Placeholder canvas

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम ने जमकर किया अभ्यास, अगले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा होगा ये खिलाड़ी, जमकर बहाया पसीना

INDIAN CRICKET TEAM

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) 30 अक्टूबर को साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ पर्थ (PERTH) में धमाकेदार मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। टीम इस वक्त पर्थ पहुंच कर अभ्यास करते हुए नजर आ रही है। भारत ने अब तक वर्ल्ड कप के दोनों मुकाबलों को शानदार तरीके से जीतकर आत्मविश्वास अर्जित किया हुआ है।

भारत, साउथ अफ्रीका के साथ वर्ल्ड कप से पहले घरेलू टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आई थी, जिसका अनुभव साथ में लेकर भारतीय टीम इस मैच में उतारते हुए नजर आएगी। सेमाफाइनल की रेस में पकड़ मजबूत करने के लिए भारत को यह मुकाबला जीतना बेहद अहम हैं।

दिनेश कार्तिक ने नेट्स में बहाया पसीना

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन के भारतीय टीम पर्थ में पहुंची। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड कप में भारत की जान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ठीक उसी सीट पर बैठे हुए नजर आए जहां सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) बैठा करते थे। स्टेडियम पहुंचते ही भारतीय टीम अभ्यस करते हुए नजर आई। दिनेश कार्तिक पहले नेट्स में बल्लेबाजी कोच पारस महाब्रे के साथ पसीना बहाते हुए दिखे।

दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) इस वक्त भारत के कीपर हैं कीपिंग को लेकर भी दिनेश कार्तिक कुछ अभ्यास करते हुए नजर आए। लेकिन एक कैच पकड़ते वक्त उन्हें चोट लगती हुई भी नजर आई लेकिन फिर भी कार्तिक आगे और कैच्स पकड़ते हुए अपना सेशल पूरा करते हुए नजर आए। इस सबके बाद रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) नेट गेंदबाजों के साथ भी कुछ चर्चा करते हुए नजर आए।

ऋषभ पंत ने अभ्यास के वक्त किया मजाक

भारतीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को अब तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया हैं। लोअर मिडिल ऑर्डर इस वक्त स्थाई नजर आ रही हैं जिसे मैनजमेंट बिगाड़ना नहीं चाहेगी और ओपनिंग में भी ऋषभ का कोई चांस नहीं नजर आता हैं।

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले ऋषभ पंत (RISHABH PANT) नेट्स में पसीना बहाते दिखे हैं। नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ मजाक करते हुए भी नजर आए उन्होने कहा- “मैं आज पांच घंटे बल्लेबाजी करूंगा।”

ALSO READ: खत्म हुई ओपनिंग जोड़ी की टेंशन, टी20 विश्व कप में अब यह खिलाड़ी लेगा केएल राहुल की जगह!

बारिश के चलते रूका टीम इंडिया का नेट सेशन

पर्थ में अभ्यास कर रहे भारतीय टीम का सेशन अचानक से बारिश के चलते रूक जाता हैं। टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 3 मैच रद्द हो चुके हैं। साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के मैच से पहले पर्थ का मौसम बिल्कुल भी सही नहीं हैं।  मौसम रिपोर्ट के अनुसार इस दिन तापमान दिन में 16 डिग्री सेल्सियस और रात में गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

बारिश की संभावना लगभग 80 प्रतिशत जताई जा रही हैं जिसके चलते बिना किसी खलल के हमें एक शानदार मैच देखने की उम्मीद बिल्कुल नहीं जताई जा रही हैं मैच बारिश से प्रभावित होते हुए नजर आ सकता हैं। इस दिन नमी 72 प्रतिशत रहने की भविष्यवाणी जताई गई हैं।

ALSO READ: न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार, तो केन विलियमसन ने इन्हें बताया वजह

पाकिस्तान की हार के बाद वीरेंद्र सहवाग से भीड़ गए पाकिस्तानी, भारतीय क्रिकेटर ने जवाब से बंद की बोलती

