Placeholder canvas

PSL और BBL को आईपीएल से बेहतर बताने वाले बाबर आजम को एक बार देख लेनी चाहिए WPL में मिलने वाली ईनामी राशि

mandhana and babar azam

क्रिकेट को लोग बहुत पसंद करते हैं। बहुत से क्रिकेटर ऐसे हैं जिसके करोड़ों फैंस हैं। पूरी दुनिया में क्रिकेट के दीवाने लोग है। लोग आईपीएल(IPL) को दीवानों की तरह देखते हैं। वहीं वूमेंस आईपीएल खत्म हो चुका है। मुंबई इंडियंस को बीपीएल के रूप में पहला चैंपियन मिला। जिस पर पैसों की जमकर बरसात भी हुई।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम ने दिल्ली कैपिटल(delhi capital) को फाइनल में 7 विकेट से हराकर अपने नाम खिताब किया। दिल्ली टीम पर मुंबई इंडियंस टीम ने शुरुआती दबाव बनाए रहा और अंत तक दबाव ही रहा।

दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 131 रन बनाए और मुंबई में 3 बॉल बाकी रहते 3 विकेट पर 134 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया है।

 करोड़ों मिली प्राइज मनी

बता दें कि मुंबई इंडियनस को जीत के बाद 6 करोड़ का प्राइज मनी मिला। वहीं शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग खिताब अपने नाम किया। जिसके बाद उन्हें इनाम के तौर पर 3.4 लाख मिले। वहीं पीएसएल की उपविजेता टीम को डेढ़ करोड रुपए मिले।

वूमेन प्रीमियर लीग की उपविजेता दिल्ली कैपिटल को 3 करोड़ रुपए मिले। वहीं तीसरे स्थान पर रही यूपी वारियर्स को एक करोड़ का पुरस्कार मिला। वहीं आईपीएल की पिछली बार विजेता रही गुजरात टाइटन्स को 20 करोड़  मिले थे। और उपविजेता राजस्थान रॉयल्स को 12.5 करोड़ रुपए मिले थे।

बता दें कि वूमेन प्रीमियर लीग में 5 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें पीएसएल में टीमों की संख्या 6 है. इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हैं। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से नैट सीवर ने सबसे अधिक 60 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) 39 गेंदों पर 37 रन खेलकर आउट हुईं।

वहीं दूसरी तरफ मुंबई की ओर से खेल रहीं इंग्लैंड की मीडियम स्पीड की गेंदबाज इस्सी वोंग ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया।  उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती 3 विकेट लेकर उसकी कमर तोड़ दी।

ये भी पढ़ें-WPL 2023: IPL तो छोड़ो WPL से भी पीछे है पाकिस्तान का PSL, दोनों की इनाम राशि में है करोड़ों का फासला

PSL जीतने पर खिलाड़ियों पर हुई जमकर धनवर्षा, विजेता टीम को मिले इतने करोड़ रुपये, आईपीएल की प्लेऑफ पहुंचने वाली टीम से भी कम है कीमत

PSL 2023 PRIZE MONEY

शानिवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जहां फाइनल में लाहौर की टीम ने लगातार दूसरी बार मुल्तान की टीम को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से शिकस्त दी और लगातार दूसरी बार पीसीएल का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद टूर्नामेंट की विजेता टीम और खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई।

विजेता को मिली इतनी रकम

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर ने लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया। उन्हें टूर्नामेंट जीतने पर टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ भारतीय रुपए के अनुसार 3.6 करोड़ रुपये मिले। वहीं टूर्नामेंट में उप-विजेता रही मुल्तान सुल्तान को सुल्तान को 1.5 करोड़ रुपए मिले। टीम लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट में उपविजेता रही।

मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा पैसे मिले। उन्हें विकेटकीपर ऑफ द टूर्नामेंट और बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया साथ ही उन्हें 10 मिलियन पाकिस्तानी रुपए भी मिले। हालांकि वह इस टूर्नामेंट में अपनी टीम मुल्तान सुल्तान को लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट का खिताब नहीं जिता सके।

ALSO READ: यूपी वारियर्स के सामने मुंबई इंडियंस ने टेके घुटने, UP की टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद हुई तगड़ी

