INDIAN CRICKET TEAM
भारतीय टीम साऊथ अफ्रीका से भिड़ते से पहले नेट्स में पसीना बहाते नजर आयी, लेकिन फिर बारिश ने किया सब काम खराब, जानें सारी अपडेट

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) 30 अक्टूबर को साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ पर्थ (PERTH) में धमाकेदार मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। टीम इस वक्त पर्थ पहुंच कर अभ्यास करते हुए नजर आ रही है। भारत ने अब तक वर्ल्ड कप के दोनों मुकाबलों को शानदार तरीके से जीतकर आत्मविश्वास अर्जित किया हुआ है।

भारत, साउथ अफ्रीका के साथ वर्ल्ड कप से पहले घरेलू टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आई थी, जिसका अनुभव साथ में लेकर भारतीय टीम इस मैच में उतारते हुए नजर आएगी। सेमाफाइनल की रेस में पकड़ मजबूत करने के लिए भारत को यह मुकाबला जीतना बेहद अहम हैं।

दिनेश कार्तिक ने नेट्स में बहाया पसीना

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन के भारतीय टीम पर्थ में पहुंची। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड कप में भारत की जान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ठीक उसी सीट पर बैठे हुए नजर आए जहां सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) बैठा करते थे। स्टेडियम पहुंचते ही भारतीय टीम अभ्यस करते हुए नजर आई। दिनेश कार्तिक पहले नेट्स में बल्लेबाजी कोच पारस महाब्रे के साथ पसीना बहाते हुए दिखे।

दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) इस वक्त भारत के कीपर हैं कीपिंग को लेकर भी दिनेश कार्तिक कुछ अभ्यास करते हुए नजर आए। लेकिन एक कैच पकड़ते वक्त उन्हें चोट लगती हुई भी नजर आई लेकिन फिर भी कार्तिक आगे और कैच्स पकड़ते हुए अपना सेशल पूरा करते हुए नजर आए। इस सबके बाद रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) नेट गेंदबाजों के साथ भी कुछ चर्चा करते हुए नजर आए।

ऋषभ पंत ने अभ्यास के वक्त किया मजाक

भारतीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को अब तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया हैं। लोअर मिडिल ऑर्डर इस वक्त स्थाई नजर आ रही हैं जिसे मैनजमेंट बिगाड़ना नहीं चाहेगी और ओपनिंग में भी ऋषभ का कोई चांस नहीं नजर आता हैं।

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले ऋषभ पंत (RISHABH PANT) नेट्स में पसीना बहाते दिखे हैं। नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ मजाक करते हुए भी नजर आए उन्होने कहा- “मैं आज पांच घंटे बल्लेबाजी करूंगा।”

ALSO READ: खत्म हुई ओपनिंग जोड़ी की टेंशन, टी20 विश्व कप में अब यह खिलाड़ी लेगा केएल राहुल की जगह!

बारिश के चलते रूका टीम इंडिया का नेट सेशन

पर्थ में अभ्यास कर रहे भारतीय टीम का सेशन अचानक से बारिश के चलते रूक जाता हैं। टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 3 मैच रद्द हो चुके हैं। साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के मैच से पहले पर्थ का मौसम बिल्कुल भी सही नहीं हैं।  मौसम रिपोर्ट के अनुसार इस दिन तापमान दिन में 16 डिग्री सेल्सियस और रात में गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

बारिश की संभावना लगभग 80 प्रतिशत जताई जा रही हैं जिसके चलते बिना किसी खलल के हमें एक शानदार मैच देखने की उम्मीद बिल्कुल नहीं जताई जा रही हैं मैच बारिश से प्रभावित होते हुए नजर आ सकता हैं। इस दिन नमी 72 प्रतिशत रहने की भविष्यवाणी जताई गई हैं।

ALSO READ: न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार, तो केन विलियमसन ने इन्हें बताया वजह

Published on October 30, 2022 12:18 am