VIRENDRA SEHWAG

वीरेंद्र सहवागः पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जब पिछले साल भारत (INDIA) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में पटखनी दी थी, तब से वह हवा में उड़ रही थी, दिग्गज खिलाड़ी भी आए दिन भारत का मजाक बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जब से भारत ने पाकिस्तान को हराया है, तब से हर जगह चर्चाओं का माहौल गर्म ही है। पहले जीत के गुणगान नहीं थकती थी पाक अब हार गई है तब भी बौखलाहट के चलते लगातार बयान बाजी करते हुए बाज नहीं आते।

पाकिस्तान 27 अक्टूबर को जिम्बाब्वे (ZIMBABVE) के साथ मैच खेल रही थी, जिसमें उन्हें 1 रन से हार झेलनी पड़ी। जिसके बाद पाक के फैंस सहित काफी सारे दिग्गज खिलाड़ी निराश हैं। भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (VIRENDER SEHWAG) ने पाक की हार के बाद मजेदार कमेंट करते हुए जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।

पाकिस्तान को मिली दूसरी हार

पाकिस्तान अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार दो मैच हार चुकी है। भारत से पहले मैच में 4 विकेट से पाकिस्तान की वर्ल्ड कप की पहली हार हुई थी। जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों का डब्बा गुल हो चुका था। पाकिस्तान मैच जीतते हुए  पाक की हार से तो पाकिस्तानी बौखलाए हुए हैं।

लेकिन हमारे भारत में भारतीय फैंस सहित क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों का खुशी का ठिकाना नहीं हैं। पाकिस्तान के कल जिम्बाब्वे से 1 रन से हार के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर कमेंट किया, इस कमेंट से उन्होने पाकिस्तान के जख्मों को कुरेद दिया है, जिसके बाद पकिस्तानी फैंस को मिर्ची लग गई हालांकि इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें करारा जवाब दे दिया।

ALSO READ:बारिश की वजह से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का बिगड़ा खेल, अब ग्रुप 1 से ये 2 टीम बना सकती हैं सेमीफाइनल में जगह

वीरेंद्र सहवाग ने दिया करारा जवाब

https://twitter.com/Sehar__56/status/1585683993395343361?

पाक की हार के बाद वीरेंद्र सहवाग जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के एक ट्विट को टैग करते हुए  लिखा ” हाहा राष्ट्रपति भी मस्त खेल गए”। सहवाग का यह ट्विट देखकर पाकिस्तानी फैंस आक्रोश में आ गए और सहवाग के ट्विट पर बड़े-बड़े कमेंट करने लगे।

एक फैन ने लिखा-

“सहवाग भाई ज्यादा ना हंसो कौन सा वर्ल्ड कप जीत गए हो। दूसरो की हार से ज्यादा अपनी खुशी में खुश होना चाहिए। जीत जाओ तो खुशी मनाना।”

इस पर सहवाग ने गजब जवाब देते हुए लिखा- “23 को मना ली इससे बड़ी वाली”। भारत ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद में रोमांचक तरीके से हराया था यह बात तो हम सब जानते हैं।

ALSO READ: PAK vs ZIM: पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में नहीं चल रहा है सबकुछ ठीक, बाबर आजम की फटकार के बाद अब इस खिलाड़ी ने ली हार की पूरी जिम्मेदारी

PAK vs ZIM: पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में नहीं चल रहा है सबकुछ ठीक, बाबर आजम की फटकार के बाद अब इस खिलाड़ी ने ली हार की पूरी जिम्मेदारी

PAKISTAN DRESSING ROOM

शान मसूदः पाकिस्तान (PAKISTAN) को 27 अक्टूबर को जिम्बाब्वे (ZIMBABVE) के खिलाफ मात्र 1 रनों से हार मिली है। भारत (INDIA) के खिलाफ भी आखिरी गेंद में हार खाने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी टीम का यही हाल हुआ। टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में टीम का अब तक का सफर बहुत निराशाजनक रहा है।

ऐसा प्रदर्शन किसी भी टीम के आत्मविश्वास को तोड़ सकता है, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आ सकती थी, लेकिन टीम की निराशाजनक बल्लेबाजी ने वह होने नहीं दिया। जिसके बाद भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छे लय में नजर आए शान मसूद (SHAN MASOOD) ने हार की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है।

हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए नजर आए शान मसूद

पाकिस्तानी खिलाड़ी शान मसूद जो अपनी टीम के लिए संकटमोचक बन सकते थे, लेकिन वह बुरी तरह फेल हो गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक भी सेट बल्लेबाज का क्रिज पर रहना अहम होता है, लेकिन वह हो नहीं पाया।

1 रन से हार के बाद शान मसूद ने हार की सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए सोशल मीडिया में एक भावुक पोस्ट लिखा, उन्होने लिखा-

“मैं गेम खत्म करने के लिए एक सही स्थिति में था मैं इसे अपने ऊपर लूंगा यह कुछ ऐसे गेम्स है, जिन्हे आपको अपने देश के लिए जीतना चाहिए वो भी तब जब आप लास्ट मेन स्टेडिंग बल्लेबाज हो मैं बहुत निराश हूं।”

ALSO READ: IND vs RSA: “इस कमी को करना होगा जल्द दूर”- साउथ अफ्रीका से खिलाफ भिड़त से पहले कपिल देव ने भारत को दी यह सलाह

पाकिस्तान को मिली कभी ना भूलने वाली हार

पाकिस्तान का जिम्बाब्वे के खिलाफ गेंदबाजी में प्रदर्शम शानदार था टीम ने जिम्बाब्वे को मात्र 130 रनों पर रोक दिया था। अब बस बल्लेबाजों को लक्ष्य तक पहुंचना था लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पाकिस्तानी टीम को बहुत संघर्ष करना पड़ा। टीम लगातार विकटें खोती चली गई। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जिनकी जोड़ी ही पाक को मैच जीता सकती थी वह भी फेल हो गयी।

शान मसूद जो भारत के खिलाफ भी शानदार नजर आए थे, वह जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार नजर आ रहे थे, लेकिन वह 44 रनों पर ही अपना विकेट गंवा बैठे अगर वो अंत तक या थोड़ी देर भी और बल्लेबाजी कर लेते तो टीम की हालत कुछ और ही होती। बाद में आए बल्लेबाज भी कुछ कमाल नहीं कर पाए।

मोहम्मद नवाज जिनसे उम्मीद लगाी जा रही थी वह भी 22 रन बनाकर 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर आऊट हो गए। उसके बाद आखिरी गेंद में रन के लिए भागते हुए शाहीन अफरीदी रन आउट हो गए और फिर पाकिस्तान 1 रन से हार गई।

ALSO READ: बारिश की वजह से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का बिगड़ा खेल, अब ग्रुप 1 से ये 2 टीम बना सकती हैं सेमीफाइनल में जगह

बारिश की वजह से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का बिगड़ा खेल, अब ग्रुप 1 से ये 2 टीम बना सकती हैं सेमीफाइनल में जगह

ICC WORLD CUP 2022 POINT TABLE

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 28 अक्टूबर का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड (ENGLAND) और आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राऊंड (MCG) में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाने वाला था, लेकिन पहले मैच अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) और आयरलैंड (IRELAND) के दौरान से जो बारिश शुरू हुई थी उसने रूकने का नाम नहीं लिया।

जिसके चलते यह मैच भी बिना टॉस हुए रद्द हो गया और वापस से टीमों को पाइंट्स शेयर करने पड़े। दोनों मैच रद्द हो गया जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप में 28 अक्टूबर का दिन पूरा खराब गया है। इन दोनों मैचों के रद्द होने के बाद पाइंट्स टेबल का क्या हाल है, आइए जानते हैं-

टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप-1 पाइंट्स टेबल

GROUP 2 T20 WORLD CUP 2022 POINT TABLE

न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) टीम 3 पाइंट्स और +4.450 के स्ट्राइक रेट से नंबर-1 पायदान पर है। आज इंग्लैंड (ENGLAND) का आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के साथ मैच था जो कि रद्द हो गया जिसके चलते 3 पाइंट्स लेकर इंग्लैंड दूसरे पायदान पर है। वहीं आयरलैंड का मुकाबला भी आज रद्द हुआ जिसके चलते वही भी 3 पाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है।

