऐसे में रनरेट ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे एक बड़ा सिर दर्द होने वाला है।

Read More : T20 World Cup: अफगानिस्तान ने Points Table में लगाई छलांग, पाकिस्तान को पछाड़ा, देखिये किस स्थान पर है टीम इंडिया

AUS vs AFG: “क्यों हिला डाला न” ऑस्ट्रेलिया के सामने क्या खूब लड़े राशिद खान, फैंस ने ठोका सलाम

Rashid khan afg vs aus

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रन से हरा दिया है. टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ग्लेन मैक्सवेल के शानदार अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 164 रन ही बना पाई.

अफगानिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट बहुत ही बुरा साबित हुआ जहाँ उनका दो मैच रद्द हुआ तो उनको 3 मैचों में जीत मिली. अफगानिस्तान मैच तो हार गई, लेकिन हरफ़नमौला खिलाड़ी राशिद खान ने ऐसी पारी खेली फैंस ने खान साहब की जमकर तारीफ की.

अफगानिस्तान ने किया फाइट बैक

अफगानिस्तान को 169 रन का लक्ष्य मिला था. अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नही रही और सलामी बल्लेबाज उस्मान घानी सिर्फ 2 बनाकर पवेलियन लौट गए. रहमनुल्लाह गुरबाज ने पारी को गति दी और 17 गेंदों में 27 रन की पारी खेली. मध्य क्रम में इब्राहिम जादरान और गुलबदीन नईब के बीच शानदार साझेदारी हुई.

इब्राहिम जादरान ने 2 चौके की मदद से 26 रन बनाए तो गुलबदीन नईब ने 23 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली.

राशिद खान ने खेली जबरदस्त पारी

राशिद खान जब बल्लेबाजी करने आए तो अफगानिस्तान को जीतने की कोई उम्मीद नही थी. लेकिन राशिद खान ने अपने कलात्मक अन्दाज से ऐसे शाॅट लगाए की मैच में समा बध गया. राशिद खान ने अपने इस पारी में 23 गेंदे खेली जिसमे 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली.

राशिद ने मैदान के चारो तरफ शानदार शाॅट लगाए, एक वक्त तो लग रहा था कि राशिद खान अकेल दम पर मैच जीता देंगे, लेकिन उनको साथी बल्लेबाजों के साथ की जरूरत थी, जो उनको नही मिली. फिर सोशल मीडिया पर राशिद खान की इस पारी की जमकर तारीफ हो रही है. राशिद खान हर देश में लीग खेलते हैं इसलिए उनके फैंस विश्व के हर कोने में हैं.

ALSO READ:“तुमसे नहीं हो पायेगा अब संन्यास ले लो” जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले इस भारतीय खिलाड़ी को संन्यास लेने की मिली सलाह

यहाँ देखे फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/farazniazi124/status/1588503791355105282?s=20&t=HMaTsTkGKuHTaiww4fkwOA

https://twitter.com/RizwanAfghan17/status/1588504092376461312?s=20&t=HMaTsTkGKuHTaiww4fkwOA

https://twitter.com/C18754628/status/1588506081030180866?s=20&t=HMaTsTkGKuHTaiww4fkwOA

https://twitter.com/KiyunBtao/status/1588506005016838144?s=20&t=HMaTsTkGKuHTaiww4fkwOA

ALSO READ: अर्शदीप सिंह ने किया पाकिस्तान का घमंड चूर’ बांग्लादेश के खिलाफ जीत पर फैंस ने दिया गजब का रिएक्शन   

T20 World Cup: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम पर टूटा दुःखो का पहाड़, ये 3 खिलाड़ी हुए चोटिल

aaron finch

गत वर्ष की विजेता रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुक्रवार के दिन अफगानिस्तान के साथ T20 वर्ल्ड कप का एक महत्वपूर्ण मैच खेलना है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। जहां इस महत्वपूर्ण मैच से पहले टीम के कप्तान आरोन फिंच सहित टीम के अन्य तीन खिलाड़ी चोट की वजह से परेशान हैं। हालाकिं टिम डेविड और मार्कस स्टोयनिस भी आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से परेशान हैं।