शाहीन अफरीदी को मिला मैन ऑफ द मैच

रिजवान के अलावा इहसानुल्लाह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और गेंदबाज ऑफ द टूर्नामेंट के लिए कुल 9 मिलियन पाकिस्तानी रुपए मिले। इसके अलावा PSL की विजेता टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच के लिए 4 मिलियन रुपए मिले। इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित करने वाले अब्बास अफरीदी को एमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड के लिए 4 मिलियन पाकिस्तानी रुपए मिले।

आपको बता दें कि फाइनल मुकाबला शानिवार को लाहौरी के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था। मैच काफी रोमांचक रहा। मैच की आखिरी गेंद पर लाहौर कलंदर ने 1 रन से जीत दर्ज की। उनकी यह मुल्तान पर लगातार दूसरे फाइनल में दूसरी जीत दर्ज है। पिछले साल भी फाइनल में लाहौर ने ही मुल्तान को फाइनल मुकाबले में शिकस्त दी थी।

ALSO READ:आरसीबी ने लगातार दर्ज की दूसरी जीत, सोफी डिवाइन ने खेली 99 रनों की तूफानी पारी, जानिए क्या है अब प्लेऑफ का समीकरण

बाबर आजम ने IPL और BBL की तुलना करते हुए इस टूर्नामेंट को बताया बेस्ट, तो दूसरे को बेकार

BABAR AZAM PRESS CONFRENSS

इस समय पाकिस्तान में घरेलू टी20 लीग पीएसएल चल रही है। जिसमें पाकिस्तान सहित दुनियाभर के क्रिकेटर भी हिस्सा ले रहे हैं। इस लीग में पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं। जहां उन्होंने हाल ही में लीग के दौरान आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसके कारण वह पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं।

पाॅडकास्ट में बताया आईपीएल को छोटा

बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग में पेशेवर जाल्मी की कप्तानी संभाल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी टीम के लिए रिकॉर्ड पाॅडकास्ट में एक बड़ा खुलासा किया। जहां उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग ज्यादा बड़ी है या भारत की टी20 लीग आईपीएल ज्यादा बड़ी है। तो उन्होंने इसका जवाब बहुत ही चौंकाने वाला दिया है।

बाबर आजम ने इसका जवाब देते हुए कहा कि

“बिग बैश लीग ज्यादा बड़ी लीग है। क्योंकि आईपीएल में एशिया की तरह ही कंडीशन होती है। जबकि बिग बैश लीग में कंडीशन थोड़ी अलग होती है, जिसके कारण बिग बैश लीग को वें ज्यादा बड़ी मनाते हैं। उनके इस जबाव के बाद भारत में उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।”

ALSO READ: आईपीएल 2023 से पहले KKR को लग सकता है झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर को डॉक्टर ने दी इतने दिन आराम करने की सलाह

टीम को क्वालीफायर में पहुंचाया

वही आपको बता दें कि इस समय बाबर आजम पेशेवर जाल्मी की कप्तानी संभाल रहे हैं। उनकी कप्तानी टीम ने लीग के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबलें में जगह बना ली है। जहां उनका सामना पहले क्वालीफायर में शिकस्त खाने वाली डिफेडिंग चैंपियन लाहौल कलंदर से भिड़ेगी। यह मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल में मुकाबले में मुल्तान सुल्तान से भिड़ेगी।

वहीं बाबर आजम का अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में रिकार्ड बेहद ही बेहतरीन है। वो ना केवल पाकिस्तान बल्कि दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। तीनों ही फॉर्मेट में उनका औसत 40 से ऊपर का है और अभी तक कई मैच उन्होंने पाकिस्तानी टीम को जिताए हैं।

उन्हें आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था। हालांकि बाबर आजम की उनकी स्ट्राइक रेट के लिए काफी आलोचना होती है। कई बार स्ट्राइक रेट को लेकर उनके ऊपर सवाल उठाए गए।

ALSO READ:IND vs AUS: भारत की जीत के बाद KL Rahul ने किया रणनीति का खुलासा, कहा- ‘जडेजा और मेरा प्लान था कि…’

PSL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने फिर की शर्मनाक हरकत, पोलार्ड ने जड़े तीन छक्के तो बौखलाए शाहीन अफरीदी ने की लड़ाई

psl 2023 afridi polard

इस वक्त पाकिस्तान में आईपीएल पर आधारित पाकिस्तान सुपर लीग चल रहा है. इस लीग के एक मैच में दिग्गज खिलाड़ी कायरान पोलार्ड और शाहीन शाह अफरीदी के बीच में विवाद हो गया. इस मैच में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 160 रन लगा दिए, जिसके जवाब में लाहौर कलंदर्स ने सिर्फ 76 रन बना सकी और मैच 84 रन से हार गई.