श्रीलंका (SRILANKA) 2 पाइंट्स और +0.450 पाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है। आस्ट्रेलिया (AUSTRLIA) 3 पाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। आस्ट्रेलिया अब 1 मैच हार चुकी है, 1 बारिश के चलते रद्द और 1 में जीती है।

इस तरह से मेजबान आस्ट्रेलिया मुश्किल में दिखाई दे रही है। श्रीलंका 2 पाइंट्स के साथ पांचवे और अफगानिस्तान (AFGHANIASTAN) मैच रद्द होने के बाद 2 पाइंट्स के साथ टेबल में छठे पायदान पर है।

ALSO READ:ICC T20 WORLD CUP 2022: मैदान पर पहुंचते ही सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली से कह दी थी ये बात और फिर…..

टीम इंडिया है नंबर-1

GROUP 1 T20 WORLD CUP 2022 POINT TABLE

 

आज टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 पाइंट्स टेबल में हमें बहुत कुछ रोमांच देखने को मिला। भारत ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला अपने नाम किया, जिसके चलते 4 पाइंट्स 1.425 के रन रेट के साथ भारत पहले पायदान पर है।

वहीं साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को शिकस्त दी, जिसके चलते 3 पाइंट्स और 5.200 के रन रेट के साथ साऊथ अफ्रीका दूसरे पायदान पर है। जिम्बाब्वे 3 पाइंट्स के साथ तीसरे और बांग्लादेश 2 पाइंट के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के अब तक एक भी पाइंट्स नहीं हैं।

ALSO READ: IND vs RSA: “इस कमी को करना होगा जल्द दूर”- साउथ अफ्रीका से खिलाफ भिड़त से पहले कपिल देव ने भारत को दी यह सलाह

IND vs RSA: “इस कमी को करना होगा जल्द दूर”- साउथ अफ्रीका से खिलाफ भिड़त से पहले कपिल देव ने भारत को दी यह सलाह

Team India Kapil Dev

कपिल देवः भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में अब तक शानदार फॉर्म में नजर आई हैं। पाकिस्तान (PAKISTAN) को पहले मैच में रोमांचक तरीके से हराने के बाद नीदरलैंड्स (NEITHERLANDS) के खिलाफ एकतरफ मुकाबले में 56 रनों से जीत दर्ज करते हुए नजर आयी हैं। भारतीय टीम अब तक जिस लय में नजर आयी है. उसी तरह आगे भी रहकर वर्ल्ड कप का सफर तय करते हुए नजर आएगी।

भारत (INDIA) अब अपना अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ खेलने वाली है। साऊथ अफ्रीका की गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों ही आस्ट्रेलिया के मैदान में अब तक शानदार नजर आ रही हैं। जिसके लिए दिग्गज कपिल देव (KAPIL DEV) ने भारत को कुछ चेतावनियां दी हैं। आइए आपको बताते हैं कि कपिल देव का क्या कहना है-

कपिल देव ने मैच से पहले भारत को दी सलाह

भारत का मुकाबला अब टी20 वर्ल्ड कप की सबसे मजबूज टीम के रूप में नजर आ रही साऊथ अफ्रीका से होने वाला है। साऊथ अफ्रीका ने अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को 104 रनों से हराया था।  टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत साऊथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आई थी जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।

अब इस वर्ल्ड कप से धमाकेदार मैच से पहले कपिल देव भारत को कुछ सीख देते हुए नजर आए हैं। कपिल देव ने भारतीय टीम को सलाह देते हुए बताया हैं कि भारत को किस कमजोरी को दूर करना होगा-

“भारतीय टीम की बॉलिंग बेहतर हुई है, मुझे बल्लेबाजी में लगता हैं और स्कोर बन सकता था। आस्ट्रेलिया में मैदान भी बड़े हैं तो स्पिनर थोड़े फायदे की स्थिति में हैं पर मुझे लगता है कि हम गेंदबाजी में थोड़े बहुत कमतर है और इस पर काम करने की जरूरत है। नीदरलैंड जैसी टीम के खिलाफ आपके पास सही योजना चाहिए। ऐसे मैचों में नो बॉल और वाइड बॉल नहीं होना चाहिए कुल मिलाकर मैं कहूंगा कि गेंदबाजी अच्छी थी लेकिन कुछ कमियां थी जो दिखाई दे रही थी।”

ALSO READ:ICC T20 WORLD CUP 2022: मैदान पर पहुंचते ही सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली से कह दी थी ये बात और फिर…..