आयरलैंड के खिलाफ चोटिल हुआ यह खिलाड़ी

दरअसल फिंच ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 19 वां छोड़कर बाकी पूरे समय बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इस दौरान उन्होंने 63 रन भी बनाए, आयरलैंड की पारी के दौरान फिर जब मैदान में उतरे तो वह काफी ज्यादा असहज दिखाई दिए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के दौरान टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड और मार्कस स्टोइनिस मैदान में दिखाई नहीं दिए।

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए परेशानी बनी फिंच की चौट

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चिंता इस समय चेंज की चोट है। क्योंकि 35 साल का यह खिलाड़ी पहले भी कई बार पैर की मांसपेशियों में चोट की समस्या से परेशान हो चुका है।

अगर फिंच इस मुकाबले से बाहर हो जाते हैं, तो विकेटकीपर मैथ्यू वेड अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि फिंच के आयरलैंड के खिलाफ मैदान से बाहर जाने के बाद भी वेड ने ही उनकी कप्तानी की जिम्मेदारी को निभाया था।

Read More : ENG VS AFG: अफगानिस्तान से मुश्किल से मिली जीत के बाद जॉस बटलर का खुलासा इस वजह से ICC टूर्नामेंट में अच्छा नही खेल पाता है इंग्लैंड

 अफगानिस्तान के खिलाफ हासिल करनी होगी जीत

टीम को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए अफगानिस्तान को हर हाल में हराना होगा, क्योंकि आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के रन रेट माइनस 0.304 लेकिन अब भी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से कम है तीनों टीम के चार मैच के बाद समान 5 अंक है

Read More : बाबर आजम और शाहीन ने खेल भावना से जीता दिल, अफरीदी की गेंद पर चोटिल हुए गुरबाज का हाल पूछने पहुंचे अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूम

सेमीफाइनल की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी, फैंस में मायूसी

IND VS AFG

अफगानिस्तान के धाकड़ सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज गुलबदीन नायब को शामिल किया गया है। 

पेट और किडनी में हुई थी समस्या

हज़रतुल्लाह जजई पेट और गुर्दे की समस्या से झूझ रहे हैं जिसके चलते उन्हें टीम से और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा। गुलबदीन नायब रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद हैं। गुलबदीन ने इस फॉर्मेट में अफगानिस्तान के लिए आखिरी मैच पिछले साल यूएई में हुए वर्ल्ड कप में खेला था। 

न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के दोनो मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो गए थे। ऐसे में सामने आया की इस दौरान हजरतुल्लाह जजई अपनी सेहत से जूझ रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में खेले गए अपने एकमात्र मैच में जजई 7 रन बनाकर आउट हो गए थे।

अफगानिस्तान को पहली जीत का इंतजार

अफगानिस्तान की टीम को इस मेगा टू्र्नामेंट में अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। अफगानिस्तान ने अभी तक अपना जीत से खाता नहीं खोला है। पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों के हारने के बाद टीम के अगले दोनो ही मैच बारिश में धुल गए थे।

अफगानिस्तान को मंगलवार यानी 1 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में अपना अगला मुकाबला खेलना है। यदि अफगानिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है, तो उसे श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में जीत तो हासिल करनी ही होगी, साथ ही शुक्रवार को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला मुकाबला भी जीतना होगा। 

टीम अपने ग्रुप में छह टीम के बीच अंतिम स्थान पर चल रही है। अफगानिस्तान के फिलहाल दो अंक हैं और दोनो अंक उसे मैच ड्रॉ होने के कारण मिले हैं।  

ALSO READ: IND vs BAN: केएल राहुल के घटिया प्रदर्शन से ठनका रोहित शर्मा का माथा, अब ये खिलाड़ी करेगा पारी की शुरुआत

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अफगानिस्तान की टीम 

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी, गुलबदीन नायब गनी। स्टैंडबाय खिलाड़ी: अफसर ज़ज़ई, शराफ़ुद्दीन अशरफ़, रहमत शाह।

ALSO READ: केएल राहुल से लाख गुना बेहतर ओपनर बल्लेबाज हैं ये 3 खिलाड़ी, चेतना शर्मा की वजह से बैठे हुए हैं घर

आयरलैंड और अफगानिस्तान का मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द, जानिए किसे हुआ इसका फायदा और किसे नुकसान

IRE vs AFG

अफगानिस्तान और आयरलैंड का मैच रद्द हो गया है. दरअसल इस समय मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मूसलाधार बारिश हो रही है. ऑस्ट्रेलिया में इस समय बारिश का ही मौसम है, इसलिए बारिश का अंदेशा हर मैच में बना ही हुआ है. आइए समझते हैं अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड का मैच बारिश से रद्द होने किसको फायदा होगा और किसको नुकसान.