शाहीन शाह अफरीदी और पोलार्ड लाइव मैच में भिड़े

मैच में 19 वां ओवर चल रहा था. लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी के हाथ में गेंद थी सामने थे वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कायरान पोलार्ड. पोलार्ड ने शाहीन के इस ओवर में 3 छक्के सहित 19 रन बनाए. पोलार्ड के इस विस्फोटक बल्लेबाजी पर शाहीन शाह उखड़ गए और बीच मैदान में पोलार्ड से बयानबाजी करने लगे.

इसके बाद पोलार्ड ने भी शाहीन को कुछ बोला जिसके बाद शाहीन गुस्से में अपने रनअप के तरफ चले गए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

ALSO READ: आईपीएल 2023 में संन्यास ले लेंगे MS DHONI? माही के जिगरी दोस्त सुरेश रैना ने बताई अंदर की बात

ऐसा था मैच

इस मैच में मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई मुल्तान के टीम की शुरुआत बढ़िया रही और सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े. हालांकि बीच में लाहौर कलदर्स के गेंदबाज ने कुछ सधी हुई गेंदबाजी की, लेकिन कायरान पोलार्ड के आगे सब कुछ बेकार साबित हुआ.

पोलार्ड ने 34 गेंदो में 1 चौके और 6 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली. पोलार्ड के इस पारी से मुल्तान सुल्तान ने स्कोरबोर्ड पर 160 रन लगाया.

161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स के चार बल्लेबाज खाता तक नही खोल सके. लाहौर के तरफ से सबसे ज्यादा रन सैम बिलिंग ने 19 रन बनाए. मुल्तान सुल्तान के तरफ से शेल्डन काॅटरेल ने 3 और उस्मान मीर ने 2 विकेट चटकाए.

ALSO READ: आईपीएल बाद इस देश का दौरा करेगी भारतीय टीम, रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान

PSL में दिखी कंगाली जेम्स फॉकनर को नहीं मिला पैसा तो होटल में बल्ले से किया तोड़-फोड़, तस्वीरें आई सामने

james-faulkner

पाकिस्तान सुपर लीग PSL के क्वेटा ग्लेडियेटर्स ( QUETTA GLADIATORS) के खिलाड़ी जेम्स फॉकनर ( James Faulkner) ने वतन वापसी की खबर अपने सोशल मीडिया पेज पर कारण के साथ बताई थी। जिसमें उनके पिछले दो मैच के पैसे के विवाद की जानकारी दी थी। जिसके बाद अब होटल के कमरे में तोड़ फोड़ की खबर भी सामने आई है। जानिए क्या है पूरी बात….

जेम्स फॉकनर ने कमरे में की तोड़-फोड़

download 73

पाकिस्तान सुपर लीग PSL से अपनी वापसी के बाद जेम्स फॉकनर ( James Faulkner) के होटल के रूम तोड़ फोड़ की खबर सामने आई है। जिसमें ये बताया जा रहा है कि उन्होंने गुस्से में उनके कमरे में लगी झूमर पर अपना बल्ला मारा है। जिसके बाद कमरे में तोड़ फोड़ भी की है। क्रिक ट्रैकर ( crictracker) के अनुसार ” PCB के साथ विवाद के बाद जेम्स फॉकनर ( James Faulkner) ने होटल के कमरे में लगी झूमर पर अपना बल्ला और हेलमेट फेका जिसके बाद PCB ने निर्णय किया है कि वो आगामी भविष्य टूर्नामेंट में उन्हें ड्राफ्ट नहीं करेगी”।

ALSO READ:IPL 2022: इधर आईपीएल नीलामी में लगी करोड़ो की बोली, उधर बीच PSL से तुरंत नाम लिया वापस