रोहित व विराट के बारे में क्या बोले कपिल देव

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ जल्दी आऊट हो गए थे लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ वह कप्तानी पारी खेलते हुए नजर आए थे। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अपनी साझेदारी और अर्धशतकीय पारियों से भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कपिल देव ने कहा-

“भारत अभी भी चाहता है कि उनके कप्तान रोहित शर्मा थोड़ा कॉम्पैक्ट हो और राहुल रन बनाए। विराट कोहली को एंकर की भूमिका निभानी चाहिए वह मैच में बाद में तेजी से रन गति को बढ़ा सकते हैं वहीं कोहली पूरे 20 ओवर खेलते हैं तो टीम किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकती है।”

ALSO READ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंकाई टीम में हुआ बड़ा बदलाव चोटिल बिनुरा फर्नाडो की जगह इस खिलाड़ी को मिली जगह

ICC T20 WORLD CUP 2022: मैदान पर पहुंचते ही सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली से कह दी थी ये बात और फिर…..

VIRAT KOHLI AND SURYAKUMAR YADAV

सूर्यकुमार यादवः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में भारतीय टीम का अब तक का सफर शानदार रहा हैं और भारत (INDIA) जिस लय में नजर आ रही हैं उस हिसाब से आगे का सफर भी शानदार ही रहने वाला हैं। भारत ने अपना पिछला मुकाबला नीदरलैंड्स (NEITHERLANDS) के खिलाफ 56 रनों से जीता था इस जीत में भारत के हर खिलाड़ी ने अहम योगदान दिया था।

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने 62 रन और सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने जीत हासिल की थी। इस जीत के बाद बीसीसीआई (BCCI) द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया हैं, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

भुवी ने पूछे सूर्या से सवाल

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को जिस तरीके से पहले मैच में हराया था वहां से आत्मविश्वास लेकर टीम ने नीदरलैंड्स को भी पटखनी दी। नीदरलैंड्स को हराने के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव नजर आ रहे हैं।

भुवी इसमें सूर्या से पूछते हैं-

“जब आप बैटिंग करने के लिए मैदान में गए तो टीम स्तर बहुत अच्छी पोजिशिन में था, उस वक्त दिमाग में क्या चल रहा था और विराट से क्या बात की।”

जिसका जवाब देते हुए सूर्या ने कहा-

“कोहली से कहा था कि अगर आठ-दस बॉल में तीन चार बाऊंड्री मिल जाती है, तो उसी तरह के फ्लो में खेलता रहूंगा। इसके साथ ही पॉर्टनरशिप बनाने को देखेंगे। आखिरी तक इसी तरह बैटिंग करेंगे।”

ALSO READ:न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंकाई टीम में हुआ बड़ा बदलाव चोटिल बिनुरा फर्नाडो की जगह इस खिलाड़ी को मिली जगह

फिफ्टी को लेकर सूर्या ने दिया जवाब

सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदो में 7 चौके और 1 छक्का मारकर 51 रन बनाए थे। सूर्या ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपना अर्धशतक भी पूरा किया। वीडियो में भुवी ने आगे सूर्या से पूछा

“आपने अपनी फिफ्टी आखिरी बॉल पर सिक्स मारकर पूरी की यह प्लान था या फिर गेंद स्लॉट में थी इसलिए”

जिसका जवाब देते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा-

“कोहली ने कहा था कि पीछे बाऊंड्री थोड़ी बड़ी हैं, लेकिन ठीक हैं, बैक करना उसी साइड जाने के लिए। फिफ्टी का ज्यादा ध्यान में नहीं था लेकिन पता था कि सिक्स चला जाएगा तो अर्धशतक तो पूरा हो ही जाएगा।”