क्या है प्वाइंट टेबल का हाल

मौजूदा समय में ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड टॉप पर बनी हुई है. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया को एक मैच हरा चुकी है साथ ही उसका एक मैच रद्द हो चुका है. इससे न्यूजीलैंड के पास 3 अंक हैं. अफगानिस्तान का मैच रद्द होने से आयरलैंड को खूब फायदा हुआ है.

आयरलैंड ने एक मैच इंग्लैंड को हराया है और साथ ही उसको एक अंक रद्द मैच के मिल गए है, जिससे आयरलैंड ग्रुप 1 में दूसरे स्थान पर आ गई है.

वहीं इस हार से अफगानिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है, अफगान के दौ मैच बारिश के भेंट चढ़ गए हैं, जिससे अफगानिस्तान के तीन मैच में सिर्फ 2 अंक हैं और वह ग्रुप 1 में 5वें स्थान पर है. ग्रुप 2 में भारत दो जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है.

ALSO READ: पाकिस्तान की हार के बाद भिड़े जिम्बाब्वे के प्रेसिडेंट और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, एक दूसरे पर कर रहे कटाक्ष

आज है ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का अहम मैच

आज यानी 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक अहम मुकाबला खेला जायेगा. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 2 मैच खेले हैं, जिसमे उनको एक में जीत और एक में हार मिली है. जिससे ऑस्ट्रेलिया का 2 मैच में 2 ही अंक है. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम, इंग्लैंड वाला मैच हार जाती है तो उसका सेमीफाइनल पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जायेगा.

दूसरे तरफ इंग्लैंड के लिए भी यह मैच करो या मरो जैसा ही है. इंग्लैंड ने भी अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमे उनको एक में जीत और एक में हार मिली है. अगर उनको सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो ऑस्ट्रेलिया से हर हाल में उनको यह मैच जीतना होगा.

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2022 की मिल गईं 2 फाइनलिस्ट टीम, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल

ICC T20 WC 2022 Point Table: सेमीफाइनल की 2 टीमें हुईं पक्की, भारत की जीत और पाकिस्तान के हार के बाद पॉइंट टेबल में दिखा टीम इंडिया का भौकाल

ICC T20 WORLD CUP 2022 POINT TABLE

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ( ICC T20 WC 2022) में गुरुवार 27 अक्टूबर तक कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं। सुपर -12 की ग्रुप 1 में मौजूद कुल छः टीम न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम कुल दो-दो मैच खेल चुकी है। तो वहीं ग्रुप 2 की भारत, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स दो-दो मैच खेल चुकी है और जिम्बाब्वे और पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक-एक मैच खेल चुकी है।

जानिए 24 मैच के बाद क्या है आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की प्वाइंट टेबल ( ICC T20 World Cup 2022 Point Table Update) की अपडेट…

GROUP : ग्रुप 1 टीम की स्थिति

ग्रुप 1 की कुल छः टीम न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम मौजूद हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ( NZ) : न्यूजीलैंड टीम दो मैच में एक जीत और एक बेनतीजा मैच के 3 अंक और +4.450 नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर हैं।

श्रीलंका क्रिकेट टीम ( SL) : श्रीलंका क्रिकेट टीम दो मैच में एक जीत के साथ एक हार के साथ 2 अंक और +0.0450 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( ENG) : इंग्लैंड क्रिकेट टीम दो मैच में एक जीत और एक हार के बाद दो अंक और +0.239 नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है।