ये विवाद आया था सामने, जेम्स फॉकनर ने कही थी ये बात

जेम्स फॉकनर

जेम्स फॉकनर ( James Faulkner) ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फैंस से माफी मांगते हुए वतन वापसी की बात कही थी। जिसमें उन्होंने बीसीबी और PSL पर उनके पिछले दो मैच के लिए तय हुए अनुबंध का पालन न करने की बात कही थीं। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के फैंस से पाकिस्तान क्रिकेट के युवा हुनर को इंटरनेशनल लेवल पर लाने की बात भी की थी। जिनसे पाकिस्तान काफी हुनर है ये कहा था। लेकिन पीसीबी के द्वारा गलत तरीके और झूठ बोलने की बात सामने रखी थी।

PCB ने दिया था ये जवाब

पाकिस्तान बोर्ड ने इस समय मौका की नजाकत को देखते हुए आउट मुद्दे की विस्तृत जानकारी भविष्य में जांच के बाद सामने रखने की बात कही थी। साथ ही भ्रमकाता के किए खेद भी जताया था।

ALSO READ:IPL 2022: नीलामी में अनसोल्ड होने के बाद सुरेश रैना का क्या होगा अगला कदम

पकिस्तान क्रिकेट की हुई ‘इंटरनेशनल बेइज्जती’, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को नहीं मिला भुगतान तो PSL छोड़ स्वदेश लौटा, लगाया गंभीर आरोप

जेम्स फॉकनर

पाकिस्तान में इस समय पाकिस्तान सुपर लीग PSL टूर्नामेंट खेला जा रहा है। पाकिस्तानी लीग में ऑस्ट्रेलिया के साथ कई देश के बल्लेबाज हिस्सा लेते है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा अनुबंध के पैसे न मिलने का आरोप लगाते हुए लीग को अलविदा कर स्वदेश वापसी का ऐलान किया है। साथ ही पाकिस्तानी फैंस से माफी भी मांगी है। पाकिस्तानी बोर्ड ने इस पर अपनी सफाई भी दी है। जानिए क्या है पूरा मामला…

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ने पैसे न मिलने से वापसी

जेम्स फॉकनर

पाकिस्तान सुपर लीग PSL में क्वेटा ग्लेडियेटर्स (QUETTA GLADIATORS) टीम का हिस्सा है। इसी टीम से जेम्स फॉकनर भी PSL का हिस्सा थे लेकिन ट्विटर पर उन्होंने PSL को छोड़ने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। जिसमे उन्होंने पैसे न देने के कारण पीसीएल को छोड़ा है। साथ ही फैंस से माफी भी मांगी है।

ये ट्वीट कर बताई पूरी बात..

James Faulkner ने PSL से अपनी वापसी के लिए सबसे पहले फैंस से क्षमा मांगी है। साथ ही ये ट्वीट किया है,

“मैं पाकिस्तान क्रिकेट फैंस से माफी मांगता हूं। लेकिन दुर्भाग्य से मुझे पीसीएल से अपना नाम वापस लेना होगा क्योंकि पीसीएल ने पिछले दो मैच का पैसा नहीं भुगतान किया है। जोकि तय किया गया था। मैं यहां था और ये मुझसे हर समय झूठ बोलते रहे। ये मुझे बहुत दिल तोड़ने वाला है क्योंकि मैं पाकिस्तानी क्रिकेट की मदद करना चाहता था। ताकि इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान की वापसी हो सके। क्योंकि यहां पर बहुत युवा हुनर है और फैंस बहुत सपोर्टिंव है। लेकिन जिस तरह से मुझे यहां ट्रीटमेंट मिल रहा है वो मुझे स्वीकृत नहीं है। मुझे उम्मीद है आप सभी मेरी बात को समझेंगे”।

https://twitter.com/JamesFaulkner44/status/1494976081581215744

ALSO READ:IPL 2022: नीलामी मे इन खिलाड़ियों को मिली उम्मीद से भी कम रकम, पल भर में बदल देतें मैच का रुख

PCB ने इस मसले पर दी सफाई

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर इसे पूरी तरह गलत बताया है। उन्होंने ट्वीट किया ” पीसीबी और क्वेटा ग्लेडियेटर्स ( QUETTA GLADIATORS) को जेम्स फॉकनर के झूठ और भ्रामक का खेद है। जल्द ही विस्तृत जानकारी जारी करेंगे”।