अब सूर्या ने भुवी से पूछा

“आपके पहले दो ओवर में केवल एक ही रन था जब तीसरा ओवर करने के लिए आए तो आपके दिमाग में कुछ चल रहा था”।

इस पर भुवी ने कहा-

“रिकॉर्ड हैं ऐसा कुछ करना है, क्योंकि इससे पहले भी मैं ऐसा कुछ कर चुका हूं जब आप विकेट के लिए जाते हैं तो उसके खिलाफ चीजें हो जाती है। टीम को उस वक्त क्या जरूरत हैं उस हिसाब से चीजें करता हूं।”

ALSO READ: बारिश के कारण रद्द हुआ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला, जानिए अब कौन सी टीम ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में बना सकती हैं जगह

IND vs NED: घर-घर जाकर खाना बेचकर परिवार का पेट पालता था ये खिलाड़ी, अब टी20 वर्ल्ड कप में मचा रहा धमाल

ICC T20 WORLD CUP 2022

केएल राहुलः भारत ने नीदरलैंड्स को रोमांचक मुकाबले में हराकर टी20 वर्ल्ड कप की शानदार जीत दर्ज कर ली हैं। आज पहले सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) के 51 रन और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के 62 रनों की नाबाद पारी की मदद से 179 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया था। फिर भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते नीदरलैंड्स आज 123 रन ही बना पाई।

भारत ने 56 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। केएल राहुल आज नीदरलैंड्स के खिलाफ बिल्कुल भी चल नहीं पाए। वह 9 रन बनाकर आऊट हो गए। जिस गेंदबाज ने उन्हें आऊट किया हैं, कभी वह घर-घर जाकर खाना बेचा करते थे। आज हम आपको उसी गेंदबाज की कहानी बताने वाले हैं।

केएल राहुल का फिर दिखा फ्लॉप प्रदर्शन

नीदरलैंड्स को भले ही भारत के आगे हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन कुछ खिलाड़ियों द्वारा शानदार खेल देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को बड़ा झटका तब लगा केएल राहुल 9 रन बनाकर आऊट हो गए। आज उन्हें पॉल वैन मीकरन ने अपना शिकार बनाया। यह कारनामा उन्होने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर किया।

केएल राहुल ने इस गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन वह विफल रहें और गेंद सीधा उनके पैड पर जाकर टकरा गई। जिसके बाद अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी और केएल राहुल को पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

पॉल वैन मीकरन ने आज अपना शानदार खेल दिखाते हुए केएल राहुल जैसे बल्लेबाज को आऊट किया, लेकिन इस खिलाड़ी की कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प है।

डिलवरी बॉय थे पॉल वैन मीकरन

paul1

नीदरलैंड्स के क्रिकेट खिलाड़ी फुल टाइम क्रिकेटर नहीं हैं यह खिलाड़ी अपनी जीवन यापन करने के लिए अन्य काम करते हुए भी नजर आते हैं। उन्हीं में से पॉल वैन मीकरन भी हैं। कोरोना काल के वक्त यह खिलाड़ी उबर ईट्स के लिए खाना डिलवरी करने का काम करते थे।

ALSO READ: IND vs ZIM: “पूरा श्रेय उसे जाता है” पाकिस्तान को हराने के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान ने पाकिस्तानी मूल के इस खिलाड़ी को दिया पूरा श्रेय

यह उस समय की बात हैं जब आईसीसी ने मैच आयोजित करने बंद कर दिए थे। इस बात की जानकारी खुद पॉल ने अपने सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होने उस समय ट्विट करते हुए लिखा था-

“मुझे आज क्रिकेट खेलना चाहिए था अब मैं सर्दियों के महीनों मे उबर ईट्स के लिए खाना डिलिवर कर रहा हूं अजीब बात हैं कि चीजें कैसे बदलती हैं।”