आयरलैंड क्रिकेट टीम ( IRE) : आयरलैंड क्रिकेट टीम दो मैच में एक मैच में जीत और एक हार के बाद 2 अंक और -1.169 नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ( AUS) : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दो मैच में एक हार और एक जीत के बाद 2 अंक और -1.555 नेट रन रेट के साथ पांचवे स्थान पर है।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ( AFG) : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम दो मैच में एक हार और एक बेनतीजा के साथ एक अंक के साथ ग्रुप के अंतिम पायदान पर है।

Also Read : टी20 विश्व कप में खूब चर्चा लूट रहा ये भारतीय क्रिकेटर, कभी पेट पालने के लिए साफ करता था टॉयलेट

GROUP 2 : ग्रुप 2 की टीम की स्थिति

ग्रुप 2 में भारत, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान क्रिकेट टीम शामिल हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ( IND ) : भारतीय क्रिकेट टीम दो मैच में दो जीत के 4 अंक और +1.425 अंक के साथ पहले स्थान पर है।

दक्षिण अफ्रीका टीम ( SA) : दक्षिण अफ्रीका टीम दो मैच में एक जीत और एक बेनतीजा मैच के साथ 3 अंक और +5.200 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है।

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ( ZIM) : जिंबाब्वे क्रिकेट टीम दो मैच में एक मैच बेनतीजा और एक जीत के बाद तीन अंक के साथ तीसरे स्थान और है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ( BAN) : बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो मैच में एक जीत और एक हार के बाद दो अंक और -2.375 नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( PAK) : पाकिस्तान क्रिकेट टीम दो मैच में दोनों हार के बाद 0 अंक और -0.050 नेट रन रेट के साथ पांचवे स्थान पर है।

नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम ( NED) : नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम दो मैच में दोनों हार के बाद 0 अंक और -1.625 नेट रन रेट को साथ अंतिम पायदान पर है।

Also Read : टी20 विश्व कप खेल रहे ये 3 खिलाड़ी अगर कप्तान नहीं होते तो नहीं मिलती प्लेइंग इलेवन में जगह

ICC T20 World Cup Point Table: टी20 विश्व कप 2022 के 21 मैच के बाद जानिए कौन सी 4 टीमें कर रही हैं सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई

ICC T20 WORLD CUP 2022

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ( ICC T20 World Cup 2022) के सुपर 12 के मैच खेले जा रहें हैं, जिसमे सभी टीम अपना एक-एक मैच खेल चुकी है। वहीं ग्रुप 1 की सभी टीम के बीच दो-दो मैच भी खेले जा चुके है। आईसीसी टी20 विश्व कप के कुल 45 मैच में से 21 मैच के बाद क्या कहती है प्वाइंट टेबल, आइए जानते हैं…

Group: 1 की सभी टीम खेल चुकी हैं दो-दो मैच

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप 1 में कुल छः टीम हैं। ये छ टीम न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड,आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया कर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम शामिल हैं। सभी टीम अपना एक-एक मैच खेल चुकी हैं। ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टॉप पर है।

कीवी टीम ने दो मैच में एक जीत के साथ और एक बेनतीजा मैच के साथ 3 अंक और +4.450 का नेट रनरेट हासिल कर रखा है। जिसके बाद टीम पहले स्थान पर है।

दरअसल 26 अक्टूबर को खेला जाने वाला न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच एक भी गेंद खेले बिना रद्द हुआ। जिसके बाद दोनों टीम को एक एक प्वाइंट मिला।

श्रीलंका क्रिकेट टीम दो मैच में एक जीत और एक हार के बाद दो अंक और +0.450 के नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दो मैच में एक जीत और एक जीत के साथ दो अंक और +0.239 के नेट रनरेट के साथ तीसरा स्थान अपने नाम किया हैं।

आयरलैंड क्रिकेट टीम ने दो मैच में एक जीत और एक हार के बाद दो अंक और -1.169 नेट रन रेट के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम दो मैच में एक जीत और एक हार के बाद दो अंक और -1.555 के नेट रनरेट के साथ पांचवे और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम दो मैच में एक हार और एक बेनतीजा मैच के साथ एक अंक के साथ छ्टे स्थान पर है।

Also Read : IND vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले इस खिलाड़ी के फिटनेस ने रोहित शर्मा की बढ़ाई टेंशन, पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था चोटिल