ALSO READ:IPL 2022: धोनी ने नहीं दिया मौका तो नीलामी में हुआ 8 करोड़ का नुकसान, अब रणजी में गरज रहा है बल्ला

PSL में खिलाड़ियों ने पार कर दी सारी हदें, अब इस खिलाड़ी ने किया अभद्र इशारा

PSL

पाकिस्तान में इस समय लीग टूर्नामेंट चल रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग PSL के मैच खेले जा रहें हैं। पाकिस्तान प्रीमियर लीग PSL के एक मैच में खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी के साथ फूहड़पन नजर आया। जिसमें एक खिलाड़ी द्वारा छक्के के जवाब में अभद्र इशारा किया गया। साथ ही इसे पुरानी बात का बदला भी कहा जा रहा है। जानिए क्या है पूरा मामला….

बेन कटिंग और सोहेल तनवीर के बीच एक फिर मैदान पर भिड़त

बेन कटिंग

पाकिस्तान सुपर लीग PSL के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन कटिंग (Ben Cutting) और पाकिस्तान के गेंदबाज सोहेल तनवीर ( Sohail Tanvir) के बीच सार्वजनिक रूप से एक बार फिर भिड़त सामने आई। PSL में पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच लीग का 22वा मुकाबला खेला गया। जिसमें पेशावर जाल्मी ने 24 रन से विरोधी टीम को हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की। लेकिन इस मैच में बेन कटिंग और सोहेल तनवीर ( Sohail Tanvir) के बीच का विवाद चर्चा का विषय बन गया।

यहां देखें वीडियो

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बेन कटिंग ने 14 गेंदों पर 36 रन की धमाकेदार पारी खेली और गेंदबाज Sohail Tanvir को दो छक्के लगाकर 2018 में सोहेल तनवीर द्वारा किया मिडिल फिंगर एक्शन दोहराया। जोकि चर्चा का विषय बन गया।

2018 में पाकिस्तान गेंदबाज के एक्शन का बदला PSL में

बेन कटिंग

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज Ben Cutting ने Sohail Tanvir को मिडिल फिंगर दिखाई। जिसको सार्वजनिक रूप से किसी को दिखाना काफी गलत करार दिया जाता है। लेकिन लाइव मैच के बीच में उन्होंने 2018 में पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा किए एक्शन का जवाब था। जोकि 2018 पाकिस्तान प्रीमियर लीग में गेंदबाज सोहेल तनवीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बैन कटिंग को आउट करने के बाद ऐसा ही इशारा किया था।

ALSO READ:IPL 2022: इधर आईपीएल नीलामी में लगी करोड़ो की बोली, उधर बीच PSL से तुरंत नाम लिया वापस

पेशावर जाल्मी ने 24 रन दर्ज की जीत

PCL के 22वें मैच में पेशावर जाल्मी PZ ( Peshawar Zalmi) ने अपनी चौथी जीत क्वेटा ग्लैडिएटर्स ( Quetta Gladiators) को 24 रन से हराकर दर्ज की। इस मैच में PZ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 185 बनाए। जिसके जवाब में विरोधी टीम रन नही बना पाई और 24 रन से मुकाबले को गवा दिया। इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग IPL में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन ( Liam Livingstone) अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

ALSO READ:IPL 2022: नीलामी के बाद PUNJAB KINGS को मिला कप्तान, पहली बार आईपीएल खिताब जीता रचेगा इतिहास!

IPL 2022: इधर आईपीएल नीलामी में लगी करोड़ो की बोली, उधर बीच PSL से तुरंत नाम लिया वापस

ALEX HALES

मौजूदा समय पर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेली जा रही है और इस बीच इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज Alex Hales ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बीच सीजन से ही अपना नाम वापस ले लिया है। Alex Hales PSL में इस्लामाबाद यूनाईटेड की टीम की ओर से खेलते हैं लेकिन उन्होंने निजी कारणों के चलते PSL से नाम वापस ले लिया है। 

IPL में खरीदे जाने के बाद छोड़ा PSL

hales

इसके अलावा Alex Hales का चयन हाल ही में IPL में हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें डेढ़ करोड़ की रकम पर मेगा ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा है। वही, पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक Alex Hales ने बायो-बबल में होने वाली थकावट की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग से अपना नाम वापस लिया है। 