ALSO READ: रवि शास्त्री ने कर दी भविष्यवाणी इन 2 टीमों के बीच होगा टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल, यह टीम दर्ज करेगी प्रचंड जीत

रवि शास्त्री ने कर दी भविष्यवाणी इन 2 टीमों के बीच होगा टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल, यह टीम दर्ज करेगी प्रचंड जीत

RAVI SHASTRI

रवि शास्त्रीः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 काफी ज्यादा धमाकेदार तरीकों से खेला जा रहा है, कोई भी टीम किसी पर भी पलटवार और कभी भी मैच पलटने के लिए तैयार रहती हैं। भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) जिनके मैच ने टी20 वर्ल्ड कप के रोमांच को बढ़ाया है। क्रिकेट फैंस अब तक उस मैच से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान को 4 विकटों से हराकर पिछली हार का बदला लिया है।

27 अक्टूबर को भारत और पाक दो अलग-अलग टीमों के साथ खेलते हुए नजर आयी। भारत ने तो जीत दर्ज कर ली लेकिन पाकिस्तान को 1 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। दो हार के बाद पाकिस्तान के वर्ल्ड कप की स्थिति डगमगाते गुए नजर आ रही है, लेकिन पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) को लगता है कि भारत-पाक फाइनल में टकरा सकती हैं।

फाइनल में पाक को हराएगी भारत- रवि शास्त्री

भारत और पाकिस्तान का मैच काफी ज्यादा रोमांच से भरा हुआ रहता हैं, फैंस इनकी टक्कर को बार-बार देखना चाहते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में तो दोनों की टक्कर फिलहात को हो चुकी हैं। लेकिन क्रिकेट से जुड़े दिग्गज दोनों के फिर से टकराव की उम्मीद लगा रहे हैं। जिसमें अब रवि शास्त्री का नाम भी जुड़ गया हैं।

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए कहा-

“अगर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होता हैं तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया बाजी मार सकती हैं। हमने पाकिस्तान के खिलाफ 1985 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का पहला मुकाबला मेलबर्न में खेला था उस मैच में हम जीत गए थे अगर भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फाइनल में फिर से भिडते हैं तो हम उन्हें मात दे देंगे।”

ALSO READ:PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा बाबर आजम का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

अगले तीनों मैच जीतकर फाइनल में पहुंच जाएगी भारत

भारतीय टीम इस वक्त 2 मैच में 2 जीत के साथ पाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर हैं। टीम ने 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराया हैं। अब भारत बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और साऊथ अफ्रीका के साथ दो हाथ करने वाली हैं, जिसमें से दो मुकाबले भारत को जीतने ही जीतने हैं।

भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं बात अगर पाकिस्तान की करें तो अब टीम दो मैच हार चुकी हैं जिसके चलते उनके लिए मुसिबतें बढ़ गई है।

ALSO READ: IND vs ZIM: “पूरा श्रेय उसे जाता है” पाकिस्तान को हराने के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान ने पाकिस्तानी मूल के इस खिलाड़ी को दिया पूरा श्रेय

IND vs NED: “लाओ भईया देव”- मैन ऑफ द मैच मिलने में हो रही थी देरी तो सूर्यकुमार यादव ने अपने ही अंदाज में मांग लिया अवार्ड, देखें फनी वीडियो

IND vs NED: "लाओ भईया देव"- मैन ऑफ द मैच बनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने फैंस को हंसने के लिए कर दिया मजबूर, वायरल हुआ वीडियो

सूर्यकुमार यादवः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 27 अक्टूबर का दूसरा मुकाबला भारत (INDIA) और नीदरलैंड्स (NEITHERLANDS) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राऊंड (SYDNEY CRICKET GROUND) में खेला जा रहा था। भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया यह मैच रोमांच से भरा हुआ था।

सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 51 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेल भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला है। मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड लेते वक्त सूर्यकुमार कुछ ऐसी हरकत करते दिखे, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।

सूर्यकुमार यादव ने कह दिया कुछ ऐसा

भारत ने नीदरलैंड्स को रोमांचक मुकाबले में हराकर टी20 वर्ल्ड कप की शानदार जीत दर्ज कर ली है। पहले सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) के 51 रन और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के 62 रनों की नाबाद पारी की मदद से 179 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया था। फिर भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते नीदरलैंड्स आज 123 रन ही बना पायी।