ग्रुप 2 में टॉप पर हैं ये 2 टीमें

आईसीसी टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, जिंबाब्वे और नीदरलैंड्स की टीम है। जिसमें बांग्लादेश टीम एक मैच में जीत के साथ दो अंक और +0.450 के नेट रनरेट के साथ टॉप पर है।

भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) एक जीत के दो अंक और +0.050 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका टीम और जिम्बाब्वे टीम एक मैच में एक एक अंक के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक मैच में हार के बाद -0.050 नेट रन रेट के साथ पांचवे स्थान पर है। नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम एक मैच में हार के बाद -0.450 नेट रन रेट के साथ अंतिम छ्टे स्थान पर है।

Also Read : IND vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा देंगे बड़ी कुर्बानी, इन खिलाड़ियों को करेंगे बाहर!

SL vs IRE: श्रीलंका और आयरलैंड की कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन, जानिए कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला

श्रीलंका और आयरलैंड की कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन, जानिए कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ( ICC T20 World Cup 2022) के सुपर 12 के मैच में ग्रुप एक की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ( T20 WORLD CUP ) में सुपर 12 के बीच 23 अक्टूबर को टीम श्रीलंका (SRILANKA) और आयरलैंड (IRELAND) के बीच बल्ंडस्टोन ऐरेना (BLUNDSTONE ARENA) के मैदान पर मैच खेला जाना है।

ये मैच भारत के समय के अनुसार सुबह 9ः30 बजे से खेला जाएगा। इन दोनों ही टीम ने शुरुआत हार से की थी, लेकिन अपने बेहतरीन खेल से दोनों टीम ने ने क्वालिफायर राऊंड के फाइनल मैच में जगह बना ली है।

श्रीलंका बनाम आयरलैंड कौन टीम है बेहतर?

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में श्रीलंका और आयरलैंड के बीच इस मैच के लिए आयरलैंड टीम से श्रीलंका टीम ज्यादा मजबूत नजर आती है, लेकिन आयरलैंड क्रिकेट टीम सुपर-12 में जगह के लिए वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त देकर बाहर किया है।

श्रीलंका टीम को टूर्नामेंट की शुरूआत में ही नामिबिया से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं ग्रुप स्टेज में 3 मैच में वानिंदु हसरंगा ने कुल 7 विकेट लिए हैं। कुशल मेंडिस ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 79 रन बनाए हैं।

आयरलैंड की बल्लेबाजी है ताकत

आईसीसी टी20 में भाग ले रही आयरलैंड की स्क्वाड में बल्लेबाजी टीम की ताकत है। हालांकि अगर आंकड़े देखे जाएं तो पिछले दो सालों से टीम का स्तर नीचे गिरता नजर आया था। विश्व कप 2022 में आने से पहले टीम में शानदार बल्लेबाजी की ताकत दिखाई थी। टूर्नामेंट ने आयरलैंड ने पहले मैच हार झेली थी। लेकिन उसके बाद के दोनों मैच आयरलैंड में जीते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ( Andrew Balbirnie) के अच्छी पारी खेली थी और खिलाड़ी पॉल स्ट्रॉर्लिंग के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंडीज को 9 विकटों हराया था। आयरलैंड ने धाकड़ टीम वेस्टइंडीज को हराया था। वहीं वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ दिखाए दम को अब श्रीलंका के खिलाफ भी दिखाने का प्रयास करेगी।

Also Read : 3 खिलाड़ी जो इस साल बहुत ही आसानी से तोड़ सकते हैं टी20 विश्व कप में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड, स्टेडियम के बाहर पहुंचा सकते हैं गेंद

श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11

पथुम निशांका, कुश्ल मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, भानुक राजपक्षे, चरिथ असलांका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करूनार्तने, भिनुरा फर्नेडो, महिश ठीकसाना, लाहिरू कुमारा।

आयरलैंड संभावित प्लेइंग 11

पॉल स्ट्रॉर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लॉर्कन टकर, हैरी टैक्टर, गैरिथ डैलानी, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क एडियर, सिमी सिंह, जोश लिटिल, बैरी मैकर्थी।

Also Read : हर्षा भोगले ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप की ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन, भारत से इस खिलाड़ी को दी जगह, इन्हें बनाया कप्तान