साथ ही PSL में उनकी फ्रेंचाइजी इस्लामाबाद यूनाईटेड ने कहा है कि हेल्स ने निजी कारणों से टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट ने कहा कि हम उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं। IPL कॉन्ट्रेक्ट मिलने के दो दिन बाद ही Alex Hales ने पाकिस्तान सुपर लीग से अपना नाम वापस ले लिया। 

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने एक बयान जारी किया और कहा,

“ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने निजी वजहों से पाकिस्तान सुपर लीग से नाम वापस लिया है। हम भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”

इस्लामाबाद के रहे अहम खिलाड़ी

Alex Hales इस्लामाबाद के लिए काफी अहम खिलाड़ी रहे हैं। Alex Hales ने इस सीजन PSL में इस्लामाबाद यूनाईटेड के लिए सात मुकाबले खेले और इस दौरान 42.50 की शानदार औसत से 255 रन बनाए। उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए। उनके जाने से इस्लामाबाद यूनाईटेड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। एलेक्स हेल्स ओपन करते हुए धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने दुनिया भर में कई टी20 लीग्स में खेला है।

2019 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम से वह बाहर कर दिए गए थे। हेल्स ने अभी तक 334 टी20 मुकाबले खेले हैं और पांच शतक के साथ 57 फिफ्टी जड़ते हुए  9371 रन बनाए हैं। 116 रन नाबाद उनका बेस्ट स्कोर रहा है। 

ALSO READ:IPL 2022: नीलामी में अंबानी के बेटे के साथ खेल गए आशीष नेहरा, अर्जुन तेंदुलकर की बढ़ा दी बोली

“कैसे हो सकती है PSL की IPL से तुलना” आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने के लिए इस दिग्गज ने बीच में छोड़ा PSL

IPL

IPL 2022 के लिए जिस तरह से फैंस बसब्री से इंतजार करते हैं वैसे ही वैसे ही सभी क्रिकेटर्स भी इस लीग का इंतजार कर रहे हैं। इस बार IPL 2022 मेगा ऑक्शन होने वाला जो कि अबतक का सबसे बड़ा ऑक्शन होगा। इस वजह से सबकी बेसब्री और भी ज्यादा बढ़ गयी है। एक खिलाड़ी तो इतना ज्यादा उत्तेजित है इस लीग को लेकर कि उन्होनें पाकिस्तान सुपर लीग तक को बीच में छोड़ने का निर्णय कर लिया।

पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में छोड़ा

PSL

नये साल की शुरूआत के साथ ही लोगो में IPL के लिए भी जोश दोगुना हो जाता है। IPL 2022 की बात करें तो इस साल का ये सीजन तो खास होने ही वाला है। मेगा ऑक्शन में इस बार खिलाड़ियों पर पैसो की भरपूर बारिश होगी। ऐसे में कोई भी खिलाड़ी इस लीग में शामिल होने के लिए उत्तेजित होगा ही।

जी हां, दरअसल एक खिलाड़ी ऐसा है,जो IPL 2022 के लिए पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में ही छोड़ कर भारत चला आया है। ये खिलाड़ी इंग्लैंड के एंडी फ्लावर(Andy Flower) हैं। जिसे IPL 2022 में डेब्यू करने जा रही लखनऊ की टीम का कोच बनाया गया है।

लखनऊ सुपरजायंट्स के कोच हैं एंडी फ्लावर

lucknow

IPL 2022 में डेब्यू करने जा रही लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम ने जहां कप्तान के के एल राहुल को चुना है, तो वहीं कोच के तौर पर एंडी फ्लावर को नियुक्त किया है। मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होने वाला है, जिसके लिए कोच एंडी फ्लावर किसी भी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि लखनऊ की टीम का ये पहला IPL होने वाला है, जिसके लिए एंडी फ्लावर पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में ही छोड़ कर भारत आ गये हैं।

ALSO READ:WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी भारतीय टीम, इस खिलाड़ी का होगा डेब्यू