और भारत ने 56 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव आजकल जी भर के चमकते हुए नजर आते हैं मैदान बदल रहे हैं लेकिन उनकी चमक नहीं कम हो रही हैं। सूर्या को शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला जिसके बाद सूर्या ने अवॉर्ड को लेते वक्त वक्त कहा- लाओ भईया देव जिसका वीडियो जमकर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है।

यहां देखें वीडियो

सूर्यकुमार यादव हमेशा अपने मजाकिया भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं जो अक्सर हम उनके सोशल मीडिया अकाऊंट पर देखते रहते हैं। सूर्य अपने फैंस को एंटरटेन करना कभी नहीं भूलते हैं। आज भारत की जीत ने तो भारत को खुशी से भर दिया लेकिन सूर्या का यह अंदाज देख फैंस ठहाके लगाने पर मजूबर हो गए हैं।

ALSO READ:IND vs NED: लगातार 2 मैचों में मिली जीत के बाद भारतीय टीम ने मनाया जीत का जश्न, देखें वायरल वीडियो

दरअसल सूर्यकुमार यादव को अवॉर्ड लेने के लिए कुछ समय का इंतजार करना पड़ा, जिसके चलते उन्होने कहा- लाओ भईया देव अब।

ALSO READ: ICC T20 WC 2022 Point Table: सेमीफाइनल की 2 टीमें हुईं पक्की, भारत की जीत और पाकिस्तान के हार के बाद पॉइंट टेबल में दिखा टीम इंडिया का भौकाल

“गजब की डेरिंग है भाई” भारत-नीदरलैंड्स मुकाबले के दौरान लड़के ने मैच देखने आई लड़की को किया घुटने पर बैठ प्रपोज, जानिए क्या मिला जवाब, वीडियो वायरल

IND vs NED PURPOSE

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 27 अक्टूबर का दूसरा मुकाबला भारत (INDIA) और नीदरलैंड्स (NEITHERLANDS) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राऊंड (SYDNEY CRICKET GROUND) में खेला जा रहा था। भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया यह मैच रोमांच से भरा हुआ था, लेकिन साथ ही हमें स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच भी शानदार रोमांच देखने को मिला जिसने सबका ध्यान खींचा। दरअसल एक लड़के ने घुटने पर बैठकर लड़की को प्रपोज किया हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं।

लड़की के लिए घुटने पर बैठ गया यह शख्स

भारत ने आज नीदरलैंड्स को रोमांचक मुकाबले में हराकर टी20 वर्ल्ड कप की शानदार जीत दर्ज कर ली हैं। आज पहले सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) के 51 रन और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के 62 रनों की नाबाद पारी की मदद से 179 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया था।

फिर भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते नीदरलैंड्स आज 123 रन ही बना पायी। और भारत ने 56 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच के दौरान हमने दो प्रेमियों का प्यार परवान चढ़ते हुए देखा। एक लड़के ने घुटने के बल पर बैठकर लड़की को प्रपोज कर दिया।

जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। लड़के को घुटने के बल पर बैठे देख लड़की का जवाब हां आ जाता हैं जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं। वहां मौजूद अन्य दर्शक भी इसे देखकर ताली बजाने लगते हैं।

ALSO READ: “ये जिम्बाब्वे से नही जीत पा रहे विश्व कप जीतने का सपना देख रहे” जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया, सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर बाबर सेना

आईसीसी ने शेयर किया वीडियो

आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें लड़का कहता हैं विल यू मैनी मी जिसका जवाब देते हुए लड़की कहती हैं- हां, इस वीडियो फैंस के बीच काफी ज्यादा छाई हुई हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

 

ALSO READ: PAK vs ZIM: “ये बस ऑस्ट्रेलिया घूमने और हार के बाद रोने आए हैं” जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद पाकिस्तानी फैंस ने ही अपने देश का बनाया मजाक