एंडी फ्लावर दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग के मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) टीम के कोच हैं, लेकिन अब लीग को बीच में छोड़ने के बाद उनके बदले टीम को पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmad) और टीम सपोर्ट स्टाफ संभालेंगे। ऐसा पहली बार देखा गया है कि कोई कोच अपनी टीम को बीच में ही छोड़कर किसी दूसरी टीम या लीग की प्लानिंग में चले गये हों।

मेगा ऑक्शन होगा दिलचस्प

IPL

IPL 2022 का मेगा ऑक्शन इस बार दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस बार का ऑक्शन सबसे बड़ा ऑक्शन होने वाला है जिसमें 8 के बदले 10 टीमें शामिल होने वाली है। कुल 1214 खिलाड़ियों में 590 खिलाड़ियो के ही नाम शॉटलिस्ट हुए हैं और इनमें 48 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ है।

ALSO READ: रोहित शर्मा की कप्तानी में इस नई भूमिका में खेलते नजर आयेंगे वेंकटेश अय्यर, खत्म होगी टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या

मेगा ऑक्शन के बाद ही यह पता चल जायेगा कि कौन खिलाड़ी किस फ्रेंचाइजी के टीम में खेलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि मेगा ऑक्शन के बाद ही IPL 2022 मार्च में शुरू हो सकता है।

PSL 2022: “पाकिस्तान में तो ये होना ही था…” पीएसएल में मैदान पर ही आपस में लड़ बैठे 2 खिलाड़ी, वीडियो वायरल

psl

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) कुछ दिनों पहले शुरू हो चुका है। बीते दिन लाहौर कलंदर और पेशावर जाल्मी का मैच हुआ था। इस मैच में लाहौर कलंदर का प्रदर्शन फिल्डिंग के दौरान काफी खराब देखने को मिला लेकिन इसके बावजूद टीम ने 29 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। 

इस मुकाबले में सबसे अहम रहा ऐसा नजारा जहा पर दो खिलाड़ी कैच लेने के लिए आपस में ही भिड़ गए थे। पीएसएल 2022 (PSL 2022) लीग के इस मैच में हुई टक्कर से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

कैच लपकने में हुई टक्कर

psl 2022

2 फरवरी को लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच मैच हुआ था और इस मुकाबले में कलंदर्स टीम ने बहुत सारी कैच छोड़ी थी। इसके बाद भी पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) के मैच में कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी को 29 रन से शिकस्द दे दी। पेशावर जाल्मी की पारी के दौरान ही लाहौर कलंदर के फील्डर फखर जमान और मोहम्मद हफीज के बीच कैच पकड़ने को लेकर गलतफहमी हुई और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PSL ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है। यह पूरा कारनामा पेशावर जाल्मी की पारी के 11वें ओवर के दौरान हुआ था जब हैदर अली ने कामरान की गेंद पर लंबा शॉट लगाया। लेकिन, गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चली गई। यहां पर मोहम्मद हफीज और फखर जमान कैच पकड़ने के आपस में ही भिड़ गए। 

ALSO READ: IND vs WI: ना धवन ना गायकवाड़, अब ये खिलाड़ी करेगा रोहित के साथ ओपनिंग! BCCI ने जारी किया बयान

हफीज हुए काफी गुस्सा

profile

इस मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों में गलत तालमेल के कारण कैच छूटा और दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। हैदर अली का कैच फखर के हाथ से छूट गया था और इस खराब फील्डिंग से हफीज काफी नाराज़ हो गए और ड्रेसिंग रूम में जाकर मैनेजमेंट से बात करते हुए भी वो दिखाई पड़े। हालांकि कुछ ओवरों के बाद ही फखर ने हैदर को रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 

PSL के इस मुकाबले के समाप्त होने के बाद फखर जमान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इसी कांड की, कैच छूटने की तस्वीर साझा की। फखर ने इस कारनामे की फोटो को अपना नया प्रोफाइल फोटो भी बनाया है। खराब क्षेत्ररक्षण के बावजूद लाहौर ने पेशावर को 9 विकेट पर ही 170 रन पर रोक दिया था। इससे पहले फखर जमां (66) और मोहम्मद हफीज (37) ने लाहौर को चार विकेट पर 199 रन के स्कोर तक पहुंचाया था।

ALSO READ: IND vs WI: भारतीय टीम पर कोरोना की मार, अब पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी भारतीय टीम, ये खिलाड़ी होगा कप्तान